अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते है तो जानते होंगे कि कंप्यूटर में किसी भी प्रकार में टास्क को परफॉर्म Computer Mouse के द्वारा ही किया जाता है, यानी कि यह PC का महत्वपूर्ण Input Device है, जो स्क्रीन पर दिखता है, वैसे तो कीबोर्ड और माउस दोनों ही महत्वपूर्ण है क्योकी कोई भी टेक्स्ट को टाइप करने के लिए कीबोर्ड का ही उपयोग किया जाता है, लेकिन Computer Mouse कीबोर्ड से भी जाएदा महत्वपूर्ण होता है,क्योकि कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को ओपन करने के लिए या PC Drive को ओपन करने के लिए माउस की जरूरत पड़ती है और बिना माउस के कंप्यूटर को ऑपरेट नही किया जा सकता है ,
लेकिन क्या कोई तरीका है जिससे कि Mobile को Computer Mouse बनाया जा सके तो इसी के बारे में बताने वाला हु, स्मार्टफोन का उपयोग लगभग सभी लोग करते है क्योकी इसमे अनेक तरह के फ़ीचर यूज़र्स को मिल जाते है, मोबाइल से PC को Connect भी किया जा सकता है, और इसमे आपको Screen Cast करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप अपनी फोन की स्क्रीन को कंप्यूटर पर देख सकते है, यह फ़ीचर फोन में Screen Cast / Screen Mirroring नाम से आता है, इससे Wifi के द्वारा ही मोबाइल की स्क्रीन को दूसरे डिवाइस पर कास्ट किया जा सकता है,
यानी कि इसके लिए आपको दूसरे डिवाइस को मोबाइल से USB Cable से कनेक्ट करने की आवश्यकता नही होती है, और इस अर्टिकल में भी आपको Mobile को Wireless Mouse बनाने के बारे में बता रहा हु, जिसके लिए आपको किसी USB Cable का यूज़ नही करना होगा और बिना केबल का उपयोग किये ही फ़ोन को कंपूटर माउस की तरह उपयोग कर पायेंगे।
Mobile को Computer Mouse कैसे बनाये ?
Contents
जैसा कि आप जानते होंगे कि जायदातर लोग अपने Computer में Wired Mouse का उपयोग करते है, वैसे तो Wireless Mouse भी आते है, लेकिन इनका उपयोग कुछ ही लोग करते है, वैसे तो Keyboard और Mouse दोनों ही Input Device है और दोनों ही कंप्यूटर के लिए जरूरी है, लेकिन कीबोर्ड का यूज़ जायदातर लोग टाइपिंग करने के लिए भी करते है, वैसे तो किसी सॉफ्टवेयर का यूज़ कर रहे है तो वहां पर भी आप कीबोर्ड से उस सॉफ्टवेयर को यूज़ करते है,
Photo Editing और Video Editing Software में भी कई सारे कीबोर्ड शॉर्टकट मिल जाते है, जिससे कि आप उस सॉफ्टवेयर में वीडियो एडिटिंग कीबोर्ड से ही कर सकते है, लेकिन जो लोग अपने कंप्यूटर में सभी काम Computer Mouse से करते है,जैसे कि किसी Program या Software को ओपन करना, File और Folder बनाना, Audio और Video को प्ले करना आदि, लेकिन कभी कभी कंप्यूटर का माउस सही से काम नही करता है, या फिर आप चाहते है कि आप कंप्यूटर को थोड़ी दूर से भी चला सके, तो इसके लिये मोबाइल को कंप्यूटर माउस में बदल सकते है, इससे आपको कंप्यूटर चलाने के लिए उसके पास में नही बैठना होगा, बल्कि कही से भी उसे यूज़ कर सकते है।
Mobile को Computer Mouse / Wireless Mouse कैसे बनाये ?
क्या आप जानते है कि आप Phone की Screen को Computer Mouse की तरह उपयोग किया जा सकता है, यानी कि जिस तरह से आप अपने कंप्यूटर में माउस का उपयोग करते है, उसी तरह से इसे मोबाइल से भी यूज़ कर सकते है, यानी कि सरल शब्दों में कहा जाए तो मोबाइल को Wireless Mouse बना सकते है, और उससे अपने PC को चला सकते है, इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एप्प का यूज़ करना चाहते है,
इंटरनेट पर Mobile को Computer Mouse के बहुत सारे एप्प्स उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल में आपको एक ही एप्प के बारे में बताने वाला हु, जिसमें आप Mouse तो मोबाइल से चला सकते है, इसी के साथ मे Computer के कीबोर्ड को भी Wireless Keyboard में बदल सकते है, यानी की कीबोर्ड को भी मोबाइल से यूज़ कर सकते है, और कीबोर्ड में टाइपिंग भी कर सकते है।
Mobile को Wireless Computer Mouse कैसे बनाये ?
- सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फ़ोन में प्लेस्टोर से Remote Mouse नाम का एप्प डाउनलोड करना है, इस एप्प को 10 मिलियंस से जाएदा लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 4.0 है।
- रिमोट माउस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहां पर आपको बताया जाएगा कि आपको अपने कंप्यूटर में भी Remote Mouse का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा, यहां पर आपको उसका लिंक दिखेगा, जिसको आपको अपने डेस्कटॉप के ब्राउज़र के URL बार मे टाइप करना है, और फिर कीबोर्ड में Enter Key दबाए, इसके बाद आपको remote Mouse वाला सॉफ्टवेयर दिखने लगेगा, जिसे डाउनलोड कर सकते है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में Remote Mouse का App और Computer में इसका सॉफ्टवेयर ओपन करना है।
- फिर आपके मोबाइल में Computer Wi-Fi का नाम दिखने लगेगा, उसपर क्लिक कर देना है, ध्यान रहे है कि आपका मोबाइल और कंप्यूटर एक ही वाईफाई नेटवर्क पर कनेक्ट होगा तभी यहां पर आपको यहां पर Wi-Fi का नाम दिखेगा।
- इसके बाद आपका डिवाइस सफलतापुर्वक Computer Mouse में बदल जायेगा और मोबाइल में हरे रंग का स्क्रीन ( Green Color Screen ) दिखने लगेगा, इस ग्रीन स्क्रीन को आप Mouse की तरह उपयोग कर सकते है, यानी कि आप यहां से ही अपने कंप्यूटर में Mouse Cursor को Left, Right, Up, Down कर सकते है, यहाँ पर आपको Left और Right क्लिक करने के लिए भी ऑप्शन दिखेगे, जिनसे की आप Computer में किसी भी App, Files, Folder को ओपन कर सकते है, इसके अलावा Photos, Videos, Document आदि को कॉपी और मूव भी कर सकते है।
निष्कर्ष –
Mobile को Computer Mouse कैसे बनाये, मोबाइल में वाईफाई के द्वारा कंप्यूटर में Screen Cast भी कर सकते है, जिससे कि मोबाइल की स्क्रीन को डेस्कटॉप पर देख सकते है, इसी तरह इंटरनेट पर एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए भी एप्प्स उपलब्ध है, जिससे कि अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल या कंप्यूटर को Remotely Control कर सकते है।
दोस्तो Mobile को Computer Mouse कैसे बनाये, इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।