दोस्तों Android Mobile से Free Logo कैसे बनाये, phone से logo design कैसे करे ये मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा फ्रेंड्स लोगो के बारे में आप सभी लोग जानते ही होंगे की logo क्या है अगर नहीं जानते है तो मैं आपको इसके बारे में शार्ट में बताता हु.
सरल शब्दो में बात करे तो logo एक इमेज होती है जो हमारे ब्लॉग वेबसाइट बिज़नेस को प्रमोट करती है एंड people को उसके बारे बताती है. इसको बनाने के लिए बहुत से टूल इंटरनेट पर उपलब्ध है और बहुत से साइट्स है जहां पर आप अपना logo बना सकते है या बनवा सकते है.
बहुत से लोग logo design करवाने के लिए दूसरे पर्सन को hire करते है और वो पर्सन हाई चार्ज लेते है लेकिन अगर आप चाहे तो आप खुद भी ओनली 5 मिनट में free logo बना सकते है एंड इस्सके लिए जरुरी नहीं है की आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो आप अपने फ़ोन से ही logo design कर सकते है. इंटरनेट पर किसी भी कंपनी और ब्रांड की पहचान के लिए लोगो का use होता है ये एक सिंबल और इमेज होती है
जिसके द्वारा आप अपनी कंपनी को प्रमोट कर सकते है लेकिन यहाँ पर आपको बात ध्यान देने वाली है वो ये है की आप अगर अपना खुदका logo बनाते है
तो उसे ऐसा बनाने की कोसिस करे की वो दुसरो से अलग लगे क्योंकि अगर वो दूसरों के जैसा लगता है तो उनको लगेगा की आपने उनकी नक़ल की है इसलिए अगर आप एक अच्छा logo बनाना चाहते है तो ये बात बहुत महत्वपूर्ण है की वो दूसरों के जैसा न हो
Logo क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में
Contents
logo एक सिंबल और इमेज होती है जो कि टेक्स्ट से बनायीं जाती है और इसमें आइकॉन को भी जोड़ा जाता है जिससे ये और भी अच्छा लगता है लगभग सभी लोग अपनी कंपनी और ब्रांड के लिए logo बनाते है जिससे वो अपनी कंपनी को लोगो को बता सके
ये आपकी कंपनी की पहचान का प्रतीक होता है logo की फुल फॉर्म Language For Graphics Oriented होती है मतलब ये एक ऐसा तरीका होता है जिसके द्वारा आप अपनी साइट,ब्लॉग को बहुत आसानी से लोगो को बता सकते है और इंटरनेट पर आपने बहुत सी साइट्स देखी होगी
लगभग सभी साईट में आपको ऊपर की तरफ दाई या बाई और उस साईट का logo दीखता है अभी आपके मन में अगर ये सवाल आ रहा है की logo बनाना क्या इतना आवश्यक है और अगर ये नहीं बनाते है तो क्या website प्रमोट नहीं होगी तो आपके सवाल का जवाब है
कि इसे बनाना ज्यादा आवश्यक तो नहीं है लेकिन अगर आप इसका उपयोग करते है तो इससे आपकी वेबसाइट का लुक भी अच्छा दीखता है और उसके बारे में आप लोगो को सरलता से बता भी पाते है और भी बहुत से फायदे है तो इससे मिलते है
जैसा की मैंने बताया कि logo एक प्रतीक होता है जिससे आपके कंपनी और ब्रांड की पहचान होती है और इससे ग्राहकों को ये पता चलता है की वो brand क्या है और क्या काम करती है इससे आप बहुत ही सरलता से अपने व्यवसाय के बारे में लोगो को बता सकते है
और इसलिए बहुत सी कंपनिया अपनी कंपनी का अच्छे से अच्छा logo बनाने के लिए जाएदा से ज्यादा मनी भी स्पेंड करती है logo बहुत से प्रकार के जैसे wordmark, lettermark, mascoat, monogram, pictorial mark, emblem, combination logo आदि होते है
Mobile से Free Logo कैसे बनाये ? Blog & Website के लिए
आज कल सभी के पास अपना एंड्राइड स्मार्टफोन होता है अगर आप चाहे तो आप आसानी से अपने mobile phone से ही 5 मिनट में अपने ब्लॉग एंड वेबसाइट के लिए logo design कर सकते है. इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सी साईट है जिनका इस्तेमाल करके आप high quality logo बना सकते है उनमेसे कुछ साइट को यूज़ करना फ्री है और कुछ पेड भी है
और बहुत से सॉफ्टवेयर जैसे abode photoshop, coral draw, adobe Illustrator आदि है जिनका इस्तेमाल करके आप professional logo design कर सकते है लेकिन ये सॉफ्टवेयर आपको यूज़ करना आना जरुरी है,
वैसे तो प्रोफेशनल इन्ही software का यूज़ करके ही logo design करते है लेकिन आपको logo designing नहीं आती है और इसके लिए मनी भी स्पेंड नहीं करना चाहते है तो आप free में अपना logo बना सकते है और इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरुरत नहीं है आप अपने मोबाइल से ही ऐसा कर सकते है और लगभग सभी लोगो के पास अपना मोबाइल होता ही है
यहाँ पर में mobile से logo बनाने के बारे में बताने वाला हु इसलिए कोई साइट नहीं बल्कि एप्प के बारे में बता रहा हु जिसका use करके आप कुछ ही मिनट में professional logo बना पाएंगे.
