दोस्तो Paytm Passbook Me Lock Kaise Lagaye without App ये आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हु, किसी भी नंबर पर एक पेटीएम अकाउंट से दूसरे वॉलेट में Money Send आदि बहुत से काम कर सकते है, और ये कैशलेस ट्रांसक्शन को बढ़ावा देता है, इसमें अपना बैंक अकाउंट भी ओपन कर सकते है, पेटीएम ऐप्प के सारे ट्रांसक्शन को Payment History में देखा जा सकता है,
और Paytm Passbook में Balance, Postpaid, Bank Balance आदि को देख सकते है, और बहुत से लोग अपना Balance & History किसी को नही दिखाना चाहते है इसलिए Paytm Ko Lock Kaise Kare इसका मेथड जानना चाहते है, तो इसमें आप pattern, Pin, फिंगरप्रिंट आदि कोई भी लॉक सेट कर सकते है।
Paytm में Lock ( Password ) कैसे लगाये ?
Contents
जैसा कि आपको मैंने बताया की Paytm Mobile Recharge करने बिल पेमेंट करने की बहुत ही पॉपुलर एप्प है इसमें एक पेटीएम अकाउंट से आप दुसरे अकाउंट में मनी ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है, इसलिए बहुत से लोग पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग करते है,
और आप जो भी ट्रांसक्शन करते है वो Passbook में सेव हो जाता है, यानि आपको किसने पैसे सेंड किये सभी की डिटेल पासबुक में रहती है और आपके पेटीएम वॉलेट में कितने पैसे है वो भी Paytm Passbook में आप देख सकते है।
लगभग सभी लोग नहीं चाहते है की उनके ट्रांसक्शन या उनके अकाउंट का बैलेंस किसी को पता चले और अगर आप भी अपनी ट्रांसक्शन को हाईड करना चाहते है तो आप पेटीएम Passbook में Lock लगा सकते है वो भी बिना किसी लाकर एप्प का यूज़ किये।
यानि आपको किसी भी सिक्योरिटी वाली एप्प को इनस्टॉल नहीं करना और आप बिना किसी एप्प का यूज़ किये ही पेटीएम पर Pattern Lock लगा सकेंगे।
Paytm Passbook Me Pattern Lock Kaise Lagaye ( Without App )
Paytm Passbook में Pattern Lock लगाना जरुरी तो नहीं है, लेकिन यह सिक्योरिटी के लिए अच्छा है और इससे आपके Transactions को कोई नहीं देख सकता जिससे आपका अकाउंट सिक्योर रहता है, और इसमे आपको कोई भी अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करनी होती इसी वजह से आपके फ़ोन की स्टोरेज भी कम यूज होती है,
Paytm पर Pattern, Pin Password या Fingerprint Lock लगाने के 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, जिनका यूज़ करके अपने अकाउंट की सिक्योरिटी को बढ़ा सकते है, इससे अगर कोई भी आपका मोबाइल उपयोग करता है तो वो Paytm Passbook को नही ओपन कर पायेगा, और इससे आपके सारे Transaction की History कोई भी पर्सन नही देख पायेगा, और आपके Account का Balance भी कोई Check नही कर पायेगा।
Paytm Passbook को Lock कैसे करे
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Paytm App को ओपन करे और अगर Login नहीं है तो नंबर एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे।
- अब आपको होमपेज पर राइट साइड में निचे प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे और Security & Settings का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- Security & Setting पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहाँ Enable App Lock Password का ऑप्शन दिखेगा उसके सामने बटन दिखगा उसपर क्लिक करदे।
- अब अगर आपके फ़ोन में Pattern स्क्रीन पर Set नहीं है या नहीं पैटर्न नहीं डाल रखा होगा तो आपको ऊपर Screenshot जैसे मैसेज दिखाई देगा. अब आपको अपने मोबाइल में पैटर्न लॉक डालना होगा।
- अपने मोबाइल की Setting में जाये और वह Security पर क्लिक करदे।
- यहाँ आपको Screen Lock का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- अब यहाँ आपको बहुत से Lock Option दिखेंगे उनमेसे Pattern पर क्लिक करदे।
- अब अपनी पसंद का Pattern Draw करे यानि एंटर करे और Continue करदे।
- अब दुबारा आपने जो पैटर्न डाला है वो पैटर्न दुबारा डालकर कन्फर्म करदे।
