Meesho Online Shopping और reselling वाला पॉपुलर अप्प है, जहाँ पर उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट को कम दाम में खरीद सकते है, इसमे फ्री शिपिंग भी प्रोडक्ट पर मिलता है, जिससे की आपको डिलीवरी चार्ज नही देना होता है, Meesho Product Return कैसे करे इसके बारे में जानेंगे।
Meesho Product Return कैसे करे ? रिफंड प्राप्त करे
Contents
Meesho Product Return करने के लिए लिए साधारणता Return Period 7 डेज का होता है, यानि कि अगर कोई प्रोडक्ट टूटा हुआ या खराब निकलता है तो इस पीरियड के अंदर उसे वापिस किया जा सकता है, जब Product Return करने के बाद आपका प्रोडक्ट मीशो डिलीवरी बॉय द्वारा पिकअप कर लिया जाता है और आपको Refund मिल जाता है।
- अपने फ़ोन में Meesho App को ओपन करने के बाद My Orders पर क्लिक करे, इसके बाद अपने सारे आर्डर दिखने लगेंगे।
- अगर अपने बहुत से समान आर्डर किया है, तो आप किसी भी प्रोडक्ट को फाइंड करने के लिए Search Box का यूज़ कर सकते है, अपना जो भी Meesho Product Return करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Return / Exchange Order वाला विकल्प दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- और फिर Please Select The Reason For Return and Exchange वाले ऑप्शन में Don’t Need The Product Anymore, Received Defective Product आदि रीज़न दिखेंगे, इनमेसे किसी भी एक रीज़न को सिलेक्ट करे।
- इसके बाद जो भी Reason चुनेंगे उसी से संबंधित एक और रीज़न को चुनना होगा।
- फिर आपको What Do You Want वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे आपको Return को सिलेक्ट करना है,
- Please Add Image – इसमे ऐड इमेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल गैलरी से जिस Meesho Product Return करना चाहते है उसकी पिक्चर को अपलोड करना है,
- आपने जो भी Shirt, watch, Glasses आदि आर्डर किया और वो Defective निकला तो उस प्रोडक्ट का फ़ोटो अपने मोबाइल कैमेरा से क्लिक करके यहां पर अपलोड कर सकते है
- और यहां पर आपको pickup Address में अपना एड्रेस दिखेगा, जिसे Change भी कर सकते है, या यही एड्रेस सिलेक्ट रहने दे।
- इसके बाद Submit पर क्लिक करे।
- अभी आपको Choose a Refund Mode वाला ऑप्शन दिखेगा, जिसमे UPI और Bank Transfer यह दोनों ऑप्शन दिखेगे, आप अपनी UPI ID या bank जिसमे भी Refund प्राप्त करना उसे यहां से सिलेक्ट कर सकते है, इसके बाद Submit पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपने सफ़लतापूर्वक Return Request भेज दी है अभी आपका Return Pickup का समय 24 Hours से 5 दिन तक का हो सकता है इसके बारे में यहां पर बता दिया जाएगा।
और जब आपका प्रोडक्ट पिकउप हो जाएगा, तो इसका Refund आपको 24 से 48 हॉर्स में आपके बैंक खातेया यूपीआई आईडी में मिल जाएगा।
Meesho Product Replace / Exchange कैसे करे
अगर आपने मीशो से कोई प्रोडक्ट आर्डर किया और वो प्रोडक्ट Defective निकला, लेकिन आप उस प्रोडक्ट को दुबारा आर्डर करना चाहते है तो इसके लिए Exchange वाला ऑप्शन यूज़ कर सकते है, इसमे Product का Replacement प्राप्त हो जाता है, यह Meesho Product Return से थोड़ा सा अलग है,
- मीशो में My Order में जाने के बाद अपने सभी आर्डर दिखेगे, जिस भी आर्डर को रिप्लेस करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद Meesho Product Return / Exchange Offer पर क्लिक करे, फिर Order को क्यो Replace करना चाहते है इसका कारण सिलेक्ट करे।
- अभी आपको यहाँ पर What Do You Want में Change को सेलेक्ट करना होगा, और प्रोडक्ट का इमेज ऐड कर सकते है।
- फिर Submit पर क्लिक करदे, अभी आपकी Replacement Order हो जायेगी, और इसमे Delivery Date भी Show होने लगेगी।
- इस तरह से आप किसी भी Meesho Product Return / Replace कर सकते है, और इसके लिए कोई भी चार्ज या फीस नही देनी होती है।
Meesho में Bank Account कैसे जोड़े
Meesho Product Return करने से पहले ही आपको अपना बैंक एकाउंट या यूपीआई आईडी इसमे जोड़ देना चाहिए, क्योकि आपको रिफंड इसी बैंक खाते में प्राप्त होगा, जो आपके Meesho Account में ऐड होगा।
- Meesho App को ओपन करने के बाद Account पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां पर My bank & UPI Details पर क्लिक करदे, फिर आपको Bank Details ले आगे Add पर क्लिक कर देना है।
- IFSC Code – यहाँ पर आपको अपने बैंक का IFSC Code लिखना है।
- Account Number – इसमे एकाउंट नंबर लिखना है
- Confirm Account Number – दुबारा से वही अकाउंट नंबर लिखकर कन्फर्म करना है।
- Account Holder Name – इसमे अपना पूरा नाम लिखना है।
- सभी डिटेल्स को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे,अभी आपका बैंक एकाउंट सफलतापूर्वक मीशो एप्प में ऐड हो जाएगा।
मीशो अपने उपयोगकर्ता को Instant Refund की सुविधा देता है जिसमें आपको 4 Hour में ही Refund प्राप्त हो जाता है, Meesho Product Return / Replace कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे।
इन्हे भी पढ़े –
- Amazon Account Logout कैसे करते है
- Meesho Order Cancel करने का तरीका
- Myntra से Shopping करने का तरीका
- Amazon Order History कैसे देखते है