Mobile में Internet Data Limit कैसे Set करे ? Mobile Data Save करने का तरीका

0
mobile me internet data limit set kaise kare in hindi

मोबाइल में किसी भी प्रकार के काम जैसे कि सोशल मीडिया का उपयोग करना हो, या किसी एप्प का यूज़ करने के लिए, ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए इंटरनेट का यूज़ ही किया जाता है, और आपने देखा होगा कि जब भी आप अपने फोन में Internet Enable करते है तो इंटरनेट बहुत तेजी से स्पेंड होने लगता है, और कुछ ही समय में सारा डाटा समाप्त हो जाता है, इसलिए अगर आप अपने Mobile Data को कम से कम यूज़ करना चाहते है तो Mobile में Internet Data Limit Set कर सकते है,

कुछ लोगो को नही पता होता की मोबाइल में Data Monitor करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप पता कर सकते है कि आपने किस मोबाइल में कितने इंटरनेट या डाटा का यूज़ कर लिया है, अगर आप प्रीपेड सिम यूज़र्स है और आपने ऐसा रिचार्ज प्लान लिया है जिसमे आपको डेली लिमिटेड डाटा मिलता है, यानी कि अगर आप एयरटेल सिम यूज़र्स है

और आपने 209 वाला Recharge plan लिया है तो इसमे आपको 1 GB Daily Data मिलता है जिसकी वैलिडिटी 28 Days की होती है, इसी तरह आपने Jio Sim में 149 वाला प्लान लिया है तो इसमे आपको 1 GB Daily Internet मिलता है जिसकी वैलिडिटी 20 Days की होती है, इस तरीके से आपको इन रिचार्ज प्लान में 1GB Limited Data मिलता है और जब आप इस 1 GB इंटरनेट का पूरा उपयोग कर लेते हज तो इससे आपके इंटरनेट की स्पीड 128 KBPS हो जाती है और स्लो इंटरनेट चलने लगेगा।

Mobile में Data Limit Set कैसे करे ?

Contents

मोबाइल में अगर आप ऑनलाइन वीडियो नही देखते है, और सोशल मीडिया एप्प का यूज़ भी नही करते है फिर भी आपके डिवाइस में इंटरनेट तेजी से स्पेंड होता रहता है तो इसका कारण मोबाइल में चल रहे Background Apps भी हो सकते है, और जब आप अपने फ़ोन में Mobile Data को ऑन करते है तो इससे आपके डिवाइस के कई सारे Apps Auto Update होने लगते है,

इतना ही नही इंटरनेट को इनेबल करने पर ही बहुत ही एप्प्स ऑटोमटिकॉली ही स्टार्ट हो जाती है, इसलिए अगर आप Internet Data Limit Set करते है तो इससे आप अपने मोबाइल डाटा को जाएदा स्पेंड होने से रोक सकते है, इसका एक फायदा यह भी होता है इससे आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो नही होती है।

Mobile में Internet Data Limit कैसे Set करे ? Mobile Data Save करने का तरीका

Internet पर Data Save करने के लिए बहुत से एप्प्स उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में आपको किसी भी एप्प के बारे में नही बताने वाला हु, क्योकि जायदातर फ़ोन में Internet Data Limit set करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, यह ऑप्शन मोबाइल में Data Usage नाम से मिलता है जिसमें आप देख सकते है कि आपने अपने फ़ोन में कितने इंटरनेट का यूज़ कर लिया है,

अगर आप देखना चाहते है कि आपकी मोबाइल की कौनसी एप्प सबसे जाएदा इंटरनेट का उपयोग करती है तो यहां पर आप देख सकते है, यानी कि आप अपने Mobile के Data Monitor भी कर सकते है, लगभग सभी लोगो के डिवाइस में बहुत सारे एप्प्स होते है, और जायदातर एप्प्स इंटरनेट का यूज़ करते है,

जैसे की सोशल मीडिया एप्प का उपयोग करने के लिए आपका फ़ोन इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए, अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट नही है तो आप सोशल मीडिया एप्प का उपयोग नही कर पाएंगे, इसलिये मोबाइल डाटा को सेव करने के लिए Internet Data limit set कर सकते है, आपको डेली और मंथली डाटा लिमिट सेट करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और जब आप अपने मोबाइल में जितनी भी Data limit set कर लेते है उतने डाटा का यूज़ करने के बाद ऑटोमटिकॉली इंटरनेट चलना बंद हो जायेगा।

Mobile में Internet Data Limit कैसे Set करे ?

tap on data usage option
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Setting को ओपन करना है, इसके बाद Sim Card & Mobile Data नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आपको Data Usage ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Important – सभी फ़ोन का यूजर इंटरफ़ेस एक ही तरह का नही होता है, इसलिए आपको सिम कार्ड वाले ऑप्शन में यह ऑप्शन नही Show हो रहा है तो आप अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर Search Box में Data Usage लिखकर सर्च जयर सकते है इसके बाद यह ऑप्शन दिखने लगेगा।

  • इसके बाद आपको यहां पर आप अपने द्वारा उपयोग किये गए डाटा को देख सकते है, यहां पर आप 1 Month में कितना इंटरनेट यूज़ करते है यह देख सकते है, अगर आपके डिवाइस Double Sim Card है तो यहा पा आपको अपने दोनों सिम कार्ड में कितना Data यूज़ किया है यह देख सकते है,
tap on mobile data limit option
  • अभी अपनी जिस भी सिम कार्ड में Internet Data Limit को set करना चाहते है उसके नीचे Mobile Data Limit वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे।
mobile me internet data limit set karne ka tarika

Daily Data limit – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने फ़ोन में प्रतिदिन की इंटरनेट लिमिट क़्क़ सेट कर सकते है, यहां पर आप 100MB, 1GB आदि जितनी भी डेली लिमिट रखना चाहते है उतनी रख सकते है।

Monthly Internet Data Limit – इस ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने फोन में इंटरनेट लिमिट को महीने के हिसाब स्व सेलेक्ट कर सकते है, यानी कि आप महीने में कितना इंटरनेट का उपयोग करना चाहते है उतनी लिमिट यहां पर सिलेक्ट कर सकते है।

mobile me internet data limit kaise set kare
  • इनमेसे आपको Daily Data Limit वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, फिर आपको 10MB, 50MB, 500MB, 1GB आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, आप इनमेसे Internet Data Limit को सेलेक्ट कर सकते है, या आप इसमे अपनी पसंद की इंटरनेट लिमिट को लिखना चाहते है तो Custom वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आप कितनी भी Internet Data Limit लिख सकते है, यह Mb में होती है, इसके बाद Ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

इस तरीके से अभी आपके मोबाइल में इंटरनेट लिमिट सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा,

निष्कर्ष –

Mobile में Internet Data Limit कैसे सेट करे, फ़ोन में आपको Cellular Network यानी कि सिम कार्ड की डाटा लिमिट सेट करने के लिए ऑप्शन मिलता है, लेकिन अगर आप अपने डिवाइस में WiFi से इंटरनेट का उपयोग करते है तो उसमे डाटा लिमिट नही सेट कर सकते है, यानी कि आप सिर्फ आप अपनी फोन के सिम कार्ड से यूज़ किये जाने वाले इंटरनेट पर लिमिट सेट कर सकते है।

दोस्तो मोबाइल में Internet Data Limit कैसे Set करे, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here