फ़ोन की screen Rotate कैसे करे, मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा कैसे करे, मोबाइल की स्क्रीन कैसे घुमाए अगर आप इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है। android मोबाइल के लोकप्रिय होने का कारण इसमे मिलने वाले फ़ीचर्स है इसलिए लगभग सभी लोगो के पास स्मार्टफोन होता है। क्या आपको इसके सभी फीचर के बारे में जानकारी है
अगर नही तो इसी के बारे में आप इस पोस्ट में जानेगे। बहुत से लोग अपने मोबाइल में नई नई चीजें करना चाहते है क्योंकि लगातार एक जैसा यूजर इंटरफ़ेस और ऑप्शन देखकर सभी बोर हो जाते है
लेकिन आपके एंड्राइड डिवाइस में आपको बहुत सारे ऐसे ऑप्शन मिलते है जिनका इस्तेमाल करके आप उसे नया लुक दे सकते है जैसे कि आप मोबाइल की फॉन्ट चेंज कर सकते है, dark mode चालू कर सकते है, split screen करना आदि।
लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा भी कर सकते है यानी उसकी स्क्रीन को ऊपर से नीचे की तरफ कर सकते है और इससे आपके फ़ोन की स्क्रीन पर आने वाले सभी ऑप्शन भी उल्टे हो जायेगे।
मोबाइल की स्क्रीन को कैसे घुमाए ( Screen Rotation)
Contents
अगर आप android mobile यूज़र है तो आपने अपने मोबाइल में rotation lock, auto rotate इस नाम से कोई न कोई ऑप्शन notification bar में जरूर देखा होगा तो ये rotation क्या होता है और इसको enable और disable करने से क्या होता है इसके बारे में बहुत से लोग जानते है लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे में नही पता होता है।
screen rotation का मतलब की स्क्रीन को दाँयी ओर,बाँयी ओर, ऊपर की ओर, नीचे की ओर करना, मतलब की जैसे आप कोई वीडियो देख रहे हो तो वो portable view में चल रहा है और आप उसे landscape view में देखना चाहते है
तो आपने अपने मोबाइल में auto rotate ऑन किया है तो वो आप मोबाइल को तिरछा करेगे तो वो वीडियो landscape view में दिखने लगेगा ये एक बहुत ही कमाल का फीचर है जो लगभग सभी स्मार्टफ़ोन में हमे मिलता है। जिससे आप अपनी फ़ोन की स्क्रीन को चारों दिशाओं में घुमा सकते है लेकिन rotation वाला फीचर तभी काम करता है
जब आप कोई video, image या apps आदि को ओपन करते है लेकिन क्या आप अपनी मोबाइल screen rotate उल्टा करना चाहते है मतलब की आप चाहते है कि उसमें सारे ऑप्शन up to down side के दिखे और आप अपना फोन उल्टी तरफ से पकड़ कर चला सकते है ये सुनने में थोडा अजीब लगता है लेकिन ऐसा संभव है
और इसके लिए आपको किसी भी तरह के कोई एप्लीकेशन का भी उपयोग नही करना होगा मतलब की बिना किसी अप्प का उपयोग किये ही आप अपने मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा कर सकते है। यहां पर में आपको screen को full rotate करने के बारे में बताने वाला हु
मतलब की आप पूरी screen rotate कर सकते है इससे मोबाइल के सभी ऑप्शन जैसे होम, सेटिंग, अप्प्स और गेम आदि सभी उल्टे साइड में दिखेगे मतलब की अगर आपको फ़ोन को उल्टा पकड़कर चलाना है तो इससे ऐसा कर पाएंगे।
फोन की Screen Rotate कैसे करते है ? स्क्रीन उल्टा करने का तरीका
मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा करना यानी कि जो ऊपर के सारे ऑप्शन नीचे की तरफ दिखेगे और जब आप सीधा मोबाइल पकड़ेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आपने मोबाइल को उल्टा पकड़ के रखा है उसके सारे ऑप्शन उल्टे यानी ऊपर से नीचे की तरफ हो जायेगे। अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि ऐसा करने से उनका फ़ोन खराब तो नही हो जाएगा तो ऐसा नही होगा और आप चाहे तो वापस आपकी मोबाइल की स्क्रीन को सीधा भी कर सकते है।
स्क्रीन को उल्टा करने के बारे में सुनकर बहुत से लोगो को ऐसा लग रहा होगा कि इसके लिए अप्प्स का यूज़ करना होगा और इंटरनेट पर बहुत सारे screen rotation के अप्प्स भी उपलब्ध है लेकिन यहां पर में आपको अप्प्स के साथ मे बिना किसी अप्प्स के भी स्क्रीन को उल्टा करने का तरीका बताने वाला हु।
मतलब की मैं इस पोस्ट में आपको मोबाइल की स्क्रीन उल्टा करने के 2 तरीके बताने वाला हु पहला तरीका बिना किसी एप्प के screen rotate करने वाला है और दूसरे तरीके में आपको एप्प का इस्तेमाल करना होगा इनमेसे जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उसे यूज़ कर सकते है।
मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा कैसे करे ? ( Up to Down Side Screen Rotate )
- अगर आप भी अपने मोबाइल की स्क्रीन को ऊपर से नीचे की तरफ करना चाहते है और किसी भी अप्प का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो बिना अप्प ओर इंटरनेट कनेक्शन के भी screen rotate कर सकते है इसके लिए फ़ोन की setting में जाए और फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे about phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अगर आपको यहां पर build number वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर 4 से 5 बार क्लिक करे ऐसा करने से developer ऑप्शन इनेबल हो जाएगा। अगर आपके मोबाइल में developer ऑप्शन पहले से है तो इन दोनों स्टेप्स को skip कर सकते है।
