Paytm QR Code कैसे निकाले ? क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कैसे करते है

0
paytm qr code kaise nikale

जायदातर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पेटीएम यूपीआई का उपयोग करते है तो आप क्यू आर कोड के द्वारा पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है, Paytm QR Code Kaise Nikale इसके बारे में ही जानेंगे, जब किसी से ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको Number बताना होता है, लेकिन अपना Mobile Number बताए बिना भी Paytm Qr Code से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है, यह फीचर पेटीएम ही नही बल्कि फोनेपे, गूगलेपे, भीम यूपीआई, भारतपे आदि में भी मिल जाता है,

स्कैन करके भुगतान करना बहुत ही आसान है, इससे आपको बार बार किसी भी पर्सन की यूपीआई आईडी और मोबाइल नंबर नही लिखना होता है, इसका एक फायदा यह भी होता है जब आप किसी को Paytm QR code से पैसे भेजते है तो आपको दुबारा से चेक करने की जरूरत नही होती क्योकि आपने जो क्यूआर स्कैन किया है उसी से लिंक्ड बैंक अकाउंट में Receiver को Money रिसीव होती है, कभी मोबाइल नंबर लिखते समय गलती हो सकती है, लेकिन स्कैन करने पर गलती की संभावना ही नही होती है।

इन्हे भी पढ़े

Paytm QR Code कैसे निकाले ? क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करना सीखें

Contents

पेटीएम का क्यूआर कोड निकालने के लिए प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने पर आपको अपना क्यूआर कोड दिखने लगेगा, जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड होगा, इसे आप शेयर भी कर सकते है, इसका स्क्रीनशॉट भी लिया जा सकता है, Paytm QR Code के द्वारा आप Paytm, Gpay, Phonepe और दूसरी Upi App से भी पैसे प्राप्त कर सकते है,
बहुत सारे लोग जो पहली बार यूपीआई का उपयोग करते है, उन्हें इस पेमेंट सिस्टम के बारे में जाएदा जानकारी नही होती है, इसलिए वो Qr Code के द्वारा भुगतान नही करते है,

आपने देखा होगा कि आज कल हर शॉप पर Qr Code Scanner देखने को मिल जाते है, जिनको स्कैन करके पेमेंट कर सकते है, इससे आप बहुत ही सिक्योर तरीके से पेमेंट कर सकते है, Scanner में कैमरा से स्कैन करके नही बल्कि आप मोबाइल गैलरी से भी किसी भी फ़ोटो को स्कैन करके भी किसी को भी Money Send कर सकते है, और इसमें भी UPI से ट्रांसक्शन होता है तो किसी भी प्रकार का कोई चार्ज भी नही देना होता है।

Paytm QR Code कैसे निकाले

  • अपने फ़ोन में पेटीएम ऐप्प को ओपन करने के बाद प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको अपना Paytm QR Code दिखने लगेगा, यहां पर अपनी UPI ID और नंबर भी देख सकते है, और Share QR पर क्लिक करके आप इस कोड को WhatsApp, Gmail आदि के द्वारा साझा कर सकते है।
tap on scan and pay
  • यह सिर्फ एक तरीका ही नही बल्कि आप दूसरे तरीके से पेटीएम क्यू कोड पता कर सकते है, इसके लिए पेटीएम ऐप्प में जाने के बाद Scan & Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
apna paytm qr code kaise pata kare
  • फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा, जिससे कि आप स्कैन कर सकते है, इसमे नीचे की तरफ Show Payment Code वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • अभी आपको अपना Paytm QR Code दिखेगा, और Mobile Number भी दिखेगा, जब आप Qr Code पर क्लिक करेंगे तो यह बड़ी साइज में दिखने लगेगा, जिसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते है।

Note – इस ऑप्शन के लिए आपका Paytm UPI Account होना जरूरी है, यानी कि आपको अपने पेटीएम ऐप्प से अपने बैंक अकाउंट को लिंक्ड करना होगा, और जब आपकी यूपीआई आईडी बन जाएगी, तब आप क्यूआर कोड को भुगतान विकल्प के रूप में उपयोग कर पाएंगे।

Paytm QR Code स्कैन करके Payment कैसे करे

पेटीएम में क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान कर सकते है, अपने मोबाइल कैमरा को स्कैनर की तरह उपयोग कर सकते है, या आपके पास गैलरी में किसी का Paytm Qr Code है तो उसे भी आसानी से स्कैन किया जाता है।

  • आपको पेटीएम ऐप्प को कैमरा की परमिशन देनी होगी, क्योकि जब तक आप इस एप्प को कैमरा की परमिशन नही देंगे, तब तक इससे स्कैन नही कर पायेंगे।
  • अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करने के बाद App Management पर क्लिक करे, इसके बाद आपको Apps पर क्लिक करना है।
paytm qr code scan kaise kare
  1. आपको यहां पर Paytm App दिखेगा, इसपर क्लिक करने Permission पर क्लिक करना है, यहां पर Camera पर क्लिक करने पर Allow क्लिक कर देना है।
  2. इसके बाद पेटीएम को ओपन करने पर Scan & Pay पर क्लिक करना है।
  3. आपके डिवाइस का कैमरा ओपन हो जाएगा, और फिर स्कैनर के सामने कैमरा ले जाये।
  4. फिर Paytm Qr Code स्कैन होने के बाद रिसीवर का नाम दिखने लगेगा, और Amount में आपको जो भी अमाउंट भेजना चाहते है उसको लिख सकते है।
  5. Pay पर क्लिक करने पर आपको UPI Pin को एंटर करना है, अभी आपका सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाएगा।

FAQs –

Q.1 क्या Paytm में QR Code से पेमेंट करने पर चार्ज लगता है ?

नही, इससे जब आप भी कोई भुगतान करते है तो किसी भी प्रकार का कोई अतिरिक्त चार्ज नही देना होता है, जितने रुपए का भुगतान कर रहे है, उतना अमाउंट ही आपके Account से Deduct होता है।

Q.2 क्या Paytm Payment Bank से UPI ID बना सकते है?

हां, आप अपने पेटीएम बैंक से भी यूपीआई आईडी बना सकते है और इसका तरीका भी एक जैसा ही है, आपको अपने बैंक अकाउंट से लिंक्ड नंबर को वेरीफाई करना होता है, आपके नंबर मैसेज के द्वारा वेरिफिकेशन प्रोसेस होती है, और आपको Paytm Bank Account बनाने के बाद Virtual Debit Card भी मिलता है, जिसे आप यूपीआई आईडी बनाने में उपयोग कर सकते है।

Q.3 पेटीएम से पेमेंट करने के कौन कौनसे तरीके है ?

पेटीएम से वॉलेट, पेमेंट बैंक, यूपीआई आईडी, पोस्टपेड आदि तरीको से पेमेंट कर सकते है

Q.4 Paytm QR Code पर पैसे प्राप्त करे ?

अगर आप यूपीआई आईडी या फोन नंबर को साझा नही करना चाहते, तो QR Code को Send करके भी पैसे प्राप्त कर सकते है, आपने जिस भी पर्सन को अपना क्यू कोड दिया है वो इसे स्कैन करके आपको पैसे भेज सकता, और आपको लिंक्ड बैंक खाते में पैसे प्राप्त होते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Paytm QR Code कैसे पता करे इसके बारे में सीख ही गये होंगे, अगर यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ दूसरी सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, ऐसी नयी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here