Mobile की Network Setting Reset कैसे करे

0
mobile network setting reset kaise kare

अगर मोबाइल में नेटवर्क नही आ रहा है, या सिग्नल होने के बाद भी नेट नही चल रहा और कॉल भी नही कर पा रहे तो Mobile की Network Setting Reset कैसे करे इसका तरीका जानना होगा, कभी कभी मोबाइल में नेटवर्क होते है, लेकिन फिर भी कॉल कनेक्ट नही होता है,

इसी तरह ही डाटा इनेबल होने के बाद इंटरनेट काम नही करता है तो इसके बाद जायदातर लोग अपने मोबाइल को Restart करते है, फिर भी अगर यह problem Solve नही होता है तो आप आपको Network Setting Reset करना होता है, सभी डिवाइस में रिसेट सेटिंग वाला ऑप्शन मिल जाता है।

Mobile की Network Setting Reset कैसे करे

Contents

SIM ही नही बल्कि अगर आपके मोबाइल में WiFi के सिग्नल नही आ रहे है तब भी Network Setting Reset करके WiFi Signal Problem को भी Solve कर सकते है

  • अपने Phone की Settings को ओपन करना है, इसके बाद आपको Scroll करने पर Additional Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
tap on backup and reset
  • इसमें नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Backup & Reset वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
network setting reset karne ka tarika
  • इसके बाद यहां पर Reset Phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में Network Setting Reset पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपसे मोबाइल का पासवर्ड या फिंगरप्रिंट एंटर करने के लिए कहा जायेगा।
mobile ki network setting reset kaise karte hai
  • आपको Reset Network Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी नेटवर्क सेटिंग रिसेट हो जाएगी, इसके बाद आप आप मोबाइल से आउटगोइंग कॉल कर पाएंगे और डाटा का भी यूज़ भी कर पाएंगे।

ध्यान रखे की इस सेटिंग को रिसेट करने के बाद Bluetooth से Paired Device रिमूव हो जाते है, और WiFi से Connected Device भी Disconnect हो जाते है, और आपको दुबारा से Wifi से Device को Connect करना होता है।

Mobile में Network कैसे लाये

अगर Network Setting Reset नही करना चाहते है तो कुछ तरीको का यूज़ करके भी फ़ोन की नेटवर्क समस्या को सॉल्व कर पाएंगे।

  1. मोबाइल को ऑफ करने से भी कभी कभी नेटवर्क प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है।
  2. अगर आपके मोबाइल से कॉल नही लग रहा है या नेट स्लो काम कर रहा है तो आपको एक बार मोबाइल को बंद करके चालू करना चाहिए।
  3. कभी कभी मोबाइल में डायल ऐप्प की वजह से कॉल कनेक्ट नही होता है।
  4. बहुत सारे ऐप्प को एक साथ यूज़ करने से भी यह प्रॉब्लम हो जाती है, इसलिए आपको Mobile Off करके On करना चाहिए।

Network Type के द्वारा मोबाइल नेटवर्क सही करे

मोबाइल में सिग्नल नही आने का एक कारण Network type सही न होना हो सकता है, और इसको सही करने के लिए आपको Network Setting Reset नहीं करनी होती है,

अगर आपने इस ऑप्शन में 2G / 3G को सेलेक्ट किया हुआ है और आपका डिवाइस 4G है तो आपको इस नेटवर्क टाइप को बदलना होगा, इसी तरह अगर आप 5G Device में Net Connect करना चाहते है और 5G Internet चलाना चाहते है तब भी इस सेटिंग में बदलाव करना होता है।

  • अपने डिवाइस की सेटिंग में जाने के बाद Mobile Network पर क्लिक करके सिम पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यहां पर Preferred Network Type वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इस ऑप्शन में आपको 4G /3G / 2G ( Auto ) इस नेटवर्क टाइप पर क्लिक करके इसे सेलेक्ट कर देना है।

इस ऑप्शन के द्वारा आप 4G internet का यूज़ कर पाएंगे, और अभी जायदातर फोन 4G सपोर्ट करते है, इसलिए इस नेटवर्क टाइप को सेलेक्ट करने से आपके मोबाइल में सही नेटवर्क आते है और कॉल भी बार बार डिसकनेक्ट नही होता है, और इंटरनेट भी सही से काम करता है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Mobile Network Setting Reset कैसे करे इसका तरीका सीख ही गए होंगे, इस एंड्राइड पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है, ऐसी नयी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here