वैसे तो logo बनाने के बहुत से एप्पस इंटरनेट पर अवेलेबल है लेकिन उनमेसे बहुत ही कम अप्प्स ऐसे है तो सही से काम करते है इस्सलिये में उन्ही मेंसे एक एप्प के बारे में बताने वाला हु जिसमे Thousand of graphic elements & Editing took का यूज़ करके original logo बना सकते है.
- Mobile Phone se Gif Animation Image Kaise Banaye ?
- Gif Animation kya hai Aur kaise banaye 5 Minute Me
सबसे अच्छा Logo कैसे बनाये – 5 बातों का ध्यान रखे
- आपका logo किसी भी ब्रांड या वेबसाइट के जैसा नहीं होना चाहिए, उसे Unique बनाने का try करे जो सबसे अलग हो और किसी भी brand या website से similar न हो
- हम जो logo हमारी website के लिए बनाते है वो एक ऐसा सिंबल होता है जो हमारी वेबसाइट को डिफाइन करता है इस्सलिये इससे लोगो बनाने का try करे जो आपकी वेबसाइट से मैच होता हो.
- एक अच्छे logo का color combination भी अच्छा होना जरुरी है इस्सलिये ऐसे कलर इस्तेमाल करे जिससे वो आकर्षक लगे
- logo को प्रोफेशनल बनाने के लिए उसका नाम क्लियर दिखना भी जरूरी है इस्सलिये ऐसी फॉण्ट का इस्तेमाल करे जिसमे वो क्लियर दिखे.
- सबसे अच्छा logo बनाने के बाद उससे png format में सेव करे
Mobile से Logo कैसे बनाये तरीका हिंदी में ( Logo Design )
अगर आप भी अपने blog & website या अपने business या youtube channel या facebook page cover जिस किसी के लिए भी logo बनाना चाहते है तो आसानी से अपने मोबाइल से बना सकते है
जैसा की मैंने बताया है की internet पर logo बनाने के लिए बहुत से एप्पस उपलब्ध है जिनमें आपको बहुत सारे टेम्पलेट और एडिटिंग ऑप्शन भी मिलते है लेकिन में आपको इस पोस्ट में एक ही एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोगो बनाने के बारे में बताने वाला हु और इसके लिए निचे दिए simple steps को फॉलो करे.
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में एक app डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है. logo maker plus इस एप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या डायरेक्ट यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है.
- अब इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे
- अब यहाँ आपको youtube cover, linkedin cover, instagram post बहुत सारे ऑप्शन show होंगे आप जिस्सके लिए भी logo बनाना चाहते है उस ऑप्शन पर क्लिक करदे और अगर आप अपने ब्लॉग के लिए बनाना चाहते है तो youtube thumbnail पर क्लिक करदे. youtube thumbnail पर क्लिक करने के बाद add new icon आइकॉन पर क्लिक करे.
- यहाँ आपको बहुत सी icons दिखेगी जो भी आपकी साइट से मिलती जुलती हो उसे choose करे जैसे अगर आपकी साइट टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है तो ड्रॉप डाउन मेनू में टेक्नोलॉजी वाली आइकॉन पर देखे और जो आपको अच्छी लगे उसपर क्लिक करे.
