Roposo App Se Paise Kaise Kamaye इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, जब से टिकटोक अप्प को भारत मे बैन किया गया है तब से बहुत से लोग इसके जैसे Short Video Apps को खोज रहे है क्योकि शार्ट वीडियो बनाना अभी सभी लोगो को अच्छा लगता है कोई मनोरंजन के लिए तो कोई फेमस होने के लिए तो कोई पैसे कमाने के लिए Short Video बनाता है
अगर आपको 15 सेकंड के शार्ट कंटेंट बनाना अच्छा लगता है तो इस पोस्ट में आपको ऐसे इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प के बारे में बताने वाला हु जिसका इस्तेमाल आसानी से अपने मोबाइल से अपने टैलेंट के साथ मे 15 सेकंड का कंटेंट क्रिएट कर सकते है और अगर वो फेमस हो जाता है
यानि उसे जाएदा से जाएदा लोग देखते है और पसंद करते है तो पैसे भी कमा सकते है, शार्ट वीडियो की लोकप्रियता बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है सरलता मतलब शार्ट वीडियो जो 15 से 30 सेकंड के होते है और इनको आप अपने किसी भी मोबाइल से रिकॉर्ड कर सकते है और इसके लिए आपको DSLR कैमरा या कोई भी डिवाइस की आवश्यकता नही होती है
और इन वीडियो को रिकॉर्ड करके आसानी से पोस्ट भी कर सकते है। इसलिए सभी लोगो को Short Video बनाना पसंद होता है क्योकि इन्हें कही से भी बना सकते है और आसानी से अपलोड भी कर सकते है,
Roposo App Kya Hai ? Roposo App Se Paise Kaise Kamaye
Contents
रोपोसो क्या है ये एक शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प है जिसमे 15 सेकंड से 30 सेकंड के वीडियो बनाये जा सकते है, और उनमे फ़िल्टर भी जोड़ सकते है, रोपोसो में आपको बहुत से इफेक्ट्स और gif sticker भी मिलते है जिनसे स्लो मोशन,नेचुरल लाइट के साथ पोर्टल, स्टूडियो लाइट स्टेज और मोनो लाइट वाले वीडियो बना सकते है,
अगर आप भी Short Video बनाना देखना पसंद करते है या इंटरनेट पर फेमस होना चाहते है और पैसे भी कमाना चाहते है तो roposo app के द्वारा ऐसा कर सकते है, इंटरनेट पर वैसे तो बहुत से अप्प्स उपलब्ध है तो इस एप्प में दूसरे अप्प्स से क्या अलग है ये सवाल बहुत से लोगो के मन मे आ रहा होगा, तो मैं बताना चाहूंगा कि roposo app में आपको haha, beats, bhakti, fimistaan, wow, roposo star आदि बहुत से चैंनल मिलते है
और ये सभी वीडियो के नीचे ही दिखते है इंनमेसे जिस भी कैटेगरी के वीडियो आपको देखना है उस चेंनल पर क्लिक करके उस केटेगरी से संबंधित कंटेंट को देख सकते है, और किसी के कंटेंट पर लाइक और कमेंट भी कर सकते है,और अगर आपको किसी का कंटेंट अच्छा लगता और उसके साथ मे डुएट करना चाहते है तो कॉलेब वाला ऑप्शन भी इस अप्प में आपको मिल जाता है
इसी के साथ अपने वीडियो को डाउनलोड करने और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करने का ऑप्शन भी इस एप्प में है जैसा की आपको बता होगा कि भारत में अलग अलग प्रकार की भषाएँ जैसे हिंदी, इंग्लिश, ओड़िया, मलयालम आदि भी बोली जाती है इसलिए रोपोसो एप्प में भी आपको मलयालम, ओड़िया, हिंदी, इंग्लिश,पंजाबी, मराठी, तेलगु, तमिल आदि भषाएँ मिल जाती है यानी आप जिस भी लैंग्वेज में video देखना या बनाना चाहते है
उस लैंग्वेज को यहां पर सेलेक्ट कर सकते है। roposo App में 10+ Indian language में उपलब्ध है यहां पर बहुत से वीडियो व्हाट्सएप्प स्टेटस वाले मिल जाते है जिन्हें डाउनलोड करके व्हाट्सएप्प स्टेटस में जोड़ सकते है लगभग सभी लोगो के पास अपना अलग अलग टैलेंट होता है
सोशल मीडिया जितना ही शार्ट वीडियो अप्प्स का भी यूज़ भी किया जाने लगा है, भारत मे बहुत से लोग मनोरंजन के लिए इन एप्प्स का यूज़ करते है और हज़ारो की संख्या में इंटरनेट पर Short Video Apps उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही है जो सही से काम करती है या जिनमे बहुत से फ़ीचर्स यूज़र्स को मिल जाते है ऐसी ही एक अप्प का नाम रोपोसो अप्प है ये एक कमाल का अप्प है जिसका यूज़ करके आप अपने टैलेंट को जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर कर शेयर कर सकते है, कई लोगो के अंदर अपना खुदका अलग टैलेंट रहता है और ये कुछ भी हो सकता है जैसे कि कोई कॉमेडी अच्छी करता है तो कोई सिंगिंग अच्छी करता है
