Mobile में Back Button कैसे लगाए ( नेविगेशन बटन कैसे हटाये )

0
mobile me back button kaise lagaye

अगर मोबाइल में Navigation button नही दिख रहे है, और आप इन बटन को फोन में दिखाना चाहते है तो Mobile में Back Button कैसे लगाए इसका तरीका ही बताने वाला हूँ, फोन सेटिंग में कुछ बदलाव करते समय आप नेविगेशन सेटिंग में भी कुछ बदलाव कर देते है, जिससे कि आपको स्क्रीन पर कोई भी बटन नही दिखते है, आपने बहुत से फोन में Side वाला नेविगेशन देखा होगा,

यानी कि आप Side करके ही Back कर सकते है और किसी भी ऐप्प को ओपन और क्लोज भी कर सकते है, इससे आप बिना किसी बटन के भी मोबाइल को चला सकते है, ऐसा यूजर इंटरफ़ेस बहुत से लोगो को अच्छा लगता है, लेकिन कुछ लोग फोन का जाएदा उपयोग नही करते है, या उन्हें फोन सेटिंग की अधिक जानकारी नही होती है, उनके लिए Side Navigation को यूज़ करना कठिन हो जाता है, और इससे न किसी ऐप्प को Close कर पाते है और किसी को कॉल भी नही कर पाते है, इसलिए आप Gestures Navigation को हटाना चाहते है तो इसी का तरीका जानेंगे।

Mobile में Back Button कैसे लगाए ( Set Navigation Buttons )

Contents

मोबाइल में बैक बटन लगाने के लिए सिस्टम नेविगेशन में जेस्चर की जगह पर बटन को सिलेक्ट करना होता है, इससे सभी नेविगेशन बटन फोन की स्क्रीन पर दिखने लगते है।

Phone में Back Button को ऐड करने से यह आपके डिवाइस में नीचे स्क्रीन पर दिखता है, जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल सेटिंग या किसी भी ऐप्प में पिछले पेज पर जा सकते है, लगभग सभी फ़ोन में 3 Navigation Button होते है, जिनसे की आप फोन को यूज़ कर सकते है,

लेकिन किसी कारण से यह स्क्रीन से हट गए है तो दुबारा से Navigation Buttons को Add करने का तरीका बहुत सरल है, इसके लिए आपको अपने Phone में Reset Setting नही करना होगा, जिससे आपके डिवाइस से कोई भी ऐप्प और डाटा डिलीट नही होगा, और बिना रिसेट सेटिंग किये इस नेविगेशन सेटिंग को बदल सकते है,

सभी डिवाइस में नेविगेशन ऑप्शन अलग अलग जगह पर होता है, कुछ फोन में यह ऑप्शन Display और Sysyem में होता है तो कुछ मोबाइल में यह एडिशनल सेटिंग में होता है, इस आर्टिकल में बताये तरीके से आप किसी भी डिवाइस में Navigation Setting को फाइंड कर सकते है, और Phone Screen पर Back Button को Add कर सकते है।

Mobile में Back Button कैसे लगाए

tap on additional settings option
  • अपने फोन में Settings को ओपन करे, इसके बाद Additional Settings वाले विकल्प पर क्लिक करदे।
mobile me back button kaise add kare
  • Additional Settings में आपको System Navigation नाम का ऑप्शन दिखेगा, इस विकल्प पर क्लिक करना है।

Important –अगर आपके डिवाइस की एडिशनल सेटिंग में नेविगेशन वाला कोई भी ऑप्शन नही दिख रहा है तो Back Button लगाने के लिए आपको सेटिंग्स में जाने के बाद सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है, इस सर्च बॉक्स में आपको Navigation लिखकर सर्च करना है और यह ऑप्शन दिखने लगेगा, जिसपर क्लिक करदे।

phone me back button kaise lagaye
  • यहाँ पर Buttons और Gesture यह 2 ऑप्शन दिखेंगे जिनमेसे Gestures वाला ऑप्शन पहले से सिलेक्ट होगा, आपको Buttons वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे सिलेक्ट कर देना है।
  • अभी आपकी Mobile Screen पर Back Buttons दिखने लगेगी, इसी के साथ मे Home और Recent Icon भी दिखेगे।

Mobile Navigation Button कैसे हटाये

अपने फोन में नेविगेशन बटन कैसे दिखाए इसका तरीका तो सीख गए होंगे, लेकिन आप अगर अपने मोबाइल से Navigation Bar या Back Button को हटाना चाहते है तो इसके लिए भी सेटिंग को बदलना होता है,

यानि कि Gestures को Enable करना होता है, इससे आप Touch करके Mobile को Control कर सकते है, और Running Apps की लिस्ट को देख सकते है, और उन्हें क्लोज भी कर सकते है।

  • फोन की एडिशनल सेटिंग को ओपन करने के बाद Navigation पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यहाँ पर Gestures वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करदे, और फिर Learn पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर मोबाइल में स्लाइड करके Home buttton और Back Button के बिना कैसे यूज़ करना है, इसके बारे में सिखाया जाएगा।
  • फोन को स्लाइड वाले नेविगेशन को सीखने में आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन आप जब Gestures को ही इनेबल रहने देंगे, तो आप इसके नेविगेशन को भी समझने लगेंगे, और आपको यह Side Navigation अच्छा नही लग रहा और समझ नही आ रहा है तो इसकी जगह पर Button को Select कर सकते है।
  • यहाँ पर आपको Gestures को सिलेक्ट करने के बाद कुछ इसी से रिलेटेड ऑप्शन भी मिलते है।
  1. Vibrate On Back Navigation – अगर आप चाहते है कि जब भी आप Side से Back करे तो आपका फोन Vibrate हो तो इस ऑप्शन को Enable कर सकते है।
  2. Hide Gestures Guide Bar – जब आप जेस्चर को सिलेक्ट करते है तो स्क्रीन पर Home, Back Button नही दिखते बल्कि उनकी जगह पर Gestures Guide वाला Icon दिखता है तो अगर आप इस स्लाइड नेविगेशन को अच्छे से समझने लगे तो इस ऑप्शन से Guide bar Icon को हाईड कर सकते है।
  3. Switch To Previous App – इस ऑप्शन को इनेबल करने से आप स्क्रीन पर लेफ्ट और राइट में स्वाइप करके Previous App को ओपन कर सकते है, यानि जो ऐप्प आपने सबसे पहले अपने मोबाइल में ओपन की उसको देख सकते है।

FAQs –

1.Mobile में Navigation Button क्या है ?

सभी फोन में Back, Home और Overview वाले नेविगेशन बटन होते है जिनसे की आप मोबाइल को चला सकते है।

2.Mobile में Back Button कैसे हटाये ?

बैक बटन भी नेविगेशन बटन ही होता है, और इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताया गया है कि आप Gestures को Enable करके सभी Navigation Bar को हटा सकते है, इस फीचर का यूज़ करके आप मोबाइल को फ़ास्ट तरीके से यूज़ कर सकते है, यानी कि आपको बटन नही दबाना होता है बल्कि आप Swipe करके भी फ़ोन में कोई भी काम कर सकते है, इससे आप Multitasking भी बहुत अच्छे तरीके से कर सकते है, क्योकि ऐप्प को देखने के लिए आपको Swipe Up करना होता है।

दोस्तो Mobile में Back Button कैसे लगाए वाली यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here