Mobile की Default App कैसे Change करे ( Browser, Dialer, Phone )

0
mobile me default apps change karne ka tarika

फ़ोन में यूज़र्स को Default App सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि आप ब्राउज़र, डायलर, फ़ोन एप्प आदि के लिए दूसरी एप्लीकेशन को चुनसकते है, Android Smartphone में auto rotate, Screen Recording, Dark Mode, OSIE Vision Effect आदि फ़ीचर्स मिल जाते है, इसमे फोन की ब्राइटनेस को कम और जाएदा करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और मोबाइल में कुछ System Apps भी मिल जाते है, जिनसे बहुत से कामो को किया जा सकता है,

फ़ोन में अगर आपको किसी के नंबर पर कॉल करना है, या किसी के Call को रिसीव करना है तो इसके लिए Phone Dialer रहता है, इसमे Mute, Hold, Record, Add Call आदि ऑप्शन भी होते है, इसी तरह अगर आपको किसी का नंबर अपने डिवाइस में सेव करना है, और या किसी के नंबर को अपने डिवाइस में खोजना है तो इसके लिए Contact वाला ऑप्शन रहता है, और अगर आप इंटरनेट से पर किसी भी वर्ड को सर्च करना चाहते है तो इसके लिए Browser रहता है जिससे कि आप Internet Surfing कर सकते है, यह मोबाइल के Default App रहते है जो कि लगभग सभी फ़ोन यूज़र्स को मिल जाते है, और इनमें बदलाव भी किया जा सकता है।

Mobile के Default App कैसे बदले ?

Contents

Phone के Default app को Change कर उनकी जगह पर नए एप्प को सेट कर सकते है, यानी कि अगर आपको मोबाइल का डायलर अच्छा नही लगता है तो उसकी जगह पर Truecaller को Set कर सकते है और अगर आपको फ़ोन का ब्राउज़र अच्छा नही लगता है तो उसकी जगह पर Chrome Browser को सेट कर सकते है, इसी तरह ही फ़ोन के Default App की जगह पर और दूसरे Apps को सेट कर सकते है, ये फीचर जायदातर एंड्राइड मोबाइल में मिल जाता है, जिससे कि आप अपने फ़ोन की System Apps की जगह पर दूसरे एप्लीकेशन को डिफ़ॉल्ट एप्प में बदल सकते है,

जिस तरह मोबाइल में थीम और Launcher को इनस्टॉल करके फ़ोन के लुक को बदला जा सकता है उसी तरह ही इस फीचर का यूज़ करके Dialer, Browser आदि को बदल सकते है, इससे आपको बार बार ब्राउज़िंग या डायलर के लिए एप्प को सेलेक्ट नही करना होता है और जब भी आपके नंबर पर किसी का कॉल आता है या आप किसी को कॉल करते है तो वो उसी Dialer में दिखता है जिसको आप सेट करते है।

Mobile के Default App कैसे Change करे ? ( Browser, Phone App, Dialer )

Phone में App को Manage करने कस लिए ऑप्शन दिया रहता है, जो की अलग अलग डिवाइस में अलग नाम से हो सकता है, इसमे Default App नाम से भी ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे की आप Browser, Caller ID, phone , SMS App आदि में दूसरे एप्लीकेशन को भी सेलेक्ट कर सकते है, जैसे कि आप जानते होंगे कि सभी phone में Dialer, Contact आदि ऑप्शन दिए रहते है तो इनमें बदलाव भी किया जा सकता है, लेकिन आप जिस भी Default App को बदलना चाहते है उसकी जगह पर आपको उसी जैसी दूसरी एप्लीकेशन को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करना होता है,

यानी की अगर आप अपने Phone Browser को Change करेगे तो आपको Chrome, Firefox, Opera आदि किसी ब्राउज़र को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना होगा तभी आप डिफ़ॉल्ट Browser को बदल पाएंगे, यानी जिस भी कैटेगरी की एप्लीकेशन को बदलना चाहते है उसे उसी कैटेगरी की एप्लीकेशन से बदल सकते है, और Home App को बदलने के लिए आपको अपने Device में Launcher को Install करना होता है, और इस ऑप्शन से किसी भी Launcher को अपने डिवाइस की Default App के रूप में सेट कर सकते है, इससे फिर आपका Home Screen का लुक पूरी तरह से बदल जाता है और ये Launcher ऑटोमटिकॉली नही Remove होता है।

mobile ki default apps kaise change kare

Mobile के Default App कैसे Change करे ?

  • सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करे, Phone की Settings में जाने के बाद App management वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे, यह ऑप्शन आपके डिवाइस की सेटिंग में नही Show कर रहा है तो आप Search Box में App Management लिखकर सर्च कर सकते है, इसके बाद यह ऑप्शन डिवाइस में होगा तो दिखने लगेगा, इसपर क्लिक करे।
  • यहां पर आपको Permission Manager, Display Over Other Apps आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Default App वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Browser, Caller Id, Home, Phone आदि ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे जिस भी एप्लीकेशन की जगह पर दूसरी एप्लीकेशन को सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करे, जैसे कि आप Phone App को बदलना चाहते है तो इसपर क्लिक करे।
  • यहाँ पर आपके डिवाइस में जितनी भी Phone App इनस्टॉल होगी, सभी दिखने लगेगी, जिसको भी डिफ़ॉल्ट एप्प में सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे, जैसे कि अगर आपने Truecaller को डिवाइस में इनस्टॉल किया है तो यहां पर Truecaller पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट करदे।

इस तरह आपके डिवाइस की डिफ़ॉल्ट फोन एप्लीकेशन बदल जाएगी, और जब भी आप नंबर डायल करोगे या किसी का कॉल आएगा तो दूसरा Dialer दिखेगा।

निष्कर्ष –

Phone की Default App कैसे Change करे, लगभग सभी फ़ोन में System Apps रहते है जो कि Pre- Installed मिलते है जिनको डिलीट नही किया जा सकता है, क्योकि यह एप्प System में ही इनस्टॉल आते है, जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते है, लेकिन इन System App में Changes कर सकते है, यानी कि जो Mobile में Default App मिलती है, उनकी जगह पर नए Application का उपयोग किया जा सकता है, इससे आपके डिवाइस की एप्लीकेशन Uninstall भी नही होती और न ही इससे आपके डिवाइस पर कोई फर्क पड़ता है सिर्फ फोन का लुक अच्छा दिखने लगता है और बहुत से फीचर मिल जाते है, जैसे कि Caller Id में दूसरे Caller Id App को यूज़ करने से उससे अनजान नंबर से आने वाले कॉल के बारे में पता कर सकते है, मतलब की जो नंबर आपके डिवाइस में सेव नही है और उस नंबर से आपके डिवाइस पर कॉल आता है तो उस नंबर की जानकारी पता कर सकते है।

दोस्तो Mobile में Default App कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here