Play Store History Kaise Delete Kare ? सर्च हिस्ट्री डिलीट करे 2 तरीके

0
play store history kaise delete kare in hindi

Android Mobile में किसी भी ऐप्प या गेम को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए Play Store का उपयोग ही किया जाता है, Play Store History Kaise Delete Kare इसके बारे में बताने वाला हु, जब आप प्ले स्टोर पर किसी भी ऐप्प या गेम का नाम लिखकर सर्च करते है,

तो वो Search History में दिखता है, इससे कोई भी देख सकता है कि आपने कौन कौनसे App और Game को Search किया है और अपने डिवाइस में इनस्टॉल किया है, और लगभग सभी लोग प्ले स्टोर से Beauty, Education, Music & Audio, Events, Comic & Business आदि Apps को इनस्टॉल कर सकते है, इसमे Mobile Game के लिए भी Board, Educational, Word, Music आदि Category मिल जाती है, और यह कैटेगरी होम पर दिखती है,

और आप जिस भी कैटेगरी से संबंधित ऐप्स को खोजना चाहते है, जैसे कि आपको गाने सुनने वाले कौनसे ऐप्प है देखना चाहते है, तो Categories में जाकर Music & Audio में जाकर देख सकते है।

Play Store History Kaise Delete Kare ( 2 तरीके )

Contents

अगर प्ले स्टोर के Search Bar में बहुत सारी Searches को देखते है तो Play Store History Kaise Delete Kare इसके बारे में सोचते होंगे, क्योकि इसमें ब्राउज़र की तरह सर्च पर क्लिक करके उसे Remove करने के लिए कोई भी विकल्प नही रहता है,

लेकिन Play Store की Search History को Delete कर सकते है, और इसके लिए विकल्प भी रहता है, ध्यान रखे कि एक बार अगर आप अपनी सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर देते है, तो उसे दुबारा से चेक नही कर सकते है, वो खोज इतिहास हमेसा के लिए डिलीट हो जाता है,

यहाँ पर आपको सिर्फ Search History को Delete करने का तरीका नही बताने वाला हु, बल्कि आपने कौनसे Apps Play Store से अपने डिवाइस Install किये उनकी हिस्ट्री को डिलीट करने का तरीका भी बताऊंगा, आप अपने डिवाइस में प्ले स्टोर से कोई भी App या Game Download और Install करते है और उस ऐप्प को फिर अपने डिवाइस से Uninstall कर देते है,

तो आपने जितने भी ऐप्प को अपने गूगल अकाउंट से डिवाइस में इनस्टॉल किया और वो ऐप्प अभी आपके डिवाइस में नही है तो उनको Not Installed वाले ऑप्शन में देखा जा सकता है, इससे कोई भी देख सकता है कि आपके डिवाइस में Recently कौनसे Apps Install थे, और इस Apps History को Delete भी कर सकते है।

1. Play Store की Search History कैसे Delete करे ?

  • अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करने के बाद में सर्च के आगे अपनी Photo icon पर क्लिक करे, इसके बाद Settings पर क्लिक करे।
  • Settings में जाने के बाद General पर क्लिक करे और Account & Device Preferences वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
choose clear device search history option
  • इसके बाद यहाँ पर Play Store History में Clear Device Search History वाले विकल्प पर क्लिक करे।
play store history delete kaise karte hai
  • फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपके डिवाइस से की गई All Searches को Delete करना चाहते है Clear History पर क्लिक करे।

2. Play Store की Apps History कैसे Delete करे ?

प्ले स्टोर से जितनी भी ऐप्प को इनस्टॉल करते है उनकी लिस्ट को मैनेज एप्प्स में देखा जा सकता है, यहाँ पर Installed और Uninstall सभी ऐप्प की डिटेल हिस्ट्री दिख जाती है, इस Play Store History को भी हटा सकते है।

tap on manage apps and device
  • Play Store में अपने Photo Icon पर क्लिक करने के बाद manage Apps & Device वाला विकल्प चुने, इसके बाद manage पर क्लिक करे।
play store history delete karne ka tarika
  • यहां पर Installed पर क्लिक करने के बाद Not Installed वाले विकल्प पर क्लिक करदे।
remove app history in play store
  • अभी आपको उन सभी Apps की list दिखने लगेगी, जो आपने मोबाइल में इनस्टॉल किये थे और उन्हें Uninstall कर दिया है, इन सभी Apps के आगे Box पर क्लिक करके सिलेक्ट करे।
  • जब आप सभी Apps को सिलेक्ट करले तो Remove Icon पर क्लिक करे, इसके बाद Remove Selected Apps वाले विकल्प में Remove पर क्लिक करे।

FAQ –

1.Play Store Search History Kya Hai ?

यह प्ले स्टोर पर सर्च किये गए एप्प्स की हिस्ट्री होती है, आप Search For Apps & Games में कुछ भी लिखकर सर्च करते है, वो इस हिस्ट्री में दिखता है।

2. Play Store History Ko Delete Kaise Kare ?

प्ले स्टोर की हिस्ट्री को डिलीट करने के 2 तरीके इस अर्टिकलर में बताए गए है।

3. प्ले स्टोर में Wishlist क्या है और कैसे देखे ?

इसमे उन ऐप्प और गेम्स को ऐड कर सकते है जिनको आप बाद में अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते है, या जो भी Apps आपको पसंद है उनको Wishlist में ऐड कर सकते है, किसी भी ऐप्प को Wishlist में ऐड करने के लिए उस ऐप्प को Play Store में ओपन करने के बाद 3 डॉट पर क्लिक करके Add to Wishlist वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, और अपनी विशलिस्ट को इसके Library वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते है।

4. Play Store में Wishlist से App Remove कैसे करे ?

सर्च हिस्ट्री की तरह ही विशलिस्ट को भी रिमूव किया जा सकता है, इसके लिए प्ले स्टोर में जाने के बाद अपने प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे Library वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और फिर यहाँ Wishlist वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे,

इसके बाद वो सारे Apps दिखने लगेंगे, जो आपने Wishlist में Add किये है, आपको ऐप्प पर Long Press करना है और Remove From Wishlist पर क्लिक कर देना है, इसके अलावा आप इसकी Settings में जाकर भी Account & Device Preferences में Clear Wishlist वाले ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते है।

निष्कर्ष –

Play Store History Kaise Delete Kare, यहां पर दूसरे तरीके में Apps की Search History को Delete करने का तरिका बताया है इससे आप जिस भी अकाउंट से Not Installed Apps को हटाते है वो सिर्फ उसी अकाउंट से रिमूव होती है, और आपके मोबाइल में अगर और भी गूगल अकाउंट कनेक्ट है, तो उन सभी में भी आपको दुबारा इस मेथड से ऐप्प सर्च को रिमूव करना होगा।

तो इन तरीको से आप अपनी Play Store History Delete कर सकते है, इसके लिए आपको अपने अकाउंट को लॉगआउट भी नही करना होता है और न ही ऐप्प डाटा को क्लियर करना होता है, इसके अलावा आपको अपने फ़ोन को Format या Reset भी नही करना होगा।

दोस्तो Play Store History Delete कैसे करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here