Pinterest एक Image Sharing & Social media Platform है, जिसपर यूज़र्स को अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अलग अलग कैटेगरी के फोटो, वीडियो देखने को मिल जाते है और जिनको पिन करके अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है, Pinterest Followers कैसे बढ़ाये इसके बारे में अर्टिकल में बताने वाला हु,
दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook, Twitter, Instagram की तरह ही Pinterest भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने दोस्तो को खोज सकते है, नए दोस्त बना सकते है और उनके साथ में चैट भी कर सकते है,
Pinterest पर आपको कोई भी फॉलो कर सकता है और आप किसी को फॉलो कर सकते है,और जो लोग आपको फॉलो करते है वो आपके Pinterest Followers कहलाते है, और हर कोई चाहता है कि उसे जाएदा से जाएदा लोग फॉलो करें क्योकि जितने अधिक आपके अकाउंट पर अनुयायियों की संख्या होती है उतनी ही जाएदा प्रसिद्वि बढ़ती है।
Pinterest पर Followers कैसे बढ़ाये ?
Contents
सोशल मीडिया पर फ़ॉलोवेर्स बहुत महत्वपूर्ण होते है, क्योकि जिसके जितने अधिक फ़ॉलोवेर्स होते है वो उतना ही जाएदा फेमस होता है, pinterest Followers बढ़ाकर भी इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है, और दूसरे सोशल मीडिया साइट की तुलना में Pinterest पर Followers बढ़ाना थोड़ा आसान है क्योकी इसमे आपको बड़ी बड़ी पोस्ट नही लिखना होता है बल्कि Photo, Video साझा करके और Idea Share करके अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है, इसके अलावा इसमे आप बोर्ड भी बना सकते है, इसमे आप कई सारे बोर्ड बनाकर उनमें अलग अलग कैटेगरी के इमेज को पिन कर सकते है, पिनट्रेस्ट सिर्फ एक फोटो साझा करने की वेबसाइट ही नही है बल्कि इसका उपयोग बिज़नेस के लिए भी किया जा सकता है,
Pinterest पर यूज़र्स को business Profile बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे आपको alalytics वाला ऑप्शन मिलता है, जिससे आप अपने प्रोफाइल पर विजिट करने वाले व्यूअर को देख सकते है, यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसका यूज़ करके अपने Pinterest Followers को बढ़ा सकते है, इसके अलावा और भी कई सारे तरीके जिनसे की पिनट्रेस्ट अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाया जा सकता है उनके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु।
Pinterest Followers कैसे बढ़ाये ? पिनट्रेस्ट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने का तरीका
पिनट्रेस्ट अकाउंट बनाने के बाद Photo, Video को पिन कर करके share कर सकते है, यहां पर आपको Idea Share करने के लिए और broad बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिनका उपयोग करके Pinterest Followers बढ़ा सकते है, कई सारे जो पहली बार Pinterest App का उपयोग करते है उन्हें इसका यूजर इंटरफ़ेस समझ नही आता है क्योकि यह दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अलग है लेकिन जैसे जैसे आप Pinterest का उपयोग करते रहते है आपको इसका यूजर इंटरफ़ेस समझ आने लगता है,
सरल शब्दों में कहा जाए तो Pinterest जो कि Pin + Interest से मिलकर बना है यानी कि यहां पर आपको अपने रुचि जैसे Technology, Education, Study, Quotes आदि सभी कैटेगिरी से संबंधित फ़ोटो और वीडियो देखने को मिल जाते है और उन्हें पिन करके सेव भी कर सकते है और दोस्तो के साथ मे साझा भी कर सकते है, Pinterest Followers बढ़ाकर आप ब्लॉग और वेबसाइट पर भी Traffic को बढ़ा सकते है कई सारे लोग अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए भी इस प्लेटफार्म का उपयोग करते है क्योकि यहां पर बिज़नेस प्रोफाइल क्रिएट करने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ला सकते है, और इससे संबंधित फ़ोटो को पिन करके साझा भी कर सकते है।
Pinterest Followers Kaise Badhaye ( 5 Tarike )
पिनट्रेस्ट अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स बढ़ाने के 5 तरीकों के बारे में बताने वाला हु, जिनका उपयोग करके अपने अकाउंट पर अनुयायियों को बढ़ा सकते है, और सबसे अच्छी बात यही है कि इसके लिए आपको किसी भी एप्प या साइट का उपयोग नही करना होगा बल्कि बिना किसी एप्प और साइट का उपयोग किये ही अपने Pinterest Followers को बढ़ा पाएंगे।
1. Make Pinterest Business Profile