- अभी आपका पैटर्न स्क्रीन पर सेट हो गया है अब Paytm में जाये और प्रोफाइल पर क्लिक कर Security & Setting पर क्लिक करदे और दुबारा Enable App Lock Password के सामने वाले बटन पर क्लिक करदे।
Note- ये ऊपर बताई 6 लाइन्स वाली स्टेप्स को आप तभी फॉलो करे जब आपके फ़ोन में पैटर्न लॉक पहले से सेट नहीं है अगर आपके फ़ोन में पहले से Lock Set है तो ऊपर बताई हुई 6 लाइन वाली स्टेप को फॉलो न करके नीचे वाली स्टेप्स को फॉलो करे।
- अब आपसे दुबारा से पैटर्न एंटर करने के लिए बोला जायेगा आपने जो पैटर्न डाला था वो एंटर करे।
- अब आपके सामने मैसेज Your App lock Password Has Been Set इसका मतलब है की पेटीएम पर एप्प लॉक सफलतापूर्वक लग चुका है।
- अब आप होम पर जाकर Paytm Passbook पर क्लिक करे।
- अब आप जैसे ही पासबुक पर क्लिक करेंगे आपसे पैटर्न लॉक पूछा जायेगा, और बिना पैटर्न एंटर किए आप अपनी पेटम पासबुक नहीं देख पाएंगे।
Paytm में Lock कैसे लगाए ( नया तरीका 2023 )
Paytm Passbook में लॉक लगाने का पहला तरीका काम नही है, क्योकि अभी इसके ऐप्प में ऐप्प लॉक करके कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, इसलिए Paytm में पासवर्ड लगाने के लिए एक नया तरीका बता रहा हूँ जो सभी डिवाइस में काम करता है।
- अपने मोबाइल की Settings में जाने के बाद Privacy पर क्लिक करे, और इसके बाद App Lock वाले विकल्प पर क्लिक करदे।
- इसके बाद आपको Screen पर सेट पासवर्ड को डालना है, अगर आपने फोन में pin, Password, Pattern कोई Lock नही सेट किया हुआ तो पहले आपको Phone Screen Password को Set करना होगा, इसके बाद अपना App Lock में वही मोबाइल स्क्रीन पासवर्ड को लिखना है।
- फिर आपको अपने डिवाइस के सारे Apps दिखने लगेंगे, यहा पर नीचे स्क्रॉल करने पर पेटीएम वाला ऐप्प भी दिखने लगेगा, अगर आपके डिवाइस में बहुत जाएदा App Install है, तो यहां पर Search Icon पर क्लिक करके पेटीएम लिखकर इसके ऐप्प को सर्च कर सकते है, इसके बाद Paytm App के आगे ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Enable करदे।
- अभी आप जब भी Phone में Paytm App को ओपन करेगे तो आपको Pattern Lock दिखेगा, और इसको अनलॉक करने के बाद भी Passbook को देख सकते है
Paytm Passbook से लॉक कैसे हटाये ? पेटीएम अनलॉक करने का तरीका
Paytm Passbook को Lock करने के बाद इसमें लॉक को हटाया भी जा सकता है, अगर आप इसमे Pattern की जगह Pin वाला Password Set करना चाहते है, या अपने लॉक को बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ Mobile Screen का Lock बदलना होता है, और जब आप Phone Screen का पासवर्ड बदल देते है तो Paytm App का लॉक भी ऑटोमटिकॉली बदल जाता है।
- मोबाइल की Privacy Setting के बाद App Lock वाले विकल्प को चुने, और अपना पिन या पैटर्न वाला पासवर्ड डाले।
- इसके बाद यहां पर Locked App में Paytm App दिखेगा, इसके आगे आइकॉन पर क्लिक करके इसे Disable करदे।
FAQ –
Paytm को Lock कैसे करे ?
पेटीएम को लॉक करने के लिए प्रोफाइल सेटिंग में जाने के बाद सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर क्लिक करे, इसके बाद मैनेज पेटीएम सिक्योरिटी शील्ड पर क्लिक करे, और Paytm Security Shield को Activate करदे, इससे जब आप इस पेमेंट ऐप्प को ओपन करेंगे, तो स्क्रीन पासवर्ड या फिंगरप्रिंट डालना होगा।
Paytm Passbook Lock करने वाला Apps कौनसा है?
अगर आपके डिवाइस में ऐप्प लॉक नही है, तो पेटीएम ऐप्प पर लॉक लगाने के लिए दूसरे ऐप्प लॉकर का उपयोग कर सकते है, इसके App Lock – Fingerprint, Perfect App Lock आदि का यूज़ कर सकते है।
इस तरह आसानी से बिना किसी एप्प का यूज़ किये पासबुक में लॉक लगा सकते है दोस्तो Paytm Passbook में Lock कैसे लगाए, इसका तरीका इस आर्टिकल में बताया है, ऐसी नई इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।