Paytm Account Kaise Banaye, दोस्तों paytm online mobile recharge और bills payment करने की पॉपुलर साइट है और इसपर अब आप online recharge & bills payment करने के साथ और भी बहुत से काम कर सकते है, इससे आप online shopping भी कर सकते है और इससे मूवी टिकट बुकिंग, बस , ट्रैन टिकट और फ्लाइट टिकट की बुकिंग भी कर सकते है ऐसी और भी बहुत से फीचर इसमें आपको मिलते है,
Paytm एक मोबाइल वॉलेट एप्प है जिसका उपयोग करके आप बहुत से काम जैसे किसी को भेजना या किसी से पैसे प्राप्त करना, अपने फ़ोन पर या किसी के भी फ़ोन में रिचार्ज करना, सभी प्रक्रर के बिल का पेमेंट और भी बहुत से काम कर सकते है
पेटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें खाता बनाना होता है जिसमे आपको अपना नाम, नंबर आदि जानकारी देनी होती है और जब आप इससमे अपना खाता बना लेते है तो आप इसका उपयोग करने के लिए eligible हो जाते है
- Paytm money app kya hai Aur kaise Use Kare
- Paytm se Blocked Account ko Unblock kaise kare -2 methods
Paytm Account Kya Hai in Hindi
Contents
Paytm एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है जिससे आप ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, Electricity & DTH bills payment, bus, train & flight ticker booking etc बहुत से काम कर सकते है, आप अपने अकाउंट में पैसे भी ऐड कर सकते है, और अपने Account से किसी भी दूसरे paytm account में मनी ट्रांसफर पर भी कर सकते है वो भी without charges के और इस्सके अलावा इसमे हम ऑनलाइन रिचार्ज और बिल्स पेमेंट्स करते टाइम promo code का यूज़ करते है तो हमे कैशबैक भी मिलता है. और अब इसमें BHIM UPI का फीचर भी ऐड किया गया है.
यानि अब आप आप इसमें अपने बैंक अकाउंट को लिंक्ड कर सकते है और किसी के भी बैंक अकाउंट या UPI ID से कुछ ही मिनट्स में मोबाइल से पेमेंट कर सकते है इंटरनेट पर बहुत से Wallet Apps है, लेकिन Paytm सबसे पॉपुलर E – wallet है क्योंकि इसमे हमे बहुत से ऑफर्स मिलते है वो other E- Wallet Apps से अच्छे होते है और इस्सके use करना भी बहुत easy है कोई भी इसका आसानी इस्तेमाल कर सकता है, इसमें Account\ बनाकर आप Google Play Gift Card, Gold आदि भी ऑनलाइन खरीद सकते है
और इसमें आप अपना Bank Account भी खोल सकते है जिसमे आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसका उपयोग करके आप ऑनलाइन पेमेंट जैसे shopping site पर पेमेंट करना, मोबाइल रिचार्ज करना, किसी भी प्रकार का बिल्स पेमेंट करना आदि बहुत सी जगह पर इस्तेमाल कर सकते है
Paytm Account ID Kaise Banaye 2023 ( Mobile & Computer )
फ्रेंड्स paytm को use कैसे करे अगर आप जानना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले इसपर अपना अकाउंट बनाना होगा आप अपने मोबाइल एंड कंप्यूटर किसी से भी इसपर ID बना सकते है, Paytm Account ID बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ये बहुत से लोगो के मन में Question रहता है तो इस्सके answer है की आपको mobile number & email या gmail id इन 2 चीजों की ही जरुरत है
और अगर इसमे पैसे ऐड करना चाहते है तो आपके पास डेबिट कार्ड यानि एटीएम होना जरुरी है लेकिन आपके पास डेबिट कार्ड या एटीएम नहीं है तो भी आप इसपर अकाउंट बना सकते है. paytm Account बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा कोई भी व्यक्ति आसानी से इसमें खाता बना सकते है
