JioPages Web Browser क्या है ? जिओ ब्राउज़र कैसे डाउनलोड करे

0
jiopages web browser kya hai aur kaise use kare

Jiopages web browser kya hai in Hindi, जिओ अपने यूज़र्स के लिए नई नई सर्विस लांच करते करता रहता है जो कि यूज़र्स को भी बहुत पसंद भी आती है, जिओ ने अभी कुछ महीने पहले ही अपनी wi-fi कालिंग की सुविधा यूज़र्स को प्रदान की है जिसे बहुत से यूज़र्स ने पसंद किया हालांकि सबसे पहले wi-fi calling की सुबिधा एयरटेल के द्वारा यूज़र्स को प्रदान की गई जिसके बाद जिओ में अपने यूज़र्स को लिए wifi calling की सुबिधा मिलने लगी,

ऐसी ही और भी बहुत सारे सर्विस है जैसे कि कॉलरट्यून, फ़ाइल शेयरिंग, वीडियो कॉलिंग आदि जो कि jio users को पहले से मिलती है, जिओ स्विच और मीट आदि एप्प्स है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों के साथ मे एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में फ़ाइल शेयर कर सकते है और conference video call भी कर सकते है इसके बारे में मैने पहले से पोस्ट में बताया है जिसे यहां से रीड कर सकते है।

इस आर्टिकल में भी आपको जिओ की ऐसे ही कमाल के अप्प्स के बारे में बताने वाला हु , अगर अपने मोबाइल में इंटरनेट यूज़ करते है तो इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए मोबाइल में ब्राउज़र भी यूज़ करते होंगे वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे web browser जैसे chrome, open mini, firefox आदि उपलब्ध है जिनमेसे किसी भी ब्राउज़र को यूज़ कर सकते है।

लेकिन अभी रिलायंस जियो ने ही अपना web browser लॉन्च कर दिया है जिसका नाम jiopages है, इसमें बहुत से फीचर यूज़र्स को मिलते है जैसे customize home screen, bookmark, fast & uninterrupted browsing, dark code.आदि

JioPages Web Browser Kya Hai ? Jio Browser In Hindi

Contents

Jiopages एक indian web browser है जिसमे यूज़र्स यूज़र्स को fast & uninterrupted browsing experience मिलता है इसे आप 4G और 5G किसी भी नेटवर्क से यूज़ कर सकते है jio browser का यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत सरल है जो कि यूज़र्स को आसानी से समझ मे आ जाता है, और ये बिल्कुल सुरक्षित ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है

ये एक स्वदेसी ब्राउज़र है जो कि इंडिया में ही डेवेलोप किया गया है, jiopages web browser को एंग्लिश के साथ मे हिंदी, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु और मलयालम आदि भाषाओं में भी इस्तेमाल लार सकते है, इसमें होमपेज को कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है जिससे आइकॉन और थीम आदि को बदला जा सकता है,

वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारों की संख्या में web browser उपलब्ध है, लेकिन जायदातर ब्राउज़र ऐसे है, जो सही से काम नही करते है, कुछ ही ब्राउज़र अप्प ऐसे लोकप्रिय है जैसे कि क्रोम, ओपेरामिनी, firefox आदि और अभी जिओ ने भी अपना web browser लांच कर दिया है तो ये पूरी तरह से भारतीय अप्प है

जो कि भारत मे ही बनाया गया है,इसलिए ये पूरी तरह से सुरक्षित है, ये jiopages सुरक्षित होने के साथ बहुत ही फ़ास्ट और पावरफुल ब्राउज़र है जो की यूज़र्स को अच्छा ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है इसमें बहुत से फीचर जैसे personilized home screen, browse in your regional language, uninterrupted browsing आदि फीचर मिल जाते है, jio pages web browser को गूगल प्लेस्टोर पर 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है

