अगर आपके मोबाइल की स्पीकर की आवाज बहुत कम है और उसे बढ़ाना चाहते है तो Phone Speaker की आवाज कैसे बढाये इसके बारे में ही सीखेंगे, कुछ फोन में Sound का Volume Maximum करने पर भी जाएदा Sound नही आता है, ऐसा इसलिए होता है क्योकि मोबाइल में स्पीकर की Low Sound वाला होता है,
और कभी कभी फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करने पर साउंड कम हो जाता है, तो इनमेसे कोई कारण हो, इस आर्टिकल में आपको Phone Speaker की आवाज बढ़ाने के सारे तरीको के बारे में बताऊंगा, बिना किसी ऐप्प के भी आप Mobile Volume Increase कर सकते है, आपके डिवाइस के स्पीकर में कम आवाज कई सारे कारणों की वजह से हो सकती है, जैसे की आपने Media, Audio Volume को एडजस्ट किया है, Software Update नही है आदि
इन्हे भी पढ़े –
- Mobile Volume Lock करने का तरीका
- Mobile Ringtone में गाना कैसे सेट करे
- OSIE Vision Effect क्या है और कैसे काम करता है
- Mobile की Brightness कैसे कम करे
Phone Speaker की आवाज कैसे बढाये 5 तरीके
Contents
मोबाइल के स्पीकर की आवाज बढ़ाने के लिए साउंड सेटिंग, अवाज बढ़ाने वाला ऐप्प, सॉफ्टवेयर अपडेट करना करना मेथड का यूज़ कर सकते है।
सभी मोबाइल में Phone Speaker और माइक्रोफोन होता है, जिसके द्वारा साउंड सुना और रिकॉर्ड किया जा सकता है, हर मोबाइल में इंटरनल माइक्रोफोन दिया होता है, जिससे कि आप दूसरे माइक्रोफोन, इयरफोन, हैडफ़ोन को कनेक्ट किये बिना भी कॉल पर बात कर सकते है, और जब आप कॉल पर बात करते है तो आपको Speaker वाला ऑप्शन भी दिखता है,
जिससे कि आपको Sound जाएदा सुनाई देने लगता है, लेकिन जब आपके मोबाइल में साउंड या वॉल्यूम सही नही होता है, तो Phone को Speaker पर करने के बाद भी कम आवाज आती है, तो इस प्रॉब्लम को आसानी से ठीक ओर सकते है, इसके लिये मोबाइल की आवाज बढ़ाने के इन 5 तरीके के का उपयोग कर सकते है।
1. Sound Setting से Phone Speaker की आवाज कैसे बढाये
कभी कभी मोबाइल स्पीकर की प्रॉब्लम इतनी बड़ी नही होती है, साउंड सेटिंग में बदलाव करके इसे सॉल्व कर सकते है।
- अपने Mobile में Setting को ओपन करना है, इसके बाद यहाँ पर Sound & Vibration पर क्लिक करना है।
- Sound & Vibration वाले ऑप्शन में Media, Ringtone, Notification, Alarm आदि ऑप्शन दिखेगें।
- इसमे आपको Media वाले ऑप्शन की Phone Speaker Volume कम दिख रही है तो इस Volume को जाएदा पर सेलेक्ट कर देना है।
- तो इस तरह से आपकी मोबाइल की मीडिया वॉल्यूम बढ़ जाएगी, इसके बाद आप फोन में Song, Video चलाएंगे तो उनका speaker से अधिक आवाज आएगी।
- इसके अलावा Ringtone, Notification आदि की वॉल्यूम इन ऑप्शन से बढ़ा सकते है।
2. Software Update करके Mobile की आवाज बढाये
अगर आपने बहुत समय से अपने Mobile का Software update नही किया है तो इससे आपका डिवाइस स्लो काम कर सकता है, या डाटा इनेबल होने पर इंटरनेट नही चल रहा हो या Phone speaker से कम आवाज आदि कोई कोई भी समस्या डिवाइस में हो सकती है, इसलिए सॉफ्टवेयर अपडेट करना जरूरी है।
- मोबाइल सेटिंग को नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है और About Device पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर Software Update पर क्लिक करना है, अगर आपका डिवाइस अपडेट नही होगा तो यहाँ पर आपको Software को Download करने के लिए कहा जायेगा, आपको Download पर क्लिक कर देना है
