Mobile का Notification Bar Change कैसे करे ( Best Method )

0
mobile me notification bar-change kaise kare in hindi

एंड्राइड फ़ोन का उपयोग कई सारे लोग करते है क्योकि इसमे यूज़र्स को कई सारे फ़ीचर्स मिल जाते है और इसमे नई अपडेट में और भी फ़ीचर्स जुड़ते रहते है, लगभग सभी फ़ोन का Notification Bar एक ही जैसा होता है और उसमे सभी आइकॉन भी एक ही स्टाइल में होते है, जो की लोगो को जाएदा अच्छे नही लगते है, इसलिए अगर आप Mobile का Notification Change कैसे करे इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है,

पहले जायदातर लोग फ़ोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए ही करते थे, क्योकि उसमे कॉल और मैसेज करने के लिए ही ऑप्शन दिया होता था, जिससे कॉल करने के साथ मैसेज भी सेंड कर सकते थे, लेकिन अभी मोबाइल बहुत जाएदा एडवांस हो चुके है और इनसे सभी प्रकार के काम Recharge, Online Payment, Editing आदि भी कर सकते है।

मोबाइल का Notification Bar कैसे बदले

Contents

लगभग सभी मोबाइल में Notification bar होता है जिसमे आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल सभी अप्प की नोटिफिकेशन दिखती है, इसके अलावा यहां पर Mobile Data, Wi-Fi, Flashlight, Auto Rotate आदि कई सारे ऑप्शन के आइकॉन भी होते है जिससे की आप Notification Bar से Wifi, Mobile Data को ऑन या ऑफ कर सकते है,ऐसे ही और भी बहुत से काम इससे ही कर सकते है,

जायदातर मोबाइल का नोटिफिकेशन बार एक जैसा ही होता है, और एक ही कलर का होता है जो कि सभी लोगो को अच्छा नही लगता है, इसलिए अगर आप चाहते है कि Mobile के Notification Bar Change करना तो यह बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको अप्प का उपयोग करना होता है, क्योकि मोबाइल में इसके लिए कोई भी ऑप्शन नही होता है, और फ़ोन में आपको सिर्फ नोटिफिकेशन बार की आइकॉन को एडजस्ट करने के लिए ऑप्शन मिलते है और उसका कलर या आइकॉन का स्टाइल को बदलने के लिए कोई ऑप्शन नही मिलता है।

Mobile का Notification Bar Change कैसे करे ?

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लोकप्रिय होने का एक कारण इसके अप्प्स भी है, इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या Android Apps उपलब्ध है जिनका उपयोग करके Photo Editing, Video Editing, Recharge, Online Payment, Online Shopping आदि कई सारे काम कर सकते है, और Mobile के Notification bar Change करने के लिए भी आपको अप्प का ही यूज़ करना होता है जिसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु, अगर आप अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन बार मे फ़ोटो लगाना चाहते है तो ऐसा भी कर सकते है,

बहुत से लोग को अपनी फ़ोटो को वॉलपेपर, कीबोर्ड आदि पर भी यूज़ करते है लेकिन इसके अलावा आप Notification Bar मे भी अपना फ़ोटो लगा सकते है जो कि और आप बिना अप्प को ओपन किये ही दोस्तो से चैट भी कर सकते है, यानी किसी के मैसेज का रिप्लाई नोटिफिकेशन बार से ही कर सकते है और डार्क थीम को भी सेलेक्ट कर सकते है।

Mobile का Notification Bar कैसे Change करे

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Power Shade Notification Bar नाम का अप्प डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
mobile me notification bar change kaise kare
  • इसके बाद अप्प को ओपन करने के बाद इसमे Not Running लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करके इसे इनेबल करे।
  • फिर आपको Running लिखा दिखने लगेगा, और कुछ ऑप्शन Layout, Colors आदि दिखेगे जिनसे आप अपने मोबाइल के Notification बार को Customize कर सकते है, अगर आपको अपने नोटिफिकेशन बार की आइकॉन को कस्टमाइज करना है तो Layout वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
change notification bar color
  • उसके बाद किस तरह से आइकॉन दिखाना चाहते है सेलेक्ट कर सकते है, और Colors वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहां से आप जिस भी कलर में Notification Bar को दिखाना चाहते है उस Color को सेलेक्ट कर सकते है, यहां पर आपको Background Color, Text Color आदि कई सारे ऑप्शन मिलते है, बैकग्राउंड कलर में जिस भी कलर को सेलेक्ट करेगे वो नोटिफिकेशन बार के बैकग्राउंड में दिखेगा, इसी तरह जिस भी टेक्स्ट कलर को सेलेक्ट करेगे, उसी कलर का टेक्स्ट लिखा दिखेगा
tap on choose profile photo option
  • इसके बाद आपको इस एप्प में Extra वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमे की आपको Profile Photo Select करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और इसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में अपना फ़ोटो लगा सकते है।

निष्कर्ष –

Mobile का Notification Bar कैसे Customize करे, लगभग सभी लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करते है और सोशल मीडिया से बहुत सारी नोटिफिकेशन भी मिलती है, क्योकि जब भी फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम पर कोई आपको मैसेज सेंड करता है तो इसका नोटिफिकेशन आपको नोटिफिकेशन बार में मिलता है, इसी तरह Facebook, Instagram , Twitter पर जब कोई आपको अपनी पोस्ट या स्टोरी में मेंशन करता हूं, या आपको फॉलो करता है या आपकी पोस्ट पर कोई लाइक, कमेंट और शेयर करता है तो इसका भी Notification मिलता है, इसलिए सभी लोग चाहते है कि उनके फोन का Notification bar महवपूर्ण होता है,

और इससे फ़ोन की ब्राइटनेस को कम या जाएदा किया जा सकता है वैसे तो कई सारे डिवाइस में light sensor होता है जो फ़ोन की ब्राइटनेस को ऑटोमेटिकली एडजस्ट कर देता है, लेकिन अगर आप अपने हिसाब से फ़ोन ब्राइटनेस को कम या जाएदा करना चाहते है तो इसके लिए भी ऑप्शन नोटिफिकेशन बार मे होता है इसके अलावा Internet Data, Wi-Fi, Flashlight, Screenshot, Dark Mode आदि कई सारे ऑप्शन के आइकॉन भी इसमे मिल जाते है

जिससे कि आपको बार बार डाटा को ऑन और ऑफ करने के लिये फ़ोन सेटिंग में नही जाना होता है, कंप्यूटर की तरह ही फोन में फ़ोटो को एडिट करने के लिए हज़ारो की संख्या में अप्प उपलब्ध है और जायदातर लोग अपने मोबाइल से ही फ़ोटो एडिट करते है, और इससे वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है, और Art & Design, Beauty, Communication, Education, Music & Audio आदि कई सारी कैटगरी की एंड्राइड अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका उपयोग करके बहुत से काम कर सकते है।

दोस्तो mobile का Notification Bar कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here