Phone Clone क्या है ? फ़ोन क्लोन से डाटा ट्रांसफर कैसे करे

0
phone clone kya hai phone clone se data transfer kaise kare

Phone clone Kya Hai Or Kaise Use Kare, फ़ोन क्लोन से डाटा ट्रांसफर कैसे करे , दोस्तो जैसे जैसे मोबाइल में नई नई टेक्नोलॉजी आती जा रही है वैसे ही बहुत से फीचर भी स्मार्टफोन में देखने को मिलते है उन्ही मेंसे एक फीचर जिसका नाम phone clone है इसी के बारे में आप इस आर्टिकल में जानेगे, अगर आप smartphone user है तो आप जानते ही होंगे कि इसमें यूज़र्स को बहुत सारे फीचर जैसे कैमेरा, फिंगरप्रिंट, वाई-फाई, ब्लुटूथ आदि मिलते है

जिनके बारे में लगभग सभी यूज़र्स जानते ही है लेकिन इसके अलावा स्मार्टफोन के और भी बहुत सारे फीचर होते है जैसे game mode, otg, do not disturb, app clone आदि जिनके बारे में जायदातर यूज़र्स को पता नही होता है

इसलिए इस आर्टिकल में आपको phone clone वाले फीचर के बारे में बताने वाला है ये एक कमाल का फीचर है जिससे आप अपने पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में और नए फ़ोन से पुराने फ़ोन में डाटा ट्रांसफर कर सकते है।

Phone Clone Kya Hai ? in Hindi

Contents

Phone clone एक डाटा ट्रांसफर फीचर है जिसका इस्तेमाल करके एक फ़ोन से दूसरे फोने में डेटा को ट्रांसफर किया जा सकता है यानी कि भेजा जा सकता है, जैसा कि आप जानते ही होंगे कि अगर कोई नया मोबाइल खरीदता है तो पुराने फ़ोन का डाटा जैसे contact, app data आदि उसे पुराने फ़ोन से नए फोन में भेजना होता है इसके लिए वो फ़ाइल शेयरिंग अप्प्स का इस्तेमाल करता है लेकिन अभी आपको ऐसा नही कर करना होगा

आप अपने पुराने फ़ोन के डाटा को बिना किसी शेयरिंग अप्प के भी नए फ़ोन में भेज पाएंगे।, phone clone वाले फीचर का यूज़ करके ऐसा किया जा सकता है, वैसे सभी smartphone में ये फीचर नही मिलता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में ये phone clone वाला फीचर है तो और इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो कैसे इस फीचर का उपयोग कर सकते है इसी के बारे मे इस आर्टिकल में जानेगे,

कुछ लोग phone clone फीचर को अप्प क्लोन जैसा फीचर ही समझते है जिससे उन्हें लगता है कि इस फीचर का यूज़ दूसरी स्क्रीन क्रिएट करने के लिए किया जाता है लेकिन ऐसा नही है इस फीचर का यूज़ एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में डाटा ट्रांसफर और रिसीव करने के लिए किया जाता है और ये एक अच्छा फीचर है

जिसे यूज़ करके आप बिना किसी भी थर्ड पार्टी file transfer app का इस्तेमाल किये अपने पुराने फ़ोन के सभी डाटा जैसे कांटेक्ट, वीडियो, इमेज, अप्प डाटा आदि को नए फ़ोन में भेज सकते है।

जैसा कि मैने बताया कि जब भी कोई नया फ़ोन खरीदता है तो उसे पुराने फ़ोन के कुछ डाटा जैसे इमेज, वीडियो, अप्प्स आदि को अपने नए फ़ोन में लेना होता है, बैसे तो इसके लिए ब्लुटूथ क्स इस्तेमाल करके भी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल शेयर कर सकते है

लेकिन ब्लुटूथ से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करने में बहुत टाइम लगता है इसलिए बहुत से लोग डाटा ट्रांसफर करने के लिए फ़ाइल शेयरिंग अप्प का इस्तेमाल करते है लेकिन अगर आपके smartphone में phone clone वाला ऑप्शन है तो आपको किसी भी डाटा ट्रांसफर करने वाली अप्प को यूज़ नही करना होगा।

Phone Clone Se Data Transfer Kaise Kare ( Old Mobile To New Mobile )

Phone clone से पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में डाटा ट्रांसफर कैसे करते है, अगर आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल भेजना या प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपके उन दोनों डिवाइस में phone clone वाला ऑप्शन होना जरूरी है तभी आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डाटा ट्रांसफर लार पाएंगे,

वैसे तो आज कल सभी स्मार्टफोन में ये फीचर मिलता है क्योकि ये फीचर इसलिए भी यूज़र्स को दिया जाता है क्योकि इससे वो पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में डाटा को ट्रांसफर कर सके और ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप कुछ ही मिनट में फ़ाइल शेयर कर सकते है।

Phone Clone Se Purane Mobile Se Naye Mobile Me Data Transfer Kare ?

आपके दोनों डिवाइस में ये फीचर होना जरूरी है, अगर ये फीचर दोनों ही डिवाइस में उपलब्ध है तो नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

tap on phone clone
  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये यहां पर आपको more setting वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे और फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे phone clone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

Note – अगर आपको more setting में phone clone वाला ऑप्शन नही मिलता है तो इस ऑप्शन को सेटिंग में और कही भी फाइंड कर सकते है क्योकि सभी डिवाइस का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग रहता है।

phone clone kya hai in hindi
  • यहां पर आपको I’m Old और I’m New ये 2 ऑप्शन दिखेगे।, I’m old वाला ऑप्शन आपको अपने उस डिवाइस में सेलेक्ट करना है जो पुराना फ़ोन है जिससे आप अपने नए मोबाइल में डाटा भेजना चाहते है, I’m New वाला ऑप्शन आपको अपने नए डिवाइस में सेलेक्ट करना है जिसमें आप डाटा प्राप्त करना चाहते है।
select phone type
  • फिर अगर आपको यहां पर select new phone type पूछा जाता है तो यहां पर आपको डिवाइस का नाम सेलेक्ट करना होता है जैसे अगर आपका डिवाइस oppo है तो और आप किसी दूसरे कंपनी के फ़ोन जैसे realme में डाटा ट्रांसफर करना चाहते है तो आपको यहां पर उस डिवाइस का नाम।सेलेक्ट करना होगा अगर आपको उस डिवाइस का नाम यहां पर नही शो होता है तो आप other ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपके नए डिवाइस QR code scanner ओपन हो जाएगा, और पुराने डिवाइस में आपको QR code दिखेगा, आपको अपने नए डिवाइस कैमरा से को पुराने डिवाइस के qr code को स्कैन करना है इस त्तराह जब आप आप कोड स्कैन कर लेंगे तो आपके दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जायेगे, और पुराने फ़ोन से नए फ़ोन में डेटा ट्रांसफर होने लगेगा।

Conclusion –

Phone Clone Kya Hai In Hindi इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा ये एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिससे आप कम समय मे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर और रिसीव कर सकते है,

इंटरनेट पर बहुत से wifi file transfer app भी उपलब्ध है जिनके द्वारा भी कुछ ही मिनट में फ़ाइल शेयर की जा सकती है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है। इसलिए इस फीचर का यूज़ करके आप बहुत बड़े साइज के डाटा को भी कुछ ही मिनट में ट्रांसफर कर सकते है।

दोस्तो Phone Clone Kya Hai Or Kaise Use Kare, Phone Clone Se Data Transfer Kaise Karte Hai इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे यव जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी android tricks से संबंधित पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here