- अभी सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा, इसमे कुछ समय लग सकता है, अगर आपकी नेट की स्पीड अच्छी है तो कुछ मिनट में ही सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा और नेट स्पीड थोड़ी स्लो है तो इसे डाउनलोड होने पर अधिक समय लग जाता है, इसकी प्रोसेस को देख सकते है।
- जब प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगी तो आपसे मोबाइल को रीस्टार्ट करने के लिए कहा जाएगा आपको Restart वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर डिवाइस अपडेट होना स्टार्ट हो जाएगा, और Mobile Restart हो जाएगा, इससे आपके फ़ोन में कुछ नए फीचर्स तो ऐड हो होंगे इसी के साथ Phone speaker की आवाज भी बढ जाएगी।
3. Mobile की आवाज बढ़ाने वाला Apps 2023
- Phone Speaker की आवाज को बढ़ाने के लिए Volume Booster – Sound Booster App को डिवाइस में इनस्टॉल करना है।
- इसके बाद वॉल्यूम बूस्टर ऐप्प को ओपन करना है, और यहाँ पर कुछ थीम दिखेगे, जिनमेसे आपकी किसी भी थीम को चुन सकते है।
- फिर यह ऐप्प आपसे Microphone की परमिशन के लिए बोलेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- यहाँ पर Volume वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे आपको Phone Speaker की कितनी आवाज बढ़ानी है 60%, 100% आदि जितनी वॉल्यूम बढ़ाना चाहते है उस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है, इसमे Max ऑप्शन भी मिलता है।
- यहाँ पर equalizer वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर यहाँ से Bass को सेलेक्ट कर सकते है।
Important – इस ऐप्प में मिलने वाले Volume, Bass आदि ऑप्शन को Max Level पर यूज़ न करे, क्योकि इससे आपके डिवाइस का स्पीकर पर इफ़ेक्ट पढ़ सकता है, इसलिए कम लेवल पर ही इन ऑप्शन को सेट करे।
Volume Booster एक बहुत ही अच्छा Phone speaker की आवाज बढ़ाने वाला ऐप्प है, इससे ऑडियो को बूस्ट कर सकते है, और मीडिया की वॉल्यूम को बढ़ा सकते है, इससे Video, Ringtone, Alarm आदि का भी Sound बढ़ाया जा सकता है।
4. Music App का अपडेट करे
अगर आपको Music app में किसी भी गाने को चलाने पर कम साउंड सुनाई दे रहा है तो इसका कारण म्यूजिक ऐप्प का अपडेट नही होना भी हो सकता है, और इसी तरह आप Online Song सुनना पसंद करते है और Gaana App और Wynk Music App में गाने का साउंड कम है तो इन ऐप्प को अपडेट करना चाहिए, क्योकि कभी कभी आपके phone Speaker की प्रॉब्लम नही होती है बल्कि ऐप्प की वजह से मोबाइल में आवाज कम आती है, इसलिये प्लेस्टोर से अपने म्यूजिक ऐप्प को अपडेट करले।
5. Phone का Speaker बदले
इन सब मेथड का यूज़ करने के बाद भी मोबाइल में कम आवाज आ रही है, और आपका phone speaker सही से काम नही कर रहा है, तो उसे रिप्लेस या चेंज करा सकते है, इसके लिए आप जिस भी कंपनी का फोन उपयोग कर रहे है उस कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाकर स्पीकर को बदल सकते है और सही करा सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
- Volume Button से App Lock कैसे करने का तरीका
- Focus Mode कैसे काम करता है
- Mobile को Silent कैसे करते है
- Audio File को टेक्स्ट में कैसे बदलते है
दोस्तो Phone Speaker की आवाज कैसे बढाये इसके बारे मे सीख गए होंगे, इस पोस्ट को सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने फ्रेंड के साथ मे साझा कर सकते है।