अगर आपका डेस्कटॉप डिवाइस सही से काम नही कर रहा है, और कंप्यूटर किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को ओपन करने पर Hang हो रहा है, तो Computer / Laptop Reset कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे, PC Format करने से उसका पूरा डाटा हो जाता है, और आपका सिस्टम बिल्कुल नया बन जाता है, कुछ लोग अपने Computer की Speed बढ़ाने के लिए उसमे Windows को दुबारा से इनस्टॉल करते है, लेकिन आप बिना विंडोज को इनस्टॉल किये अपने भी PC Reset करके भी सिस्टम की स्पीड को बढ़ा सकते है,
Windows 10 मे Users को Factory Reset करने के लिए विकल्प मिल जाता है, और इससे आप अपने कंप्यूटर की सभी ऐप्प का उपयोग कर सकते है, Format करने से Apps, Audio, Music, Video, Document आदि सभी डाटा डिलीट हो जाता है, और सारे फोल्डर भी डिलीट हो जाते है।
- Computer Username Change कैसे करते है
- Computer में Zoom कैसे करे
- Fingerprint Lock कैसे हटाए जाने
- PC में Voice Record कैसे करते है
Computer / Laptop Reset कैसे करे 2023
Contents
कंप्यूटर को रीसेट करने के लिए इसकी सेटिंग्स में Update or Security में Reset This Pc ऑप्शन मिल जाता है, इससे अपने कंप्यूटर को पूरा फॉरमेट कर सकते है।
Laptop Reset करने के बाद में उसे दुबारा से Restore नही कर सकते है, यानी कि जब आप Computer को रीसेट कर देते है तो आपके लैपटॉप में जो भी डाटा या फाइल्स होगी, वो सारी Files Permanently Delete हो जाती है,
इसलिए अगर आप अपने Photos, Videos और Audio File को Computer में स्टोर किया हुआ है, तो Laptop Reset करने से पहले उनका बैकअप किसी भी Pendrive में लेले, या अपनी फोन स्टोरेज या Sd Card Storage में उन Files को सेव करले, इससे फ़ाइल डिलीट होने के बाद भी उनके बैकअप को अपने डेस्कटॉप डिवाइस ने रिस्टोर कर पायेंगे।
Laptop Reset कैसे करे ( Windows 10 & 11 )
- कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे।
- अभी कंप्यूटर सेटिंग्स में Update & Security नाम से ऑप्शन दिखेगा, Find a Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Update लिखकर इसे सर्च भी कर सकते है।
फिर यहाँ पर आपको Recovery वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Laptop मे Reset This PC ऑप्शन दिखेगा, और इसमे आपको बताया जाएगा कि अगर आपका कंप्यूटर का लैपटॉप सही से काम नही कर रहा है, तो इस Reset वाले विकल्प का उपयोग कर सकते है, आप Files को डिलीट करना चाहते है, Files को रखना चाहते है या Windows Reinstall करना चाहते है आदि किसी भी ऑप्शन को चुन सकते है।
- यहाँ पर Reset वाले ऑप्शन के नीचे Get Started पर क्लिक करे,
- अभी आपको Choose Your Option में 2 विकल्प दिखाई देंगे।
Keep My Files – इस ऑप्शन से Laptop Reset करने के बाद पर्सनल फ़ाइल डिलीट नही होती है, यानि कि आपने Computer में जो भी Audio, Video, Photos, Document आदि को स्टोर किया हुआ है वो सभी डिलीट नही होंगे, Computer Settings और Apps Delete हो जाएंगे, मतलब की आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल सारे सॉफ्टवेयर डिलीट हो जाएंगे और Pc की Speed बढ़ जाएगी।
Remove Everything – अपने पीसी की सारी सेटिंग्स, एप्प्स और फाइल्स को डिलीट करने के लिए इस विकल्प का उपयोग कर सकते है, इससे आपके कंप्यूटर का सारा डाटा हो जाता है, यानी की आपने जिन भी फाइल्स को Pc में स्टोर किया है, वो सारी Files Delete हो जाएगी।।
आपको Remove Everything पर क्लिक करना है।
अभी Reset Process स्टार्ट हो जाएगी, इसमे कुछ समय लग सकता है, आपकी कंप्यूटर में जितनी ज्यादा फ़ाइल होगी, Reseting Process में उतना अधिक समय लगेगा।
Computer Reset करने का तरीका ( Windows Reinstall )
Windows Reinstall करने से भी आपके Computer Hang Problem सही हो जाती है, और Laptop Reset हो जाता है जब आप दुबारा नयी Windows को सिस्टम में इनस्टॉल करते है तो पहले आपको C Drive को Format करना होता है, और इससे आपके PC के सारे Apps और Software Delete हो जाते है, PC में नया विंडोज ऑपरेटिंग इनस्टॉल करने के लिए आपके पास Windows की DVD या Bootable Pendrive होनी चाहिए, तभी आप अपने सिस्टम को बूट कर सकते है।
- कंप्यूटर में Windows DVD या Bootable Pendrive को लगाए।
- इसके बाद Laptop को Restart करे।
- फिर अपने Desktop के ऑन होने के बाद F2, F10 या F12 Key को दबाए ( सभी PC में Boot Menu Key अलग होती है, इसलिए आप इन कीबोर्ड बटन से देख सकते है, की किस बटन से आपके कंप्यूटर में Boot Menu ओपन हो रहा है )
- अभी Windows की Language को सिलेक्ट करने वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे English Language को सिलेक्ट करके Next करे।
- फिर यहाँ पर Install Now पर क्लिक करे, अभी आपको Windows Version सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसे आप अपने PC के हिसाब से सिलेक्ट कर सकते है।
- अभी आपको इसमे कुछ Terms and Condition बताई जाएगी, इनको Read करने के बाद I Accept वाले बॉक्स पर टिक करके Next पर क्लिक करे।
- इसके बाद Custom Windows Install Only ( Advanced ) पर क्लिक करे ( इस ऑप्शन के द्वारा Laptop Reset कर सकते है )।
- और आपको अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव दिखेगी, इसमे आपको Local Disk C Drive पर क्लिक करने के बाद Format पर क्लिक करना है।
- अभी इस Local Disk C Drive को सिलेक्ट करने के बाद Next पर क्लिक करना है।
- फिर आपकी Window Install होना स्टार्ट हो जायेगी, और जब Processing पूरी हो जाएगी, तब विंडोज पूरी तरह इनस्टॉल हो जाएगी।
- और फिर Windows Settings करने के बाद आपका PC Start हो जाएगा।
- इस तरह से आप दो तरीको से आपका Computer Reset कर सकते है, और अपने सिस्टम को नया बना सकते है, और इससे Laptop Hang होने की समस्या भी सही हो जाती है।
FAQs –
Computer Reset करने से पहले क्या करे ?
कंप्यूटर को फॉरमेट करने से इसमे स्टोर Important Files का बैकअप pendrive या sd Card में लेले और फिर अपने डिवाइस को फॉरमेट करे।
लैपटॉप में सभी Files को एक साथ Delete कैसे करे ?
Laptop में सभी फाइल्स को डिलीट करने के लिए Laptop Reset कर सकते है, इसकी पूरी जानकारी को आर्टिकल में बताया है।
- Computer Keyboard को Mouse कैसे बनाते है
- Computer से Call कैसे करते है
- Mobile Silent करने का तरीका
- Mobile को Computer Webcam बनाने का तरीका
Laptop Reset कैसे करे इस पोस्ट को साझा कर सकते है।
Ditel