एंड्राइड मोबाइल से कॉल करने के अलावा पिक्चर क्लिक, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि कई सारे काम कर सकते है, Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye In Hindi इसके बारे में आर्टिकल में बताने वाला हु, आज कल सभी एंड्राइड यूज़र्स की यही समस्या होती है कि उनकी मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होती है इसके कई सारे कारण हो सकते है,
आपने देखा होगा कि जब आप मोबाइल में इंटरनेट का यूज़ नही करते है तो उसकी बैटरी भी कम स्पेंड होती है जबकि इसके विपरीत इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर मोबाइल की बैटरी जाएदा स्पेंड होती है, ऐसा सभी स्मार्टफोन में होता है, लेकिन क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे कि जिससे कि Phone की Battery Life को बढ़ाया जा सके तो ऐसा संभव है, स्मार्टफोन, टेबलेट आदि डिवाइस में बैटरी बैकअप का मतलब होता है कि जब फ़ोन पूरी तरह चार्ज हो जाता है तो वो कितनी देर तक चलेगा।
Phone का Battery Backup कैसे बढ़ाये ?
Contents
जब भी आप नया मोबाइल खरीदते है तो उसमे कुछ टाइम तक बैटरी सही से काम करती है लेकिन कुछ समय बाद Mobile की बैटरी जल्दी स्पेंड होने लगती है और फ़ोन भी स्लो चार्ज होता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप अपने उसमे बहुत जाएदा अप्प को इनस्टॉल कर लेते है और उनमेसे कुछ अप्प बैकग्राउंड में रन होकर आपकी मोबाइल बैटरी का यूज़ करते है जिससे की उसका Battery Backup कमज़ोर हो जाता है,
इसके अलावा जब आप अपने फोन का अच्छा लुक दिखाने के लिये Live Wallpaper या 3d Wallpaper को स्क्रीन पर सेट करते है तो ये साधारण वॉलपेपर की तुलना जाएदा Battery Consume करता है, इसी के साथ मे Auto Brightness को ऑफ करके और डार्क मोड का यूज़ करके फोन के Battery Backup को बढ़ा सकते है, अपने मोबाइल में जिन अप्प का इस्तेमाल नही करते है उन अप्प को Uninstall कर सकते है इससे डिवाइस का स्टोरेज भी कम यूज़ होता है और मोबाइल की बैटरी जाएदा चलती है।
मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये जाने हिंदी में
जायदातर लोग मोबाइल खरीदते समय उसका बैटरी कितने Mah का है ये भी चेक करते है, Mah का मतलब milliampere hour होता है, इसी से पता चलता है की मोबाइल का Battery Backup कितना होगा, उदहारण के लिए अगर आपकी फ़ोन की बैटरी 5000 Mah की है और 1 घंटे में 500 Mah Battery Consume होती है तो उसका Backup का टाइम 10 घंटे का होता है, लेकिन आप चाहते है कि आपके मोबाइल में बैटरी की खपत कम से कम हो तो इसमे लिए इंटरनेट डाटा को हमेसा ऑन करके न रखे, केवल तभी इंटरनेट डाटा को ऑन करे जब आप इसका यूज़ करे,
इसका एक फायदा यह भी होता है कि आपका डाटा जाएदा खर्च नही होता है जबकि इंटरनेट हमेसा ऑन रखने से थोड़ा थोड़ा डाटा स्पेंड होता रहता है, जैसा कि आप जानते होंगे कि कीपैड मोबाइल की बैटरी जाएदा चलती है जबकि वो जाएदा milliampere hour की भी नही होती है, ऐसा इसलिए क्योकि Keypad Phone में कोई भी अप्प नही होता है और उसमे इंटरनेट वाला ऑप्शन भी नही मिलता है केवल कॉल करने के लिये ही लोग फोन को उपयोग करते है।
Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाये ( Super Power Saving Mode )
आज कल सभी Phone में यूज़र्स को power saving mode वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करने पर Battery Backup बढ़ता है और मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है, इस power saving mode को enable करने पर ये आपके मोबाइल की brightness को कम कर देता है इस ऑप्शन के द्वारा आप देख सकते है कि मोबाइल एप्प जाएदा Battery Consume कर रही है, इस power saving mode की तरह ही कुछ मोबाइल में Super Power Saving Mode भी मिलता है जिसका यूज़ करने पर सभी बैकग्राउंड में चलने वाली अप्प क्लोज हो जाती है और स्क्रीन पर केवल 3 अप्प को ऐड करने के लिए ऑप्शन दिखता है
और इसको इनेबल करने के बाद Multitasking भी नही कर सकते है, यानी आप एक साथ कई सारी अप्प को यूज़ नही कर सकते, इसमे आपकी बैटरी कितनी देर तक चलेगी ये देख सकते है, ये एक अच्छा तरीका जिससे कि आप Mobile Battery Backup को बढ़ा सकते है, ये ऑप्शन अगर आपके डिवाइस में नही है तो किसी अप्प का यूज़ कर सकते है, लेकिन अगर आपके डिवाइस में Super Power saving ऑप्शन है तो इनेबल करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाये
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है, और यहाँ पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर Battery वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- अगर आपको बैटरी वाला ऑप्शन यहां पर Show नही कर रहा तो सर्च बॉक्स में इसे सर्च कर सकते है।
- उसके बाद आपको Power saving और Super Power Saving Mode नाम से एक ऑप्शन दिखेगा जिसमेसे Super Power Saving Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसको इनेबल करदे।
- हर फ़ोन का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही होता है, इसलिए आप अपने मोबाइल की नोटिफिकेशन बार को चेक करे, वहां पर आपको Super Power Saving Mode वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करले इनेबल कर सकता है।
निष्कर्ष –
Phone का Battery Backup कैसे बढ़ाएं, अपने फ़ोन की लोकेशन को ऑफ करके, ब्लूटूथ और वाई फाई को ऑफ रखकर भी फ़ोन की Battery Life को बढ़ा सकते है, एंड्राइड फ़ोन यूज़र्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है क्योकि इंटरनेट पर एंड्राइड अप्प भी लाखों की संख्या है जिनका यूज़ करके फ़ोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे कई सारे काम किये जा सकते है, इसके अलावा Mobile से रिचार्ज, बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है
बहुत पहले लोग केवल कॉल करने के लिए ही फोन को उपयोग करते थे लेकिन कॉल करने अलावा सोशल मीडिया का यूज़ करने, गेम खेलने, फ़ोटो और वीडियो एडिटिंग जैसे कई सारे काम एंड्राइड मोबाइल से किये जा सकते है, और कंप्यूटर के जायदातर काम जैसे फ़ोटो एडिटिंग करना, डाइंग करना, प्रेजेंटेशन तैयार करना आदि के लिये इंटरनेट पर कई सारी एंड्राइड अप्पस उपलब्ध है जिनका यूज़ कर सकते है।
दोस्तो Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाये ये सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे, ऐसी और भी नए पोस्ट अपडेट करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।