Snapchat Block & Unblock Kaise Kare ? स्नैपचैट ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे

0
snapchat block unblock kaise kare in hindi

Snapchat भी नए लोगो से कनेक्ट या कम्यूनिकेट करने के लिए अच्छा एप्प है, इसमे फ्रेंड भी बना सकते है, लेकिन क्या किसी को Snapchat Block किया जा सकता है तो इसके लिए एप्प में ऑप्शन मिल जाता है, अपने स्नैपचैट अकाउंट पर आपका कोई फ्रेंड बार बार मैसेज भेज रहा है और कॉल कर रहा है और उसके Message और Call से आपको Disturbance हो रहा है

तो उसे Block कर सकते है, इससे उसके द्वारा भेजे गए मैसेज आपको प्राप्त नही होते है, और न ही आपको उसकी कॉल रिसीव होगी, सोशल नेटवर्किंग एप्प यूज़र्स के लिए बहुत सारे प्राइवेसी और सिक्योरिटी फीचर्स को प्रदान करती है, जो उपयोगकर्ता के अकाउंट को सिक्योर बनाते है।

Snapchat Block Kya Hai ?

Contents

यह स्नैपचैट एप्प में मिलने वाला फ़ीचर्स है Snapchat Block के द्वारा आप किसी भी यूज़र्स को अपनी प्रोफाइल को देखने से रोक सकते है, और मैसेज और कॉल करने से भी रोक सकते है, वैसे तो ब्लॉक वाले ऑप्शन में बारे में अधिकतर लोग जानते है, क्योकि यह ऑप्शन फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि एप्प में भी यूज़र्स को मिल जाता है,

लेकिन स्नैपचैट में भी इस फ़ीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है, जब किसी को स्नैपचैट पर ब्लॉक किया जाता है तो वो पर्सन फ्रेंड लिस्ट से रिमूव हो जाता है और उसे आपका एक्टिव स्टेटस भी नही दिखता है, आपकी स्टोरी पर भी उसे Show नही होगी।

Snapchat Block & Unblock Kaise Kare ? स्नैपचैट की ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे

किसी को Snapchat Block & Unlock के 2 तरीके है आप Chat सेवशन से भी किसी को ब्लॉक कर सकते है और My Friends में जाकर भी किसी को ब्लॉक कर सकते है, और इन दोनों तरीको के बारे में बताने वाला हु, जो भी मेथड आपको अच्छा लगता है उसे फॉलो कर सकते है,

अगर आप अपने फ्रेंड या किसी से Chat की है और अभी उससे चैट या कॉल पर बात नही करना चाहते है तो उसके इनबॉक्स से ही उसे Snapchat पर Block कर सकते है इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

Method – 1 How to Block Someone On Snapchat In Hindi

  • अपने फ़ोन में Snapchat App को ओपन करे, इसके बाद Chat icon पर क्लीक करे।
  • फिर जितने भी लोगो से स्नैपचैट पर चैट की होगी, उनकी डिटेल दिखने लगेगी, इनमेसे जिस भी पर्सन को Snapchat Block करना चाहते है उसके नाम पर क्लिक करे।
snapchat block kaise kare
  • इसके बाद उस पर्सन का इनबॉक्स ओपन हो जाएगा, और उससे आपकी जितनी भी चैट हुई है सभी Chats दिखने लगेगी, यहा पर उसके Name पर क्लिक करे।
snapchat block karne ka tarika
  • और यहा पर Right Side में 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Manage Friendship वाले ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद Remove Friend, Edit Name ऑप्शन दिखेगे, अगर आप उस पर्सन को फ्रेंड से रिमूव करना चाहे तो रिमूव फ्रेंड वाले ऑप्शन से Unfriend कर सकते है, और उस पर्सन को ब्लॉक करने के लिए Block वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
snapchat par kisi ko block kaise kare
  • फिर आपसे एक बार कन्फर्म करने के लिये कहा जायेगा, की आप सच के इस स्नैपचैट यूजर को ब्लॉक करना चाहते है, और उसका यूजरनाम भी दिखेगा, Block वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Method – 2 Kisi Ko Snapchat Block Kaise Kare ?