Paytm Mobile Wallet App में खाता खोलने के लिए आपको अपने नंबर और जीमेल आई डी का इस्तेमाल करना होगा वैसे तो सभी लोगो के पास अपने मोबाइल में सिम कार्ड रहता है जिसमे उनका नंबर होता है और जीमेल आई दी जिसे ईमेल आई डी कहते है वो भी सभी लोगो की होती है
अगर आपके पास आपकी जीमेल आई डी नहीं है तो अपना Email ID बनाने के लिए गूगल के Gmail का उपयोग कर सकते है और अपने फ़ोन नंबर से अपनी जीमेल आई डी बना सकते है इसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारी जैसे अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस बताना होता है
Note- मैं यहाँ आपको Paytm Account बनाने के 2 तरीके बताने वाला हु. 1 method mobile का और दूसरा method कंप्यूटर का है, तो आप इन दोनों मेसे सिर्फ 1 method का यूज़ करके पेटीएम खाता बना सकते है अगर आपके पास मोबाइल है तो मोबाइल वाला मेथड फॉलो करे और अगर आपके पास पस या कंप्यूटर है तो कंप्यूटर वाला मेथड फॉलो करे-
1. Mobile Se Paytm Account Kaise Banaye
- Mobile से Paytm Account बनाने के लिए आपको अपने फ़ोन में इसका एप्प डाउनलोड करना होगा. ये एप्प एंड्राइड एंड एप्पल दोनों के लिए ही अवेलेबल है इस्सलिये अगर आप एंड्राइड फ़ोन यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर से paytm अप्प डाउनलोड कर सकते है और एप्पल iPhone यूजर App Store से डाउनलोड कर सकते है या इसको डायरेक्ट यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है.
- अब एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब यहाँ आपको ऊपर राईट साइड में profile icon दिखेगा उसपर क्लिक करे और फिर Create A New Account पर क्लिक करदे, अब यहाँ आपको कुछ एक फॉर्म दिखेगा जिस्सको fill करने के लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन को फॉलो करे
1.Paytm Account Mobile Number वाले आप्शन में अपना 10 डिजिट का नंबर enter करे ध्यान रखें आप यहाँ अपना जो भी नंबर एंटर करेंगे वोही ही आपका पेटीएम नंबर बन जायेगा और इसी नंबर पर money या पैसे भेज पाएंगे और प्राप्त कर पाएंगे इसलिए यहाँ पर आप अपना जो भी नंबर डाल रहे है वो आपका ही होना चाहिए और उस नंबर का सिम कार्ड आपके पास होना चाहिए क्योंकि जब आप अपना पासवर्ड भूल जायेंगे तो आपको उसे रिसेट करने के लिए इसी नंबर की जरुरत पड़ेगी क्योंकि रिसेट पासवर्ड का लिंक आपके इसी नंबर पर आएगा
2. यहाँ आपको password बनाना है अब Paytm Account password Kaise Banaye ये बहुत से लोग सोचते है तो आप यहाँ मिनिमम 5 Character यानि पासवर्ड में कम से कम 5 letter होने चाहिए और उसमे 1 number और 1 alphabet होना जरुरी है.
अगर आप strong password बनाना चाहते है तो अपने name & एंड Date Of Birth से different पासवर्ड रखे मतलब पासवर्ड में आपका नाम नंबर और DOB न रखे नहीं तो कोई भी आपका पासवर्ड easily पता लगा सकता है तो एक दम अलग पासवर्ड रखे जो की दुसरो को पता करने में मुश्किल हो
और अगर आपको उस पासवर्ड को याद करने में प्रॉब्लम है तो उससे कही पर लिख ले. क्योंकि अगर आप ये पासवर्ड भूल गए और आपने अपने मोबाइल से गलती से paytm अनइंस्टाल डिलीट कर दिया या इससे लॉगआउट कर दिया तो आप इस पासवर्ड के बिना अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएंगे.
3. Email ID में यहाँ आपको अपना Email Address या gmail id डालना है. gmail id या google account के बारे में आप नहीं जानते है और google account बनाना चाहते है तो निचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट रीड कर सकते है.
4. अब मोबाइल नंबर पासवर्ड एंड email id enter करने के बाद create a new account button पर क्लिक करदे.
