Power Button से Call Accept / Reject कैसे करे ? Android Trick

0
power button se call accept reject kaise kare

Power Button से Call Accept/Reject कैसे करे , How To Receive & End Call using Power Key In Smartphone in hindi, अगर आप मोबाइल यूजर है तो इसके फीचर के बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है क्योकि मोबाइल के सभी फीचर के बारे में जानकारी होने पर ही अपने डिवाइस को अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे। एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में कुछ हिडन फीचर भी होते है जिनके बारे में जायदातर यूज़र्स नही जानते है

लेकिन ऐसा नही है कि इनको इस्तेमाल नही किया जा सकता है मोबाइल के इन हिडन फीचर को इस्तेमाल किया जा सकता है और उनसे बहुत से काम भी किये जा सकते है लेकिन मोबाइल के इन छुपे हुए फीचर को इस्तेमाल करने से पहले आपको इनकी पूरी जानकारी होना आवश्यक है तभी इन्हें इस्तेमाल कर सकते है। और इसी से संबंधित

बहुत सी android मोबाइल की ट्रिक्स के बारे में पहले ही अपनी एंड्राइड ट्रिक्स वाली पोस्ट में बता चुका हूं और इस पोस्ट में भी आपको एक कमाल की एंड्राइड ट्रिक बताने वाला हु। ये ट्रिक power button का यूज़ करके call accept और reject करने वाली है।

जायदातर यूजर सोचते है कि सभी मोबाइल में पावर बटन केवल फोन की स्कीन को ऑफ और ऑन करने के दिया जाता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। power button को और भी बहुत से कामो में इस्तेमाल किया जा सकता है इससे मोबाइल की टोर्च यानी फ्लैशलाइट को ऑफ कर सकते है, कॉल कट कर सकते है आदि बहुत से कामो में इसे उपयोग किया जा सकता है।

मोबाइल के Power Button को On-Off करने के साथ कर सकते है ये काम

Contents

मोबाइल के Power button को on-off करके स्क्रीन को बंद और चालू करने के बारे में सभी को पता होता है लेकिन क्या आप जानते है कि power button से call disconnect और reject भी किया जा सकता है क्या इसके बारे में आप जानते है यानी कि आपको call reject करने के लिए फ़ोन को टच नही करना होगा बिना मोबाइल को टच किये ही किसी भी कॉल को काट सकते है। मोबाइल यूज़र्स को यही समस्या रहती है कि उन्हें किसी भी समय जब वो कोई काम कर रहे होते है या व्यस्त होते है उन्हें कोई न कोई कॉल कर देता है

इसलिये ये फीचर लगभग सभी स्मार्टफोन में दिया जाता है power button से call cut बिना मोबाइल को टच किये कर सकते है क्योंकि स्मार्टफोन का टच तभी काम करता है जब आप इसे अपने हाथों या उंगलियों से इस्तेमाल करते है

और अगर आपने आपने हाथों को किसी चीज से कवर कर रखा है यानी कि दस्ताने पहने हुए है और दस्ताने पहनकर फ़ोन को टच करेगे तो वो काम नही करेगा इसलिए ये एक अच्छा तरीका है जिससे अगर कोई आपको कॉल करता है तो बिना अपने फ़ोन को टच किये ही उसकी call accept /reject कर सकते है।

मोबाइल के पावर बटन से कॉल रिसीव और कट कैसे करे ? तरीका हिंदी में

जैसा कि मैंने बताया कि पावर बटन से मोबाइल की स्क्रीन को ऑन और ऑफ करने के साथ साथ कॉल रिसीव और कट भी की जा सकती है इसके लिये इंटरनेट पर काफ़ी संख्या में अप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही प्रकार से काम करते है और जायेदातर फालतू के apps है जिन्हें इस्तेमाल करने से मोबाइल की स्टोरेज ही भड़ती है

और वो सही से काम भी नही करते है। इसलिए इस पोस्ट में में आपको बिना किसी अप्प को इस्तेमाल किये power button Se call accept/ Reject Karne Ka Tarika बताने वाला हु जिसको किसी भी मोबाइल में यूज़ किया जा सकता है।

Power Button Se Call Accept /Reject Kaise Kare ? In Android Phone

बिना मोबाइल को टच किये power button से call accept/reject करने के बारे में जानने से पहले ये पता होना जरूरी है इस तरीके से किसी भी प्रकार की कॉल को नही बल्कि phone call को ही reject किया जा सकता है मतलब की अगर कोई आपको सोशल मीडिया अप्प जैसे व्हाट्सएप्प या फेसबुक पर कॉल करता है तो ये तरीका काम नही करेगा इससे सिर्फ phone call को accept और Reject कर पाएंगे।

