Simsim App Kya Hai In Hindi, भारत मे शार्ट वीडियो बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है, इसलिए बहुत से शार्ट कोडो अप्प्स भी डेली लांच होते रहते है और इस आर्टिकल में भी आपको ऐसे ही एक अप्प्स ले बारे में बताने वाला हु जिससे आप शार्ट वीडियो देखने के साथ मे शॉपिंग भी कर पाएंगे, ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है
लेकिन ये सच है, आप अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपने लगभग सभी शॉपिंग साइट्स पर प्रोडक्ट के रिव्यु और रेटिंग देखा होगा, प्रोडक्ट की रेटिंग और रिव्यु से यूज़र्स को पता चल जाता है कि वो कैसा है
और जायदातर लोग किसी भी प्रोडक्ट को परचेस करते टाइम उसकी रेटिंग और रिव्यु जरूर चेक करते है, ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर अधिकतर रिव्यु टेक्स्ट फॉरमेट और इमेज फॉरमेट में होते है, लेकिन कुछ यूजर किसी प्रोडक्ट का वीडियो रिव्यु देखना चाहते है जैसे कि जब कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो उसका वीडियो रिव्यु भी बहुत से चैंनल पर अपलोड किया जाता है
उसी तरह ऐसा संभव है कि आप जो प्रोडक्ट परचेस करने की सोच रहे उसका वीडियो रिव्यु भी देख सके तो हा ऐसा संभव है और ऐसी ही एक अप्प जिसका नाम simsim app है इसमे आप सभी प्रोडक्ट के वीडियो रिव्यु देख सकते है और जो भी अच्छा लगता है उसे परचेस कर सकते है।
SimSim App Kya Hai ? Indian Video Shopping App In Hindi
Contents
सिमसिम एक ऑनलाइन वीडियो शॉपिंग अप्प्स है जिसमे यूजर को शार्ट वीडियो और सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट जैसे Men Fasion,Women Fashion,Electronics,Beauty & skincare: Shop for all your favorite skincare products like face masks, packs, serums, moisturizers, creams, toners, cleansers, etc मिल जाते है
और उनपर डिस्काउंट भी मिलता है, इस एप्प की ख़ास बात ये है कि इसमें आप सभी प्रोडक्ट के साथ मे रिव्यु के वीडियो देख सकते है
इससे आप उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से जान सकते है, वैसे तो बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग अप्प्स है लेकिन उन सभी अप्प्स में वीडियो रिव्यु बहुत कम होते है लेकिन simsim app में सभी रिव्यु वीडियो फॉरमेट में ही होते है जो कि यूज़र्स को अच्छे भी लगते है,
इस एप्प में बहुत सी भाषाएं जैसे हिंदी, मराठी, पंजाबी आदि मिल जाती है जो भी भाषा आपके अच्छी लगे और पसंद हो उस भाषा मे सिमसिम अप्प को इस्तेमाल कर सकते है इस एप्प का यूज़ करके और भी बहुत से काम किये जा सकते है
जैसे कि simsim app से आपने किसी प्रोडक्ट को परचेस किया है तो उसका रिव्यु यहां पर डाल सकते है और इस एप्प से पैसे भी कमाए जा सकते है, इस अप्प रजिस्टर करते ही यूज़र्स को 50 रुपए का बैलेंस मिल जाता है
इस एप्प में बहुत से प्रोडक्ट पर डिस्काउंट आफर मिलते है और जो आपको अच्छा लगता है उस प्रोडक्ट को परचेस करने से पहले उसका वीडियो रिव्यु भी चेक कर सकते है और उस रिव्यु वीडियो में आपको प्रोडक्ट कैसा है और क्या काम करता है ये भी पता चल जाता है ऐसे ही आप सभी के रिव्यु चेक कर सकते है और उनके बारे में जान सकते है
वो लोग जिनको टेक्स्ट रिव्यु से जाएदा वीडियो रिव्यु अच्छे लगते है उनके लिए ये अप्प्स काम का हो सकता है क्योकि इस अप्प्स में ऐसा कोई भी प्रोडक्ट नही है जिसका वीडियो रिव्यु उपलब्ध न हो, सभी प्रोडक्ट के वीडियो रिव्यु यहां पर उपलब्ध है, इस एप्प से जब आप पहली बार कोई प्रोडक्ट परचेस करते है और प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते है तो 50 रुपए का डिस्काउंट मिलता है।
SimSim App Ko Download Kaise Kare ?
एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, सिमसिम अप्प को अभी तक 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है।
SimSim Video Shopping App Ko Kaiss Use Kare ?
