Promo Code Kya Hai In Hindi, इंटरनेट का यूज़ करते है तो आप ऑनलाइन वॉलेट और पेमेंट्स अप्प का यूज़ भी करते है, तो आपने प्रोमो कोड का नाम तो सुना ही होगा, लगभग हर कई पर आज कल पेमेंट करते समय या कोई भी प्रोडक्ट परचेस करते समय Coupon Code वाला ऑप्शन यूजर्स को मिल जाता है, ये एक ऐसा कोड होता है
जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रोडक्ट पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है, जैसे अगर आप अपने मोबाइल में रिचार्ज करते है और रिचार्ज करते समय प्रोमो कोड का यूज़ करते है तो आपको कुछ कैशबैक मिलता है, उस कैशबैक को किसी भी प्रकार की पेमेंट करने या बैंक में भी भेजा जा सकता है। ऑनलाइन भुगतान करने के लोकप्रियता बढ़ती है
और आज कल सभी लोगो का यूपीआई अकाउंट होता है जिसका यूज़ करके वो आप के फ्रेंड या किसी को भी पैसे भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है,ऑनलाइन पेमेंट की लोकप्रियता बढ़ने का एक और प्रमुख कारण डिस्काउंट आफर भी है कई सारे अप्प्स से अगर आप ऑनलाइन भुगतान करते है आपको कैशबैक भी मिलता है।
Promo Code Kya Hai ? Coupon Code In Hindi
Contents
प्रोमो कोड एक प्रकार का स्पेशल ऑनलाइन कोड होता है जिसका इस्तेमाल कही पर भी करने पर डिस्काउंट मिल जाता है ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन रिचार्ज आदि में Promo Code एंटर करने का ऑप्शन मिलता है अगर आप उस ऑप्शन में इस कोड का यूज़ करते है तो रिचार्ज और शॉपिंग पर कुछ डिस्काउंट या कैशबैक मिल जाता है सरल शब्दो मे कहा जाए तो जैसे आपने 1000 रुपया का रिचार्ज किया
और आपको promo code वाला ऑप्शन शो हुआ तो वहाँ पर आपने कोड एंटर किया तो आपको 50 से 100 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है इसी तरह आज कल लगभग सभी प्रकार की ऑनलाइन वॉलेट और पेमेंट्स अप्प्स के साथ मे बहुत सी E-Commerce वेबसाइट जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि में भी Promo या Coupon Code वाला ऑप्शन मिल जाता है।
पहले सभी लोग शॉपिंग करना, बिल्स पेमेंट्स करना, रिचार्ज आदि काम ऑफ़लाइन ही करते थे और इन कामो को करने में बहुत जाएदा समय लग जाता था और आपको किसी भी प्रकार का कोई भी डिस्काउंट नही मिलता था
लेकिन अभी ऐसा नही है अभी अपने मोबाइल से रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि कर सकते है और जब भी मोबाइल रिचार्ज, ट्रैन, बस टिकट बुकिंग आदि में प्रोमो कोड का उपयोग करते है तो आपको डिस्काउंट और कैशबैक भी मिलता है।
Promo Code Kaise Kaam Karta Hai ?
जब भी आप किसी अप्प्स से किसी भी प्रकार का कोई रिचार्ज या ऑनलाइन भुगतान करते है तो वहां पर Have a Promo Code ऐसा एक ऑप्शन मिलता है और उस ऑप्शन पर क्लिक करके प्रोमो कोड को एंटर करने के बाद आप जो रिचार्ज या भुगतान कर रहे है उसका प्राइस थोड़ा कम हो जाता है या रिचार्ज करने के बाद में कुछ कैशबैक यूजर्स को मिल जाता है,
प्रोमो कोड कई तरह के होता है ये एल्फाबेट और नंबर में होता है लेकिन ऐसा नही है कि आप प्रोमो कोड वाले ऑप्शन में कुछ भी लिख सकते है, ये आपको कंपनी या जिस अप्प का यूज़ करके आप रिचार्ज या पेमेंट कर रहे है वो ही प्रोवाइड करते है।
Coupon Code Kya Hota Hai ?