अगर आपके अंदर ऐसा या कोई भी टैलेंट है तो अपने टैलेंट को शार्ट वीडियो में रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते है अगर आपका टैलेंट लोगो को पसंद आता है तो आपके कंटेंट को शेयर करेगे, और कुछ ही मिनट में आपका Video Viral हो जाएगा।, इससे आप फेमस भी हो सकते है, Roposo App यूज़र्स की संख्या 100 मिलियंस है इसलिए इस एप्प में आप एक ही वायरल कंटेंट क्रिएट करके फेमस हो सकते है लेकिन ऐसा कंटेंट बनाये जो दूसरों से अलग हो और ओरिजिनल हो क्योकि अगर आपका कंटेंट दूसरे लोगो से मिलता जुलता या उनके जैसा ही होगा तो उसे जाएदा लोग नही लाइक करेगे।
roposo app में Short Video बनाने के साथ मे फेमस भी हुआ जा सकता है, और इससे पैसे भी कमाए जा सकते है, बहुत से लोग पैसे कमाने के लिए ही इन एप्प्स का यूज़ करते है और ये पैसे कमाने का तरीका आसान भी है क्योकि इसमे आप किसी भी केटेगरी जैसे फनी, लिप सिंक, डायलॉग आदि से संबंधित वीडियो बना सकते है, और उसे अपने दोस्तों के साथ और दूसरे लोगो के साथ मे साझा भी कर सकते है। और कोई भी उसपर लाइक और कमेंट भी कर सकता है।
Roposo App Ko Kaise Chalaye & Use Kare ?
रोपोसो ऐप्प को कैसे यूज़ करे ये सवाल अगर आपके भी मन मे आ रहा होगा इज़्पर अकॉउंट बनाना बहुत सरल है इसके लिए आपको जाएदा कुछ नही करना होता है बल्कि अपने मोबाइल नंबर से ही roposo app में अकाउंट बना सकते है
रोपोसो अप्प में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होगा बहुत से लोगो को ईमेल आई डी या दूसरी सोशल मीडिया साइट से किसी भो साइट पर रजिस्टर करना अच्छा नही लगता है
इसलिए इस Roposo App में आप बिना किसी सोशल मीडिया साइट और ईमेल आईडी के बिना अपने मोबाइल नंबर से इसपर अकाउंट बनान्या सकते है एक बात का ध्यान रखे की आपको मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद में otp verification कराना होता है
इसलिए ऐसा नंबर से roposo app में अकाउंट बनाये जिस नंबर का सिम कार्ड आपके पास या आपके मोबाइल में हो। रोपोसो अप्प को यूज़ करने के लिए आपको इसके एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड करना होगा
Roposo App Ko Download Kaise Kare?
रोपोसो अप्प को डाउनलोड करना है अगर एंड्राइड यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है Roposo App को अभी तक 50 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इससे आप इस एप्प की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते है या इसे यहां से भी डायरेक्ट डाउनलोड किया जा सकता है।
Roposo Account Kaise Banaye? In Hindi
Roposo App Account कैसे बनाते है, जैसा कि मैंने बताया कि इसपर अकॉउंट बनाना जाएदा मुश्किल नही है कोई भी व्यक्ति आसानी से इस एप्प में रजिस्टर कर सकता है, रोपोसो अप्पको अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टाल करने के बाद ओपन करे फिर आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा,
यहां पर आपको इंग्लिश, पंजाबी, गुजराती, मराठी आदि बहुत सारी भषाएँ दिखेगी इनमेसे जो भी भाषा आपको पसंद और आती हो आप वो भाषा सेलेक्ट कर सकते है,
फिर आप जो भाषा सेलेक्ट करेगे उसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा कि आप इस एप्प को उस भाषा मे चलाना चाहते है आपको राइट मार्क वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
फिर आपसे आपका 10 अंक का नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहाँ पर आप जो भी मोबाइल नंबर डाले उस नंबर का सिम कार्ड आपके पास होना जरूरी है क्योकि आप यहां पर अपना जो भी नंबर एंटर करेगे उस नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसको वेरीफाई कराकर ही इसमें अकाउंट बना पायेंगे। अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद send otp वाले बॉक्स पर क्लिक करदे।
