मोबाइल में Internet Speed Meter कैसे लगाए ( Check Real Time Net Speed )

0
android mobile me internet speed meter kaise set kare

एंड्राइड स्मार्टफोन का उपयोग लगभग सभी लोग करते है क्योंकि इसमे कई सारे फ़ीचर्स यूज़र्स को मिल जाते है इस आर्टिकल में भी आपको एंड्राइड फ़ोन ने एक नए फीचर Internet Speed Meter क्या है और कैसे इनेबल करे इसके बारे में बताने वाला हु, मोबाइल से कई सारे काम को किया जा सकता है,

आज कल सिर्फ कॉल करने के लिए ही नही बल्कि Social Media, Video Call, Online Payment, Shopping आदि के लिए भी यूज़र्स अपने फोन का यूज़ करते है लेकिन इन सभी कामो को करने के लिए आपके मोबाइल में Internet कनेक्शन होना आवश्यक होता है, और सभी लोग अपने Mobile में इंटरनेट का उपयोग करते ही है, लेकिन कुछ ही लोगो को अपनी डिवाइस की डाटा स्पीड के बारे में पता होता है।

Internet Speed Meter क्या है ? और कैसे काम करता है

Contents

Android Phone में real Time Net Speed को देखने के लिये Internet Speed meter का यूज़ किया जाता है, इससे यूज़र्स अपने मोबाइल की नेट स्पीड को रियल टाइम में देख सकते है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने फ़ोन की Internet Speed Check कर सकते है, इसके लिए कई सारी एप्प्स और साइट भी है, लेकिन ये Real Time Network Speed वाला ऑप्शन आपके डिवाइस में ही होता है इसके लिए किसी भी अप्प को डाउनलोड नही करना है
और इसका यूज़ करना भी सरल है, अपने मोबाइल में जाएदा अप्प को इनस्टॉल करने से उसकी इंटरनल स्टोरेज भी जाएदा यूज़ होती है

इससे फ़ोन स्लो काम करने लगता है, इसलिए कम से कम एप्प्स को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना चाहिए, और इस अर्टिकल में भी आपको बिना किसी अप्प के Internet speed meter को सेट करने का तरीका बताने वाला हु, इसके बाद आप अपने फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को मोबाइल के नोटिफिकेशन बार मे देख सकेंगे, और 100KBPS या 1MBPS जितनी भी आपकी मोबाइल की नेट स्पीड होगी देख सकेंगे, यह एक बहुत ही बढ़िया फीचर है जिससे आप जान सकते है कि आपके मोबाइल में इंटरनेट कितना स्लो या फ़ास्ट चल रहा है या उसकी स्पीड कितनी है, एंड्राइड में Dark Mode और Game mode वाले फीचर भी मिल जाते है, डार्क मोड को इनेबल करके अपने डिवाइस की थीम को डार्क बना सकते है इसी तरह game mode वाला आपके Mobile Gaming को बेहतर बना देते है।

फ़ोन में ऑनलाइन वीडियो देखने, सोशल मीडिया का उपयोग करने आदि कामो के लिए इंटरनेट होना आवश्यक होता है इसी के साथ मे इंटरनेट स्पीड भी अच्ची होनी चाहिए, क्योकि अगर नेट स्पीड स्लो है तो वीडियो भी Slow ही चलेगा, और सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड करने में टाइम लगेगा, और मैसेज भी देरी से सेंड होंगे लेकिन कई सारे लोगो को पता ही नही होता है कि उनके मोबाइल में इंटरनेट किस गति से चल रहा है।

Android Phone में Internet Speed Meter कैसे लगाए

जैसा की मैंने बताया की इंटरनेट स्पीड को देखने के लिए कई सारे अप्प उपलब्ध है जिनका यूज़ करके आप अपने फ़ोन की net Speed को चेक कर सकते है, लेकिन यहां पर में आपको Android Phone के Real Time Network Speed ऑप्शन के बारे में बताने वाला हु, लगभग सभी स्मार्टफोन में यूज़र्स को यह ऑप्शन मिल जाता है, अगर आप नही जानते है कि आपके फ़ोन में Internet Speed meter वाला ऑप्शन है या नही तो इसके लिए आपको अपने डिवाइस की सेटिंग में जाना है और Network Speed लिखकर लिखकर सर्च करना है, आपको इस नाम से ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन को यूज़ करके आप अपने फ़ोन की इंटरनेट स्पीड को Notification Bar में देख सकते है यानी कि जब भी आप डाटा को ऑन करेगे, उसी के साथ मे Internet speed भी नोटिफिकेशन में दिखने लगेगी।

Internet Speed Meter कैसे लगाए ? सेट करे

internet speed meter ko kaise enable kare
  • सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये, इसके बाद आपको Notification & Status Bar वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
mobile me internet speed meter kaise lagaye
  • इसके बाद कई सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे और status bar में Real Time Network speed नाम से ऑप्शन दिखेगा, यह ऑप्शन डिसेबल होगा इसपर क्लिक करके इसे इनेबल करे।
  • अभी आपने Real-Time Net Speed option Enable कर दिया है अपने फ़ोन कर डाटा को ऑन करने पर आपको नोटिफिकेशन स्टेटस बार मे net speed दिखने लगेगी,

इंटरनेट स्पीड मीटर को कैसे हटाये ?

अगर आप नेटवर्क स्पीड वाले ऑप्शन को स्टेटस बार से हटाना चाहते है तो यह बहुत सरल है यानि Internet speed meter को सेट करने के बाद यह फीचर आपके मोबाइल हमेसा के लिए सेट नही होता है बल्कि उसे हटाया भी जा सकता है इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने फ़ोन की सेटिंग में जाने notification & Status Bar वाले ऑप्शन में जाये,
tap on real time network speed option
  • यहा पर Real Time Network speed वाले ऑप्शन पर क्लीक करके इसे डिसेबल करदे, इसके बाद नोटिफिकेशन बार से भी ऑप्शन हट जाएगा।

निष्कर्ष –

Internet Speed Meter कैसे सेट करे, एंड्राइड फ़ोन में Notification Icon को भी बदला जा सकता है, और मोबाइल की बैटरी परसेंट भी देख सकते है, इसके लिए आपको किसी भी अप्प को नही यूज़ करना होता है और Notification & Status bar से ही बैटरी परसेंटेज वाले ऑप्शन को इनेबल कर सकते है, इसके कई सारे फायदे है, आपको पता चल जाता है कि आपका फ़ोन कितने परसेंट चार्ज है, इसके अलाव अपने डिवाइस के बैटरी बैकअप को भी चेक कर सकते है,

अगर अपके फ़ोन की internet speed slow है और उसे फ़ास्ट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने डिवाइस के सिम नेटवर्क को चेक कर करना चाहिए क्योंकि कभी कभी जब सिम में नेटवर्क कम आते है तब भी फ़ोन की net speed कम हो जाती है, इसके अलावा आप Mobile Data को off करके on कर सकते है, अपने मोबाइल डेटा बैलेंस को भी चेक करले क्योकि जब आपका डेली डाटा स्पेंड हो जाता है तो भी इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है, अभी जायदातर स्मार्टफोन में यूज़र्स को Data Usage वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जहां पर यूज़र्स चेक कर सकते है कि उनका मोबाइल डाटा कहा पर स्पेंड हुआ है।

दोस्तो मोबाइल में Internet Speed Meter कैसे लगाए इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नए पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here