Paytm से Bank Account में Money Transfer कैसे करे, Paytm का उपयोग करते है जो जानते ही होंगे कि इसमे अभी Bank वाला ऑप्शन भी जुड़ गया है जिसमे आसानी से अकाउंट बना सकते है इसकी खास बात यही है की आप Paytm Zero Balance account ओपन कर सकते है और दूसरे बैंक अकाउंट की तरह आपको अपने अकाउंट में Money Maintain की कोई लिमिट भी नही दी जाती है और आप अपने बैंक अकाउंट के सारे बैलेंस को ऑनलाइन रिचार्ज, बिल भुगतान, शॉपिंग आदि किसी भी काम मे स्पेंड कर देते है तो भी आपका account बंद नही होता है बल्कि चालू रहता है,
सरल शब्दो मे कहा जाए तो Paytm Bank में Saving Account में Balance रखना आवश्यक नही है, लेकिन अगर आप Payment Bank के Saving account में बैलेंस रखते है तो उसपर आपको 2.5% Per Year interest मिलता है और अगर आप इसमे Fixed Deposit account open करते है तो आपको अपने बैलेंस पर 5.5% Interest मिलता है Paytm Fixed Deposit Account कैसे ओपन करे इसके बारे में मैंने अलग से पोस्ट किया है उसे पढ़ सकते है
और इस पोस्ट में आपको Paytm से Bank में Money Transfer कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हु, यह बहुत ही आसन प्रोसेस है जिससे सिर्फ कुछ ही मिनट में अपने Paytm Balance को Bank में Transfer कर सकते है और इसके लिये किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त शुल्क भी नही देना होता है।
Paytm Balance को Bank Account में Transfer कैसे करे ?
Contents
पेटम वॉलेट के बैलेंस से मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, बस औए ट्रैन टिकट बुकिंग, मूवी टिकट बुकिंग आदि कई तरह के काम कर सकते है, इसमे आपको कई सारे कैशबैक ऑफ़र भी मिलते है, इसमें Paytm First Point से नया कैशबैक आफर भी आया है जिससे कि आप अपने प्रत्येक रिचार्ज पर Point कमा सकते है जिनको गिफ्ट कार्ड में रिडीम भी कर सकते है,
लेकिन क्या paytm Balance को Bank में Transfer कर सकते है, और इसके लिए क्या कोई चार्ज भी लगता है यह सवाल बहुत सारे लोगो का होता है तो इसका जवाब है कि आप अपने Paytm Wallet से Bank में Money Transfer कर सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होता है।
Paytm से Bank Account में Money Transfer कैसे करे ( Without Charges )
Paytm ने अपने अप्प में बैंक वाला ऑप्शन जोड़ दिया है और इसमे Saving Account भी बना सकते है इसके बारे में जानते होंगे और आप अपने Paytm Wallet से Bank में Money transfer भी कर सकते है, Payment Bank ही नही बल्कि अपनी किसी भी दूसरी बैंक HDFC, SBI, PNB, BOI, ICIC & Axis Bank आदि किसी में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है, और इसके लिए किसी भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नही करना होता है,
पहले Paytm Balance को Bank में ट्रांसफर करने के लिये 1% चार्ज देना होता था, लेकिन अभी पेटम ने उसे हटा दिया है और आप अपने Paytm Wallet से Bank Account में बिना किसी चार्ज के Money Transfer कर सकते है, Paytm wallet में UPI को जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसमें आप Payment Bank से भी UPI ID बना सकते है और उससे किसी को भी भेज सकते है और प्राप्त भी कर सकते है, यह पेमेंट करने का सबसे तेज़ तरीका है और इससे सेकंड में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकते हौ।
Paytm Wallet के पैसों को बैंक अकाउंट में भेजना चाहते है, तो इसके लिए किसी भी दूसरे Payment method का उपयोग नही करना होता है बल्कि Paytm App में Wallet to Bank Money Transfer करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इसका उपयोग करने के लिए आपकी Paytm KYC कम्पलीट होनी चाहिये जिसमे आपको अपनी Identity को कन्फर्म करना होता है, अपने आधार कार्ड या वोटर आईडी से KYC Complete कर सकते है और इसमे Video KYC वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे अपनी Paytm saving bank account की KYC को कम्पलीट कर सकते है, यानी कि आप अपने मोबाइल से ही kyc Verification कर सकते है जिसके बारे में मैंने पोस्ट में बताया है।
