mPokket App क्या है ? MPokket से लोन कैसे लेते है ( Personal Loan )

0
mpokket app se loan kaise lete hai

mPokket App Se loan Kaise Le, अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको पैसों की जरूरत है, यानी अपनी एजुकेशन फीस भरने के लिए , शॉपिंग के लिए या और किसी कारण से तो इसमे mpokket app आपकी मदद कर सकता है क्योकि इस अप्प से आप कुछ ही मिनट में लोन प्राप्त कर सकते है और ये लोन अमाउंट आपकी बैंक में इंस्टंटली यानी कि तुरंत क्रेडिट हो जाता है, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से लोन अप्प्स उपलब्ध है जिनसे लोन प्राप्त किया जा सकता है लेकिन कुछ अप्प्स ही ऐसे रहते है जो सच मे लोन देते है

और जायदातर अप्प्स में जब आप अपनी पर्सनल डिटेल और डॉक्यूमेंट सबमिट कर देते है वो आपके लोन को रिजेक्ट कर देते है, लेकिन इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे अप्प ले बारे में बताने वाला हु जिससे कोई भी आसानी से लोन ले सकते है

और वो उसे इंस्टंटली मिल जाता है। ये अप्प स्टूडेंट के लिए ही बनाया गया है, इसलिये mpokket से उधार लेने के लिए आप स्टूडेंट यंगेस्ट सैलेरी एम्प्लॉयी होने चाहिए तभी ये अप्प आपकौ उधार पैसे देते है।

mPokket App Kya Hai ? What Is Mpokket In Hindi

Contents

Mpokket एक instant personal loan app है जिसे कोई भी स्टूडेंट यूज़ कर सकता है और 500 से 20000 रुपए का लोन प्राप्त कर सकता है, बाकी लोन अप्प से ये अप्प थोड़ा अलग इसलिए भी है क्योकि इसमे कुछ ही मिनट में आपकी प्रोफाइल कम्पलीट कर सकते है और इंस्टंटली ही इस एप्प से लोन प्राप्त कर सकते है और अपनी बैंक में पैसे भेज सकते है , कभी कभी बहुत से कामो के लिए जैसे बुक परचेस करने के लिए, शॉपिंग के लिए, फीस के लिए आदि किसी भी कारण से स्टूडेंट को पैसों की जरूरत होती है,

तो mpokket app इसमे आपकी मदद करता है। और इंस्टंटली लोन प्रोवाइड करता है इस एप्प की एक खास बात ये है इसमे आप केवल 2 या 3 डॉक्यूमेंट डॉक्यूमेंट आधार कार्ड, student id card और कॉलेज की मार्क शीट इन्ही कुछ डॉक्युमेन्ट से लोन प्राप्त कर सकते है स्टूडेंट के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है जिससे आप अपने पर्सनल कामो के लिये उधार ले सकते है और वो भी बहुत ही आसानी से आपको मिल जाता है,

वैसे तो जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स उपलब्ध है जो लोन प्रदान करते है लेकिन ऐसे बहुत ही कम अप्प्स जो सच मे यूजर को उधार देते है क्योकि जायदातर अप्प्स में जब आप personal loan के लिए अप्लाई करते है तो वो अप्प्स आपसे आपकी पर्सनल इनफार्मेशन जैसे नाम, नंबर, पता, शहर आदि एंटर करने ले लिए कहते है

और गवर्नमेंट प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि की कॉपी भी लेते है और इन सब जानकारी को देने के बाद भी वो आपके loan reject कर देते है इसलिए किसी भी अप्प से लोन लेने से पहले आपको उस अप्प के बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए कि वो अप्प भरोसेमंद है

या नही और सच मे उस अप्प से उधार मिल सकता है या नही, mpokket app से कोई भी कॉलेज स्टूडेंट आसानी से इंस्तानली अपने मोबाइल से लोन ले सकता है बहुत से लोग इंटरनेट पर Mobile se Loan Kaise Lete Hai इसके बारे में भी सर्च करते है क्योकि भी पर्सन किसी को ऐसे ही उधार नही देता है, और अगर कोई ऋण देता भी है तो वो बहुत जाएदा ब्याज लेता है,

इस अप्प में भी आपकौ इंट्रेस्ट और प्रोसेसिंग फीस देनी होती है, लेकिन mopkket app उन स्टूडेंट ले लिए बहुत अच्छा अप्प है, जिनको education, shopping, other रीज़न से लोन की आवश्कता है तो इस एप्प से इंस्टंटली प्राप्त कर सकते है।

Mobile Se Loan Kaise Lete Hai ?

