Pinterest Photo & Video Download Kaise Kare ( Hd Quality )

0
pinterest photo video download kaise kare in hindi

Pinterest photo Download karna Hai ऐसा लिखकर अगर आप भी सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, इंटरनेट पर फेसबुक और व्हाट्सएप्प और ट्विटर आदि के अलावा और भी बहुत सी सोशल मीडिया साइट है जिनके बारे में जायदातर लोग नही जानते है, लेकिन Pinterest का नाम आपने सुना ही होगा, तो क्या ये एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है

हा पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आप फ़ोटो और वीडियो शेयर कर सकते है और यहां पर बहुत सारे वीडियोस भी देखने को मिलते है लेकिन उन्हें डाउनलोड करने के लिये कोई ऑप्शन इसमें नही मिलता है, लेकिन इस पोस्ट में आपको Pinterest photo & video download karne ka tarika बताने वाला हु

Pinterest में अकाउंट बनाने के बाद जब आप किसी फ़ोटो को पिन करते है तो वो सभी फ़ोटो आपके पिंटरेस्ट अकाउंट में भी शो होती है जिनको आपने पिन किया है, इसमें अकाउंट बनाकर फ़ोटो, वीडियो, कंटेंट शेयर कर सकते है इसमें फ़ोटो,वीडियो, कंटेंट पर लाइक, कमेंट और शेयर भी कर सकते है, यहां पर आपको लगभग सभी पिक्चर दिख जाते है

जिन्हें आप सेव करना चाहते है तो उन्हें पिन करके ऐसा कर सकते है, pinterest से facebook, twitter, gmail आदि पर कोई भी इमेज,वीडियो शेयर कर सकते है। ऐसे और भी बहुत से फीचर है जो इस अप्प में आपको मिल जाते है।

Pinterest Photo / Image Download Kaise Kare ? in Hindi

Contents

पिंटरेस्ट से फ़ोटो डाउनलोड कैसे करे, जैसा कि मैंने बताया कि pinterest app में अकाउंट बनाने के बाद किसी भी के फ़ोटो को पिन करने का ऑप्शन यहां पर दिखने लगता है जिससे जो भी फ़ोटो आपको अच्छी लगती है उन्हें अपने अकाउंट पर पिन या सेव कर सकते है

लेकिन इसमें वीडियो को मोबाइल गैलरी में सेव करने का ऑप्शन नही मिलता इसलिए यहां पर में आपको pinterest photo & Video को मोबाइल गैलरी में डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हु जिससे आप hd quality में इस एप्प से पिक्चर डाउनलोड कर सकते है।

इंटरनेट पर सोशल मीडिया साइट पर बहुत से लोग अपनी फ़ोटो अपलोड करते है लेकिन उनमेसे कुछ लोगो की फ़ोटो उनकी नही होती है बल्कि वो दूसरे के पिक्चर को अपने अकाउंट पर अपलोड करते है, इसलिये अगर आप fake photo identify kaise kare इसके बारे में सर्च कर रहे है तो pinterest के द्वारा ऐसा कर सकते है

इसपर आपको इंटरनेट पर उपलब्ध लगभग सभी प्रकार की पिक्चर देखने को मिलते है और ये एक सर्च इंजन की तरह भी काम करता है, जो इंटरनेट पर उपलब्ध सभी प्रकार की पिक्चर को सर्च करता है, इसलिए अगर आपसे कोई कहता है

कि उसकी पिक्चर रियल है लेकिन आपको वो फेक रही है तो आप pinterest अप्प में उस फ़ोटो को सर्च करके पता कर सकते है कि वो रियल पिक्चर या या फेक है।

Pinterest App Se Hd Photo Download Kaiae Kare ? Tarika Hindi Me

Pinterest photo download करना बहुत सरल है, इसके लिए आपको केवल इस एप्प में अकाउंट बनाना होता है, अपने ईमेल या नंबर से इसमें खाता बना सकते है या फेसबुक या गूगल प्लस से भी पिंटरेस्ट अप्प में लॉगिन कर सकते है, अगर सरल तरीके की बात करे तो पिंटरेस्ट में जो भी फ़ोटो या इमेज आपको अच्छी लगे उसपर क्लिक करदे,

वो फुल साइज में दिखने लगेगा फिर आपको अपने मोबाइल से स्क्रीनशॉट ले लेना है इस तरह pinterest photo आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जाएगा लेकिन ऐसा करने से

उसकी क्वालिटी जाएदा अच्छी नही होगी, इसलिये यहां पर में आपको एक अलग बहुत ही अच्छा तरीका बताने वाला हु जिससे आप pinterest photo hd quality में डाउनलोड और सेव कर पाएंगे

और इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड नही करना होगा और न ही किसी थर्ड पार्टी साइट में पर जाकर अपने पिंटरेस्ट अकाउंट से लॉगिन कर करना होगा और बिना किसी अप्प और साइट के hd quality में पिक्चर डाउनलोड कर सकते है।

