किसी भी Pen Drive को Computer Ram कैसे बनाये ये मैं आपको इस पोस्ट में बताऊँगा आज कल सभी लोग अपने कंप्यूटर में बहुत से गेम्स खेलना पसंद करते है और High Quality HD Movies देखना पसंद करते है लेकिन कही बार ऐसा होता है कि जब आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में High Defination Game खेलते है तो आपका PC Hang हो जाता है ये इसलिए होता क्योंकि आपकी आपके कंप्यूटर की रैम पर पर गेम इतना दबाब डालता है कि कंप्यूटर स्लो काम करने लगता है, अच्छा प्रोसेसर होने के बाद भी अगर सिस्टम में रैम कम है तोमल्टीटास्किंग के दौरान कंप्यूटर स्लो हो सकता है
20000-30000 के रेंज में आने वाले बहुत से कंप्यूटर का रैम 1gb से 2gb ही रहता है जो बहुत कम रहता है, Market में आपको बहुत सी कंपनी के रैम मिल जाते है, उनका price भी अलग अलग रहता है इसका price 1000 से शुरू होकर 3000 से 4000 तक होता है इसलिए सभी लोग इतने पैसे नहीं खर्च कर पाते और अगर आप भी उन्ही लोगो मेसे एक है जो रैम ख़रीदे बिना ही अपने Computer में Ram को बढ़ाना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है आज मैं आपको इसी के बारे में बताऊंगा।
- Phone से Memory Card में Data Copy करने का तरीका
- SD Card में Password कैसे सेट करे
- Computer Refresh कैसे करते है
- Computer में Painting करना सीखे
किसी भी Pen Drive को Computer Ram कैसे बनाये ( 2023)
Contents
पेनड्राइव को रैम बनाने के लिए Computer में Pen drive को लगाए, और फिर इसकी ड्राइव कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगी, इसपर राइट क्लिक करने के बाद Propertise पर क्लिक करने के बाद Readyboot को चुने और Use This Device को Select करने के बाद Apply करदे।
Pen drive को Computer Ram की तरह यूज़ करने से आपका सिस्टम अच्छे से काम करता है, और उसमे Software भी Hang नही होता है, Computer की Speed बढ़ाने के लिए यह अच्छा तरीका है, और अपने कंप्यूटर में रैम को बढ़ाने के लिए किसी भी कंपनी के Pen drive का उपयोग कर सकते है, और इसे अपने किसी भी Desktop Pc से Connect कर सकते है।
जैसा की दोस्तों मैंने आपको ऊपर बताया कि Ram का price बहुत ज्यादा रहता है normal person afford नहीं कर सकते लेकिन पेनड्राइव आपको low price में मिल जाते है आप 4gb से 8gb की पेनड्राइव को 400-800 रुपए मे खरीद सकते है आप samsung, micromax, intex, hp की आदि किसी भी कंपनी का पेनड्राइव ले सकते है है, अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे की क्या सच में Pen Drive को Ram बना सकते है क्योंकि ये तो Computer के अंदर रहता है और cpu से connect रहता है।
तो मैं आपको कहूंगा कि आपका सोचना सही है लेकिन मैं आपको जो तरीका बता रहा हु उससे आप रियल है और यह ऑप्शन कंप्यूटर में ही मिल जाता है इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर का उसे भी नहीं करना होता है
Pen Drive को Computer Ram कैसे बनाये
- सबसे पहले अपने Computer के USB में Pen Drive लगाये (insert करे)
- अब आपके Computer से पेनड्राइव कनेक्ट करने के बाद उसकी removal disk आपके pc screen पर दिखने लगेगी।
- अब आपको उसपर माउस से राईट क्लिक करे पर Formate करदे। और Formate पर क्लिक करने के बाद एक पोप उप विंडो ओपन होगी उसमे Start पर क्लिक करदे यानि अपनी Pen Drive को पूरी तरह formate करदे, अब एक बार चेक करले की आपकी पेनड्राइव पूरी तरह डिलीट हो गयी है या नहीं।
