केई सारे लोग अपने फ़ोन से अच्छी पिक्चर कैप्चर करने के लिए Snapchat App का उपयोग करते है क्योकि इसमे बहुत से फ़िल्टर मिल जाते है जिसको अपनी फोटो में लगाकर उसे सुंदर बना सकते है, Snapchat DP कैसे लगाए, इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, जैसा कि आप जानते होंगे कि snapchat एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने दोस्तों के साथ मे चैट कर सकते है और नए दोस्त भी बना सकते है,
इसमे यूज़र्स को स्टोरीज पोस्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है और आप फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट में स्टोरीज या स्टेटस डाल सकते है जो कि 24 हॉर्स के लिए रहता है और उसके बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है, स्नैपचैट यूज़र्स को इन सभी ऑप्शन के बारे में जानकारी होती है, लेकिन क्या आप जानते है कि Snapchat पर Profile Picture कैसे लगाते है, दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर की तरह Snapchat DP में अपनी फोटो को नही लगाया जा सकता है लेकिन आप Bitmoji मे अपनी प्रोफाइल पिक्चर की अपलोड कर सकते है।
Snapchat पर DP कैसे लगाए
Contents
स्नैपचैट पर आपने कई सारे लोगो की प्रोफाइल आइकॉन पर इमोजी देखे होंगे, ऐसा ही Bitmoji आप भी बना सकते है और उसे अपने Snapchat DP पर लगा सकते है इससे आपकी प्रोफाइल अच्छी दिखने लगती है, क्योकि वहां पर आपको अपना बनाया हुआ Bitmoji भी दिखता है, इसके लिए आपको Snapchat पर Bitmoji बनाना होता है और यह बहुत ही आसान है जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, अगर आप अपना Bitmoji नही बनाते है तो आपके अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर पर कोई भी पिक्चर नही दिखाता है,
और जब आप Snapchat पर Bitmoji को बना लेते है तो यह आपकी Profile picture में दिखने लगता है जिससे कि आपकी प्रोफाइल अट्रेक्टिव बन जाती है, snapchat पर आप अगर अपनी फ़ोटो को लगाना चाहते है तो वो स्टोरीज में साझा कर सकते है जो कि 24 हॉर्स तक रहती है, और फिर डिलीट हो जाता है, लेकिन अगर आप चाहते है कि आपकी Snapchat Dp कभी डिलीट न हो, तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर के लिए Bitmoji क्रिएट करके ऐसा कर सकते है, यह इमोजी आपकी प्रोफाइल पिक्चर पर हमेसा दिखता है, जिसको आप एडिट और कस्टमाइज भी कर सकते है।
Snapchat पर Profile Picture कैसे लगाए ? Upload करे
स्नैपचैट पर फ़ोटो को स्टोरीज करने के बारे में जानते ही होंगे, और इसी तरह आप अपनी Snapchat Stories में अपनी फोटो को पोस्ट कर सकते है इसके बाद वो फ़ोटो आपकी प्रोफाइल फ़ोटो पर भी दिखने लगता है, लेकिन वो आपकी स्टोरीज में शेयर होता है इसलिए 24 हॉर्स के बाद ऑटोमेटिकली हट जाता है इसलिए Snapchat DP लगाने के लिए आपको इमोजी बनाना होता है,
स्नैपचैट पर खुद का Bitmoji बनाने के लिए ऑप्शन मिलता है जिससे Bitmoji में Skin Tone, Hair Color, Hairstyle, Face Shape आदि को सेलेक्ट कर सकते है , आप अपनी तरह इमोजी बना सकते है और उसको अपनी Snapchat DP में लगाने के साथ दोस्तो के साथ मे दूसरी सोशल मीडिया साइट Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पर साझा भी कर सकते है।
Snapchat DP कैसे लगाए ? स्नैपचैट पर प्रोफाइल पिक्चर कैसे लगाए
लगभग सभी सोशल मीडिया साइट पर यूज़र्स को Profile Picture जोड़ने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे वह अपनी फोटो को लगा सकते है, और कैमरा से पिक्चर कैप्चर करके भी अपनी Profile photo पर लगा सकते है, Snapchat पर आप अपनी फोटो नही लगा सकते है क्योकि इसमे सिर्फ इमोजी लगाने के लिए ऑप्शन मिलता है,
लेकिन आप अपने दोस्तो की तरह Bitmoji बनाकर snapchat Dp पर लगा सकते है जो कि बहुत ही जाएदा अच्छा लगता है और उसे एडिट भी कर सकते है, Bitmoji को एडिट करने के लिए ऑप्शन Snapchat App में ही मिल जाता है, जब आप अपना Snapchat Emoji बना लेते है तो वो आपकी Profile picture पर तो दिखता ही है इसी के साथ वो इमोजी आपके profile Cover पर ही दिखता है जिससे की आपकी प्रोफाइल सुंदर दिखने लगती है।
Snapchat DP कैसे लगाते है ?