कूपन कोड क्या होता है, तो कई लोग जो जाएदा इंटरनेट का यूज़ नही करते है या जिनको ऑनलाइन पेमेंट्स के बारे में जाएदा जानकारी नही होती है वो promo & coupon code में कंफ्यूज हो जाते है लेकिन इन दोनों का मतलब एक ही होता है यानी कि प्रोमो कोड का दूसरा नाम कूपन कोड भी होता है और इसका इस्तेमाल भी Mobile recharge, DTH Recharge , Bill Payments आदि में होता है इसलिए अगर आपको promo की जगह पर coupon लिखा शो करे तो कंफ्यूज न हो क्योंकि इन दोनों में कोई अंतर नही है
बल्कि दोनो एक ही है, कई सारी कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ही प्रोमो और कूपन कोड जैसे ऑप्शन रखते है जिससे यूज़र्स को तो फायदा होता है लेकिन कंपनी को और जाएदा फायदा मिलता है क्योकि इससे उनके ग्राहकों की संख्या बढ़ती है इस तरह किसी प्रोडक्ट का दाम 100 रुपए है तो प्रोमो कोड को अप्लाई करने पर वही प्रोडक्ट 80 रुपए में यूजर्स को मिल जाता है।
Promo Code In Hindi
ये एक ऐसा स्पेशल कोड होता है जिसका इस्तेमाल कई सारी जगह पर जैसे कि डोमेन खरीदने, होस्टिंग ख़रीदने, रिचार्ज, शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट करने आदि में किया जाता है, बहुत सी लोकप्रिय साइट और अप्प्स जैसे E-Commerce Website और Online wallet Apps आदि में promo code वाला ऑप्शन यूज़र्स को मिल जाता है, ऑनलाइन शॉपिंग की बात की जाए तो amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra आदि अप्प्स में Coupon Code डालने के लिए ऑप्शन मिल जाता है इसी तरह डोमेन और होस्टिंग प्रोवाइड जैसे Godaddy, Bluehost आदि में भी ये ऑप्शन मिलता है और बहुत से ऑनलाइन वॉलेट अप्प्स जैसे Phonepe, Paytm, Mobikwik आदि में भी ये वाला ऑप्शन मिलता है।
Promo Code / Coupon Code Kaise Milega ?
इंटरनेट पर कई सारी साइट है जो प्रोमो कोड प्रोवाइड करती है, और कई सारे अप्प्स भी है जहाँ से कूपन कोड प्राप्त कर सकते है, लेकिन लगभग सभी पॉपुलर साइट और अप्प्स के होमपेज पर ही यूज़र्स को प्रोमो कोड मिल जाते है, लेकिन कई बार अप्प्स में ये नही मिलते है
जिन्हें फाइंड करना होता है, इंटरनेट का यूज़ करके सर्च इंजन जैसे Google, Bing, Yahoo आदि पर कूपन कोड सर्च कर सकते है। इसके लिए अगर आपको paytm Coupons फाइंड करना है तो सर्च में Paytm Promo Code Today ऐसा लिखकर सर्च कर सकते है इसमे आपको प्रोमो कोड की सारी लिस्ट मिल जाती है यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली है वो ये की प्रोमो कोड की वैलिडिटी होती है और जो कितनी भी हो सकती है ये उसपर लिखा रहता है कि वो कब तक वैलिड है यानी उसे कब तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Promo Code Ko Kaise Use Kare ?
प्रोमो कोड के बारे में इतना जानने के बाद Promo Code Kaise Use Kiya Jata hai, Or kha Par Apply Kare इसके बारे में ही जानना चाहते है तो इसे कही पर भी आसानी से एंटर किया जा सकता है आप जैसे amazon, flipkart या phonepe, paytm आदि का यूज़ करके शॉपिंग रिचार्ज आदि कोई भी ट्रांसक्शन करते है तो ट्रांसेक्शन वाले पेज पर apply coupon वाला ऑप्शन शो करेगा आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और कूपन कोड को अप्लाई कर देना है ये एक सरल तरीका है जिसका इस्तेमाल करकर आप रिचार्ज, बिल्स पेमेंट आदि पर कैशबैक और डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।।
Conclusion –
Promo Code Kya Hota Hai Or Kaise Use Kare In Hindi इसके बारे में पता चल गया होगा वैसे तो कई सारी कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट आफर प्रदान करती रहती है जिसमे प्रोमो कोड की मत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योकि इसे यूज़ करने पर यूजर्स को 10 से 50% या उससे जाएदा भी डिस्काउंट और कैशबैक मिल जाता है।
दोस्तो Promo Code / Coupon Code Kya Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फ़ायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।
Promotion