Sabko Instagram Unfollow Kaise Kare ( फॉलोइंग कम करने का तरीका )

7
sabko instagram unfollow kaise kare

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की फोल्लोविंग को कम करना चाहते है तो Sabko Instagram Unfollow Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहिए, सभी लोग कोई फेमस होने के लिये अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने की सोचते है, और इसी लिए उन लोगो को भी Follow करने लगते है जिनको जानते है ऐसा करने से कुछ Followers तो बढ़ जाते है लेकिन इसी के साथ बहुत जाएदा Following बढ़ जाती है,

Followers बढ़ाने की तुलना में फॉलोइंग को आसानी बढ़ाया जा सकता है, लेकिन इसका कोई फायदा नही होता है, इससे फायदा सिर्फ उन यूज़र्स को होता है जिन्हें आप फॉलो कर रहे है, क्योकि इससे उनके Post Video पर अधिक व्यूज आते है, और पोस्ट को कई सारे लोग Like, Comment भी करते है, यहां पर आपको Followers के फायदे नही बता रहा बल्कि Instagram Unfollow Everyone All At Once Tricks के बारे में बताने वाला हु, जिससे कि अपने अकाउंट पर सभी लोगो को एक साथ अनफॉलो कर पायेंगे, इसके लिए मोबाइल एप्प का उपयोग करना होता है।

Instagram Unfollow Limit In Hindi

Contents

इंस्टाग्राम पर एक दिन में कितने लोगों को Unfollow किया जा सकता है, यह सवाल कई सारे लोगो का होता है क्योकि अगर आप किसी एप्लीकेशन से Instagram Unfollow One Click करते है तो इससे अकाउंट Temporary Locked भी हो जाता है, इंस्टाग्राम पर हर घण्टे में सिर्फ 60 Account को Unfollow कर सकते है और 1 दिन में सिर्फ 150 अकाउंट को अनफॉलो कर सकते है, और अगर आप एक साथ कई सारे लोगो को अनफॉलो करते तो इससे अकाउंट locked भी हो सकता है, आपने देखा होगा कि जब भी आप बहुत से लोगो एक साथ अनफॉलो करते है तो आपको कन्फर्म करने वाला ऑप्शन भी दिखने लगता है,

सोशल मीडिया साइट की कुछ Term & Condition रहती है जिनको उपयोगकर्ता को फॉलो करना होता है, किसी को फॉलो, करने, पोस्ट पर लाइक, कमेंट करने के लिए लिमिट रहती है और जब आप इस लिमिट से जाएदा अपने अकाउंट पर एक्टिविटी करते है तो ये Instagram को स्पैमिंग लगती है जिससे की आपके अकाउंट को Blocked कर दिया है, आपका अकाउंट परमानेंटली ब्लॉक्ड नही होता है यानी कि उसे Unlock कर सकते है।

Sabko Instagram Unfollow Kaise Kare ? इंस्राग्राम फॉलोइंग कम करने का तरीका 2022

इंस्टाग्राम पर एक साथ सभी लोगो को अनफॉलो करने वाला ऑप्शन नही है, यानी इस सोशल मीडिया एप्प में लोगो को सिलेक्ट करके उन्हें एक साथ Instagram Unfollow नही कर सकते है, लेकिन Following को कम करने के लिए एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, सबसे अच्छा तरीका तो यही है अपनी प्रोफाइल में जाकर Following पर ऑप्शन पर क्लिक करके लोगो को Unfollow करदे,

लेकिन अगर आपके अकाउंट की 1k Following या इससे अधिक फोल्लोविंग है तो सभी लोगो को Unfollow करने में बहुत अधिक समय लग जाएगा, और जब फोल्लोविंग की संख्या अधिक होती है तो एक एक करके किसी को अनफॉलो करना यह बहुत ही जाएदा कठिन हो जाता है,