और इसकी रेटिंग 4.1 है इस ब्राउज़र का साइज भी बहुत कम सिर्फ 54 mb का है जिसे कोई भी आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है और यूज़ कर सकता है, क्योकि ये आपके डिवाइस की जाएदा इंटरनल स्टोरेज का यूज़ नही करता है।

Jio Browser Kya Hai ? Full Information In Hindi

जिओ कंपनी को नई नई सर्विस ले लिए भी जाना जाता है, क्योकि ये अपने यूज़र्स के नए नए ऑफर और सर्विसेज लाती रहती है, जो कि यूज़र्स को पसंद भी आते है और अभी जिओ ने अपना वेब ब्राउज़िंग अप्प्स भी सभी यूजर के लिए लांच कर दिया है तो क्या है

jio browser और कैसे काम करता है इसी ले बारे में इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी बताने वाला हु, पहले अगर आप नए यूज़र्स है तो ब्राउज़र के बारे मे जाएदा जानकारी नही है तो बताना चाहूंगा कि web browser एक ऐसा सॉफ्टवेयर या एप्लिकेशन होता है जो आपको इंटरनेट पर उपलब्ध सामग्री जैसे ब्लॉग, वेबसाइट आदि को देखने और एक्सेस करने में मदद करता है,

उदाहरण के लिए अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्टेड है और आप कोई जानकारी सर्च करना चाहते है,या कोई मूवी और गेम डाउनलोड करना चाहते है, या सांग या इमेज डाउनलोड करना है आदि के लिए आपको ब्राउज़र की जरूरत होती है क्योकि यहां पर आपको सर्च इंजन मिलते है जहां पर कुछ भी लिखकर इंटरनेट पर सर्च कर सकते है

और किसी भी प्रकार की जानकारी जैसे एजुकेशन, मनोरंज आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, ब्राउज़र यूज़र्स को www की दुनिया मे अपनी भाषा मे कंटेंट देखने मे मदद करता है, www जिसका फुल फॉर्म world wide web होता है जहां पर सभी कंटेंट कंप्यूटर भाषा मे रहते है, इस कंप्यूटर भाषा को ब्राउज़र ट्रांसलेट कर देता है जिससे कि यूज़र्स उंस कंटेंट को सही से पढ़ पाते है।

Jiopages web browser भी एक पॉवरफुल ब्राउज़र है इसकी खास बात है इसका यूज़र्स इंटरफ़ेस है जो बहुत ही सिंपल है यहां पर आपको जिओ की और सर्विसेज जैसे सिनेमा, जिओमार्ट, जिओसावन आदि देखने को मिल जाती है, इस ब्राउज़र में आपको Qr Code वाला फीचर भी मिलता है जिससे किसी भी प्रकार के Qr Code को स्कैन किया जा सकता है।

Jiopages Web Browser Ke Features In Hindi

जिओ के इस ब्राउज़र में यूज़र्स को बहुत से फीचर मिलते है जैसे कि home screen customization, incognito mode, uninterrupted browsing आदि इन्ही फीचर के बारे में पूरी जानकारी इस प्रकार है।

1.Personailized Home Screen

Jiopages web browser में home स्क्रीन जो कस्टमाइज करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप आपनर faviorate वेबसाइट या ब्लॉग को होमपेज पर जोड़ सकते है, इसमें थीम सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने jiopages web browser के लुक को बदल सकते है, जिसमें टेक्स्ट की साइज को कम और जाएदा किया जा सकता है।

2.Dark Mode –

ये jiopages web browser का एक बहुत ही अच्छा फीचर है जो की यूज़र्स को पसंद भी आता है कुछ लोगो को डार्क थीम अच्छी लगती है क्योकि इससे रीडिंग एक्सपेरिएंस अच्छा हो जाता है,डार्क मोड वैसे तो नाईट के लिए होता है जिसे नाईट मोड भी कहते है लेकिन इसे डे में भी यूज़ कर सकते है यानि की अगर आपको डार्क कलर की थीम अच्छी लगती है तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट है।