फिर आपके नंबर पर एक 4 अंक का otp code मैसेज में आएगा वो कोड आपको इन बॉक्स में डालना है और Verify पर क्लिक करदे। फिर आपको एक फॉर्म टाइप का दिखेगा इसमे आपको अपनी कुछ जानकारी भरना है।
- Full Name – यहां पर आपको अपना पूरा नाम डालना है।
- .select age – जितनी भी आपकी उम्र है वो यहां पर सेलेक्ट करनी होगी।।
- Select Gender – आप लड़का है या लड़कीं, अपना जेंडर यहां पर सेलेक्ट कर सकते है।
- रेफेर कोड में आपको ये वाला कोड एंटर करना है इस कोड को एंटर करने से आपको कुछ कॉइन मिलेंगे ।
- Sign Up – सभीऑप्शन को सही से भरने के बाद में sign up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
फिर आपसे video लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यानी कि किस भाषा मे कंटेंट देखना चाहते है वो भाषा यहाँ पर सेलेक्ट करना है आपको जो भी भाषा अच्छी तरह आती है वो यहां पर सेलेक्ट कर सकते है।
अभी आप सफलतापूर्वक roposo app में रजिस्टर्ड हो चुके है यहां पर आपको वीडियो देखने लगेगा और स्वाइप करके और भी कंटेंट यहां पर देख सकते है और उनको लाइक और कमेंट भी कर सकते है
Roposo App Me Video Kaise Banaye In Hindi
रोपोसो अप्प में अकाउंट बनाने के बाद बहुत से लोगो के मन मे सवाल आता है कि रोपोसो में वीडियो कैसे बनाये, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में रोपोसो अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको वीडियो देखेगा और उसके लेफ्ट साइड में नीचे कैमरा वाला एक आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- और फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा अपना वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और यहां पर बहुत सारे अलग अलग प्रकार के इफेक्ट्स जैसे normal, retro love, selfie day,jai ho, आदि दिखेगे जिनमेसे जिस भी इफ़ेक्ट को जोड़ना चाहते है उस इफ़ेक्ट पर क्लिक करके उसे वीडियो में जोड़ सकते है, लेफ्ट में म्यूजिक आइकॉन पर क्लिक करके अपने कंटेंट में म्यूजिक या सांग भी लगा सकते है
और यहां पर ऊपर की साइड में रेकॉर्डिंग स्पीड वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसका इस्तेमाल करके स्लो मोशन और फ़ास्ट मोशन में कंटेंट बना सकते है, जब आप अपना Video Record कर लेंगे तब आपको यहां पर उसे अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा जिसपर क्लिक करके आप अपने video को Roposo App में अपलोड कर पाएंगे।
Roposo App Se Paise Kaise Kamaye?
रोपोसो अप्प में कॉइन के द्वारा पैसे कमाए जा सकते है यानी कि वीडियो बनाकर इस एप्प से एर्निंग कर सकते है आपके वीडियो पर प्रति एक व्यू पर एक कॉइन मिलता है रोपोसो कॉइन की बात करे तो 9900 कॉइन 10 रुपए के बराबर होते है इसे आप प्रति 1000 कॉइन 1 रुपए के हिसाब से समझ सकते है अभी कुछ लोगो के मन मे सवाल होगा कि ये तो बहुत कम होता है और इससे तो एर्निंग करना बहुत कठिन हो जाएगा लेकिन ऐसा नही है roposo app में यूज़र्स को invite friends and earn वाला रेफर प्लान भी मिलता है
जिसका यूज़ करके आप अपने फ्रेंड को इस एप्प को जॉइन कराकर एर्निंग कर सकते है, जब भी आपका कोई फ्रेंड आपके लिंक से रोपोसो अप्प को जॉइन करता है तो आपको 50000 कॉइन मिलते है यानि कि 2 फ्रेंड को जॉइन कराकर ही इस एप्प से 10 रुपए अर्न कर सकते है, और 50000 कॉइन होने पर उन्हें रिडीम कर सकते है यानि कि आप अपने एक फ्रेंड की इस एप्प को रेफेर करकर ही मनी अर्न कर सकते है जब आपके Roposo App Account में 5000 रुपए हो जाते है तो आप अपने paytm account में उनको भेज सकते है जो 5 रुपए के बराबर होते है इसमे minimum withdraw 5000 roposo point पर ही है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Roposo Coins Ko Redeem / Withdraw Kaise Kare ?
