Mobile का Date & Time कैसे Change करे ? फ़ोन की डेट और टाइम को सही करे

0
mobile ka date and time kaise change kare

आज कल जायेदायर लोग अपने किसी भी प्रकार के काम को करने के लिए फ़ोन का उपयोग करते है क्योकि मोबाइल से फ़ोटो एडिटिंग से लेकर शॉपिंग तक के सारे कामो को किया जा सकता है, mobile के Date & Time को Change कैसे करे इसके बारे में बताने वाला हु,

जैसा कि मैने आपको बताया कि फ़ोन से सभी प्रकार के कामो तो किया जा सकता है इसी के साथ मे आप इसमें टाइम और डेट भी देख सकते है, इसलिए मोबाइल होने पर अलग से घड़ी पहनने की अवश्यकता नही होती है और अपने फ़ोन में ही समय देख सकते है लेकिन कभी कभी मोबाइल में Date & Time सही नही दिखाता है, तो कैसे सही कर सकते है उसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु

पहले सिर्फ घड़ी में ही समय देख सकते थे, और तारीख कैलंडर में देखते थे, अभी भी बहुत से लोग कैलंडर और घड़ी का इस्तेमाल करते है, लेकिन जायदातर लोग अपने फ़ोन में Date & Time देखते है और इसमे आप आज कौनसा दिन है और कौनसी तारीख है यह देख सकते है।

Mobile का Date & Time कैसे Change करे ?

Contents

जब मोबाइल बंद हो जाता है तो उसे फिरसे स्टार्ट करने पर उसमे Date & Time गलत दिखने लगता है, कंप्यूटर की तरह मोबाइल में भी टाइम और डेट सही न होने पर आप किसी भी ब्राउज़र का उपयोग करते है तो वहाँ पर आपको Time सही करने के लिए कहा जाता है और मोबाइल से ब्राउज़िंग नही कर पाते है, इसी तरह आपके डिवाइस में अगर Date & Time गलत होता है तो आपको अलग से घड़ी में समय देखने की आवश्यकता होती है, लेकिन कीपैड मोबाइल की तरह ही एंड्राइड डिवाइस में ही Date & Time को बदला जा सकता है,

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि लगभग सभी फोन में अलार्म वाला फीचर भी मिलता है जिससे कि आप अपने मोबाइल में अलार्म लगा सकते है इसके लिए अलग से Alarm Clock का उपयोग नही करना होता है जितने टाइम का अलार्म सेट करते है उतने बजे अलार्म रिंग होने लगता है

इसके अलावा अलार्म की म्यूजिक या ट्यून को भी बदलकर अपने पसंद का गाना लगा सकते है, फ़ोन में कई सारे फीचर होते है इसमे Stopwatch और Timer भी मिलता है, Stopwatch एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिससे की आप किसी भी काम को करने में कितना समय लगता है उसे count कर सकते है, यहां पर आप मिनट के साथ मे सेकंड को भी काउंट कर सकते है, अपने हिसाब से किसी काम को करने करने के लिए Timer set कर सकते है।

Mobile Date & Time कैसे Change करे ? फ़ोन की डेट और टाइम को सही करे

मोबाइल के लिए कई सारे Clock App इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन हर फ़ोन में यूज़र्स को पहले से Clock( घड़ी ) मिलती है जिसमे आप Time देख सकते है, लेकिन अगर आपके फ़ोन की Clock में Time सही नही दिखा रहा है और Date भी सही नही है तो कुछ ही मिनट में सही कर सकते है, सबसे पहले आपको समझना होगा कि Mobile में Time Format जो 2 तरीके के होते है, पहला 12 Hours वाला और दूसरा 24 Hours वाला जिनमेसे आप अपनी पसंद का Time Format सिलेक्ट कर सकते है

लेकिन ध्यान रखे कि अगर आप 12 Hours सेलेक्ट करते है तो आपको AM और PM भी सेलेक्ट करना होता है, AM का हिंदी में मतलब पूर्वाह्न होता है जबकि PM को हिंदी में मध्याह्न कहते है, दिन के दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक के Time Period को PM कहते है जबकि रात के 12 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक के Time Period को Am कहते है

सरल शब्दो मे कहा जाए तो Pm दोपहर के बाराह बजे से स्टार्ट होता है जबकि Am रात के बजे से स्टार्ट होता है इन दोनों की बीच के अंतर को समझ ही गए, और किसी भी मोबाइल में जब आप Date & Time को Change करते है तो वहाँ ओर आपको Time Format को सिलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, ये एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिससे की आप अपने हिसाब से किसी भी फॉरमेट को सेलेक्ट कर सकते है,

Mobile का Date & Time कैसे बदले ? Change करे

tap on additional setting
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Setting में जाना है इसके बाद आपको additional Setting नाम का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
tap on date and time option
  • फिर आपको Language, Keyword & Input Method, आदि कई सारे ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे आपको Date & Time वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको एक ऑप्शन Set Automatically वाला दिखेगा, यह ऑप्शन इनेबल होगा, जिसको आपने Disable करना है,
mobile me date and time kaise change kare
  • फिर आपको Date & Time वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, पहले Date वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और इसके बाद Month, Year, और day को सेलेक्ट कर सकते है, सही तारीख चुनने के बाद में ok वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
set time in mobile
  • इसके बाद Time वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, यहां पर आप Time Set कर सकते है, अगर आपने 24 Hours वाला फॉर्मेट सेट किया है तो फिर आपको यहां पर सिर्फ 1 से 24 तक के नंबर दिखेगे, अगर आपने 12 Hours वाला फॉरमेट सेट किया है तो आपको Am और Pm भी दिखेगा, अपनी किसी भी Clock को देखकर Time set कर सकते है।

Mobile की Home Screen पर Clock Widget कैसे लगाए ? Set Clock Widget In Home Screen

अगर आप अपने फ़ोन की Clock को Home Screen पर देखना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, लगभग सभी मोबाइल में स्टेटस बार में ही Time और Date दिखती है, लेकिन आप चाहे तो अपने phone की Home Screen पर भी Clock widget लगा सकते है जहां पर आपको Date & Time तो दिखता ही है इसी के साथ मे Weather भी देख सकते है यानी कि मौसम की जानकारी पता कर सकते है, मोबाइल में अलग अलग तरह के Widget रहते है जिन्हें अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर लगा सकते है।

  • मोबाइल में Home Screen पर क्लिक होल्ड करे, इसके बाद आपको Wallpaper, Icon, Layout आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Widget वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
    यहां पर आपको बहुत सारे Widget दिखेगे, और Clock में आपको कुछ Clock Widget भी दिखेगे, इनमेसे जिस भी विजेट को अपने डिवाइस पर लगाना चाहते है उसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपकी फ़ोन की होम स्क्रीन पर Clock Widget सफलतापूर्वक सेट हो जाएगा, जिसको एडजस्ट और रिमूव भी कर सकते है।

निष्कर्ष –

मोबाइल की Date & Time कैसे Change करे, स्मार्टफोन में कई सारे नए अपडेट आते रहते है और उसमे नए फीचर जुड़ते रहते है लेकिन सभी डिवाइस में clock दिया रहता है और मोबाइल की नही बल्कि कंप्यूटर में भी Clock मिलता है इसलिए आपको टाइम और डेट देखने के लिए अपने डिवाइस में अलग से किसी भी अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है।

दोस्तो Mobile का Date & Time कैसे Change करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here