Computer में File Folder को One Single Click में कैसे Open करे

1
computer me folder single click me open kare

Computer में File Folder को One Single Click में कैसे Open करे, ये में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु. कोप्म्पुटर यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अब छोटे बच्चे भी कंप्यूटर चलाना सीख रहे है इसलिए आज मैं आपके साथ जो जानकारी शेयर कर रहा हु वो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा, बहुत से लोगो को कंप्यूटर का माउस का उपयोग करने में प्रॉब्लम होती है क्योंकि माउस से ही कंप्यूटर का सारा काम होता है ये आपके कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए बहुत ही जरुरी है,

पहली बार जब कोई माउस का उपयोग करता है तो उसको आसानी से माउस चलाना आ जाता है जैसे Left Side में माउस ले जाने से Mouse Pointer यानि कर्सर लेफ्ट में जायेगा और राइट में ले जाने Pointer Right में जायगा इसी तरह ऊपर और निचे माउस करने से Cursor Up & Down होगा जानकारी सभी को होती है और माउस में 2 बटन टाइप के भी रहते है Left & Right Click किलक ये भी आपको पता होगा

अब प्रॉब्लम लोगो को तब आती है जब वो माउस से Left Click करके कोई फाइल या फोल्डर ओपन करते है यानि सिंगल क्लिक में कंप्यूटर में कोई फोल्डर ओपन नहीं होता है, Single Click में Folder Select होता है और Second क्लिक में ओपन होता है, अब ऐसे में बहुत से लोग होते है जो नए होते है जिन्हे PC की जाएदा जानकारी नहीं होती या जानकारी होती भी तो उन्हें माउस चलाना नहीं आता है,  जिससे उनसे माउस से Double Click नहीं होता है और वो One Click में File को ओपन करना चाहते है तो आप भी उनमें से है तो आज की पोस्ट आपके लिए ही है।

Computer में File Folder को One Single Click में कैसे Open करे

Contents

कंप्यूटर में किसी में Folder या File को Single Click में ओपन करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, मोबाइल की तरह ही कंप्यूटर में File Explorer रहता है, वैसे तो Computer में Data Hard drive में स्टोर रहता है, लेकिन इस ऑप्शन से File को आसानी से व्यू कर सकते है, और Manage भी कर सकते है, अगर आपने किसी फ़ाइल को कंप्यूटर में हाईड किया है और उसे देखना चाहते है तो इसके लिए File Explorer Option का उपयोग करना होता है।

अगर आप भी अपने Computer में किसी भी फाइल या फोल्डर को Single Click में कैसे खोले ये जानना चाहते है तो उसी का तरीका में आपके साथ शेयर कर रहा है ये आपके Computer की सभी ऑपरेटिंग सिस्टम यानी widows 7, windows, 8, windows 8.1 and windows 10 आदि सभी में काम करेगा।

How To Open Files And Folders One Single Click in Hindi

  • सबसे पहले आपको अपने PC में My Computer पर क्लिक करे।
tap-on-organize-and-file-folder-option
  • अब आपको यहाँ लेफ्ट साइड में Organize  का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे, अब एक ड्रॉप डाउन मेनू ओपन हो जायेगा इसमे Folder and search options पर क्लिक करे।
computer me file folder single click me open kare
  • अब यहाँ Click items as follows में Single click to open an item के सामने वाले बॉक्स पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
folder ko single click me open kare
  • अब 1st वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करने के बाद के बाद Apply करे और ok करदे।

Windows 10 में File Folder को Single Click में कैसे Open करे

Windows 10 में पुरानी विंडोज में तुलना में नए फीचर्स मिल जाते है और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी अलग है, इसलिए जिस तरह Windows 7 में Folder को Single Click में ओपन करने के लिए Organize वाला ऑप्शन मिलता है, यह ऑप्शन Windows 10 में रिमूव हो गया है लेकिन इसमें भी आपको File को Manage करने वाला ऑप्शन मिल जाता है।

  • Windows 10 Desktop पर Search bar में File Explorer Option लिखकर सर्च करे, इसके बाद यह ऑप्शन दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको General में Browse Folder, Click Item to Follows, Privacy आदि ऑप्शन दिखेगे, 2nd वाले ऑप्शन में Single Click to Open in item वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे।
  • इसके बाद Apply वाले ऑप्शन पर जो भी बदलाव किये है उनको सेव करे और Ok पर क्लिक करदे।
  • इस तरह अभी आप कंप्यूटर के किसी भी Folder या File को one click में Open कर सकते है।

Computer में Folder Single Click कैसे हटाये ? Double Click सेट करे

जब आप कंप्यूटर माउस को अच्छे से यूज़ करना सीख जाते है, तो Folder One क्लिक को हटा सकते है, क्योकि जब सिंगल क्लिक सेट होता है, तब Mouse Pointer को किसी भी File या Folder पर लाने पर वो फ़ाइल ऑटोमटिकॉली सेलेक्ट हो जातीं है, इसी तरह अगर आप नही चाहते है कि Mouse Cursor को किसी Icon, File पर लाने पर वो automatically सिलेक्ट हो जाये तो Computer में Folder Double Click सेलेक्ट कर सकते है।

  • विंडोज के सर्च बार मे File Explorer Option को सर्च करने के बाद इसे ओपन करे,
  • इसके बाद यहां पर Single Click वाले ऑप्शन की जगह पर Double Click to Open an Item वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करे, और Apply करने के बाद Ok करदे।
  • इसके अलावा आप Restore Defaults वाले ऑप्शन पर क्लिक करके भी सेटिंग को पहले जैसा कर सकते है।

FAQ –

1. फोल्डर क्या होता है ?

यह फ़ाइल को स्टोर करने की जगह होती है,जहां पर अपनी सभी फाइल्स को रख सकते है।

2. क्या One Click में फ़ाइल को ओपन कर सकते है ?

हां, File Explorer Option में Single-Click ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते है, इससे किसी भी फोल्डर या फ़ाइल को सिर्फ एक बार क्लिक करके ही ओपन कर सकते है।

इस तरह आप आसानी Computer में File Folder Single Click में ओपन करा सकते है, ये कंप्यूटर की बेसिक इनफार्मेशन वाला पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और ऐसी और भी पोस्ट रीड करने के लिए हमारी साइट को विजिट करते रहे है और लेटेस्ट पोस्ट अपडेट की नोटिफिकेशन अपने ईमेल पर पाने के लिए हमारी साइट को अभी सब्सक्राइब करे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here