सबसे पहले रोपोसो अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको अपना प्रोफाइल आइकॉन शो करेगा उसपर क्लिक करदे, प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद पर आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेगे यहाँ पर आपको अपने बनाये सभी कंटेंट शो करेगे और फॉलोवर्स भी शो होंगे और फिर setting वाले आइकॉन पर क्लिक करदे।
सेटिंग आइकॉन पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन शो करेगे जिनमेसे roposo coin वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
रोपोसो कॉइन वाले ऑप्शन में जाने के बाद यहाँ पर आपको अपने कॉइन शो करेगे और उसके आगे redeem वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Redeem पर क्लिक करने के बाद आप अपने वॉलेट जैसे पेटम में withdraw कर सकते है, जितने आपके कॉइन होंगे उतने अमाउंट का पेमेंट ले सकते है जैसे 10000 कॉइन है तो 10 रुपए का withdraw कर सकते है क्योंकि ये कॉइन इतने ही रुपए के बराबर होते है।।
Ropso App Se Paise Kamane Ka Tarika
शार्ट वीडियो अप्प के द्वारा पैसे कमाने के कई तरीके होते है ये तरीका अच्छा है लेकिन इसके अलावा और भी बहुत से तरीके है जिनका यूज़ करके roposo app se paise kamate Hai, अगर आपके अकाउंट पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग है तो बहुत से तरीको से इस एप्प से पैसे कमा सकते है।।
1. Paid Promotion / Brand Promotion
जब आपके अकाउंट पर जाएदा फॉलोवर्स हो जाते है तो बहुत सी कंपनी आपको अपने ब्रांड से रिलेटेड वीडियो बनाने के लिए कह सकती है इससे एर्निंग कर सकते है, इंटरनेट पर बहुत सी कंपनी और ब्रांड्स चाहते है कि उनके प्रोडक्ट के बारे में जाएदा से जाएदा लोगो को पता चले और इसके लिए वो बहुत सी जगह पर उसका प्रमोशन करते है अगर आपके फॉलोवर्स की संख्या अच्छी है और ज्यादा से जायदा लोग कंटेंट को व्यूज करते है तो कोई भी आपको brand promotion के लिये कह सकते है और ऐसे ही आप पेड प्रमोशन से जाएदा के जाएदा अर्निंग कर सकते है
2.Affiliate marketing
affiliate marketing एक अच्छा और सरल तरीका है जिससे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है, बहुत सी कंपनी और E- commerce website में यूज़र्स को Affiliate program मिलता है, उनके affiliate marketing program को जॉइन करके आप वीडियो में प्रोडक्ट के बारे में बता सकते है और video के नीचे डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते है इससे भी अच्छी एर्निंग की जा सकता है अगर कोई आपकी affiliate link से प्रोडक्ट को परचेस करता है तो आपको 5 से 10%” तक कमिशन मिलता है।।
3.Paid Collab
जब आपके रोपोसो अप्प में अच्छे फॉलोवर्स हो जायेगे तो बहुत से लोग आपके साथ मे वीडियो बनाना चाहेगे, आपने बहुत से शार्ट वीडियो मेकर को देखा होगा जो कि बहुत फेमस है और उनके साथ मे सभी लोग कंटेंट बनाना चाहते है ऐसे ही अगर आप भी अपने अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स गेन कर लेते है तो लोग आपके साथ मे भी कंटेंट बनाना चाहेगे, क्योकि इससे उनके फॉलोवर्स बढेगे इसलिए आप चाहे तो इसके लिए चार्ज भी ले सकते है।
4.Social Media Promotion
अगर आपके रोपोसो अकाउंट पर जाएदा फॉलोवर्स है तो आप अपनी दूसरी सोशल मीडिया प्रोफाइल की लिंक अपने अकाउंट पर वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन पर शेयर कर सकते है और फोलोवर्स बड़ा सकते है आप वीडियो बनाकर लोगो से सोशल मीडिया साइट पर फॉलो करने के लिए कह सकते है इस तरह एक अच्छा और फ्री तरीका है जहां से आप अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट को फ्री में प्रमोट कर सकते है और उनपर फोलोवर्स गेन कर सकते है क्योंकि जैसा कि सभी लोग जानते है कि सोशल मीडिया अकाउंट पर फोलोवर्स बढ़ाना आसान नही होता और इसके लिए इन साइट्स पर बहुत जाएदा टाइम स्पेंड करना होता है लेकिन इस तरीक़े से सोशल मीडिया पर कम टाइम स्पेंड किये ही जाएदा फोलोवर्स बढ़ा सकते है।
Conclusion –
Roposo App Kis Desh Ka Hai अभी आपको पता चल ही गया होगा, ये एक इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्प है, इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे अप्प उपलब्ध है लेकिन इस एप्प से आप कंटेंट बनाने के साथ मे पैसे भी कमा सकते है, बहुत से लोग तो केवल मनोरंजन के लिए इसका यूज़ करते है लेकिन मनोरंजन के साथ में अगर कमाई भी हो जाये ये किसको अच्छा नही लगता है इसलिए video बनाकर पैसे कमाने वाले अप्प को खोज रहे है तो इसे यूज़ कर सकते है।
दोस्तो roposo App Kya Hai Aur Kaise kaam karta hai, रोपोसो अप्प में अकॉउंट कैसे बनाते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।