Paypal Account कैसे बनाते है – वेरीफाई पेपल अकाउंट बनाने की पूरी जानकारी

4
paypal account kaise banaye aur verify kare

Paypal क्या है और Paypal Account कैसे बनाये अगर आपका कोई बिज़नेस है जिसमे आपको दूसरी कंट्री से पेमेंट लेना होता है या पेमेंट करना होता है या कोई ऑनलाइन वर्क करते है जिसमे आपको डायरेक्ट अपने बैंक में पेमेंट नहीं मिलती है बल्कि पेमेंट प्राप्त करने के लिए मोड की जरुरत होती है तो सही जगह पर है.

इस पोस्ट में आपको Paypal जो एक पॉपुलर online payment processor है इसी के बारे में ही बताने वाला हु. बहुत सी साइट्स ऐसी होती है

जो हमारे डेबिट, क्रेडिट कार्ड को Accept नहीं करती है और उन साइट की सर्विसेज का यूज़ करने के लिए हमे paypal account की जरुरत पढ़ती है

लेकिन बहुत से लोगो को नहीं पता होता है की paypal kya hai or verified paypal account kaise banaye तो इसी बारे में आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे.

Paypal क्या है ? What is Paypal Full information in Hindi

Contents

paypal एक online payment processor है. जिसे बहुत से लोग अलग अलग नाम से जानते है. कुछ लोग इससे online currency exchanger, online bank तो कुछ लोग इससे doller to indian rupee converter कहते है.

ये एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर है, जिसका इस्तेमाल करके आप out of country में भी money send और received कर सकते है.

अगर आप कोई कोई ऑनलाइन वर्क करते है तो हम जो इंटरनेट से पैसे कमाते है, वो डॉलर में होते है, जिन्हे हम इंडियन बैंक में डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं कर सकते.

उन डॉलर को इंडियन बैंक में सेंड करने के लिए हमे उन्हें इंडियन रुपया में कन्वर्ट करना पड़ता है. और paypal डॉलर को इंडियन रुपया में कन्वर्ट करने में हमारी हेल्प करता है.

मतलब ये हमारे ऑनलाइन डॉलर को इंडियन रुपया में कन्वर्ट करके हमारे इंडियन बैंक(cbi, sbi, pnb, axis bank) आदि में सेंड करता है.

Paypal Account क्यों बनाया जाता है ये किस काम आता है ?

अगर आप एक businessman है तो आप बहुत सी कन्ट्रीज में वर्क करते होंगे. और अलग अलग countries में अलग अलग currency (मुद्रा) होगी. इसलिए अपनी करेंसी में पैसे लेने के लिए paypal account बनाना होगा.

आज कल सभी लोग दूसरी कंट्री के लोगो के साथ बिज़नेस करते है और उन कंट्री के लोगो से हम जो पैसे कमाते वो हमें डॉलर में मिलते है

जिन्हे हम डायरेक्ट इंडियन बैंक में सेंड नहीं कर सकते. इसलिए हमे ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर की जरुरत होती है वैसे तो और भी बहुत से online payment processor जैसे payza, perfect money आदि है लेकिन india में जायदातर लोग paypal का इस्तेमाल ही करते है क्योंकि इसमे अकाउंट बनाना और वेरीफाई करना बहुत सरल है

Paypal Best Online Payment Processor क्यों है ?

ये एक बेस्ट ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेसर है, आपको इंटरनेट पर बहुत से पेमेंट प्रोसेसर मिल जायेगे जैसे perfect money, payza, bitcoin, solid trust pay, okpay etc लेकिन इन सब मेसे paypal best है क्योंकि इसमें आसानी से अकाउंट उसको वेरीफाई करा सकते है.

और इसमे डॉलर को इंडियन रुपया में कन्वर्ट करके का चार्ज सभी पेमेंट प्रोसेसर से कम है, ये
ऑनलाइन पेमेंट received(प्राप्त) करने के लिए एक सिक्योर और सेफ पेमेंट प्रोसेसर है

Paypal Account बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए ?

1. pan card

2. Bank account

3. debit card(ATM) ya credit card

अगर आपके पास ये 3 चीजे है तो आपआसानी से paypal पर अकाउंट बना सकते है.

India में verified Paypal Account कैसे बनाये ?

• सबसे पहले paypal की साइट पर जाना होगा जिसपर डायरेक्ट जाने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करे

• अब यहाँ sign up ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.

select-personal-option-and-next

• फिर 3 ऑप्शन दिखेंगे 1st personal 2nd business 3rd freelancers अगर आप अपने खुद के लिए ये अकाउंट बना रहे है तो personal सेलेक्ट करे और अगर आप किसी कंपनी के लिए अकाउंट बना रहे है तो बिज़नेस सेलेक्ट करे लेकिन बिज़नेस अकाउंट में चार्ज लगता है, इसलिए personal अकाउंट सेलेक्ट करके next पर क्लिक करे

enter-email-password-and-next

• आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमे आपको, ईमेल और पासवर्ड डालना है,

• अब आपको एक फोरम दिखेगा इस फोरम में अपनी सभी डिटेल सही सही भरें.