3.Browse Your Regional Language

jiopages web browser में आपको 8 भारतीय भाषाएं हिंदी,गुजराती, मराठी, तमिल , तेलगु, मलयालम, कनाडा और बंगाली मिलती है जिनमेसे जो भी भाषा आपको अच्छी तरह से आती है उस भाषा को सेलेक्ट कर सकते है। यहां पर होमस्क्रीन पर आपको लोकप्रिय रीजनल साइट की कैटेगरी मिल जाती है जिनमेसे जो भी साइट अच्छी लगती है उसपर क्लिक लार सकते है और न्यूज़ फीड भी आपको अपनी रीजनल लैंग्वेज में मिल जाता है।

4.Secure Incognito Mode –

Incognito mode का नाम आपने सुना ही होगा ये लगभग सभी प्रकार के ब्राउज़र में देखने को मिलता है लेकिन क्या आप जानते है कि incognito mode kya hai, इस मोड को प्राइवेट मोड या प्राइवेसी सर्च भी कहा जाता है क्योकि incognito mode में जो भी सर्च करते है वो उस टैब को क्लोज करने के बाद और फिर ऑटोमेटिकली डिलीट भी हो जाता है,

5. Uninterrupted Browsing

इसमें आपको डाउनलोड मैनेजर वाला ऑप्शन मिलता है जहां पर देख सकते है कि आपने जो फ़ाइल जैसे इमेज, वीडियो आदि डाउनलोड की है वो कितने परसेंट डाउनलोड हुई है और इससे किसी भी पेज, फ़ाइल, सांग, वीडियो, मूवी आदि को डाउनलोड कर सकते है।

6. Qr Code Scanner & Voice Search –

jiopages web browser में आपको QR कोड।स्कैनर एयर वोइसे सर्च वाला भी ऑप्शन भी मिल जाता है,Qr Code वाले फीचर का यूज़ करके आप किसी भी QR code को स्कैन कर सकते है और voice search के द्वारा आप कुछ भी बोलकर सर्च कर सकते है।

7. Landscape view –

इस ब्राउज़र में landscape व्यू वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके इसकी स्क्रीन को portrait से landscape कर सकते है।

JioPages Web Browser Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस ब्राउज़र अप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.1 है।

Jiopages Web Browser Ko Use Kaise Kare ?

jiopages web browser in hindi
  • जिओ ब्राउज़रको डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको एक term and condition वाला पेज दिखेगा उस बॉक्स पर क्लिक करके उसे एक्सेप्ट करदे और start वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
select language and start
  • फिर यहां पर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा आपको english, hindi, गुजराती,मराठी आदि भाषाएं दिखेगी जिनमेसे आप कोई भी भाषा सेलेक्ट कर सकते है।
tap on continue
  • फिर आपको यहां पर टॉपिक सेलेक्ट करने वाला ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करके अपने faviroate topics सेलेक्ट कर सकते है और continue वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
jiopages web browser kaise kaam karta hai
  • फिर jiopages web browser ओपन हो जाएगा जिसमे next वाले ऑप्शन पर क्लिक करते रहे।

अभी आपका ब्राउज़र सफलतापूर्वक रेडी है यहां पर आपको सर्च वाला ऑप्शन मिलता है जहाँ पर कुछ भी लिखकर सर्च कर सकते है, और यहां पर जिओ की कुछ सर्विसेज भी मिलती है।

Conclusion –

Jiopages Web Browser kya hai Aur Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा और इसमे incognito tab और desktop view वाले ऑप्शन भी मिलते है जिसका इस्तेमाल करके आप मोबाइल से किसी भी साइट को को डेस्कटॉप व्यू में देख सकते है।

दोस्तो Jiopages Web browser Kya Hai In Hindi, जिओ ब्राउज़र क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ मे शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here