- सबसे पहले अपने फ़ोन में snapchat App को ओपन करे, इसके बाद आपको यहां पर लेफ्ट साइड में profile Icon दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेगे, जिनमेसे snapchat dp के लिए create My Bitmoji वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
- उसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा, और नीचे Gender सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिलेगा, यहां से आप male या female कौनसी Bitmoji बनाना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है, और फिर आपको कुछ Bitmoji दिखने लगेंगे, इनको सेलेक्ट कर सकते है या Skip पर क्लिक करके इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अभी आपको Snapchat Dp बनाने के लिए Bitmoji Editor दिखने लगेगा, जिसमे Skin Tone, Hair Color आदि ऑप्शन दिखेगे जिनको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है।
- इसके बाद Hair Style वाले आइकॉन पर क्लिक करे, यहां पर कई सारी Hair style दिखेगी, जो भी आपको अच्छी दिखती है उसे सेलेक्ट कर सकते है,
- यहां पर आपको Face Shape वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे कि आप Bitmoji के लिए Face Shape चुन सकते है, और glasses वाले ऑप्शन कर क्लिक करके अपनी इमोजी के लिए Glasses सेलेक्ट कर सकते है,
- आपको यहां पर hendwear वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिससे की इमोजी के लिए hat, Headphone आदि को चुन सकते है उसके बाद Outerwear वाले ऑप्शन से इमोजी के लिए Shirt, T-Shirt, Suit आदि को चुन को सकते है
Note- यह सभी महत्वपूर्ण ऑप्शन है जिनके बारे में मैंने बताया है इनको सही से सेलेक्ट करने पर आप Snapchat DP के लिए सुंदर इमोजी बना सकते है इसके अलावा और भी ऑप्शन जैसे कि Emoji के लिए Eyes, Nose, Mouth, Jaw Line, Eyebrow आदि को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।
- जब आप इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके अपना Bitmoji बना लेंगे तो वो स्क्रीनशॉट जैसा दिखेगा, Save Avatar वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपका Bitmoji आपकी Snapchat DP पर दिखने लगेगा, जिसे एडिट भी कर सकते है, यह इमोजी प्रोफाइल कवर पर दिखेगा जिसका बैकग्राउंड भी बदल सकते है, और Bitmoji Pose को भी Change कर सकते है।
निष्कर्ष –
Snapchat पर DP कैसे लगाए, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर प्रोफाइल पिक्चर कैसे लगाते है इसके बारे में जानते ही होंगे उसी तरह से snapchat account भी profile picture को अपलोड कर सकते है इसमे फर्क सिर्फ इतना होता है कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर इमोजी वाली होती है, और लगभग सभी लोगो को इमोजी पसंद होते है, स्नैपचैट पर Bitmoji कैसे बनाते है इसके बारे में भी जान ही गए होंगे, और इस एप्प में यूज़र्स को और भी कई सारे एमोजी और कार्टून इफ़ेक्ट भी मिल जाते है जिनसे की अपनी फ़ोटो को सुंदर बना सकते है।
दोस्तो Snapchat DP कैसे लगाए सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।