Pinterest Personal Account को Business Account में बदलने का ऑप्शन प्रदान करता है, जिसका उपयोग करके आप इसपर अपनी बिज़नेस प्रोफाइल बना सकते है, बिज़नेस अकाउंट में आपको और भी कई सारे फीचर मिल जाते है जिनका उपयोग करके फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाया जा सकता है, इसमे आपको Business Name, Category आदि को सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है,
और Blogger, Creator, Influencer , Public Figure or Celebrity आदि किसी भी कैटेगरी का चयन कर सकते है, Pinterest Business Account में Analytics वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप अपने अकाउंट की Audience को देख सकते है इसके साथ मे Impression, Engagements, Toal Audience, Engaged Audience आदि कई सारे ऑप्शन भी इसमे मिल जाते है, इस फीचर में द्वारा Pinterest Followers को बढाया जा सकता है, इसके बारे में पूरी जानकारी मैंने अपनी पोस्ट में बताई है जिसे यहां से रीड कर सकते है
2. Create Board
Pinterest पर Board बनाने वाला ऑप्शन मिलता है जिसका उपयोग करके अपने बिज़नेस कैटेगिरी से संबंधित बोर्ड बना सकते है और उसमे अलग अलग तरह के फ़ोटो और वीडियो को पिन करके सेव कर सकते है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो आप अगर Photos को कैटेगरी में Divide करना चाहते है तो pinterest पर Board बनाकर कर सकते है, आप अलग अलग कैटेगरी के बोर्ड बनाकर उनमें अलग अलग Photos और Videos को पिन कर सकते है, यह भी Pinterest Followers बढ़ाने का अच्छा तरीका है क्योकी जब आप पिनट्रेस्ट पर बोर्ड बनाते है तो यह आपकी प्रोफाइल पर दिखता है, इससे जब भी कोई यूज़र्स आपकी प्रोफाइल को देखता है तो वह अपनी पसंद की कैटेगरी की Photo, वीडियो को देख सकता है और आपको जब किसी को आपके द्वारा साझा की गई फ़ोटो अच्छी लगती है तो वह आपको फॉलो भी करता है, Pinterest पर Board की Visibility को सेलेक्ट करने के सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप Board को सभी लोगो को दिखाना चाहते है या नही सेलेक्ट कर सकते है।
- अपने फोन में Pinterest App को ओपन करे, इसके बाद + वाले आइकॉन पर क्लिक करे।
- फिर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Board वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Board name एंटर करने के किये कहा जायेगा, यहां पर बोर्ड के लिए कुछ भी नाम लिख सकते है, और Visibility वाले ऑप्शन में कुछ भी बदलाव न करे और next पर क्लिक करे।
अभी आपका Pinterest Board सफलतापूर्वक बन जायेगा, जिसमें आप फ़ोटो को पिन करके सेव कर सकते है।
3. Create SEO Friendly Pins in Pinterest
आपने कई सारे लोगो की Pinterest Photos को सर्च में देखा होगा, अगर आप चाहते है कि आपकी फ़ोटो भी सर्च में दिखे तो इसके लिए फ़ोटो को Seo Friendly बनाना होता है, Pinterest पर जब भी आप कोई Photo या Video को Pin करते है तो आपको Title, description आदि ऑप्शन भी दिखते है लेकिन कई सारे लोगों इन ऑप्शन का उपयोग नही करते है, अगर Pinterest Followers को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको Photo साझा करने के साथ मे उसके बारे में कुछ जानकारी भी लिखनी होती है इसका फायदा यह होता है कि जब भी कोई आपकी फ़ोटो से संबंधित कुछ लिखकर सर्च करता है तो उसे आपकी फ़ोटो भी दिखता है, इसके लिए आपको फ़ोटो को Rename करना होता है, जब भी आप मोबाइल कैमेरा से कोई पिक्चर को क्लिक करते है, तो उस पिक्चर का नाम नंबर में होता है, इसलिए अगर आप अपनी पिक्चर को सर्च में दिखाना चाहते है तो इसके लिए पिक्चर को Rename करके उसमें अपना नाम लिख सकते है इसके बाद अपनी पिक्चर को pinterest पर अपलोड करने के लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Pinterest App को ओपन करने के बाद + वाले आइकॉन पर क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन।दिखेगे जिनमेसे Pin वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको अपनी मोबाइल गैलरी की सभी फोटोज दिखने लगेंगे, जिस भी फ़ोटो को Pinterest पर अपलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करके सिलेक्ट करे और next पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे।
- Title – यहां पर आप फ़ोटो का नाम लिख सकते है, या अगर आप अपनी फ़ोटो को साझा कर रहे है तो अपना नाम लिखे।
