Paytm Postpaid को Activate & Use कैसे करे ( 2024 )

0
paytm postpaid kya hai aur kaise activate use kare

Paytm Postpaid क्या है, Paytm Postpaid का इस्तेमाल कैसे करे। दोस्तो अगर आप paytm user है तो इसकी नई सर्विस postpaid के बारे आपने सुना ही होगा लेकिन अगर आपको नही पता है कि paytm postpaid service क्या है और इसको कैसे इस्तेमाल कर सकते है। तो सही जगह पर है। अगर आपको अपने mobile recharge करना है , या shopping करनी है, या movie देखनी है आदि कुछ भी करना है, और आपके पास पैसे नही है तो फिर आप paytm postpaid का इस्तेमाल कर सकते है। paytm ने अपने user के लिए postpaid service lunch करदी है जिसका लाभ सभी यूजर ले सकते है।

जैसा की सभी लोग जानते है कि पेटीएम अपने यूजर के लिए नए नए ऑफर और services लाता रहता है वैसे तो और भी बहुत से digital wallet है जो हमे बहुत से cashback offer provide करते है लेकिन जायदातर लोग online recharge, bill payment, online payment आदि के लिए paytm का ही इस्तेमाल करते है।

क्योकि इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है और इसमे बहुत से ऑफर्स मिलते है बहुत से लोग सोचते है कि बिना पैसे के पेटीएम से recharge कैसे करे, या shopping कैसे करे तो आप अब ऐसा कर सकते है, मतलब अगर आपके पास paytm wallet में पैसे नही है और आप mobile recharge, bill payment, ticket booking आदि कोई भी काम करना चाहते है तो postpaid service का इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm Postpaid क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Paytm postpaid एक ऐसी service है जिसका इस्तेमाल करके आप paytm से mobile recharge, bills payments, bus & train ticket booking, movie ticket booking आदि कामो के लिए loan ले सकते है।

यानी सरल शब्दो के कहा जाए तो paytm postpaid मे आपको recharge, bills payment आदि कामो को करने ले लिए money credit पर देता है ये एक तरह का digital loan रहता है और आपको कितना digital loan मिलेगा ये आपकी पेटीएम से किये हुये transaction पर depend करता है, postpaid service का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई भी document नही देना होता है और इसको बहुत ही आसानी से activate कर सकते है सबसे अच्छी बात ये है कि पेटीएम postpaid से आप जो loan लेते है उसपर आपको कोई भी interest, fees और charge नही देना होता है। और इसके और भी फायदे है

जैसे कि इससे हम कोई भी payment करते है तो otp और password नही मांगा जाता है और one click में बहुत ही fast तरीके से payment कर सकते है। कभी कभी बहुत से पेटीएम user के wallet में पैसे नही रहते है , और वो emergency में कोई recharge या ticket book आदि कोई काम करना चाहते है तो उनके लिए postpaid service बहुत फायदेमंद है paytm ने postpaid service भी इसी उद्देश्य से लांच किया ताकि लोग बिना पैसों के भी पेटीएम की service तत्कालीन यानी जल्दी से जल्दी इस्तेमाल कर पाए।

Paytm Postpaid को Activate कैसे करे

  • सबसे पहले अपनें mobile में Paytm app open करे अगर वो update नही है तो google play store से उसे update करले।
tap-on-paytm-postpaid-option
  • फिर आपको यहां एक नया फीचर paytm postpaid वाला दिखेगा अगर आपको ये होमपेज पर show नही होता है तो profile setting में जाकर check करे वहां पर ये वाला option दिखेगा और फिर इसपर क्लिक करदे।
tap-on-activate-my-paytm-postpaid
  • फिर आपको postpaid के बारे में बताया जाएगा कि कितनी spend limit मिलेगी, payment कब करना है आदि यहां पर activate my paytm postpaid वाले option पर क्लिक करदे।
  • Now आपको congratulation you have activate paytm postpaid वाला मैसेज दिखेगा और यहां 500 से 30k तक spend limit मिल सकती है
  • इस तरह आप आसानी से paytm postpaid service को activate कर सकते है और ये एक तरह से wallet का काम ही करेगा सिर्फ आपको इसका बिल जमा करना होगा।

पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल करने के फायदे ( Benefits ) –

  1. Paytm postpaid में credit balance का इस्तेमाल करने पर अगले month की 1st date को bill generate हो जाता है और 7th bill due date रहती है अगर आप 7th date तक repay कर देते है तो आपको भी charge नही देना होता।
  2. इसका इस्तेमाल करके आप one click में बहुत ही fast तरीके से payment कर सकते है। क्योकि इसमें आपसे कोई भी otp नही माँगा जाता है।
  3. Postpaid से आपको 500 से 30000 rs तक की credit limit मिल सकती है अगर आपने जाएदा transaction किये होंगे तो आपको जाएदा spend limit मिलेगी।
  4. इसमे आपको movie ticket, cashback offer आदि reward भी मिलते है।
  5. पोस्टपेड वाला फीचर सभी user इस्तेमाल कर सकते है अगर ये आपको show नही हो रहा है तो app को update करके इसका लाभ उठा सकते है।

Paytm Postpaid को कैसे Use करे

postpaid service का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की डॉक्युमेंट देनी जरूरी नही है अगर आपने paytm kyc complete की हुई है तो आप one click में ही postpaid service को activate कर सकते है, बहुत से लोगो कर मन मे एक सवाल होगा कि paytm postpaid से हमे कितना loan मिलेगा यानी की कितना credit limit मिलेगा तो ये आपके द्वारा किये गए transaction पर depend करता है अगर आपने जाएदा से जाएदा transaction किये है तो आपको 500 से 60000 rs तक का credit मिल सकता है।

अगर आप सोच रहे है कि paytm postpaid का use कहा पर कर सकते है। तो इसका इस्तेमाल आप prepaid और postpaid mobile recharge, dth recharge, broadband और landline रिचार्ज, shopping, movie ticket बुकिंग, bus, train और flight ticket booking आदि जगह कर सकते है आप paytm postpaid पैसों को अपने बैंक अकाउंट में send नही कर सकते है।

दोस्तो पेटीएम पोस्टपेड को Use कैसे करे, Paytm से Loan कैसे लेते है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ social media site पर share जरूर करे और ऐसी और भी नई नई information के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here