मोबाइल फ़ोन से लोन कैसे ले ये स्वाल बहुत से लोग सोचते है, तो क्या सच मे फ़ोन से भी उधार लिया जा सकता है तो इसका अंसर हा है आज कल बहुत से काम मोबाइल के द्वारा किये जाने लगे है स्टडी से लेकर बिज़नेस तक मोबाइल से कर सकते है और अभी बहुत से मोबाइल अप्प्स भी इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनसे लोन भी प्राप्त किया जा सकता है अभी बहुत से लोगो का सवाल होगा कि फ़ोन से उधार पैसे कहा पर मिलते है और उन्हें कैसे चुकाना होता है तो मोबाइल अप्प्स से आप जो लोन लेते है वो आ अपने किसी भो बैंक अकाउंट में ले सकते है

और लोन ली क़िस्त को अपने बैंक के डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग या वॉलेट जैसे paytm, phonepe आदि से भी pay कर सकते है इस तरह जितना आसान इन अप्प्स से उधार लेना है उतना ही आसान इन अप्प्स से उधार चुकाना है। mpokket app से अपने paytm wallet में भी पैसे प्राप्त कर सकते है, पेटम के बारे में अगर नही जानते तो बताना चाहूंगा ये एक लोकप्रिय e wallet apps है जिससे मोबाइल recharge, bill paymemt आदि बहुत से काम कर सकते है।

mPokket App Se Loan Kaise Lete Hai

एमपॉकेट अप्प से लोन कैसे ले और इसके लिए क्या क्या डॉक्युमेन्ट की आवश्यकता होती है , mpokket app से लोन लेने के लिए आप student, yongest saleries emplyee चाहिए क्योंकि ये अप्प केवल स्टूडेंट यानी विद्यार्थियों को ही ऋण प्रदान करता है। इससे कॉलेज स्टूडेंट अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, मार्क शीट, कॉलेज आईडी कार्ड इन 4 डॉक्यूमेंट से लोन प्राप्त कर सकते है। अभी आप भी इस एप्प का यूज़ करके ऋण प्राप्त करना चाहते है तो नीचे बताये स्टेप्स को।फॉलो करें।

mPokket App Se Loan Lene Ka Tarika Step By Step Jane

  • सबसे पहले आपकौ अपने मोबाइल के गूगल प्लेस्टोर से mpokkket नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा इस अप्प को 5 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है इसे डायरेक्ट यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है।
  • Mpokket app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपकौ get started वाला ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Get started ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, enter mobile number वाले ऑप्शन में आपको 10 अंक का नंबर डालना है और कीबोर्ड से राइट मार्क पर क्लिक कर देना है। फिर आये अप्प आपसे मैसज की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा जिसको ये अप्प ऑटोमैटिकली वेरीफाई कर लेगा।
  • वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आपसे sign up करने केलिए कहा जायेगा अगर आपका फेसबुक अकाउंट है तो अपने फेसबुक अकाउंट से mpokket app में sign up कर सकते है। sign up with facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • फिर आपसे आपका फेसबुक ईमेल और पासवर्ड एंटर करने ले लिए कहा जायेगा और फिर कंटिन्यूव वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यहां पर आपको full name, email id शो होगी यहां पर अभी आपको पासवर्ड एंटर करना है, पासवर्ड में अल्फाबेट, सिंबल और स्पेशल करैक्टर का यूज़ करे ऐसा पासवर्ड चुने जो आपके लिये आसान हो और दूसरे के लिए मुश्किल हो और confirm password में वही password दुबारा एंटर करके confirm करदे और sign up।वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर यहॉ आपको you are currently वाला ऑप्शन दिखेगा जिसमे student, employed full time, self employed आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपकौ student वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

& Has someone refferd you वाले ऑप्शन में यहां पर आपको enter refer code में REF4745185 ये वाला कोड एंटर करना है इससे आपको कुछ mcoin मिल सकते है। और apply पर क्लिक करदे इस कोड को यहां से कॉपी कर सकते है।

