Photo Crop कैसे करते है ? Image को Round Crop करने का तरीका

0
photo crop kaise kare in hindi

जब भी हम किसी पिक्चर को कैमेरा से कैप्चर करते है तो वह फ़ोटो बहुत बड़ी साइज में होती है इसलिए सोशल मीडिया पर या कही पर उसको यूज़ करने के लिए Photo Crop करना जरूरी होता है, इससे आप जितनी फ़ोटो को दिखाना चाहते है उतना उसे सेलेक्ट कर सकते है, इसके लिए कंप्यूटर में कई सारे सॉफ्टवेयर होते है, जिमेसे एक सॉफ्टवेयर का नाम Photopshop है लेकिन इस आर्टिकल में आपको मोबाइल से Photo Crop कैसे करे, इसके बारे में बताने वाला हु,

आपने कई देखा होगा कि जब भी आप सोशल मीडिया साइट फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि पर प्रोफाइल पिक्चर को ऐड या चेंज करते है तो Picture को सेलेक्ट करने के बाद उसे क्रॉप करने के लिये कहा जाता है क्योंकि आपकी पिक्चर का साइज बहुत बड़ा होता है, और उसका साइज चेंज करने के लिये इस ऑप्शन का यूज़ होता है, सरल शब्दों में कहा जाए तो जब जब फ़ोटो से किसी पार्ट को हटाने के लिए, बैकग्राउंड को कम करने के लिए क्रॉप का यूज़ होता है, इससे आपकी पिक्चर पहले की तुलना में जाएदा दिखने लगती है।

Photo Crop कैसे करे ?

Contents

जैसा कि मैंने बताया कि फोटोशॉप के द्वारा फ़ोटो को क्रॉप किया जा सकता है, लेकिन अभी मोबाइल में ही यूज़र्स को Photo Crop & edit करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप अपने फ़ोन की गैलरी मेसे पिक्चर पर क्लिक करते है तो कई सारे ऑप्शन दिखते है उनमेसे एक edit वाला ऑप्शन भी दिखता है, इसपर क्लिक करने के बाद Crop & Rotate, Filters, Beauty, Blur आदि कई सारे ऑप्शन दिख जाते है जिनका यूज़ करके अपनी पिक्चर को सुंदर बना सकते है, Crop & Rotate वाले ऑप्शन का यूज़ करके photo crop कर सकते है और उसे लेफ्ट, राइट में रोटेट भी कर सकते है, और फिल्टर्स से उसे अच्छा बना सकते है, Beauty वाला ऑप्शन वैसे तो मोबाइल कैमरा में होता है, जिससे अपने कैमेरा से सुंदर फ़ोटो तस्वीर क्लिक कर सकते है,

लेकिन अगर आपको ये ऑप्शन कैमेरा में नही मिलता है, तो इसे photo edit वाले ऑप्शन में चेक लार सकते है, Beauty वाले ऑप्शन का यूज़ करके अपनी पिक्चर को सुंदर बना सकते है, DSLR कैमेरा से फ़ोटो कैप्चर करते टाइम blur Background के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है, वैसे तो अभी Blur ऑप्शन smartphone में भी मिल जाता है, जिससे कि पिक्चर के बैकग्राउंड को blur ( धुन्दला ) कर सकते है इससे आपकी फ़ोटो बहुत जाएदा अच्छी लगती है, इसके अलावा Photo पर टेक्स्ट भी लिख सकते है, कई सारे लोग को अपनी पिक्चर पर अपना नाम लिखना अच्छा लगता है तो इसमे टेक्स्ट लिखने और फॉन्ट को सेलेक्ट करने का ऑप्शन तो मिलता ही है और टेक्स्ट कलर को चेंज करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है।

Image Crop करने के लिए Best Apps In Hindi

मोबाइल में Photo Editor का यूज़ करके ही किसी भी फ़ोटो को क्रॉप किया जा सकता है लेकिन अगर आपको Circle यानी गोल आकार में पिक्चर को क्रॉप करना है या सोशल मीडिया Whatsapp, Instagram, Faceboook आदि पर Profile Picture लगाना चाहते है और अपने फोटो को Resize करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक Picsart Image Editing App को यूज़ करना होता है, इसमे आप Photo Crop करने के साथ मे बैकग्राउंड चेंज कर सकते है, इमोजी, स्टीकर और टेक्स्ट को जोड़ने के लिए भी इसमे ऑप्शन मिल जाता है,