यहाँ पर Instagram Unfollow करने के लिए एप्प्स के बारे में बता रहा हु, इसमें किस किसने आपको Follow Back नही किया है इसे भी चेक कर सकते है, Mass Unfollow करने के पहले एक बात ध्यान रखे कि आप 150 से जाएदा अकाउंट को 1 दिन में अनफॉलो न करे, क्योकि इससे आपका अकाउंट स्पैम में काउंट होता है और ब्लॉक्ड भी हो सकता है।

instagram par sabko unfollow karne ka taika

इंस्टाग्राम पर सबको अनफॉलो करने का तरीका ( Instagram Unfollow )

  • मोबाइल में Followers और Unfollowers App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
  • फिर आपको इस एप्प में टर्म एंड कंडीशन को Accept करने के लिए कहा जायेगा, Agree पर क्लिक कर सकते है।
  • इसके बाद Login With Facebook और Login With Instagram यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप अपने उस Facebook Account से लॉगिन करना चाहते है जिससे Insta Account बनाया है तो Login With Facebook वाला ऑप्शन चुन सकते है या आपने फेसबुक से अकाउंट नही बनाया है, तो Login With Instagram वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।
  • इसके बाद अपने जिस भी Instagram Account से सबको Unfollow करना चाहते है उस अकाउंट से लॉगिन करे।
  • इसके बाद यहां पर आपको Don’t Follow Back वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, इसमे आपको उन लोगो की List दिखेगी, जिन्होंने आपको Follow Back नही किया है और उन सभी को अनफॉलो कर सकते है।
  • यहाँ पर Unfollow 50 From Top और Bottom यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप लिस्ट में Top मेसे सबको Instagram Unfollow करना चाहते है तो पहले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है, और अगर आप लिस्ट में नीचे से सभी लोगो को अनफॉलो करना चाहते है, दूसरा ऑप्शन चुन सकते है।
  • आपके अकाउंट से people Unfollow होना स्टार्ट हो जाएगा, जिसे आप इस एप्प में देख सकते है और इसमे थोड़ा समय भी लग सकता है।
  • इस एप्प से 1 बार मे आप 50 लोगो को ही अनफॉलो कर सकते है और इस एप्प को से 1 दिन में 3 बार ही यूज़ कर सकते है, यानी कि आप 150 Following ही अनफॉलो कर पायेंगे, और आपको अपने अकाउंट से कम कम करके ही फॉलविंग को कम करना चाहिए क्योकि एक साथ बहुत जाएदा लोगो को अनफॉलो करने पर अकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है ।

Insta Par Sabko Unfollow Karne Ka Apps 2022

इस एप्प के अलावा Mass Follow करने के लिए और Instagram Mass Unfollow करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से एप्प है।

1.Cleaner – इस एप्प से भी Insta Unfollow कर सकते है, इसमे Following में People को Select करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जितने लोगो को Follow कर रहे है उन्ही सभी को सिलेक्ट कर सकते है और उन्हें One Click में ही अनफॉलो कर सकते है।

2.Unfollow For Instagram – इंस्टाग्राम पर Following कम करने के लिए इस एप्प का उपयोग कर सकते है इसमे Following मेसे 50 People को सलेक्ट करने के बाद उन्हें अनफॉलो कर सकते है, इसमें Mutual Followers को देख सकते है, यानी कि किस किसके अकाउंट पर आपसे मिलते जुलते फोल्लोवेर्स है।

निष्कर्ष –

How to Instagram Unfollow Everyone At Once, अपनी पसंद से आप किसी को फॉलो या अनफॉलो कर सकते है, लेकिन आप Followers बढ़ाने के लिए किसी के भी अकाउंट को Follow न करे क्योकि इससे आपके Followers की तुलना में Following अधिक हो जाती है फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आप रील्स, हैशटैग आदि का यूज़ कर सकते है।

दोस्तो Instagram par Sabko Unfollow Kaise Kare, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर साझा करें।

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here