- सिमसिम अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये अप्प ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको बहुत से प्रॉडक्ट शो होंगे, यहां पर आपको सभी प्रोडक्ट पर बेस्ट डील या कोई न कोई डिस्काउंट चलता रहता है जो भी प्रोडक्ट आपको अच्छा लगता हौ उसपर क्लिक करदे।
- जिस भी प्रोडक्ट पर क्लिक करेगे उसके नीचे कुछ वीडियो शो होंगे उसके रिव्यु वीडियो है जिनपर क्लिक करके आप उसके बारे में जान सकते है। इसी तरह इस अप्प में सभी प्रोडक्ट के वीडियो रिव्यु और सेलेब्रिटी के द्वारा बनाये गए रिव्यु भी यहाँ पर मिल जाते है।
SimSim Account Kaise Banaye ?
- सिमसिम अप्प में रजिस्टर या सिग्न अप करने पर यूज़र्स को 50 रुपए का बैलेंस मिलता है इस एप्प में रजिस्टर करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
- simsim app को ओपन करने के बाद यहां पर 3 लाइन मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और फिर यहां पर Sign Up & Earn 50 वाला ऑप्शन शो होगा उसपर क्लिक करदे।
- फिर आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा अपना मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, अगर आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन नही करना चाहते है तो अपने फेसबुक अकाउंट से भी इस एप्प में लॉगिन कर सकते है जिस्ले लिए other login option पर क्लिक करदे और फिर login with facebook वाले option को select करदे और फिर यहां पर आपको अपना फेसबुक अकाउंट वाला पेज शो होगा continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अगर आप मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन चुनते है तो आपके नंबर पर एक otp code आएगा उस कोड को बॉक्स में डाले और verify वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे,
- फिर आप सफलतापूर्वक इस एप्प में लॉगिन हो जायेगे इस एप्प में अकॉउंट क्रिएट करने के बाद आप किसी भी प्रोडक्ट पर को परचेस कर सकते है और प्रोडक्ट परचेस करते टाइम प्रोमो कोड का यूज़ करते है तो डिस्काउंट भी मिलता है।
SimSim App Se Shopping Kaise Kare ? Product Kaise Kharide ?
- simsim app से प्रोडक्ट खरीदने के लिए जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना या बाय करना चाहते है उसपर क्लिक करदे, और फिर एक पेज ओपन होगा यहां पर अगर आप जाएदा से जाएदा डिस्काउंट प्राप्त करना चाहते है तो got coupon code वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, फिर यहां पर आपको प्रोमो कोड एंटर करने के लिए एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमे new50 एंटर करके done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर डिस्काउंट कोड अप्लाई करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट पर थोड़ा और डिस्काउंट मिल जाएगा, फिर buy now वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर आपकौ एड्रेस ऐड करने के लिए कहा जायेगा, add address पर क्लिक करदे। फिर एक फॉर्म टाइप का मिलेगा जिसको भरने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- First name में अपना नाम डाले।
- Last name में अपना surname डाले।
- एड्रेस में आपका सही एड्रेस यानि पता डाले
- City में आप जिस सिटी से है उस सिटी का नाम डाले
- State में जिस स्टेट से उस स्टेट को चुने
- Pincode वाले ऑप्शन में अपनी सिटी का पिनकोड एंटर करे।।
- Mobile number में अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर डाले।
- अपनी सभी जानकारी सही से एंटर कर के के बाद save address वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर आपका address सफलतापूर्वक इस एप्प में जुड़ जाएगा, और यहाँ पर pay वाला ऑप्शन शो करने लगेगा pay पर क्लिक करदे।, pay वाले ऑप्श। पर क्लिक करने के बाद आपको पेमेन्ट करने के लिए यहाँ पर कुछ ऑप्शन शो करने लगेंगे जैसे paytm, debit/ credit card , cash on delivery आदि जिनमेसे जिस भी ऑप्शन से पेमेंट करना चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
इस तरह आप आसानी से simsim app से product खरीद कर सकते है।
Conclusion –
SimSim app Se Shopping Kaise Kare इसके बारे में पता चल ही गया होगा,वैसे तो और भी बहुत से शॉपिंग अप्प्स है जिनपर आपको डिस्काउंट भी मिलता है, लेकिन अगर आपको किसी प्रोडक्ट का वीडियो रिव्यु चेक करके उसे खरीदना अच्छा लगता है तो इस एप्प के द्वारा ऐसा कर सकते है।
दोस्तो SimSim App Kya Hai In Hindi, SimSim App Kaam Kaise Karta Hai इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।