- सेटिंग में फिर आपको developer option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- Developer option में जाने के बाद इसके सभी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे इनेबल करना होगा developer option के सामने वाले आइकॉन पर क्लिक करके इसे on करदे और फिर यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करे यहां Force RTL Layout नाम से एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करके इसे enable करदे।
Now आपके mobile की screen rotate हो जाएगा और सभी ऑप्शन भी उल्टे में दिखेगे
- सभी स्मार्टफोन का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही रहता है और उसमें एक ही ऑप्शन अलग जगह पर हो सकते है इसलिए अगर आपके मोबाइल में भी ये सारे ऑप्शन दूसरी जगह पर है तो में इसके बारे में भी बता देता हूं अपने android mobile की setting में जाए यहाँ पर more setting नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।।
- फिर यहाँ पर more setting में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे और सबसे नीचे developer option दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- फिर developer option में जाने के बाद इसके आगे वाले आइकॉन पर क्लीक करके इसे इनेबल करदे । developer ऑप्शन को इनेबल करने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन unhighlight हो जायेगे यहां पर स्क्रॉल करे फिर Drawing में आपको Force LTE Layout direction नाम से एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लीक करके इसे enable करदे।
इस तरह बिना किसी अप्प का यूज़ किये अपने फ़ोन की स्क्रीन को उल्टा कर सकते है।।
मोबाइल की स्क्रीन को ठीक करे ( उल्टे से सीधा करे )
अगर आप अपनी मोबाइल की स्क्रीन को पहले जैसा करना चाहते है यानी कि जैसा आपका डिवाइस पहले था और उसकी screen rotate जैसी थी वैसे की वैसे करना चाहते है तो ये भी आसानी से कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करे।
- मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद developer option में जाये
- यहां पर आपको Force LTE Layout direction वाला ऑप्शन दिखेगा जिसको आपने enable किया है इसपर क्लिक करके इसे disable करदे।
इस तरह आपके मोबाइल की स्क्रीन सीधी हो जाएगी यानी की पहले जैसी हो जाएगी।
मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा करने वाला अप्प डाउनलोड करे
अगर आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करना आदि ये सब करना कठिन लग रहा है तो आप एक अप्प का यूज़ करके भी अपनी मोबाइल की स्क्रीन को घूमा सकते है मतलब की उस उस अप्प से फ़ोन की स्क्रीन को उल्टा करने के साथ मे left, right साइड में भी कर सकते है
जैसा की मैंने बताया कि screen rotate करने के वैसे तो बहुत अप्प्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन यहाँ पर में आपको एक ही अप्प के बारे में बताने वाला हु इस एप्प का नाम screen rotation control है इसे अभी तक 5 millions से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.2 है।
सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से screen rotate अप्प डाउनलोड करे इसे यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।
Screen rotate app को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और फिर ये आपसे कुछ permission मांगेगा allow पर क्लिक करके permission देदे।
फिर ये अप्प open हो जाएगा और आपसे screen direction select करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको portrait, landscape, reverse portrait, reverse landscape, auto ये सारे ऑप्शन दिखेगे अगर आप अपनी फ़ोन की स्क्रीन को उल्टा करना चाहते है तो यहां पर आपको reverse portrait वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इस तरह आपके फ़ोन की screen rotate हो जाएगा
अगर आपको फिरसे अपनी फ़ोन स्क्रीन को सीधा करना है तो यहां पर इस screen rotate एप्प में 1st वाले portrait ऑप्शन पर क्लिक करके ऐसा कर सकते है।
निष्कर्ष –
मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा और सीधा कैसे करते है इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा और ऐसा करने से आपके मोबाइल में कोई भी समस्या वैसे तो नही होगी लेकिन अगर आप इसमे कुछ स्टेप्स को सही से फॉलो नही करते है और developer ऑप्शन में जाकर किसी भी ऑप्शन को enable कर देते है तो इससे आपके फ़ोन में कुछ समस्या हो सकता है इसलिए इस पोस्ट में बताए स्टेप्स को सही से फॉलो करें।
दोस्तो मोबाइल की स्क्रीन को उल्टा करने का तरीका, phone की screen rotate कैसे करे ये अब आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे friend के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर शेयर जरूर करे और ऐसी ओर भी android tricks से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।