Mobile में किसी का Number Block कैसे करे ? Add Number In Blacklist

0
mobile me number block unblock kaise kare

दोस्तो android mobile में किसी का number block कैसे करे, अपने फ़ोन में नंबर block कैसे करे अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है लगभग सभी लोगो के पास अपना android smartphone रहता है जिसमे उन्हें बहुत सारे फीचर मिलते है जैसे इसमे आपको कैमरा मिलता है

जिससे आप अपनी या किसी की भी photo क्लिक कर सकते है, music सुन सकते है, game खेल सकते है और भी बहुत सारे फीचर android phone में मिलते है लेकिन क्या आप जानते है की इसमे आपको blacklist फीचर भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी के भी number को block कर सकते है।

अभी ये अगर आप पहली बार सुन रहे है तो आपको थोड़ा अजीब लग सकता है। इसलिए में आपको इसके बारे में बता देता हूं जब भी आप अपने दोस्त या किसी के number को block करते है तो वो जब आपके number पर call करेगा तो उसे आपका number या तो busy बताएगा या कुछ देर तक टिक टिक की आवाज करके call cut हो जाएग।

कभी कभी आपके mobile पर ऐसे call आते होंगे जिन्हें आप पसंद नही करते होंगे मतलब अगर आप किसी व्यक्ति से बात नही करना चाहते है लेकिन वो वव्यक्ति बार बार आपके number पर call कर रहा है तो फिर आपके पास एक ही ऑप्शन बचता है कि आप उसके number को block करदे।

Mobile में Number Block कैसे करे ? Blacklist में Number कैसे डाले

Contents

लगभग सभी mobile phone में हमे blacklist वाला फीचर मिलता है बहुत से लोगो को इस फीचर के बारे में जानकारी नही होती है और वो सोचते है कि blacklist क्या है तो मैं आपको बताना चाहूंगा blacklist जिसको block list भी कहते है यहां पर आपको उन लोगो की लिस्ट दिखती है जिन लोगो को आपने block किया है

यानी सरल शब्दो मे कहा जाए तो blacklist में किसी भी number को डालकर आप उस व्यक्ति को block कर सकते है। ये एक बहुत ही कमाल का और बहुत ही फायदेमंद फीचर है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति आपको बार नर अनजान number से call कर रहा है

आपको बार बार call करके परेशान कर रहा है तो आप उसके number को block करने के लिए उसे blacklist में डाल सकते है इससे वह आपको call नही कर पायेगा। बहुत से लोग अपने number को कही पर भी साझा कर देते है जिससे number जाएदा से जायेदा लोगो को पता चल जाता है

और इससे कोई भी आपके phone पर call करने लगता है और एक बार नही बल्कि बार बार call करता रहता है जिससे आप परेशान हो जाते है और इसी तरह अगर आपका कोई दोस्त आपको बार बार call करके परेशान कर रहा है और आप उससे बात नही करना चाहते है लेकिन फिर भी वो आपको बार बार call कर रहा है

तो फिर आपके पास उसको block करने के अलावा दूसरा कोई ऑप्शन नही रहता है। unknown number से call आने की समस्या जायदातर लड़कियों या फीमेल के साथ मे होती है क्योंकि लड़कियों के number किसी भी तरह कुछ लड़के पता लगा लेते है और उनको फिर call करके परेशान करते रहते है

लेकिन उनको उनसे बात नही करती होती है तो इस कारण वो अपना नंबर ही बदल देती है मतलब की सिम कार्ड चेंज कर देते है जिससे उनको फिर नया number मिल जाता है लेकिन आप चाहे तो उन लोगो के number को block कर सकती है

जिनसे आप बात नही करना चाहती है इससे आपका number भी change नही होगा और वो लोग आपको call भी नही कर सकेंगे जिनसे आप बात नही करना चाहते है ये एक अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप unknown number से आने वाले calls को block कर सकते है।

Mobile Phone में किसी का Number कैसे Block करे ?

