स्नैपचैट ऐप्प में डार्क थीम को इनेबल करके आप इसका बैकग्राउंड कलर बदल सकते है, एंड्राइड और आईफोन में यूज़र्स को डार्क मोड वाला फीचर मिलता है, लेकिन यह मोबाइल की सभी ऐप्प पर अप्लाई नही होता है, इसलिए Snapchat Dark Mode कैसे Enable करे इसके बारे में सीखते है, वैसे तो इसमें बहुत सारे फीचर मिल है, लेकिन इसमे डार्क थीम वाला फीचर सभी यूज़र्स के लिए मिलता है, इसमे स्नैपचैट प्लस यूज़र्स ही डार्क मोड वाले फीचर का उपयोग कर सकते है,
लेकिन इस आर्टिकल में जिस तरिके के बारे में बताने वाला हु उससे कोई भी यूजर Dark Mode को Enable कर सकता है, यहाँ पर आपको एक नही बल्कि इस ऐप्प में डार्क मोड इनेबल करने के 4 तरीके बताऊंगा, जिनमेसे किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है, अगर आपको स्नैपचैट का व्हाइट बैकग्राउंड अच्छा नही लगता है तो इसे डार्क बना सकते है, और इससे ऐप्प का लुक भी अच्छा दिखने लगता है।
- Snapchat Video कैसे बनाते है
- Snapchat Score कैसे बढ़ाते है
- WhatsApp Dark Mode कैसे On करते है
- Facebook Qr Code कैसे बनाते है
Snapchat Dark Mode कैसे Enable करे और हटाये 2024
Contents
स्नैपचैट में डार्क मोड को इनेबल करने के लिए Snapchat Plus, Mobile Color Inversion का उपयोग कर सकते है, और इस ऐप्प के बैकग्राउंड कलर को डार्क कर सकते है।
Snapchat Dark Mode इस ऐप्प की Plus Membership में मिलता है, और इसमें Custom App Icons, Story Timer, Post View Emojis, Chat Wallpaper, Custom Notification Sound और Chat Effects आदि फीचर मिल जाते है, यह सारे फीचर स्नैपचैट ऐप्प में सभी यूज़र्स को नही मिलते है,
मोबाइल में डार्क मोड को इनेबल किया हुआ है फिर भी किसी भी ऐप्प को ओपन करने पर उस ऐप्प का व्हाइट बैकग्राउंड ही दिखता है, इसलिए बहुत सी सोशल Messeging App जैसे की Telegram, WhatsApp में Theme वाला फीचर मिल जाता है, और Snapchat Dark Mode को इन मेथड से चालू कर सकते है।
Snapchat Dark Mode करने वाला Apps
स्नैपचैट ऐप्प में डार्क मोड को एक्टिवेट करने के लिए ऐप्प का उपयोग कर सकते है, एंड्राइड मोबाइल के बहुत से Dark Mode App उपलब्ध है जिनका उपयोग कर सकते है, इस ऐप्प से इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि पर डार्क मोड कर सकते है।
- अपने फोन में Dark Mode For All Apps Night Mode ऐप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
- इसके बाद यह ऐप्प परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- यहाँ पर Dark Mode वाला फीचर दिखेगा, इसपर क्लिक करे और इसकी परमिशन को enable करदे।
- अभी आपके मोबाइल की सभी ऐप्प ने डार्क मोड चालू हो जाएगा, और स्नैपचैट भी डार्क कलर में दिखने लगेगी।
Snapchat+ में Dark Mode Enable करे
स्नैपचैट प्लस मेंबर को किसी भी दूसरी ऐप्प का उपयोग नही करना होता है, क्योकि उनको Dark Mode Snapchat App में ही मिल जाता है।
- फोन में Snapchat ऐप्प को ओपन करने के बाद Profile में जाने के बाद Settings Icon पर क्लिक करे।
- इसके बाद My Account में App Appearance पर क्लिक करदे।
- फिर आपको Always Dark वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
Mobile Color Inversion से Snapchat Dark Mode कैसे करे
