दोस्तो Android Phone Me Disabled None Swipe Lock Ko Unlock Kaise Kare ये आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु, एंड्राइड मोबाइल यूजर को बहुत सी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है जैसे गूगल प्ले स्टोर की प्रॉब्लम आदि, Play Store में Download Pending Error, ऐप्प अपडेट नही हो रहा, ऐप्प इनस्टॉल नही हो रहा आदि, Mobile की इंटरनल स्टोरेज का अधिक उपयोग होने से फ़ोन की Speed Slow हो जाती है।
इसी तरह एंड्राइड मोबाइल में बहुत ही प्रॉब्लम आती रहती है लेकिन इनका Solution भी आपको ऑनलाइन मिल जाता है और हमारी साइट पर भी एंड्राइड ट्रिक्स केटेगरी में Smartphone की Tricks शेयर की जिनमें आपको अपनी एंड्राइड मोबाइल की सभी प्रॉब्लम्स का सुझाव मिल जायेगा और आज भी में आपको Swipe Lock Problem को Fix करने का तरीका बताने वाला हु।
Android Device में लॉक लगाने के लिए Security में ऑप्शन मिल जाता है, और Pattern, पिन और पासवर्ड आदि किसी भी प्रकार के लॉक को मोबाइल स्क्रीन पर सेट किया जा सकता है, लेकिन कभी कभी एंड्राइड यूज़र्स को यह Problem होती है कि जब अपने Mobile में Pattern या पासवर्ड को हटाना चाहते है और None या Swipe Lock Set करना चाहते है तो यह Disable दिखता है, और फ़ोन पर सेट लॉक ही सेट रहता है और सारे लॉक ऑप्शन Disable / Off हो जाते है।
Android Phone में Disabled Lock Problem क्या है और क्यों होती है ?
Contents
फ्रेंड्स अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर है तो आप अपने फ़ोन में पैटर्न लॉक तो जरूर उपयोग करते होंगे, जायदातर सभी लोग फ़ोन में पैटर्न यूज़ करते है अगर आप नहीं जानते कि पैटर्न क्या है तो में आपको शार्ट में बता देता हु ये Screen Touch Locked रहता है,
जिसमे 9 Dot होते है आप इन डॉट में फिंगर से कोई भी वर्ड M N Z आदि या कुछ भी लाइन में अपना लॉक डाल सकते है, ये तो रही पैटर्न की बात जिसे लगभग सभी लोग जानते है, पैटर्न लॉक की वजह से बहुत से लोगो के मोबाइल में None Swipe Lock हो जाते है, ये नई फीचर स्मार्टफोन में सिक्योरिटी में लिए दिया गया था लेकिन इससे जायदातर यूजर को ही प्रॉब्लम होती है।
मोबाइल में लॉक को बदलते रहना, और बार बार लगातार पासवर्ड या पिन Change करने से भी Phone Lock ( Pattern / Pin / Password ) Disable हो जाते है, ये कोई बडी प्रॉब्लम नही है और न ही इसके लिए आपको अपने डिवाइस की Setting को reset करने की जरूरत है, बिना Setting Reset किये भी Disable swipe Lock को Unlock किया जा सकता है, और इसके लिए सिक्योरिटी में ही विकल्प रहता है।
Android Phone में None Swipe Lock Problem Solve कैसे करे ( Fixed Pattern Lock Problem )
अगर आपके मोबाइल में भी यही प्रॉब्लम है की जब भी आप अपने फ़ोन में Pattern Lock यूज़ करते है तो आप फिर बाद में दूसरा लॉक ब्लॉक यानि Disable हो जाता है तो आपकी प्रॉब्लम दूर हो चुकी है क्योंकि जो में मेथड बताने वाला हु उसे उपयोग करने पर आप आसानी से पैटर्न लॉक की वजह से हुई प्रॉब्लम को Solved कर पाएंगे और None & Swipe Lock को Activate कर पाएंगे।
दूसरे लॉक ऑप्शन को Activate करने के लिए या अपना पासवर्ड हटाने के लिए ऐप्प को इनस्टॉल नही करना होगा, और न ही अपने फ़ोन को हार्ड रिसेट करना होता है, बिना मोबाइल के डाटा को डिलीट किये Disable Swipe Lock को Enable किया जा सकता है, यहाँ पर जिस तरीके के बारे में वो सभी मोबाइल पर काम करेगा, और कुछ ही सेकंड में आपके फोन जो Screen Lock Disable या Off दिख रहे थे, वो फिरसे एक्टिवेट होकर दिखने लगेंगे।
Android Phone में Disable Pattern / PIN / Password / Swipe Lock को Unlock कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन की Setting में जाए वह Security का ऑप्शन देखेगा उसपर क्लिक करे।
- अब यहाँ आपको Screen Lock का ऑप्शन दिखेगा जिसमे Pattern पहले से सेट होगा उसपर क्लिक करे।
- अब आपने जो पैटर्न सेट किया है वो डाले।
- आप देख सकते है की आपके फ़ोन में None Swipe Lock अभी Disabled है और आप उनपर क्लिक करते है तो कुछ नहीं होगा इसलिए अभी आपको इनको अनलॉक यानि Reactivate करना होगा।
- अब आप दुबारा मोबाइल सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी में जाये यहाँ सबसे लास्ट में जाये यहाँ आपको Clear Credentials का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- Clear Credentials पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी इसमे OK पर क्लिक करदे।
अपने फ़ोन के Disabled None Swipe Lock को Unlock कर दिया, आप स्क्रीन लॉक में जाकर देख सकते है जो भी लॉक्ड पिन पासवर्ड डिसएबल थे वो अभी सही हो गए होंगे और आप उनको अब अपने मोबाइल की स्क्रीन पर यूज़ कर सकते है।
दोस्तों Android Phone Me Disabled None Swipe Lock Ko Unlock Kaise Kare वाली ये इनफार्मेशन आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये और इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और ऐसी और भी एंड्राइड मोबाइल प्रॉब्लम को सॉल्व करने की ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे
Bahut acchi janakri hai Bro 🙂 Aap apne blog ka backup lene ke liye kaun si plugin use karte ho?
Thanks Haider bro aapko andorid phone me disable none swipe lock unlock karne wali ye post acchi lagi bhut acchi baat hai. 🙂 me abhi to apne blog ka backup direct c-panel se le raha hu but aap chahe to Updraftplus ya duplicator in dono mese koi bhi plugin use kar sakte hai dono best hai.. 🙂
I’m so happy your post
thanks for your valuable feedback.
Bahut achhi jaankari Rahti hai aapki post me dhanywaad dost
Bhai contact delete nhi hoga
haa mobile ke contacts delete nahi honge.