अगर आप भी अपने फ़ोन में किसी भी नंबर को block करना चाहते है तो ये blacklist वाला ऑप्शन हमे लगभग सभी स्मार्टफोन में मिलता है वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से call block app भी उपलब्ध है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम एप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है इसलिए इस पोस्ट में आपको app के साथ साथ call setting से आप अपने phone में किसी भी number को block कर सकते है इसके बारे में बताने वाला हु। और ये तरीका वैसे तो लगभग सभी phone में एक जैसा है लेकिन कुछ phone में थोड़ा अलग हो सकता है

क्योंकि जैसा कि आप जानते है कि सभी mobile का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग रहता है और उनमे सभी ऑप्शन अलग अलग जगह पर होते है लेकिन थोड़ा अलग होने के बाद भी जायदातर स्टेप्स इसमे एक जैसे ही है।

लेकिन अभी बहुत से लोगो के मन मे सवाल होगा कि अगर हम किसी number को block कर देते है यानी blacklist में डाल देते है तो क्या बाद में उस number को unblock कर सकते है यानी उसे blacklist से हटा सकते है तो आपके सवाल का जवाब की हा आप ऐसा कर सकते है।

Phone Blacklist में Number कैसे जोड़े ? Call Block करने का तरीका

  • अगर आप भी अपने दोस्त या किसी के number को block करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में dialer में जाना है यहां पर आपको अपने phone पर आने वाले सभी लोगो के call list show होगी इनमेसे आप जिसके भी number को blacklist में डालना चाहते है उसपर finger से hold करे

Note – अगर आपके फ़ोन में contact में कोई व्यक्ति या आपका दोस्त है जिसे आप ब्लॉक करना चाहते है तो contacts में जाने के बाद उस person के नाम पर क्लिक होल्ड करे। और add to blacklist वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

  • फिर यहाँ पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जैसे delete, copy, add तो contact आपको more वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • More पर क्लिक करने के बाद आपको और भी ऑप्शन show होंगे उनमेसे add to blacklist वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको एक message show होगा जिसमें बताया जाएदा की इस number को blacklist में डालने के बाद आपको इससे कोई भी call और message received नही होगा आपको ok पर क्लिक करदेना है।।

Now वो Number सफलतापूर्वक block हो जाएगा। इस तरह दोस्तो आप आसानी से अपने mobile में किसी भी number को blacklist में डाल सकते है।

Mobile में Blacklist कैसे देखे ? उन लोगो की लिस्ट देखे जिनको आपने ब्लॉक किया है

अगर आप ये देखना चाहते है कि आपने किन किन लोगों को block किया है आपके फ़ोन पर कौन कौनसे नंबर ब्लॉक है तो आसानी से देख सकते है वैसे तो सभी mobile में ये थोड़ा थोड़ा अल रहता है लेकिन जाएदा नही और इसके लिए आपको नीचे बताये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले आपको अपने mobile की call setting में जाना होगा सभी mobile में call setting ऑप्शन अलग अपंग जगह पर होता है कुछ फ़ोन में call setting वाला option dialer में ही मिल जाता है यानी वहां से आप direct call setting को open कर सकते है और कुछ में ये option system apps में मिलता है।

अपने mobile की setting में जाए और फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। उनमेसे एक ऑप्शन system app या system apps setting वाला भी होगा उसपर क्लिक करदे।

और फिर यहां पर आपको अपने phone की सभी system apps जैसे contact, messages, album, clock, calander, phone आदि दिखेगे उनमेसे phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

फिर आपको यहां पर अपने phone की सभी call setting दिखेंगी और अगर आपको यहां पर call setting वाला ऑप्शन दिखता है तो उसपर क्लिक करदे। फिर आपको यहां पर call waiting, call forwding आदि ऑप्शन दिखेगे इनमेसे आपको rejection या blacklist वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।

फिर यहां पर आपको block blacklisted number वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।।

यहां पर आपको वो सभी number की लिस्ट दिखेगी जिनको आपने blocked किया हुआ है।

Android Mobile में Number Unblock कैसे करे – Blacklist से Number हटाये

कभी कभी गलती से वो नंबर भी blacklist में डाल देते है जिनको block नही करना चाहते है इससे वो लोग आपको call नही कर पाते है और अगर आपने भी अपने रिस्तेदारो या परिवार वालो के number को गलती से blacklist में डाल दिया है

