Meesho App में अगर आपसे कोई सामान गलती से आर्डर हो जाता है और उसे मंगाना नही चाहते है तो Meesho Order Cancel Kaise Kare पूरी जानकारी आर्टिकल में बता बता रहा हु, अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट के बारे में जाएदा पता नही है, और आप सोचते है कि आपने अगर किसी शॉपिंग साइट से कोई प्रोडक्ट Order कर दिया है,
तो वो Cancel नही होगा, तो ऐसा बिल्कुल भी नही है क्योंकि जायदातर Shopping Apps जैसे कि Amazon, Flipkart, Myntra, Shopsy, Meesho आदि एप्प में Order Cancel करने के लिए विकल्प दिया रहता है,
अगर आपने मीशो से आर्डर करते समय Cash On Delivery की जगह पर UPI, Debit & Credit Card, Net Banking आदि से ऑनलाइन पेमेंट किया है तो प्रोडक्ट को कैंसिल करने पर रिफंड भी मिलता है, इसे आप नेट बैंकिंग से भी ट्रांजेक्शन में चेक कर सकते है।
Meesho Order Cancel कैसे करे ? मीशो से आर्डर हटाये
Contents
मीशो में प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद प्रोडक्ट का साइज या कलर को बदलना चाहते है, तो मीशो एप्प में My Orders वाले Section से अपना आर्डर सिलेक्ट करने के बाद उसे Cancel बटन पर क्लिक करना होता है।
Meesho Order Cancel करने का एक कारण प्रोडक्ट का दाम जाएदा होना और जाएदा डिलिवरी चार्ज भी हो सकता है, जब मीशो से शॉपिंग करते है तो आप प्रोडक्ट की क्वालिटी और उसका प्राइस ही देखते है, लेकिन अगर आपने जो समान इस शॉपिंग एप्प से आर्डर किया है, वोही समान मार्केट या दूसरी शॉपिंग एप्प में कम दाम मे मिल रहा है तो आप इसमे अपने आर्डर को कैंसिल कर सकते है, वैसे तो अगर आपने COD वाला विकल्प चुना है, तो आपने पेमेंट ही नही की होगी और न ही आपको कोई रिफंड मिलेगा,
अगर आप आपने UPI App, Debit Card या Credit Card से Online Payment की है तो Meesho Order Cancel करने पर आपको रिफंड प्राप्त होने से 5 से 8 का समय लग सकता है, मीशो एप्प में अपना बैंक अकाउंट भी ऐड करे, इसमें आपको Refunded Amount प्राप्त होता है, यहां पर आपको बताना चाहूंगा कि आप मीशो से सामान वापिस करने के लिए 2 अवसर मिलते है,
पहला आप जब आप किसी सामान को आर्डर करते है, उसके डिलीवर होने से पहले से उसे Cancel कर सकते है दूसरा अगर आपके एड्रेस पर सामान डिलीवर हो चुका है तो प्रोडक्ट को डिलीवर होने के बाद भी वापिस किया ज सकता है।
Meesho Order Cancel कैसे करे
- Meesho App को ओपन करने के बाद में यहां पर नीचे की तरफ Home, Categories, Community, Account आदि ऑप्शन दिखेंगे, जिनमेसे My Order वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर आपको अपने सारे आर्डर दिखेंगे, जिस भी Meesho Order Cancel करना है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद यहाँ पर आपको Meesho Order Tracking के नीचे Cancel Product वाला ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करदे।
- Select Reason For Cancellation – इसमें बहुत सारे Reason दिखेंगे, जिनमेसे किसी भी रीज़न को सिलेक्ट कर सकते है अगर आपने कोई प्रोडक्ट गलती से आर्डर कर दिया है तो यहां पर Order By Mistake रीज़न को सिलेक्ट करे।
- Could you tell us a reason for canceling में यहाँ पर Tell Us More में आपको Product को Cancel करने का कारण लिखना है, कोई भी कारण यहाँ पर लिख सकते है, और कुछ नही लिखना चाहते है तो इस ऑप्शन को खाली ही रहने दे।
- और Cancel Product पर क्लिक करदे, अभी कुछ ही समय मे आपका प्रोडक्ट कैंसिल हो जाएगा।
कब Meesho Order Cancel कर सकते है ?
- अगर आपने सिर्फ Testing के लिए कोई आर्डर किया हो।
- अगर एक ही उत्पाद के बहुत सारे आर्डर कर दिए हो।
- आपने कोई Product Order किया और उसकी डिलिवरी डेट 10 से 15 दिन की बता रहा है, तब भी उसे Cancel कर सकते है।
- अगर आपका मन बदल गया हो।
- प्रोडक्ट साइज या कलर सही नही लग रहा हो।
Meesho में Bank कैसे Add करे
मीशो से जब आप किसी प्रोडक्ट का ऑनलाइन भुगतान करते है, तो उसको Cancel या Return करने पर Bank Account या UPI ID में ही refund मिलता है, मीशो से बैंक अकाउंट ऐड करने वाला ऑप्शन मिलता है।
- Meesho में Account पर क्लिक करे, और My Bank पर क्लिक करे।
- यहाँ पर Bank Details में Add ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद IFSC Code, Account Number, Confirm Account Number आदि को भरने के बाद Submit करदे, आप यहाँ पर अपने जिस भी Bank की डिटेल्स को भरेगें उसी बैंक अकाउंट में आपको Meesho Order Cancel करने पर Refund प्राप्त होगा।
FAQ –
Q.1 मीशो में गलती से आर्डर हो गया क्या करे ?
अगर आपने स्मार्टवॉच, हैडफ़ोन, पेनड्राइव आदि कोई भी प्रोडक्ट को गलती से आर्डर कर दिया है, तो उसे Cancel कर सकते है।
Q.2 क्या किसी Meesho Product का Order Cancel करने के बाद उसे दुबारा आर्डर किया जा सकता है ?
हां, आप एक ही प्रोडक्ट का आर्डर कैंसिल करने के बाद उसे फिरसे Buy कर सकते है और इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क भी नही देना होता है, उदहारण के लिए अगर आपने कोई टेबल मीशो से Order की, और फिर वो आपको अच्छी नही लगी, या आपका मन बदल गया तो आपने उसे कैंसिल कर दिया, लेकिन फिर आप उसी टेबल को दुबारा भी खरीद सकते है।
Q.3 मीशो में शॉपिंग करने पर डिस्काउंट कैसे प्राप्त करे ?
वैसे तो इस शॉपिंग अप्प में डिसकाउंट मिलता ही है, लेकिन अगर आप मीशो से अधिक डिस्काउंट प्राप्त करना चाहते है तो इससे कोई भी Product को Order करने पर Do You Want Easy Return में आपको only Wrong / Defect Item Return Allowed ऑप्शन को सिलेक्ट करना है, और आपको ऑनलाइन UPI, Wallet और Cards से Payment करना है, इससे आपको 15 से 20% परसेंट तक डिस्काउंट प्राप्त हो जायेगा।
Q.4 Meesho में Easy Return क्या है ?
मीशो में Product Order करने पर Easy Return के लिए 2 ऑप्शन दिखते है, 1st ऑप्शन All Issue easy Returns Allowed वाला इससे अगर आपको कोई समान पसंद नही आ रहा है तो उसे वापिस किया जा सकता है और 2nd ऑप्शन Only Wrong / Defect Item Return वाला होता है, जिसमे आपका प्रोडक्ट डिफेक्टिव होने के बाद ही उसे रिटर्न कर सकते है।
दोस्तो Meesho Order Cancel Kaise Kare इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ सोशल मीडिया भी साझा करें।