paypal-par-verify-account-banane-ki-jankari
  1. अपना first name डाले
  2. अपना middle name डाले
  3. अपना last name डाले
  4. अपनी date of birth डाले
  5. यहाँ पर अपनी country का नाम डाले अगर आप india से तो india select करे
  6. यहाँ पर आपका address (पता) डाले
  7. यहाँ पर आपका second address मतलब दूसरा पता डाले अगर हो तो नहीं तो पहला address जो डाला था वोही copy करके डाल दे
  8. यहाँ पर अपनी state का नाम डाले
  9. यहाँ पर अपनी city (शहर) का नाम डाले
  10. अपना pin-code डाले
  11. अपना मोबाइल नंबर डाले country code के साथ जैसे आप अगर इंडिया से है तो +91 country code के साथ अपने 10 अंक का मोबाइल नंबर डाले
  12. Term and condition वाले बॉक्स पर क्लिक करे और सही का निशान लगाये
  13. अपनी सभी डिटेल एक बार CHECK कर ले की सभी डिटेल सही है या नहीं फिर Agree and Create Account पर क्लिक कर दे
tap-on-i-will-link-my-card-later-option

• फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमे आपको क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी है, अगर आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है, या आप केवल पेमेंट लेने के लिए ही ये अकाउंट बना रहे है, या अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है लेकिन आप उसे अभी ऐड नहीं करना नहीं चाहते तो तो “I’ll Link My Card Later” पर क्लिक कर दे.

paypal-par-account-kaise-banaye-in-hindi

• अब आपका paypal account बन चूका है, अब go to account पर क्लिक करे.

tap-on- confirm-email-option

• अब paypal आपके ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक सेंड करेंगे, अगर आपको वेरिफिकेशन लिंक नहीं मिलता है तो confirm email option पर click करे

select-security-question-aur-submit

फिर paypal security question & Answer choose करने के लिए कहेगा, अगर आप अपना अपना paypal password भूल जाते है तो आपसे आपका पासवर्ड रिसेट करने के लिए सिक्योरिटी क्वेश्चन एंड आंसर पूछेगा.

इसलिए इन security question or answer को किसी page पर लिखले. अगरआपको नहीं पता की इनको कैसे भरना है तो image को फोल्लो करे. अब आपका paypal account पूरी तरह बन चुका है लेकिन अब अभी इसे verify कराना है.

Paypal Account verification क्या है और क्यों जरूरी है

paypal account verification kya hai puri jankari

• paypal account verification बहुत जरुरी है बिना अकाउंट वेरिफिकेसन के आप ऑनलाइन न तो आप किसी को पैसे भेज सकते है और न ही किसी से पैसे प्राप्त कर सकते है.

• Unverified paypal limited होता है जिसमे आप इस अकाउंट के फूल फीचर्स इस्तेमाल नहीं कर सकते

• Unverified account में आप अपने ऑनलाइन पैसे यही डॉलर को अपने इंडियन बैंक में इंडियन रूपी में convert करके send नहीं कर सकते. इंडियन बैंक में पैसे प्राप्त करने के लिए आपका paypal account verify होना चाहिए

• बहुत सी companies पेमेंट देने और प्राप्त करने के लिए verify paypal account को ही allow करती है

Friends अब आप समझ गए होंगे कि paypal account का verify होना कितना जरुरी है अब आप भी अपने अकाउंट को वेरिफ्य करना चाहते होंगे तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे

Paypal Account Verify कैसे करे Step By Step जाने

paypal account banane ka tarika-in hindi

• सबसे पहले अपने paypal account में लॉगइन करे.

• फिर इस अकाउंट का डैशबोर्ड दिखेगा. सेटिंग वाली आइकॉन पर क्लिक करे.

enter-your-pan-card-number

• यहाँ पर आपको Pan वाले आप्शन में अपना पैन-कार्ड नंबर डालना है, और purpose code सेलेक्ट करना है, नीचे image को फोल्लोकरे

select-purpose-code

• अकाउंट डैशबोर्ड पर वापस जाएँ ‘summary’ पर क्लिक करे.

• Ab bank account confirmed पर क्लिक करे

paypal account verify kare

• यहाँ आपको अपनी बैंक की सारी डिटेल डालनी है जैसे IFIC code bank account number, bank name etc fir I accept wale box पर क्लिक करके “कंटिन्यू” पर करदे.

अब paypal आपके बैंक में कुछ पैसे send करेगा जैसे 1 rupee या 2rupee जितने भी पैसेआपको अपने बैंक में मिले उन्हें सही सहीअपने इस अकाउंट में डालना है जैसे अगर आपको 1.23 रूपी मिले तो आपको इसमें 1.23 rupee ही डालने है

ये आपके बैंक में 5 दिन के अंदर आपको पैसे send कर देगा और जब आपको जितने पैसे भी प्राप्त हुए वो आप पेपल अकाउंट में डाल देंगे तो आपका paypal account verify हो जायगा.

Important- जब आपका paypal account verify हो जायगा तब आप उसमे क्रेडिट या डेबिट कार्ड add कर सकते है, और paypal केवल कुछ ही बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड accept करता है जिनमे axis bank, HDFC bank etc आते है और जब आप paypal से doller को withdraw करते है इंडियन रूपी में तो आपको आपके पैसे अपने पैसे अपनी इंडियन बैंक में 5 दिन तक मिल जाते है

Friends I hope आप how to create paypal account in hindi, paypal पर अकाउंट कैसे बनाये तरीका हिंदी में वाले इस पोस्ट को पड़कर अपना पेपल अकाउंट आसानी से बना लेंगे अगर आपको paypal account बनाने में कोई problem आ रही है तो comment करके जरुर बताये और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड नयी नयी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here