Moj Account Delete कैसे करे ( मौज आईडी डिलीट करे 2024 )

0
moj account delete kaise kare

मौज ऐप्प में आपको कोई भी वीडियो नही लग रहा है तो इसके अकाउंट को डिलीट कर सकते है, Moj Account Delete कैसे करे इसका तरीका बताऊंगा, मौज ऐप्प में हज़ारों कंटेंट क्रिएटर कुछ न कुछ नया कंटेंट साझा करते है, और लोग इस कंटेंट को पसन्द भी करते है, इस ऐप्प में कुछ लोग वीडियो बनाना पसन्द करते है तो कुछ वीडियो देखना पसंद करते है,
और कुछ लोग इस ऐप्प के द्वारा अपने सोशल मीडिया फ़ॉलोवेर्स को भी बढ़ाते है और मोज ऐप्प से पैसे भी कमाते है,

मौज ऐप्प में Live, Follow, Direct Message आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिन्हें यूज़ करके Followers को बढ़ा सकते है, इतने फीचर होने के बाद भी अगर Moj ID Delete करना चाहते है तो यह ऑप्शन भी इस ऐप्प में मिल जाता है, जिससे कि आप अपने अकाउंट के साथ सारा डाटा भी इससे डिलीट कर सकते है।

moj account delete karne ka tarika

Moj Account Delete कैसे करे ( मौज आईडी डिलीट 2024 )

Contents

मौज अकाउंट को डिलीट करने के लिए इस ऐप्प की सेटिंग्स में जाने के बाद Delete Account वाले ऑप्शन को चुने, अपना नंबर या ईमेल आईडी आईडी एंटर करना है, फिर अकाउंट को डिलीट करने का कारण सिलेक्ट करने के बाद सबमिट करदे।

Moj Account Delete करने से आपके अकाउंट की प्रोफाइल, और सारे वीडियो आपने इस ऐप्प में अपलोड किये है, Followers और Like आदि सभी डिलीट हो जाता है, जब Account Delete करने की रिक्वेस्ट करते है तो आप 30 दिन तक उसे Cancel भी कर सकते है और अकाउंट रिकवर हो जाता है,

लेकिन इस अवधि के बाद आपका Permanently Moj Account Delete हो जाता है और सारा डाटा भी पूरी तरह से डिलीट हो जाता है, जब आप इस ऐप्प से खाते को बंद कर देते है तो आपके Followers और कोई भी आपकी Moj Profile को एक्सेस नही कर सकता है, और इसमें आप किसी भी क्रिएटर के वीडियो को न ही साझा कर पायेंगे और न ही उसे डाउनलोड कर पायेंगे और पोस्ट भी नही कर पाएंगे, और आपकी चैट भी डिलीट हो जायेगी।

  • अपने फोन में Moj App में Profile Icon पर क्लिक करने के बाद 3 Line ( Menu ) पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने के बाद More पर क्लिक करना है और Delete My Data पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपसे Authentication के लिए कहा जायेगा, Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अभी Moj Account Delete करने का अगला स्टेप Number Verification वाला दिखेगा, इस अकाउंट से जो नंबर रजिस्टर्ड है उसी नंबर को यहाँ पर एंटर करना है, इसके बाद Right Icon पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके नंबर पर एक कोड आएगा, Enter OTP वाले बॉक्स में उस कोड को एंटर करना है।
  1. Email Address – इस ऑप्शन में आपको अपना ईमेल आईडी लिखना है, आपने अकाउंट बनाते ईमेल यूज़ किया है उसे यहाँ पर लिख सकते है या कोई भी ईमेल आईडी जो आपके डिवाइस में लॉगिन हो उसे लिख सकते है।
  2. Phone Number – इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा।
  3. Reason – इसमे आपको कोई भी रीज़न बताता है, जिसकी वजह से आप Moj Account Delete करना चाहते है, जो भी कारण लिखना चाहते है, उसे यहाँ पर लिख सकते है, इसमे I Have an Another Account लिख सकते है,
  4. और इसके बाद इन ऑप्शन को भरने के बाद Submit पर क्लिक करदे।

अभी आपने मौज आईडी डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट भेज दी है, इसके बाद आपको 30 दिनों तक मोज ऐप्प में अकाउंट को लॉगिन नही करना है, इसके बाद मौज आईडी परमानेंटली डिलीट हो जायेगी।

Moj Delete Account को Recover कैसे करे

मौज आईडी डिलीट करने के बाद उसे रिकवर करने के लिए 30 Days का Time Period इस ऐप्प में मिलता है और इस अवधि में आप अपने अकाउंट को रिस्टोर कर सकते है, इसे रिकवर करने से आपकी Photo, Video, Followers, Comments, Like आदि भी रिकवर हो जाते है, और आपका अकाउंट पहले जैसा ही दिखता है।

  • अगर आपने डिवाइस से मौज ऐप्प को Uninstall कर दिया है तो इस ऐप्प को डिवाइस में फिरसे इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद Delete Moj Account Recover करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करने के लैंग्वेज चुनने के लिए विकल्प दिख जाएगा, जिस भी भाषा मे कंटेंट को देखना चाहते है उस भाषा को सिलेक्ट कर सकते है।
  • फिर आपको Continue With Mobile Number वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर अपना फोन नंबर लिखने के बाद Otp Verification करना है।
  • अभी आपको एक मैसेज दिखेगा, जिसमे आपको बताया जाएगा कि आप Moj Account Delete करने की Request को Cancel करना चाहते है ,तो Restore My Account पर क्लिक करदे, इसको कंटिन्यू रखना चाहते है तो Delete My Account पर क्लिक करे।
  • इसमे आपको Restore My Account पर क्लिक कर देना है,
  • अभी आपकी Moj ID Recover हो जायेगी और प्रोफाइल में Video, Profile Photo, Followers आदि डाटा भी रिकवर हो जाएगा।

FAQs –

Moj Account से Video Delete कैसे करे ?

मौज आईडी से वीडियो डिलीट करने के लिए प्रोफाइल में जाने के बाद में जिस भी मौज वीडियो को डिलीट करना चाहते है उसपर Long Press करने के बाद में Delete पर क्लिक करे और इसके बाद Yes पर क्लिक करके को कन्फर्म करदे

Moj Account Hide कैसे करे ?

जब आप Moj Account Delete कर देते है तो कोई भी मौज यूजर आपकी प्रोफाइल को सर्च नही कर पाता है और आपका अकाउंट हाईड ही हो जाता है, और इसका डाटा भी किसी को नही दिखता है, लेकिन आप अकाउंट रिस्टोर नही करते है तो वो पूरी तरह से डिलीट हो जाता है।

क्या मौज ऐप्प लाइक और कमेंट हटा कर सकते है ?

हां, आपने कौनसे कौनसे वीडियो को Like और Comment किया है इसे देख सकते है ओर उन्हें Unlike भी कर सकते है इसके लिए Moj App की Profile में Like icon पर क्लिक करने के बाद आपको सारी Liked Video दिख जायेगी और इनमेसे किसी भी वीडियो से लाइक हटा भी कर सकते है।

Moj Account का Data Delete कैसे करे

मौज अकाउंट का डाटा डिलीट करने का तरीका इस आर्टिकल में बताया है, इस मेथड से आप Profile, Likes, Followers, Comments, Photo, Video, Post और Chat आदि सभी डाटा को डिलीट कर सकते है।

Moj Account Delete कैसे करे, इसकी पूरी जानकारी बताई है, इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फ्रेंड के साथ मे साझा भी कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here