How To Download Pinterest Photo in Mobile Gallery in Hindi

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में pinterest app को डाउनलोड करना है जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसे 500 मिलियन से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है।
pinterest account kaise banaye
  • Pinterest app को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको email address एंटर करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आप ईमेल एड्रेस डाल सकते है लेकिन अगर आप फेसबुक से इसमे लॉगिन करना चाहते है तो continue with facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपसे आपका फेसबुक मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, अपने अकाउंट का ईमेल और पासवर्ड एंटर करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करदे और यहां पर continue वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

Select post category in pinterest
  • अभी आप अपने अकाउंट से पिंटरेस्ट में लॉगिन हो जायेगे यहां पर आपको किंस टाइप के फीड या पोस्ट देखना चाहते है वो सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर nature photography, luxury cars, animals, comic art, funny quotes, funny pranks, marvel, yoga, inspirational quotes, painting आदि बहुत से फीड दिखेगे इन मेसे जिस में भी आपका इंटरेस्ट है या जो भी फीड्स आपको पसंद है उनपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है यहां पर आपको 5 या 6 फीड सेलेक्ट करने होंगे और फिर next पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपको उसी से रिलेटेड पिक्चर दिखने लगेंगे जो फीड्स आपने सेलेक्ट किये है इनमेसे जिस भी pinterest photo को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
  • और फिर वो फ़ोटो फुल साइज में दिखने लगेगा, उसके नीचे सेव वाला ऑप्शन भी दिखेगा जिसपर क्लिक करके उस फ़ोटो को पिन कर सकते है लेकिन आपको save बटन के आगे जो 3 dot है उनपर क्लिक कर देना है फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे download image वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर ये अप्प आपसे आपके मोबाइल के मीडिया,फ़ोटो या वीडियो को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करदे,अभी आपकी pinterest photo download होना start हो जाएगा और ये आपके मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड होकर सेव हो जाएगी।

अपने मोबाइल की गैलरी में जाकर चेक कर सकते है आपने जो pinterest photo download की है वो hd quality में होगी।

Pinterest Se Video Download Kaise Karte Hai

पिंटरेस्ट में फ़ोटो डाउनलोड करने के लिए ऑप्शन दिया जाता है लेकिन यहां पर वीडियो डाउनलोड करने के कोई ऑप्शन नही मिलता है लेकिन ऐसा नही है कि आप pinterest video को download नही कर सकते है, इसकी एक ट्रिक बताने वाला हु जिसमे आप एक साइट का इस्तेमाल करके pinterest video को भी download कर पाएंगे

और किसी अप्प को अपने डिवाइस में नही डाउनलोड करना होगा, जैसा कि मैंने बताया कि पिंटरेस्ट अप्प में photo के साथ मे वीडियो भी दिखते है और वो वीडियो बहुत से लोगो को पसंद आते है तो आप भी किसी pinterest video को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उसे शेयर करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

pinterest video download karne ka tarika
  • अपने मोबाइल में पिंटरेस्ट अप्प को ओपन करे फिर यहां पर आपको फ़ोटो के साथ मे वीडियो भी दिखेगा जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करदे।
 tap on copy link
  • फिर वो वीडियो फुल साइज में दिखने लगेगा फिर यहां पर 3 डॉट पर क्लिक करदे कुछ ओशन दिखेगे जिनमेसे copy लिंक वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
pinterest photo video download kare
  • अभी आपने पिंटरेस्ट video का लिंक कॉपी कर लिया है, अपने मोबाइल में pinterest video downloader लिखकर सर्च करे और वहां पर 1st नंबर वाली साइट पर क्लिक करड़े यहां पर आपको बॉक्स में आपने जो pinterest video का यूआरएल या लिंक कॉपी किया वो पेस्ट करदे और download वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।
tap on download option

फिर आपको यहां पर वही वीडियो दिखने लगेगा जिसका लिंक आपने कॉपी किया उसको प्ले करके भी देख सकते है, इस वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए इसके आगे 3 डॉट पर क्लिक करे और डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

इस तरह आप आसानी से pinterest से video download कर सकते है।

Important –

Pinterest Image Download Kaise Kare in Hindi इसके बारे में तो जायदातर लोग जानते है लेकिन इससे वीडियो भी डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में भी इस आर्टिकल में बताया गया है क्योकि पिंटरेस्ट वीडियो डाउनलोड करने के लिए कोई ऑप्शन नही देता तो लोग सोचते है कि इससे वीडियो डाउनलोड नही किये जा सकते है लेकिन ऐसा नही है आप pinterest से video download कर सकते है और उन्हें अपने मोबाइल की गैलरी में भी सेव कर सकते है।

Conclusion –

दोस्तो Pinterest Photo & Video Download Karne Ka Tarika सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here