- अब आप Pen Drive को Computer Ram बनाने के लिए इसकी removal disk पर माउस से right click और properties पर क्लिक करदे।
- आपको यहाँ Ready boost ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- अब use this my Pen Drive पर क्लिक करे। ( ध्यान रखें यह प्रोसेस उसी पेनड्राइव में फॉलो करना है जिसे Computer Ram बनाना चाहते है )
- Space to reserve for system speed में आपको कोई changes नहीं करना है मतलब इसे वैसा का वैसा यानि maximum ही रहने दे जैसा की उपर स्क्रीनशॉट में दिख रहा है और अब Apply कर क्लिक करदे एंड इसके बाद OK पर क्लिक करदे
- अब आप देखेने की Ready boost आप्शन स्टार्ट हो जायेगा अब अपने Computer को restart करले।
Important-अब आपने अपनी Pen Drive को Computer Ram बना दिया है ध्यान रखे एक बार पेनड्राइव को Ram बनाने के बाद उसे कंप्यूटर से ही connect रखने दे मतलब usb Port में लगा रहने दे, अगर अपनी पेन ड्राइव को कंप्यूटर से निकालना चाहते हों और चाहते हों की वो Safe रहे तो आपको ऊपर दिए स्टेप को opposite यानि उलटे फॉलो करना है मतलब की आपके जो जो changes किये थे आपको उन्हें पहले थे वैसा ही कर देना है।
FAQs –
Pen drive को Ram कैसे बनाये ?
Random Access Memory का काम डाटा को कुछ समय के लिए स्टोर करने का होता है, और इससे डाटा को तेजी से एक्सेस कर सकते है, कंप्यूटर के बंद करने के बाद इसमे स्टोर डाटा भी डिलीट हो जाता है, मोबाइल और कंप्यूटर दोनो ही डिवाइस में रैम बहुत महत्वपूर्ण मेमोरी होती है, इसलिए Computer Ram बढ़ाने का तरीका मैंने इस आर्टिकल में बताया है, इसके लिए पेनड्राइव का यूज़ कर सकते है।
Memory Card को Computer Ram कैसे बनाये ?
Pen drive की तरह ही Memory Card का उपयोग भी रैम बढ़ाने के लिए कर सकते है, इसके लिए आपको कार्ड रीडर का उपयोग करना है, अपने किसी भी Memory Card को Card Reader में लगाना है, इसके बाद उसे कंप्यूटर के Usb Port में लगाकर सिस्टम से कनेक्ट करले, और फिर प्रोपरटीज़ में रेडी बूट पर क्लिक करने के बाद use को सिलेक्ट करने के बाद ok करदे।
- Computer में Zoom करने का तरीका
- Computer Taskbar Hide करना सीखे
- Auto Connect WiFi कैसे बंद करे
- Phone Speaker की आवाज कैसे बढ़ाये पूरी जानकारी
इस तरह आप आसानी से अपनी किसी भी Pen Drive को Computer Ram की तरह use कर सकते हों ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के share जरूर करे इस आर्टिकल को share करने के लिए आप नीचे दिए हुए share button का इस्तेमाल कर सकते है और ऐसे और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट को subscribe करे।।
Bahut hi badiya article likha hai sir aapne….i like it
thanks pen drive ko computer ram banane ki ye post aapko acchi lagi 🙂 essi or bhi post read karne ke liye humari site ko visit karte rahe…
bekar hai ye yaar work nhi kar rha hai rame jitna tha utna hi show kar rha hai faltu ads hai
aapne post sahi se read nahi ki hai issme bataya gaya ki isse aap computer me pen drive ko ram ki tarah use kar sakte hai. lekin aapke computer ki ram utni hi rahegi means isse fayda ye hoga ki aapka computer pahle se or jayda fast kaam karne lagega.