लगभग सभी मोबाइल में हमे Power Button Ends Call वाला ऑप्शन मिलता है जिससे home key से call accept किया जा सकता है और power button से call cut कर सकते है ये ऑप्शन इसलिए भी दिया जाता है क्योंकि अगर कभी आपके फ़ोन का स्क्रीन खराब हो जाती है और टच काम नही करता है तो इस मेथड से call accept & reject कर सकते है और मोबाइल की स्क्रीन खराब होने के बाद भी अपने डिवाइस से अपने दोस्तों या किसी के साथ भी आसानी से बात कर सकते है।

Mobile Ke Power Button Se Call Reject/ Disconnect Kaise Kare ?.

Power button से call reject करना है इसी कर बारे में सर्च कर रहे है इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होगा और न ही किसी साइट पर जाना होगा सिर्फ अपने मोबाइल में कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो ये है –

Step -1 Open Mobile Setting

जिस भी डिवाइस में power button से कॉल रिसीव/कट करना चाहते है उस मोबाइल की सेटिंग में जाये

Step -2 Tap On More Setting & Choose Accessibility Option

अपने मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे more setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और फिर नीचे स्क्रॉल करे यहां पर Accessibility वाला एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे।

Step -3 Tap On Answering And Ending Call Option

Accessibility में जाने के बाद यहां पर answering and ending call वाला ऑप्टीन दिखेगा इसपर क्लिक करदे । कुछ डिवाइस में ये ऑप्शन किसी और नाम जैसे power button end call के नाम से भी हो सकता है किसी भी नाम से ये ऑप्शन दिखे उसपर क्लिक करदे।

Step -4 Enable Answer/End Call Using power button/ Home Key

यहां पर Answer Calls By Pressing Home key और Reject Call By Pressing Power key ये 2 ऑप्शन दिखेगे 1st ऑप्शन को इनेबल करने के बाद जब भी आपके मोबाइल पर कोई incoming call आएगा home key दबाकर उसे accept कर पाएंगे और 2nd ऑप्शन से जब भी कोई आपके मोबाइल पर incoming call करेगा power button से उसे कट कर सकते है।।इन दोनों ऑप्शन को enable करदे।

Note – सभी मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही होता है अगर किसी मोबाइल में कोई ऑप्शन एक जगह पर है तो दूसरे मोबाइल में वही ऑप्शन दूसरी जगह पर भी हो सकता है इसलिए ये फीचर भी अगर आपके मोबाइल में Answering and ending call के नाम से नही है तो ये किसी दूसरे नाम से जैसे power button end call या reject call आदि नाम से भी हो सकता है इसलिए ये दूसरी जगह पर भी हो सकता है

इसलिए इस ऑप्शन में आप अपने मोबाइल में खोज सकते है लगभग सभी डिवाइस में यव ऑप्शन रहता है लेकिन मोबाइल में सभी जगह पर खोजने के बाद भी आपको power button ends call वाला कोई ऑप्शन नही मिला तो smart call नाम से एक ऑप्शन डिवाइस में होगा ही वहां पर आपको बहुत सारे फ़ीचर मिल जायेंगे जिनसे स्मार्ट तरीके से call accept/reject किया जा सकता है।

क्या नया सीखा –

मोबाइल में पावर बटन से कॉल रिसीव और कट कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे और ये भी जान गए होंगे पावर बटन को बहुत से कामो में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योकि टच खराब जो सकती है लेकिन Power Button खराब होने के चान्सेस बहुत कम होते है और एक और बात इस तरीके से केवल फ़ोन कॉल को ही रिसीव और कट कर सकते है

फेसबुक और व्हाट्सएप्प से आने वाले वोइस और वीडियो कॉल को पावर बटन से रिजेक्ट नही किया जा सकता है लेकिन अगर आप मोबाइल डाटा को ऑफ रखते है तो इससे सोशल मीडिया अप्प जैसे व्हाट्सएप्प फेसबुक और इंस्टाग्राम से कोई भी वौइस् और वीडियो कॉल रिसीव नही होगा।

दोस्तो Power Button Se Call Accept/Reject Kaise Kare in Hindi, मोबाइल के पावर बटन से कॉल रिसीव और कट कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here