Mpokket Refer code –

REF4745185

  • अभी आप mpokket app के होम पर पहुँच जायेगे, जहां पर आपको borrow limit को बढ़ाना होगा और इसके लिए प्रोफाइल कम्पलीट करना होगा। इसके लिये apply for limit increase वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।।
  • फिर your profile वाले ऑप्शन में आपको प्रोफाइल कम्पलीट करने के लिए कहा जायेगा get started पर क्लिक करदे।। फिर आपसे आपका date of birth एंटर करने के लिए कहा जायेगा , अपना date of birth यहाँ पर एंटर करदे।
  • फिर आपको कुछ वेरिफिकेशन प्रोसेस जैसे आधार कार्ड वेरिफिकेशन, पेन कार्ड आदि प्रोसेस करना होगा आधार वेरिफिकेशन पर क्लिक करे और फिर अपना आधार नंबर एंटर करे और फ्रंट और बैक में आधार कार्ड का फ्रंट और बैक का पिक्चर क्लिक करके अपलोड करे।
    फिर प्रोफाइल में आपको अपना कोई भी फ़ोटो सेलेक्ट कर देना है और profile name में अपना नाम डालना है। और व्हाट्सएप्प यूज़ करते है तो यहां पर अपना व्हाट्सएप्प नंबर भी दे सकते है। आधार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद दूसरा दूसरा ऑप्शन अनलॉक हो जाएगा।
  • Take a selfie पर क्लिक करके आपको अपना फ़ोटो क्लिक करना है ।
  • फिर पर्सनल इनफार्मेशन में आपको अपना पता, शहर आदि यहां पर एंटर करना है।
  • Selfie video में आपको अपना video रिकॉर्ड करके बताना की आप इस एप्प के लोन ले रहे है।
  • Student information में आपको आपको अपनी स्टडी से सम्बंधित जानकारी देना है जैसे कॉलेज में कौनसा कोर्स कर रहे है या कौनसी ईयर में है और यहां पर अपना student id card और मार्क शीट भी अपलोड करना होगा। फिर जब आप सभी प्रोसेस को कम्पलीट करलेंगे तो कंटीन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।।
  • अभी आपकौ यहां पर 500 रुपए की borrow limit मिल जाएगी जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है इसमें मैक्सिमम 20000 रुपए की borrow limit मिलती है तो इस एप्प से उतना ही लोन ले सकते है जितने borrow limit होती है।
  • Mpokket app से loan लेने के लिए यहां पर I Want मर आपको 500 या 1000 जितने की आपकी borrow limit है उतने पैसे सेलेक्ट करने है और you repey after में कितने टाइम में पैसे देना चाहते है उतना टाइम सेलेक्ट करना है जैसे 30 days या 60 और 90 डेज यहां पर अपने हिसाब से टाइम सेलेक्ट कर सकते है
  • लेकिन अगर आप जाएदा टाइम के लिए लोन लेते है तो उसमे जाएदा इंटरेस्ट लगता है, और फिर request वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। फिर आपसे आपके डिवाइस को identify करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आपको अपने मोबाइल का नाम बताया जाएगा अगर वो सही से तो yes पर क्लिक करे और सही नही है तो no पर क्लिक करे।
  • फिर यहाँ पर where would you like to received money वाला ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपकौ paytm aur bank account ये 2 ऑप्शन दिखेगे अगर paytm wallet में पैसे प्राप्त करना चाहते है तो paytm वाला ऑप्शन चुनें एयर bank account में पैसे प्राप्त करना चाहते है तो bank वाला ऑप्शन चुनें।
  • Bank account वाले ऑप्शन को चुनने के बाद आपको यहां पर account number, ifsc आदि देना है और फिर confirm पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर बताना है कि आपके लोन। लेने का परपोज़ क्या है यानी मनोरंजन, मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग आदि यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। और कंटिन्यू पर क्लिक करदे।
  • फिर यहां पर आपकौ agree the term वाला ऑप्शन दिखेगा जिसमे आपको बहुत सारे term and condition मिलेंगे इन सभी को रीड कर सकते है और फिर सभी को टिक करदे।। और i agree पर क्लिक करदे।
  • अभी congratulation का मैसेज मिलेगा जिसमे बताया जाएगा कि आपका लोन approved हो चुका है view contract वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • यहॉ पर accept वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे। फिर इस अप्प से आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, और आपके बैंक अकाउंट में मनी रिसीव हो जाएगा।।

इस तरह आसानी से mpokket app से instantly loan लिया जा सकता है।

Mpokket app Se Paise Kaise Kamaye ?

इस अप्प से पैसे भी कमाए जा सकते है जब आप mpokket को अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर करते है और आपका फ्रेंड इस एप्प को आपके रेफेर से जॉइन करता है तो आपको 50 mcoin मिलते है

लेकिन इसके लिए आपके फ्रेंड को इस एप्प में अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करना होता है इन mcoin का यूज़ आप इंटरेस्ट को चुकाने के लिए भी कर सकते है। इस तरह mpokket app को जाएदा से जाएदा लोगो के साथ मे शेयर करके इस एप्प से पैसे कमाए जा सकते है।

Conclusion –

Mpokket app se loan kaise milta hai इसके बारे में पता चल गया होगा ये एक बेस्ट अप्प है जिसका इस्तेमाल करके कुछ ही मिनट में मोबाइल से लोन लिया जा सकता है और जब आप अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट कर लेते है तो कभी भी इंस्टंटली इस एप्प से लोन ले सकते है।

दोस्तो mpokket app kya hai aur kaise kaam karta hai, mpokket app se loan kaise le इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी एयर फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here