मोबाइल में Color Inversion वाला फीचर मिलता है, जिससे आप Color को विपरीत कर सकते है, यानी कि डार्क कलर को व्हाइट कर सकते है और व्हाइट कलर को डार्क कर सकते है, इससे इमेज और वीडियो के कलर भी बदल जाते है।
- Mobile में Setting को ओपन करने के बाद में Additional Settings वाले विकल्प पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको Accessibility वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद Vision ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसमे Display में Color Inversion वाला फीचर दिखेगा, इसपर क्लिक करे, यह फीचर ऑफ होगा।
Note – अगर आपको Color Inversion वाला ऑप्शन नही दिख रहा है, तो आप मोबाइल के सर्च बार मे Display लिखकर सर्च करे, और फिर डिस्प्ले पर क्लिक करदे और फिर यह फीचर दिख जाएगा।
- इस Color Inversion के आगे वाली आइकॉन पर क्लिक करके इस फीचर को इनेबल करदे।
- फिर Snapchat App का बैकग्राउंड भी Dark Mode में दिखने लगेगा, और Text White Color में दिखने लगेगा।
Developer Mode से स्नैपचैट में डार्क मोड करे
- डेवलपर मोड सभी एंड्राइड फोन में मिल जाता है, इस फीचर को इनेबल करने के लिए आपको Mobile Settings में जाने के बाद About Device में जाना है, इसके बाद Build Number पर 5 बार क्लिक करना है, इससे आपके डिवाइस में Developer Option Enable हो जाएगा।
- फिर आपको फोन सेटिंग को दुबारा ओपन करना है और यहां पर Developer Option पर क्लिक करे।
- इसके बाद नीचे स्क्रॉल करने पर Override-Force-Dark वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
Important – इस फीचर को इनेबल करने से पहले आपके मोबाइल में Dark Mode Enable करे, तभी यह फीचर काम करेगा।
Snapchat Dark Mode कैसे हटाये
स्नैपचैट से डार्क मोड को हटाने के लिए Color Inversion और Override-Force-Dark ऑप्शन को Disable कर सकते है।
- स्नैपचैट की Settings में जाये।
- इसके बाद App Appearence पर क्लिक करे।
- यहाँ पर Always Light को सेलेक्ट करदे।
- इसी तरह ही आप एडिशनल सेटिंग में Accessibility में Vision वाले ऑप्शन में कलर Inversion On होगा, इसपर क्लिक करके इसे ऑफ करदे।
FAQs –
Snapchat App का Background Color कैसे बदले ?
स्नैपचैट ऐप्प का बैकग्राउंड कलर बदलने के लिए इसमे डार्क मोड को इनेबल करना होता है, और इसके बारे में आर्टिकल में सभी तरीको के बारे में बताया है।
Snapchat Dark Mode कैसे हटाये ?
आपने जिस भी मेथड से डार्क मोड को ऑन किया है, उस मेथड से ही इसे ऑफ भी कर सकते है, अगर आपने Dark Mode App का उपयोग कर रहे है तो उस ऐप्प को Uninstall करने से भी आपका फोन के सभी ऐप्प Light Mode में दिखने लगेंगे, और आप Phone setting को Reset करके भी इस ऑप्शन को ऑफ कर सकते है, लेकिन Mobile Setting Reset करने की जरूरत नही है, क्योंकि इसमे सिर्फ आपको उस फीचर को डिसेबल करना होता है, जिसे आपने Dark Mode इनेबल करने के लिए यूज़ किया।
- Snapchat Deleted Photo कैसे निकाले
- Snapchat Group कैसे बनाते है
- Mobile को Silent कैसे करते है
- Play Store Theme कैसे बदले
Snapchat Dark Mode कैसे Enable करे इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।