- Description – अपनी फ़ोटो के बारे में कुछ जानकारी लिख सकते है, अगर आप कोई Quates, Photography, Technology, Drawing आदि से संबंधित फ़ोटो को अपलोड करते है, तो उसके बारे में बता सकते है।
- Destination Website – अगर आप किसी वेबसाइट की फ़ोटो को साझा कर रहे है तो उस वेबसाइट का लिंक Destination Website वाले ऑप्शन में ऐड कर सकते है, इस ऑप्शन में कोई भी बदलाव न करे
- Alt Text – अपनी फोटो को सर्च में दिखाने के लिये इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है यहा पर फ़ोटो के बारे मे सभी जानकारी लिख सकते है।
- इन सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद Next पर क्लिक करे,
अभी आपकी पिनट्रेस्ट फ़ोटो अपलोड हो जाएगा, और जब आपकी फ़ोटो सर्च में दिखेगी तो इससे आपके Pinterest Followers भी बढेंगे।
4. Follow Other Pinterest Account
यह तरीका लगभग सभी लोग जानते है, लेकिन कई सारे लोग इस मेथड से Pinterest Followers नही बढ़ाना चाहते है कि क्योकि इससे Followers के साथ मे Following भी बढ़ती है, क्योकि जब आप किसी को फॉलो करते है तो वो पर्सन आपकी Following List में दिखता है, सभी लोग अपने अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना चाहते है न की Following बढ़ाना चाहते है, लेकिन अगर आपका नया Pinterest account है और आपके Followers नही है तो इस मेथड का उपयोग करके आप कुछ Pinterest Followers को बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको Pinterest पर दूसरे यूज़र्स को फॉलो करना होता है,
और यह बहुत ही आसान है, पिनट्रेस्ट होम पर आपको कई सारे लोगी के द्वारा साझा की गई फ़ोटो और वीडियो दिखते है, और जब आप उस फ़ोटो पर क्लिक करते है तो वहाँ पर फ़ोटो साझा करने वाले क्रिएटर का प्रोफाइल आइकॉन और नाम भी दिखता है जिससे कि आप उस क्रिएटर की प्रोफाइल को व्यू कर सकते है और उसे फॉलो भी कर सकते है, इस तरीके से Pinterest Followers बढ़ाने के लिये अपने रुचि से संबंधित फ़ोटो को पिन कर सकते है और फ़ोटो को साझा करने वाले क्रिएटर को भी फॉलो कर सकते है, आप जिनको फॉलो करते है उनमेसे कुछ लोग आपको Follow Back भी करते है और इससे आपके अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है।
Pinterest Followers बढ़ाने के लिए अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम आदि का उपयोग कर सकते है, अगर आपके Facebook, Twitter पर अधिक Followers है तो वहाँ पर अपनी Pinterest Profile का लिंक साझा कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा मेथड है जिसके द्वारा आप दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से pinterest Account के Followers को बढ़ा सकते है
लेकिन इसके लिए आपके दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अच्छे फ़ॉलोवेर्स होने चाहिए तभी इस मेथड का उपयोग कर सकते है, क्योकि अगर आपके Facebook, Twitter पर जाएदा Followers नही है और वहा पर Pinterest Profile का लिंक साझा करेंगे तो भी आपके अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स नही बढेगे, इसके विपरीत अगर आपके Facebook account पर हज़ारो की संख्या में फ़ॉलोवेर्स है और पिनट्रेस्ट प्रोफाइल का लिंक साझा करते है तो उनमेसे कुछ लोग आपके Pinterest Account को फॉलो करेगे, और इससे Pinterest Followere भी बढेगे।
- Pinterest App को ओपन करने के बाद अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
- इसके बाद 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Copy Profile link वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, आपने Pinterest Profile link की कॉपी कर लिया है जिसे दूसरे सोशल मीडिया साइट पर साझा कर सकते है।
निष्कर्ष –
Pinterest Followers कैसे बढ़ाये, इसके 5 तरीको के बारे में बताया गया है, जिनका उपयोग करके अपने अकाउंट पर रियल फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है, Pinterest का उपयोग बिज़नेस के लिए करते है तो आपके अकाउंट पर Followers होना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योकि जब आपके Pinterest पर अधिक Followers होते है तो आपकी द्वारा साझा की फ़ोटो, वीडियो भी अधिक से अधिक लोगो को दिखता है।
दोस्तो Pinterest Followers कैसे बढ़ाये इसके बारे में सीख ही गए होंगेज़ यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।