- अब आपको इस आइकॉन को छोटा या बड़ा करना है या लेफ्ट या राइट साइड में ले जाना है तो आप अपने फिंगर से होल्ड कर सकते है. आप इस आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो इस्सके कलर चेंज कर सके है यहाँ आप जो भी कलर का यूज़ करना चाहते है उसपर क्लिक करे और आप शैडो कलर का भी यूज़ कर सकते हो और राइट पर क्लिक करदे.
- इस्सके यूज़ करके आप आइकॉन को केफ्त से राइट साइड में फ्लिप करा सके है.
- इससे आप आइकॉन को ऊपर और निचे फ्लिप करा सकते है.
- इससे आइकॉन को राउंड करकर उल्टा या सीधा कर सकते है.
- इससे आप आइकॉन को बिग या स्माल यानि बड़ा या छोटा कर सकते है.
- इससे आप आइकॉन को ट्रांसपेरेंट कर सकते है.
- इन सभी ऑप्शन का सही यूज़ करके राईट मार्क पर टप करदे.
- इस कलर मेसे आप कोई भी कलर चुन सकते है और जो कलर चुनेगे वो शैडो में use होगा.
- आपने जो कलर choose किया इससे आप अपनी आइकॉन में शैडो ऐड कर सकते है.
- इससे आप उस कलर लेफ्ट और राइट साइड में शैडो ऐड कर सकते है.
- इससे आप ऊपर और निचे शैडो ऐड कर सकते है.
- अब राइट मार्क पर tap करदे.
- अब आपको ऐड टेक्स्ट पर क्लिक करना है और एक पॉप विंडो ओपन होगी जिस्मे enter text में अपनी साइट का नाम लिखना है और ऐड पर कल्सिक करदे.
- अब आपको यहाँ टेक्स्ट के लिए फॉण्ट choose करना है अपनी पसंद का font choose करके उसपर क्लिक करदे और राइट मार्क पर click करदे.
- यहाँ आप टेक्स्ट के लिए कलर choose कर सकते है जिस कलर में टेक्स्ट दिखना चाहते है उसपर click करदे.
- अब यहाँ आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे पहले ऑप्शन का यूज़ करके आप टेक्स्ट को लेफ्ट से राइट साइड में कर सकते है दूसरे ऑप्शन का यूज़ करके आप टेक्स्ट को टेढ़ा कर सकते है एंड तीसरे ऑप्शन का यूज़ करके आप उसे राउंडेड स यानि ऊपर से निचे वाली shape दे सकते है. और इनको सही से उसे करने के बाद राइट मार्क पर click करदे.
- अब bucket आइकॉन पर tap करना है और अपने logo के बैकग्रॉउंड कलर choose करना है जो background color आपको अच्छा लगे उसपर क्लिक करदे.
- नाउ आप सभी ऑप्शन सही से उसे करलेंगे तो आपका logo create हो जायेगा तब आप save icon पर क्लिक करके उसे सेव करदे एंड इससे आप क्रॉप करके अपनी साइट में ऐड कर सकते है
इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से अपने Mobile phone से ब्लॉग वेबसाइट के लिए Free Logo Design कर सकते है
Logo के प्रकार –
दोस्तों logo के बहुत से प्रकार होते है ये अलग अलग प्रकार के होते है जो टेक्स्ट और आइकॉन से बनाये जाते है कुछ logo में सिर्फ टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जाता है और कुछ टेक्स्ट, सिंबल, image और icons से बनाये जाते है
Wordmark Logo
ये लोगो सिर्फ टेक्स्ट से बनाये जाते है मतलब की इसमें सिर्फ टेक्स्ट का उपयोग किया जाता है इनमे किसी भी प्रकार के सिंबल और आइकॉन का उपयोग नहीं किया जाता बल्कि टेक्स्ट को अलग अलग तरह से डिजाईन करके अच्छे से अच्छा बनने का प्रयास किया जाता है जैसे google, coco cola
LetterMark or Monogram Logo
बहुत से कम्पनिया और ब्रांड अपने logo में अपने कंपनी या ब्रांड के नाम के नाम के initial letter का इस्तेमाल करते है यानि सरल शब्दो में कहा जाये और कमपनी का जो नाम है उसके पहले का अक्षर को लोगो डिज़ाइन करने में इस्तेमाल किया जाता है और उसकी फॉण्ट और कलर का भी ध्यान रखा जाता है जैसे HP, CNN etc
Pictorial Mark
जिन logo में सिर्फ आइकॉन का इस्तेमाल किया जाता है मतलब की उनमे टेक्स्ट और सिंबल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है वो सिर्फ आइकॉन से बने होते है उन्हें pictorial mark कहते है बहुत से कम्पनीज और ब्रांड के द्वारा आइकॉन का इस्तेमाल करके लोगो बनाया है जैसे youtube, apple etc
