व्हाट्सएप्प सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म पर यूज़र्स फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि साझा कर सकते है इसके अलावा अपने दोस्तो के साथ मे चैट और कॉल पर बात भी कर भी कर सकते है, वीडियो कॉल करने वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि WhatsApp पर HD Photo कैसे भेजे जाते है, इसी के बारे इस आर्टिकल में बताने वाला हु,
व्हाट्सएप्प एक कमाल का social Messaging Platform है जिसमे यूज़र्स चैट करने के साथ Emoji, Gif के साथ में स्टीकर को भी भेज सकते है, इसपर यूज़र्स को कई सारे स्टीकर मिल जाते है जिनका उपयोग चैट करते टाइम कर सकते है इससे आप अपने दोस्तो के साथ मे और भी अच्छे तरीके से चैट कर सकते है,
इसमे यूज़र्स को स्टेटस पोस्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमे वो अपनी फोटो और वीडियो या टेक्स्ट में स्टेटस पोस्ट कर सकते है, WhatsApp पर Media, Document, Location आदि send करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप data Files साझा भी कर सकते है।
WhatsApp पर HD Photo कैसे भेजे ?
Contents
व्हाट्सएप्प पर जब भी आप अपने दोस्त या किसी को फ़ोटो भेजते है तो उस फ़ोटो की क्वालिटी पहले की तरह नही होती है और अगर आपकी पिक्चर High Quality में भी होती है तो भी वो Low Quality में ही सेंड होती है, लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे की आप High Quality HD Photo को WhatsApp पर सेंड कर सके, इसके लिए आपको एक बहुत ही अच्छे तरीके के बारे में बताने वाला हु, कई सारे लोग नही जानते होंगे कि WhatsApp पर जब भी किसी Photo को भेजते है तो उसके Pixels घट जाते है, और वो इमेज Low Quality की हो जाती है,
जैसे अगर आप अपनी 1 से 2 MB की पिक्चर को व्हाट्सएप्प पर अपने फ्रेंड या किसी को भेजते है तो आपके फ्रेंड की वह पिक्चर 100KB से 150KB के साइज में रिसीव होता है, जिससे आपने तो अपने दोस्त को High Quality HD photo भेजी लेकिन उसे वही फ़ोटो Low Quality में मिलती है, इसलिए कई लोग Sharing Apps का यूज़ करके अपनी Photos की साझा करते है, क्योकि सभी लोगो को High Quality वाली इमेज ही अच्छी लगती है जिसे आप Social Media जैसे Facebook, Instagram, Twitter आदि भी साझा करते है तो वो सभी लोगो को अच्छा लगता है, WhatsApp पर डॉक्यूमेंट से Photo भी भेज सकते है और इससे आपकी इमेज की क्वालिटी सही रहती है, और घटती भी नही है।
WhatsApp पर High Quality HD Photo कैसे भेजे ? Send करे
लगभग सभी लोगो WhatsApp पर किसी भी फ़ोटो को भेजने के लिए Attachment वाले आइकॉन पर क्लिक करके Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है और अपने मोबाइल गैलरी से पिक्चर को सेलेक्ट करके सेंड कर देते है, इससे आपको पिक्चर की क्वालिटी कम हो जाती है यानी कि अगर आप High Quality HD Photo जिसका साइज 4MB है वो WhatsApp पर साझा करते है वो वही फ़ोटो आपके दोस्त को 200KB की साइज में प्राप्त होती है,
सभी लोगो के लिए photo Quality बहुत ही जाएदा मत्वपूर्ण होती है क्योंकि अगर low Quality की इमेज को सोशल मीडिया पर साझा करने से उसे जायदातर लोग पसंद नही करते है इसके विपरीत जब आप high Quality में Picture को साझा करते है तो उसे जाएदा से जाएदा लोग पसंद करते है क्योकि किसी भी पिक्चर उसके Pixels से ही अच्छी लगती है इसके विपरीत वह उतनी जाएदा अच्छी तरह से नही दिखती है, WhatsApp पर HD Photo भेजने के लिए किसी भी अप्प का उपयोग नही करना होगा और बिना किसी अप्प का उपयोग किये ही डॉक्यूमेंट के द्वारा आप अपनी पिक्चर को High Quality में भेज सकते है।
WhatsApp पर Full HD Photo कैसे भेजे ( Document Method )
- अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करे, और जिसे भी HD फ़ोटो भेजना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये इसके बाद आपको Attachment वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको Gallery वाले ऑप्शन को न चुनकर Document वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,
- फिर आपको अपने मोबाइल की सभी डॉक्यूमेंट दिखने लगेंगे, जिनमेसे आपको Brows Other Docs पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको अपने मोबाइल के सभी Recent Files फ़ोटो, ऑडियो , वीडियो आदि दिखेगा, और मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Images, Videos, Audio, Document आदि दिखने लगेंगे जिसमेसे Images वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आपके फ़ोन के जिस भी फोल्डर में फोटोज है उसपर क्लिक करे, और अपनी जिस भी HD Photo को send करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे, इसके बाद आपको इमेज का नाम दिखेगा send वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपका इमेज सफलतापूर्वक Send हो जाएगा, और उसका साइज भी कम नही होगा, और आपके दोस्त को भी वो Hd Photo High Quality में रिसिव होगा, इस तरह आप अपनी एक से जाएदा फोटोज को भी व्हाट्सएप्प पर हाई क्वालिटी में भेज सकते है।
निष्कर्ष –
WhatsApp से Full HD Photo कैसे Send करे, पहले हाई क्वालिटी पिक्चर क्लिक करने के लिए लगभग सभी लोग DSLR कैमेरा का उपयोग करते थे लेकिन अभी मोबाइल में ही यूज़र्स को 32 Megapixel से 64 Megapixel के कैमरा मिल जाते है जिससे की अपने फ़ोन से ही बहुत ही अच्छी क्वालिटी में पिक्चर को क्लिक कर सकते है, जितना बड़ा फ़ोटो का साइज होता है उतनी ही अच्छी उसकी क्वालिटी होती है,
Picture करके उसे Social Media Sites जैसे Facebook, Instagram पर साझा करना सबको अच्छा लगता है, कई सारे social media Platform पर यूज़र्स एक ही तरह की पोस्ट करते रहते है जैसे कि उन्होंने फेसबुक पर कोई पोस्ट की तो वहीं पोस्ट Twitter, Instagram आदि पर भी कर देते है बार बार एक ही प्रकार का पोस्ट जायदातर लोगो को अच्छा लगता है, WhatsApp सोशल मीडिया साइट पर यूज़र्स को two factor Authentication, Broadcast message, Linked डिवाइस आदि कई सारे फीचर मिलते है जिनका उपयोग करके अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है
दोस्तो WhatsApp पर Full HD Photo कैसे भेजते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें।