Litlot App Kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai, भारत मे शार्ट वीडियो बनाने की लोकप्रियता बढ़ चुकी है क्योकि लगभग सभी लोगो को शार्ट वीडियो बनाना अच्छा लगता है ये मनोरंजन का एक अच्छा साधन है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, क्योकि कोई भी अपने मोबाइल से शार्ट वीडियो बना सकता है और उन्हें पोस्ट कर सकता है,
जबकि अगर आपको बड़े साइज के वीडियो बनाने है तो उसमे कैमेरा, माइक्रोफोन आदि का यूज़ होता है और इसमें बहुत जाएदा समय भी लगता है लेकिंन अगर आप short video बनाते है तो इसमें न ही जाएदा चीजो का यूज़ होता है और न ही इसमी जाएदा टाइम स्पेंड होता है,
आज कल सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है और सोशल मीडिया अप्प्स जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प आदि के बारे में सभी लोग जानते है यहां पर आप फ्रेंड्स बना सकते है उनके साथ मे बात कर सकते है और ये एक अच्छा तरीका है
जिससे आप इंटरनेट पर फेमस भी हो सकते है , लेकिन सोशल मीडिया पर फेमस होना इतना आसान नही है इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया अप्प्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर फॉलोवेर्स भी बढ़ाने होते है,
फेसबुक अकाउंट पर फॉलोवेर्स कैसे बढ़ाते है, इंस्टाग्राम पर फॉलोवेर्स कैसे बढ़ाते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की है जिसे आप इंटरनेट कैटेगिरी में जाकर पढ़ सकते है। लेकिन सोशल मीडिया से भी एक अच्छा तरीका जिससे बहुत कम समय मे इंटरनेट पर फेमस हुआ जा सकता है उसका नाम short video creating apps है,
आप अगर इन अप्प्स पर वीडियो बनाते है और आपके बनाए वीडियो वायरल हो जाते है तो इससे आपके अकाउंट पर फॉलोवेर्स भी बढ़ते है और इस तरह से इंटरनेट पर फेमस हो जाते है।
Litlot App Kya Hai ? What is Litlot In Hindi
Contents
लिटलोट अप्प क्या है, ये एक इंडियन शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है जिसमे आप 30 से 60 सेकंड के वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, इसमें आपको बहुत सारे short videos भी देखने को मिलते है जिन्हें आप लाइक कमेंट और शेयर भी कर सकते है
अगर आपको किसी का बनाया हुआ शार्ट वीडियो बहुत जाएदा अच्छा लगता है तो उसके क्रिएटर को फॉलो भी कर सकते है, जैसा की आप जानते ही होंगे भारत मे टिक टोक अप्प को बैन किया जा चुका है, और लगभग सभी लोग भारतीय ही अप्प को जाएदा इस्तेमाल करना चाहते है,
इंटरनेट पर वैसे तो हजारों की संख्या में इंडियन शार्ट वीडियो उपलब्ध है लेकिन कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है, जैसे रोपोसो, मौज, जोश आदि जिनके बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है
जिसे आप इंटरनेट कैटेगरी में जाकर पढ़ सकते है litlot app भी एक बहुत अच्छा short video creating platfrom है जिसे 5 लाख से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.0 है इससे आप litlot app की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते है।
Litlot App Ko Download Kaise Kare ?
एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है जैसा की मैंने बताया कि इसे अभी तक 5 लाख से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और litlot app का साइज भी बहुत कम सिर्फ 38mb का है इसलिए अगर आप इस एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने पर भी आपके मोबाइल की जाएदा स्टोरेज यूज़ नही होगी।
Litlot App Ko Use Kaise Kare ? In Hindi
लिटलोट अप्प को कैसे चलाये , इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद अगर आप सिर्फ इसमें वीडियो देखना चाहते है तो बिना अकाउंट बनाये भी इसमें वीडियो देख सकते है
लेकिन अगर आपको किसी को फॉलो करना है तो इसके लिए आपको litlot app में अकाउंट बनाना होगा और जब आप इस एप्प में अकाउंट बना लेंगे तो आप यहां पर वीडियो अपलोड कर सकते है और अपने फॉलोवेर्स बढ़ा सकते है।
- अपने मोबाइल में litlot app को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे,यहां पर आपको made in india वाला लोगो भी दिखता है।
- फिर Litlot app आपसे कैमेरा,माइक्रोफोन, स्टोरेज की परमिशन लेगा आपको allow पर क्लिक करके परमिशन दे देना है।
- फिर आपको शार्ट वीडियो देखने लगेगा जिसको लाइक कर सकते है।
Litlot Account Kaise Banaye ?
लितलोट अप्प में अकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में अगर आप भी जानना चाहते है तो ये जाएदा मुश्किल नही है आप अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट किसी से भी इस एप्प में लॉगिन कर सकते है इसके लिये नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले litlot app को ओपन करे फिर यहां पर आपको प्रोफाइल वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको continue with google और continue with facebook वाले 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप अपने गूगल अकाउंट से litlot app में लॉगिन करना चाहते है तो contiune with google वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे और अगर फेसबुक से लॉगिन करना चाहते है तो continue with facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर आपसे litlot app id create करने के लिए कहा जायेगा जहां पर आप कोई भी यूजरनाम एंटर कर सकते है यहां पर ऐसा यूजरनाम एंटर करे जो यूनिक हो, क्योकि सभी लोगो का यूजरनाम अलग अलग रहता है इसलिए आप किसज के जैसा यूजरनाम नही चुन सकते है यहां पर आपको ऐसा यूजरनाम एंटर करना है जिसको पहले किसी ने यूज़ न किया हो।
LitLot App Me Video Kaise Banaye ? Upload Kare
- litlot अप्प में सेंटर के कैमेरा वाला आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- फिर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा और सेंटर वाली आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो ररिकॉर्ड कर सकते है यहां पर select music , flip, speed, beauty, timer आदि ऑप्शन भी दिखते है जिन्हें वीडियो बनाते समय यूज़ कर सकते है,select music वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने वीडियो में म्यूजिक यानी कि गाना लगा सकते है,
- फ्लिप वाले ऑप्शन का यूज़ करके वीडियो को उल्टा सीधा कर सकते है, speed वाले ऑप्शन का यूज़ करके वीडियो की स्पीड को कम और जाएदा कर सकते है, beauty वाले ऑप्शन का यूज़ करके ब्यूटी इफ़ेक्ट जोड़ सकते है और टाइमर का यूज़ करके टाइमर सेट कर सकते है। यहां पर आपको गैलरी वाला आइकॉन भी मिलता है जिससे आप अपने फ़ोन गैलरी से भी कोई वीडियो यहां पर अपलोड कर सकते है।
LitLot App Kis Desh Ka Hai ?
जैसा कि मैने बताया कि टिकटोक को इंडिया में बैन कर दिया है और टिकटोक बैन के बाद बहुत से लोग भारतीय अप्प ही जाएदा इस्तेमाल करना चाहते है और litlot app एक भारतीय शार्ट वीडियो क्रिएटिंग अप्प्स है जो कि भारत मे ही डेवलोप किया गया है। इसलिये अगर आप इंडियन अप्प का यूज़ करना चाहते है तो इसे यूज़ कर सकते है।
Conclusion
Litlot indian Short video creating App in Hindi, जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर फेमस होने के वैसे तो कई सारे तरीके है लेकिन उनके लिए आपको सोशल मीडिया पर फ़ॉलोवेस बढ़ाने होते है जिनमें बहुत जाएदा समय लगता है जबकि शार्ट वीडियो अप्प्स से अगर आपके द्वारा बनाया एक ही वीडियो वायरल हो जाता है तो आप इंटरनेट पर फेमस हो सकते है।
दोस्तो LitLot App kya Hai in Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपलो अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।