Paytm Wallet से Bank Account में Money Transfer कैसे करे
Paytm Balance को Bank में Transfer करने के 2 तरीके है और दोनों ही तरीको के बारे बताने वाला हु, जो भी मेथड अच्छा लगता है उसका उपयोग कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करे, और अपने पेटम अकाउंट में लॉगिन करे जिसके वॉलेट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है इसके बाद यहां पर आपको Balance & History, Wallet आदि ऑप्शन दिखेगे, आपको All Services वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है,
- फिर आपको यहा पर Wallet वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, उसके बाद Add Money, Gift Vouchers मेसे Wallet To Bank वाले ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद Amount एंटर करने के लिए ऑप्शन दिखेगा, अपने paytm वॉलेट के जितने भी पैसों को बैंक अकाउंट में भेजना ( Money Transfer ) चाहते है उस राशि को Amount में लिख सकते है उसके बाद Proceed पर क्लिक करे,
- Account Number – इस ऑप्शन में आपको अपनी Paytm Bank या दूसरी बैंक का अकाउंट नंबर एंटर करना है, जिसमे Paytm Balance को ट्रांसफर करना चाहते है इस ऑप्शन को सही से भरे।
- IFSC – इसमे आपको अपने बैंक अकाउंट का IFSC code एंटर करना होता है।
- Account Holder’s Name – इसमे आपको अपना नाम एंटर करना है, ध्यान रहे कि यहां पर आप अपना वही नाम एंटर करे जो कि आपके बैंक अकाउंट में भी हो।
- इन सभी ऑप्शन को भरने के बाद Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अभी आपको यहां पर Account Holder का नाम और बैंक अकाउंट दिखेगा, जो आपने एंटर किया है और अमाउंट भी लिखा दिखेगा, यह सभी जानकारी सही है Proceed पर क्लिक करे।
इसके बाद आपकी Paytm wallet से बैंक अकाउंट में Money Transfer सफलतापूर्वक हो जाएगी।
Paytm से Bank में पैसे कैसे Transfer करे
- अपने फोन में Paytm का App ओपन करे, यहां पर आपको Balance & History नाम का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Paytm Balance वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और Money Transfer करने के लिए Wallet वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर यहा पर आपको अपने Wallet का Balance दिखेगा और उसके साथ ही Request Statement, Automatic Add Money आदि ऑप्शन भी दिखेगे, इनमेसे Send Money To Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Amount – Paytm Wallet से बैंक अकाउंट में जितनी Money transfer करना चाहते है वो Amount में लिख सकते है, उसके बाद Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपनी बैंक डिटेल को भरना है, Account Number, IFSC Code, Account Holder Name इन सभी जानकारी को सही से भरे, और उसके बाद Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
फिर आपको एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा, यहा पर आपको Account Holder Name, account Number और Payble amount दिखेगा, यह सभी जानकारी सही है तो Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
निष्कर्ष –
Paytm Wallet से Bank Account में Money Transfer कैसे करे, इस तरिके से आप अपने ही नही बल्कि अपने दोस्त या किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में भी Money Transfer कर सकते है, लेकिन इससे कई जाएदा अच्छा मेथड UPI के द्वारा पैसे भेजने वाला है क्योकि इसमे आपको किसी को पैसे भेजने के लिए उसकी बैंक डिटेल की आवश्यकता नही होती है बल्कि सिर्फ उस पर्सन की UPI ID या number पता होना जरूरी होता है
जिसको Money Transfer करना चाहते है, कुछ लोगो का सवाल होगा कि Paytm Balance को Bank में ट्रांसफर करने के लिए KYC होनी चाहिए या नही तो आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं कि अगर आप अपने वॉलेट के पैसों को बैंक खाते में भेजना चाहते है तो इसके लिए आपकी PAYTM KYC Complete होना आवश्यक है, तभी आप अपने वॉलेट से बैंक में मनी सेंड कर सकते है।
दोस्तो Paytm Wallet से Bank में Money Transfer कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।