प्ले स्टोर भी एक एंड्राइड ऐप्प होती है, और इसे भी अपडेट करना होता है, लेकिन इसे अपडेट करने का तरीका थोड़ा अलग है, और Play Store Update कैसे करे इसका तरीका ही सीखेंगे, आप मेसे सभी लोग Android Apps को Update करने का तरीका जानते ही होंगे, और प्ले स्टोर में ही आपको सारी एप्लीकेशन मिल जाती है, जिन्हें आप अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।
Play Store पर आप Apps और Games की Info को देख सकते है, जिसमे Downloads, Permission, Updates आदि शामिल है।
Play Store Update कैसे करे ( प्ले स्टोर अपडेट करने का तरीका )
Contents
Play Store Update करने से App Pending या App Download & Install प्रॉब्लम सोल्व हो जाती है, आपको प्ले स्टोर को हमेसा अपडेट रखना चाहिए, क्योंकि इससे आपके मोबाइल की दूसरी ऍप भी अच्छे से काम करती है, और फ़ोन भी स्लो नहीं होता है।
- अपने फोन में Play Store को ओपन करने के बाद नोटिफिकेशन आइकॉन के आगे अपनी Profile Photo Icon पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Manage Apps & Devices, Notification & Offers आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, इनमेसे आपको Settings पर क्लिक कर देना है।
- फिर यहाँ पर About पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको Play Store Update पर क्लिक कर देना है।
- अभी अगर आपका प्ले स्टोर ऐप्प अपडेट होने लगेगा, और अगर यह पहले से अपडेट है तो आपको लिखा दिख जाएगा।
Important – अधिकतर फोन में प्ले स्टोर ऑटोमेटिकली अपडेट हो जाती है, यहाँ पर आपको जिस मेथड के बारे में बताया है उससे आप चेक कर सकते है कि आपके डिवाइस में Play Store Update है या नही, इसके साथ ही यहाँ पर इस ऐप्प का कौनसा वर्शन इनस्टॉल है इसे भी देख सकते है।
Play Store में App Updates कैसे देखे
आपके Mobile में इनस्टॉल एप्प्स मेसे किसके लिए अपडेट उपलब्ध है या नहीं इसे चेक करना भी जरुरी है क्योकि सिर्फ play store update की वजह से ही नहीं बल्कि कोई एप्प अपडेट न होने के कारण भी मोबाइल स्लो हो जाता है।
- Play Store में प्रोफाइल फोटो आइकॉन पर क्लिक करने के बाद में Manage Apps & Device पर क्लिक करना है।
- इसमे Play Store Update Available वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आपको सारे Apps & Games दिख जाएंगे, जिनके लिए नया अपडेट उपलब्ध होगा, इन सभी को एक एक करके डाउनलोड कर सकते है, लेकिन इन्हें एक साथ अपडेट करना चाहते है तो Update All पर क्लिक करदे।
- इसके बाद सभी App Download होना स्टार्ट हो जाएगी, पहले एक ऐप्प डाउनलोड होगी और फिर दूसरी होगी, इसी तरह प्रोसेस चलेगी।
अगर आपका Net Connection अच्छा है और Internet Speed Fast है तो कुछ ही मिनट में सभी App Update हो जाएगी और Net Speed Slow होने पर ऐप्प अपडेट होने में अधिक समय भी लग सकता है।
इन्हे भी पढ़े –
- App Share कैसे करते है
- Email ID Check कैसे करते है
- Apple ID बनाने का तरीका सीखे
- Play Store Theme कैसे बदले
- Play Store की History कैसे Delete करते है
- Micorsoft Account कैसे बनाते है
Play Store Update कैसे करते है, इसकी जानकारी अच्छी लगी तो इसे साझा कर सकते है।
Ankit bhaiya kripya karke phone utha lijiye
Great article! I didn’t know the Play Store was due for an update this year. Can you provide more information on what changes we can expect?