अब फ्रेंड्स आपने जो number enter किया था उसपर एक otp कोड आएगा वो कोड यहाँ एंटर करे और done बटन पर क्लिक करदे. otp enter करने के बाद अब आपको अपनी कुछ डिटेल्स यहाँ फइलल करनी है.
- First Name में अपना नाम डाले
- Last Name में अपना Surname डाले
- यहाँ से अपनी Date Of Birth सेलेक्ट करे
- आप यहाँ आपको gender select करना है, अगर आप boy है तो male सेलेक्ट करे और girl है तो female सेलेक्ट करे.
- अपनी सभी इनफार्मेशन सही fill करने के बाद Confirm पर क्लिक करदे
आपका Paytm account create हो चूका है
2. Paytm ID Kaise Banaye 2023 ( Using Computer )
- सबसे पहले आपको paytm की साइट पर जाना होगा जिसस्पर आप यहाँ से डायरेक्ट जा सकते है.
- अब Paytm Account बनाने के लिए आपको राइट साइड login/sign up लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करदे
- Sign Up पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- password choose करे और ऐसा पासवर्ड choose करे जो आपको याद रहे और दूसरे लोग पता न कर पाये.
- अपना email id या gmail id डालें.
- सभी डिटेल सही से fill करने के बाद proceed पर क्लिक करदे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक old कोड आएगा वो इस OTP वाले बॉक्स में डाले.
- और Create A New Account पर क्लिक करदे.
अब आपका अकाउंट create हो चूका है अब आप चाहे तो इससमे money भी ऐड कर सकते है अगर आप नहीं जानते कि इससमे पैसे कैसे ऐड करे तो निचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट रीड कर सकते है.
इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से Paytm account बना सकते है
FAQ –
Q. 1 Paytm Account क्या है ? और क्यो आवश्यक है
Ans – पेटीएम की सभी सर्विसेस UPI Money Transfer, Recharge & Bills, wallet आदि का उपयोग करने के लिए पेटीएम अकाउंट बनाना होता है, इसमे अकाउंट बनाने के बाद इस वॉलेट के सर्विसेज का उपयोग किया जा सकता है।
Q.2 Mobile Se Paytm ID Kaise Banaye
Ans – मोबाइल में पेटीएम ऐप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Create a New Account वाले विकल्प को चुने, और Mobile Number, Email id आदि एंटर करके पेटीएम आईडी बना सकते है।
Q.3 पेटीएम में खाता कैसे खोले ?
Ans – इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताई गई है, यहाँ पर कंप्यूटर और मोबाइल से पेटीएम खाता खोलने की प्रक्रिया बताई गई है।
Q.4 Paytm Account Delete कैसे करे ?
Ans – पेटीएम ऐप्प में अकाउंट को डिलीट करने वाला कोई भी ऑप्शन है , इसलिए इसमे आपको अपने खाते को बंद करने के लिए इसकी Help & Support ऑप्शन में जाकर टिकट क्रिएट करना होता है।
निष्कर्ष –
दोस्तों paytm account बनाने के बाद भी अगर आप इसके सभी फीचर जैसे अपने दोस्त या किसी के भी number पर मनी ट्रांसफर करना,इसकी सभी सेविसेस का यूज़ करना आदि का लाभ उठाना चाहते है, तो आपको इसमें अपना Kyc Process complete करना होता है क्योंकि बिना Kyc किये आप इसके लिमिटिड फीचर का ही लाभ उठा सकते है Paytm Kyc कैसे करे इसके बारे में मैंने पहले से अपनी पोस्ट में बताया हुआ है
- BHIM App vs PhonePe App क्या है ? और कोनसा सबसे best है ?
- Paytm Se Online Mobile Recharge Kaise Karte Hai
Friendsआपको Paytm Account कैसे बनाये वाला ये पोस्ट अच्छा लगा अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इससे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूर शेयर करे, और आपको पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट करके जरुर बताये. और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए अभी इस site को सब्सक्राइब करे और लेटेस्ट पोस्ट अपडेट की इनफार्मेशन अपने ईमेल पर रेसिवेद करे.
bAHUT Hi helpful tips di hai aapne
Nice information share .
Aap on sa template use karte hai.
ye newspaper wordpress theme hai.
Super