आज का मौसम कैसे रहेगा इसके बारे में कही सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते है क्योकि अगर आपको Weather के बारे में पता चल जाता है तो उसके हिसाब से तैयारी कर सकते है, टेलीविज़न पर कई सारे न्यूज़ चैंनल मौसम की जानकारी प्रदान करते रहते है, लेकिन Mobile Se Mausam Kaise Dekhe इसके बारे में नही जानते तो सही जगह पर है, आज कल जायदातर लोग टेलीविज़न देखने से जाएदा फ़ोन का उपयोग करते है क्योकि मोबाइल में Live Tv Channel देख सकते है और मोबाइल से लगभग सभी तरह के काम किये जा सकते है,
जब भी Weather की जानकारी की बात आती है तो लोगो को टेलीविजन की याद आती है, लेकिन इंटरनेट पर कई सारे Mobile Apps भी उपलब्ध है जिनमे Mausam देख सकते है, और आप अपनी सिटी का मौसम भी देख सकते है जिसमे हवा की गति, बारिश, तापमान आदि को देख सकते है।
Mausam कैसे देखे ?
Contents
मौसम की जानकारी होना आवश्यक होता है क्योकि जब आपको पता होता है कि आपके सिटी या जगह का मौसम कैसा है तो उसके हिसाब से तैयारी कर सकते है, हर जगह का Mausam एक जैसा नही होता है, अगर किसी जगह पर बारिश हो रही है तो दूसरी जगह पर भी बारिश हो ऐसा आवश्यक नही है, और अगर आप हर घण्टे पर मौसम देखना चाहते है तो मोबाइल से देख सकते है, इसके लिए कई सारे अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है,
जिससे कि आप अपनी सिटी और लोकेशन का Mausam के बारे में जान सकते है कि धूप निकलेगी, या बारिश होगी और तापमान भी पता कर सकते है, इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट भी है जिनसे आप मौसम का हाल पता कर सकते है, इसमे बारिश की संभावना और हवा की गति के बारे में जान सकते है, अगर इंटरनेट पर आज का मौसम लिखकर सर्च करते है तो आपको 7 दिन की Weather की जानकारी दिखती है जिसमे आप Precipitation, Humidity, Wind आदि को देख सकते है,
Mobile से Mausam कैसे देखे जाने हिंदी में
जायदातर फ़ोन में Weather widget मिलता है जिससे कि आप अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर ही Mausam देख सकते है यह एक बहुत ही अच्छा तरिका है जिससे की आपको मौसम देखने के लिए न ही किसी अप्प को अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है और न ही किसी weather साइट पर जाना होता है और फ़ोन में ही होम स्क्रीन पर अपने सिटी या एरिया का Mausam देख सकते है, लेकिन अगर आपके मोबाइल में Weather Widget नही है
तो भी आप अपने फोन में Mausam देख सकते है इसके लिए आपको अप्प का उपयोग करना होता है जिसके बारे में इस आर्टिकल ने बताने वाला हु, और अगर आप अपने डिवाइस में किसी अप्प को नही इनस्टॉल करना चाहते है तो यहाँ पर आपको Weather देखने की वेबसाइट भी बता रहा हु।
Mobile Se Mausam Kaise Dekhte Hai Step By Step jane
आपकी सिटी या एरिया में बारिश कब होगी, तापमान कैसा रहेगा इन सभी की जानकारी के लिए Weather देखना होता है, इसके लिए मौसम देख वाले अप्प का उपयोग करना होता है, जिसमे आप temperature, wind, Humidity आदि के बारे में पता कर सकते है, पहले लगभग सभी लोग टेलीविजन पर ही न्यूज़ चैंनल पर ही Mausam देखते थे, लेकिन न्यूज़ चैंनल पर आपको हर समय ही मौसम का हाल नही बताया जाता है लेकिन मोबाइल से आप कभी भी Mausam देख सकते है और कई सारी साइट सूर्योदय से सूर्यास्त की मौसम की जानकारी प्रदान करती है, यहां पर में आपको Weather देखने के लिए 3 तरीके बताने वाला हु, जो भी तरीका आपको अच्छा लगे उसे यूज़ कर सकते है।
Mausam देखने वाला अप्प डाउनलोड करना है
जैसा कि मैने बताया कि इंटरनेट पर मौसम देखने के लिए हज़ारो की संख्या में अप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ Weather App ही ऐसे है जो सही से काम करते है और उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु जिसका नाम Weather Forecast है, इसमे आप 24 हॉर्स से 7 डेज तक का Mausam देख सकते है, जिसमे आप wind Chill, Cloud Cover, Wind Speed, Humidity आदि देख सकते है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्लेस्टोर से Weather Forecast वाला अप्प डाउनलोड करना है।