  • अगर आपने किसी से चैट की थी और वो डिलीट हो गयी है, और Chat Section में भी आप जिसे Blocked करना चाहते है, उसकी चैट नही दिख रही है तो इस तरीके का यूज़ कर सकते है।
choose my friends option
  • स्नैपचैट एप्प में अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद My Friends पर क्लिक करे।
snapchat par block kaise kare
  • इसके बाद अपने सभी Snapchat Friends दिखने लगेंगे, जिस भी Friend को Block करना चाहते है उसपर क्लिक होल्ड करे।
snapchat block karne ki jankari
  • फिर Chat Setting, Story Setting आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनमेसे Manage Friendship पर क्लिक करे, और Blocked वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दुबारा कन्फर्म करने के लिए आपसे पूछा जाएगा, Block बटन पर क्लिक करदे।

Snapchat Block List कैसे देखे ?

स्नैपचैट पर आपने किस किसको ब्लॉक किया है उन सभी को देख सकते है, और उनको Unblock भी कर सकते है, आपकी Snapchat Block List में उन सारे यूज़र्स की लिस्ट रहती है, जिनको आप Recently और Previously में ब्लोक किया है

tap setting icon
  • अपने डिवाइस में Snapchat App को ओपन करने के बाद Profile Icon पर क्लिक करने के बाद Setting Icon पर Click करे।
tap on blocked
  • सेटिंग में जाने के बाद यहा पर Account Actions में Blocked वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी आपको उन सभी लोगो की लिस्ट दिखने लगेगी, जिनको आपने ब्लॉक किया है, इस लिस्ट में सभी उन सभी को देख सकते है, जिनको आपने स्नैपचैट अकाउंट बनाने के बाद कभी भी ब्लॉक किया है।

Snapchat Par Kisi Ko Unblock Kaise Kare ?

अगर आपने किसी को Snapchat पर Block किया है, और उसके मैसेज और कॉल्स को दुबारा रिसीव करना चाहते है या उसे अपनी प्रोफाइल और स्टोरी को दिखाना चाहते है तो उसे Unblock कर सकते है, जब आप किसी को अनब्लॉक कर देते है तो वो पर्सन ब्लॉक लिस्ट से रिमूव हो जाता है और दुबारा आपको Message और Call कर सकता है, और आपकी Profile को भी View कर सकता है।

  • Snapchat App की Setting को ओपन करने के बाद Blocked पर क्लिक करे।
  • इन सभी Blocked Account मेसे जिसे भी Unblock करना चाहते है उसके आगे Cross icon पर क्लिक करे।
snapchat par unblock kaise kare
  • इसके बाद पूछा जाएगा कि आप इस Snapchatter को Unblock करना चाहते है आपको Yes पर क्लिक कर देना है।

किसी को स्नैपचैट पर ब्लॉक करने से क्या होता है ?

  1. जिस भी पर्सन को ब्लॉक किया है वो आपकी Friend List से Remove हो जाता है, और आप उसकी फ्रेंड लिस्ट से रिमूव हो जाते है।
  2. Snapchat Block User आपको Message & Call नही कर सकता है।
  3. आपकी प्रोफाइल को व्यू नही कर सकता है और न ही आपको दुबारा अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़ सकता है।
  4. Snapchat के Search में आपका यूजरनाम लिखकर भी सर्च करता है तो उसे आपकी प्रोफाइल नही दिखती है
  5. आपके द्वारा स्नैपचैट पर साझा की गई स्टोरी भी नही दिखती है।

FAQ –

क्या किसी को स्नैपचैट पर ब्लॉक किया है, इसका पता चल जाता है ?

जिस भी पर्सन को ब्लॉक करते है उसे किसी भी प्रकार का कोई भी Notification स्नैपचैट के द्वारा प्राप्त नही होता है, लेकिन जब उसे Chats और My Friends में आपकी प्रोफाइल और चैट नही Show करती है तो इससे वह जान सकता है कि आपने उसे ब्लॉक कर दिया है।

स्नैपचैट पर Blocked Person को Unlock करने पर क्या बदलाव होता है ?

इससे उसे आपकी प्रोफाइल, चैट्स फिरसे दिखने लगती है लेकिन Unblock करने के बाद भी Blocked Person ऑटोमटिकॉली आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड नही होता है, बल्कि उसे आपको दुबारा अपने अपने अकाउंट पर Add Friend करना होता है।

क्या Snapchat पर Block करने से Friend Remove हो जाता है ?

हाँ, Blocked Person आपकी फ्रेंड लिस्ट से हट जाता है और my Friends में भी Show नही होता है।

स्नैपचैट फ्रेंड लिस्ट कैसे देखे ?

स्नैपचैट एप्प में अपनी Profile Icon पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करे और My Friends पर क्लिक करे , इसमे सभी फ्रेंड्स की लिस्ट दिखने लगेगी।

दोस्तो Snapchat Block & Unblock Kaise Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here