और दो फ़ोटो को जोड़कर एक पिक्चर बना सकते है, फ्रेम का यूज़ पिक्चर को सजाने के लिए कर सकते है, इसके अलावा Picsart में Drwaing Tool, Sticker Maker, Collage Maker, Photo Effects & Filters आदि कई सारे ऑप्शन मिलते है, इस एप्प से अपनी स्टीकर भी बना सकते है, Draw कर सकते है, यानी अगर आपको पिक्चर पर कुछ ड्राइंग बनाना है, या collage image बनाने के भी इसका यूज़ कर सकते है, इसमे आप अपनी एक से जाएदा पिक्चर को ऐड कर सकते है, और Effects और फिल्टर्स ऑप्शन का यूज़ करके पिक्चर को अच्छा बना सकते है और कार्टून इफ़ेक्ट भी इसमे मिल जाता है, यहां पर आपको Picsart से Image Crop करने का तरीके बताने वाला हु जो कि बहुत ही जाएदा सिंपल है,

Photo को Crop कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Picsart अप्प को डाउनलोड करे, एंड्राइड यूज़र्स इसे गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • Picsart अप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे इसके बाद आपको Edit A Photo, Edit A Video, Make A Collage, Background आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Edit a Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद अप्प आपसे मीडिया, स्टोरेज की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • उसके बाद आपको अपनी मोबाइल गैलरी की सभी फोटोज दिखेगी जिस भी Photo को Crop करना चाहते है उसपर क्लिक करदे, फिर आपका पिक्चर Picsart Editor में दिखने लगेगा।
Tap on tool option
  • यहां पर Effect, Retouch, Sticker, Text आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको Tools वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और Crop वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
crop selection kaise kare
  • फिर आपको Crop सिलेक्शन के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, यहां से फ़ोटो को जितना क्रॉप करना चाहते है सेलेक्ट कर सकते है, यहां पर आपको क्रॉपिंग ऑप्शन दिखेगे और स्क्रॉल करने पर Instagram Story, Facebook Post आदि ऑप्शन दिखेगे, जिस भी सोशल मीडिया लार अपलोड करने के लिए पिक्चर को एडिट कर रहे है उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है।
Photo crop kaise kare
  • Photo Crop सेलेक्ट करने के बाद राइट मार्क पर क्लिक करदे।
tap on gallery
  • उसके बाद अपनी फोटो को गैलरी में सेव करने के लिए Right Arrow पर क्लिक करे और Gallery वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Photo को Round Crop कैसे करते है

  • पिकसार्ट अप्प में अपनी उस फ़ोटो को ओपन करे जिसे क्रॉप करना चाहते है, इसके बाद टूल वाले ऑप्शन में Free Crop वाला ऑप्शन सेकेक्ट करे।
Photo crop karne ka tarika
  • उसके बाद आपको Cutout नाम से ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, यहां पर Select, Outline, Shape, Brush आदि ऑप्शन दिखेगे जिसमेसे shape ऑप्शन पर क्लिक करे, और यहां पर कई सारे Tringle, Star आदि shape दिखगे जिनमेसे आपको फ़ोटो क्रॉप करने Circle shape सेकेक्ट करना है।
select crop
  • उसके बाद वो Circle shape आपकी फ़ोटो पर दिखने लगेगा, जितना अपनी Photo Crop करना चाहते है, इसे उस हिसाब से सेकेक्ट कर सकते है और राइट मार्क पर क्लिक करदे।
tap on gallery option

अभी आपका फ़ोटो क्रॉप होकर गोल आकार में दिखने लगेगा, इसे सेव करने के लिए राइट एरो पर क्लिक करने में बाद Gallery लार क्लिक करदे।

निष्कर्ष –

Photo Ko Crop Kaise Kare In Hindi, क्रॉप भी एक फ़ोटो एडिटिंग का हिस्सा है, क्योकि इससे आप अपनी पिक्चर को आसानी से Resize कर सकते है, यानी कि फ़ोटो की साइज को कम और जाएदा कर सकते है, सोशल मीडिआ पर प्रोफाइल पिक्चर में स्टोरी में अलग अलग साइज की इमेज अपलोड करना होता है, instagram, Facebook पर स्टोरीज में फुल स्क्रीन साइज में पिक्चर अपलोड कर सकते जबकि Instagram Profile Picture के लिए इमेज को क्रॉप करना होता है।

दोस्तो Photo Crop कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here