Emblem Logo
बहुत से logo में letter के साथ में आइकॉन और सिम्बोल को भी जोड़ा जाता है मतलब word, symbol और icon combination से जो लोगो बनाये जाते है उन्हें emblem logo कहते है ये जायदातर स्कूल और government organisation के लिए ही बनाये जाते है
Mascoat logo
आपने बहुत बार ऐसे ही लोगो देखे होंगे जिनमें एक करैक्टर रहता है जो कार्टून की तरह दीखता है इनमे चरक्टेर को कार्टून की तरह ही बनाया जाता है और इस प्रकार के लोगो को mascoat logo कहते है
Combination Logo
जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की ये wordmark, pictorial, monogram & lettermark, mascoat, emblem सभी लोगो का combination होता है मतलब कि जब इन सभी का इस्तेमाल एक ही लोगो में किया जाता है तो उसे कॉम्बिनेशन लोगो कहते है
निष्कर्ष –
I hope फ्रेंड्स आपको Logo कैसे बनाये वाला ये पोस्ट अच्छा लगा और आप सीख गए होंगे की logo design कैसे करते है ये एक बहुत ही अच्छा और सरल तरीका है और सबसे अच्छी बात कि ये बिलकुल फ्री है मतलब की इसके लिए आपको मनी स्पेंड नहीं करना होगा
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे और आपको इस पोस्ट में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट करके जरुर बताये ऐसी और भी पोस्ट पड़ने के लिए अभी हमारी साइट पर विजिट करते रहे
Bahot hi accha jankari share kiya hai aapne nice post bro
thanks naresh ji aapke valuable comment ke liye and essi or bhi post read karne ke liye huamri site visit karte rahe..
Bhai aap konsi WordPress theme use kar rahe hai.
bro main point theme use kar raha ho jo my theme shop ki theme hai jisse aap mythmeshop se download kar sakte hai.
bhut acha article hai
me mobile use krta hu or mere mobile me create frame ka option show nahi kr rha h
mere pass mi redmi note 3 h
please bataye kya problem h
aap agar facebook profile picture frame ke bare me baat kar rahe hai to usske liye aapko desktop wali facebook site open karni hogi. aap apne mobile ke chrome browser me jakar menu par click kare waha aapko show desktop site ka option dikhega uspar click karde.
Mai logo maker aap ko download nahe kar pa raha hai, not available to your country ye options aa raha hai. Ba kaise download hoga?
yani aapki country ke liye logo maker app available nahi hai. aap play store se isse download nahi kar pa rahe hai to aap mobo market ya mobogenie app se bhi iss logo maker app ko downlaod kar sakte hai.
Brother ek bar mera website ka logo dekhe kaise hai.
nice bro aapki site ka logo bhut accha hai
Thank you bro
Nice information, thanks a lot for the information
thanks bro for your valuable comment. Essi Aur bhi android tricks se related and logo making se related post read karne ke liye humari site par visit karte rahe.
Great helpful information.. thanks… now I can make a Logo by my Mobile
Very useful informatino
Bahut badhiya jaankari share ki sir aapne
Sir apka tarika to achha hair logo banane ka lakin jb Maine is site se logo banaya to low quality ka logo bana aur koi dusra site hai jaha se high quality ka logo bana sakte hai
logo banane ke liye logomakr site ka use kar sakte ho isse high quality logo bhi bana sakte hai.
आप ने बहुत ही अच्छी जानकारी दी ये जानकारी बहुत अच्छी है