और आप उनको blacklist से हटाना चाहते है तो ऐसा कर सकते है जैसा कि मैंने बताया कि block number को भी unblock किया जा सकता है और अगर आपने किसी कारण से किसी को call block किया था लेकिन वो पर्सन आपसे माफी मांगता है

और आप भी उसे माफ करना चाहते है तो उसके number को blacklist से हटा सकते है ये बहुत ही आसान तरीका है और बहुत ही सरलता से किसी को भी unblock कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को follow करे।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile की call सेटिंग में जाना होगा फिर आपको यहां पर blacklist वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
  • फिर block blacklisted number वाला एक option दिखेगा इसपर क्लिक करे यहां पर आपको अपने द्वारा blocked सभी numbers दिखेगे इनमेसे जिस भी number को unblock करना चाहते है उसपर click hold करे
  • फिर आपको वहां पर delete और edit 2 ऑप्शन दिखेगे उनमेसे delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • Now आपने सफलतापूर्वक उस number को unblock दिया है।

इसी तरह आप अपने mobile में किसी भी number को block और unblock कर सकते है।

Phone Number Block करने वाला अप्प डाउनलोड करे

अगर आपके स्मार्टफोन मे आपको blacklist वाला ऑप्शन नही मिल रहा है तो android app का इस्तेमाल करके भी phone number blocked कर सकते है लेकिन सभी call blocker apps फ्री नही होते है

और उनका इस्तेमाल करने के लिए आपको उन apps को खरीदना पड़ता है लेकिन यहां पर मैं आपको फ्री वाली call blocker app के बारे में बताने वाला हु और जो सही से काम भी करती है। इस एप्प का नाम mr number है जिसे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.4 है

  • अपने mobile में playstore से mr number called id अप्प को डाउनलोड करे या यहां से भी कर सकते है।
  • इस अप्प को डाउनलोड और इंसटाल करने के बाद ओपन करे फिर आपको यहां पर get started वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • और आपको इसमे अपने mobile number को verify कराना होगा यहां पर अपना 10 अंक का नंबर डाले और next पर क्लिक करदे और फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा वो यहां पर डाल दे।।
  • फिर आप इस एप्प में successfully login हो जायेगे और यहां पर आपको अपनी call history भी show करेगी अभी आपको इस एप्प की blacklist में जाना है इसके लिए यहां पर आपको 3rd ऑप्शन में block icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
  • फिर आपको यहां पर एक + आइकॉन दिखेगा इस प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करदे और फिर कुछ icon दिखेगे।
  1. इस ऑप्शन में आप जिस भी व्यक्ति का number block करना चाहते है उसका number enter या टाइप कर सकते है।
  2. यहां से आप अपने फ़ोन पर आने वाले recent calls और text को देख सकते है और उन्हें ब्लॉक कर सकते है।
  3. आपके फ़ोन में अगर contacts मेसे आप किसी पर्सन को blocked करना चाहते है तो इस ऑप्शन को चुन सकते है।
  4. अगर आप ऐसे नंबर को block करना चाहते है जो एक जैसे होते है तो एक ही समान अंक से स्टार्ट होते है तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते है आपके फ़ोन पर टेलीकॉम कंपनी से जो कॉल आते है उनका number एक जैसा रहता है तो इससे आप उन calls को block कर सकते है

इस तरह आप इनमेसे किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके आसानी से किसी को भी block कर सकते है।

Block Number को Unblock करने का तरीका –

  • जब आप mr number से किसी को ब्लॉक कर देंगे और उसे फिर unblock करना चाहते है इसके लिए आपको इस एप्प को ओपन करना है और फिरसे 3rd वाल्व ऑप्शन यानी ब्लॉक आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहां पर आपको वो सभी numbers दिखेगे जिनको आपने blocked किया है इनमेसे जिस को भी unblock करना चाहते है उसके आगे remove वाले ऑप्शन पर क्लीक करदे।

इस तरह आप इस एप्प से अपने दोस्तों, contacts या किसी को भी ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है।

निष्कर्ष –

Call block कैसे करते है इसके बारे में आप जान ही गए होंगे यहाँ पर मैंने आपको अपने mobile में number block और unblock करने के लिए 2 तरीके बताए है इनमेसे जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उसका इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो mobile में number block कैसे करे, किसी का भी mobile number block कैसे करते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी और भी android tricks से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here