- इस एप्प को मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, उसके बाद यह अप्प आपसे लोकेशन की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके।परमिशन दे सकते है, उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे।
- Temperature – यहां पर आपको F और C यह 2 ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे C पहले से सेलेक्ट होगा, F का मतलब Fahrenheit होता है और C का मतलब Celsius होता है, अगर आप temperature Fahrenheit में देखना चाहते है तो यहां पर F सेलेक्ट कर सकते है, और Degree Celsius में Temperature देखने के लिए इसमे C को ही सेलेक्ट रहने दे और कोई बदलाव न करे।
- Time Format – जो भी टाइम फॉमेट आपको अच्छा लगता है उसे सेलेक्ट कर सकते है, 12 और 24 इन दोनों में आप अपनी पसंद का टाइम फॉमेट चुन सकते है।
- Wind Speed – यहां से आप Wind Speed के लिए ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है इससे की आप हवा की स्पीड को पता कर सकते है।
- Lock Screen – अगर आप चाहते है कि आपका डिवाइस लॉक होने पर भी आपको Mausam दिखे तो इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है इससे आपका डिवाइस की लॉक स्क्रीन पर आपको Weather रिपोर्ट दिखने लगेगा।
- Notification – मौसम की जानकारी की नोटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है।
- Status Bar -.अगर आप Mausam की जानकारी अपने मोबाइल के स्टेटस बार मे देखना चाहते है तो यह एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल कर सकते है।
- इन सभी ऑप्शन को सही से सलेक्ट करने के बाद आपको Done वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अभी आपको अपनी सिटी का Mausam दिखने लगेगा, जिसमे आप देख सकते है कि आपके एरिया में बारिश कब होगी, या तापमान कैसा रहेगा, हवा की गति भी देख सकते है।
मोबाइल में Weather Widget के द्वारा Mausam देखे।
जायदातर फोन में Weather Widget रहता है जिससे कि आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर सेट कर सकते है और उससे कभी भी अपने फोन में Mausam देख सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर क्लिक होल्ड करने के बाद कुछ ऑप्शन wallpaper, Icon, Layout आदि दिखेगे और स्क्रॉल करने पर Widget नाम ऑप्शन दिखगा इसपर क्लिक करे।
Note – सभी फ़ोन का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही होता है, इसलिए अगर आपके मोबाइल में होम स्क्रीन पर क्लिक होल्ड करने पर विजेट वाला ऑप्शन नही दिखाता है तो अप्प Apps ऑप्शन में भी देख सकते है क्योकि यह Widget ऑप्शन सभी डिवाइस में होता है।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल के सभी।Widget दिखने लगेंगे, जिनमे आपको Weather Widget भी।दिखेगा, यहां पर आप Search में इसका नाम लिखकर भी सर्च कर सकते है,
- फ़िर आपको Weathet Widget पर क्लिक कर देना है जिससे कि यह आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर ऐड हो जाएगा, जिससे कि आप कभी भी Mausam देख सकते है।
Online Weather Report कैसे देखे ? मौसम देखने की वेबसाइट
इंटरनेट पर Mausam देखने की वेबसाइट भी उपलब्ध है जिनपर आप हर घण्टे की Weather Report देख सकते है जिसमे हवा, हवा के झोंके, ओसांक, बादल छत आदि देख सकते है।
AccuWeather.com
यह Mausam देखने की बेहतरीन साइट है, जिसमे आप प्रति घण्टे का मौसम देख सकते है, इसमें Wind, Humidity, Cloud Cover, Visibility आदि कई सारे ऑप्शन सीखने को मिल जाते है, यहां पर आप अपनी लोकेशन सलेक्ट कर सकते है और अपने एरिया का Mausam देख सकते है, इसमें Temperature History वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसमें की आप Forecast देख सकते है, बारिश की कितनी संभावना है, और तापमान कैसा रहेगा, यह सभी जानकारी इस साइट से जान सकते है।
निष्कर्ष –
Mobile से Mausam कैसे देखे, टेलीविज़न पर मौसम कैसे देखते है इसके बारे में सभी जानते ही है लेकिन मोबाइल में भी आप weather देख सकते है और इसके लिए आपको 1 नही बल्कि 3 तरीको के बारे में इस अर्टिकल में बताया है बारिश कब होगी, बारिश कब तक चलेगी, तापमान कितना है यह जानकारी आसनी से पता कर सकते है।
दोस्तो Mausam कैसे देखते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको।अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।