Jio Payment Bank Kya Hai In Hindi, ऑनलाइनअकाउंट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है पहले आपको बैंक में जाकर फॉर्म भरने के बाद और आधार कार्ड और पेन कार्ड की कॉपी देनी होती थी फिर आपका बैंक अकाउंट ओपन हो जाता है, लेकिन अभी आप ऑनलाइन अकाउंट भी ओपन कर सकते है, पेटम अपने यूज़र्स को Paytm Payment वाला ऑप्शन प्रदान है जिसका इस्तेमाल करके आप पेटीएम बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है,
इसकी खास बात ये है कि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से पेटीएम बैंक में खाता खोल सकते है और आधार कार्ड और पेनकार्ड वेरिफिकेशन भी ऑनलाइन कर सकते है और पेटीएम बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद ऑनलाइन ही अपने किसी भी वॉलेट और upi Id से या दूसरे अकाउंट से इसमे मनी ऐड कर सकते है,
इसमे यूज़र्स को वर्चुअल कार्ड वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने और कही पर भी पेमेंट करने में कर सकते है और आप paytm Physical Debit Card के लिए भी अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है, लेकिन वर्चुअल कार्ड को ऐसे ही इस्तेमाल कर सकते है और Paytm Bank में भी फ्री में अकाउंट ओपन कर सकते है
इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, पेटीएम की तरह अभी जिओ में भी यूज़र्स को Bank वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप जिओ बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है और ये बहुत ही सरल है इसके लिए आपको सिर्फ अपने डिवाइस को वेरीफाई कराना होता है।
Jio Payment Bank Kya Hai ? Or Kaise Kaam Karta Hai
Contents
जिओ अपने यूज़र्स के लिए नई नई सर्विसेज प्रदान करता रहता है और अभी इसके myJio अप्प में यूज़र्स को Bank वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके यूज़र्स jio payment bank में अकाउंट ओपन कर सकते है, कोई भी पर्सन आसानी से अपने मोबाइल से जिओ बैंक अकाउंट को ओपन कर सकता है और इसकी सारी ऑनलाइन प्रोसेस है
मतलब की पेटीएम की तरह ही जिओ पेमेंट में भी अकाउंट ओपन कर सकते है ये एक Online Bank Account होता है जिसमे यूज़र्स पैसे जमा सकते है और उन पैसों से बहुत से भुगतान जैसे रिचार्ज, बिल पेमेंट और दूसरे में मनी ट्रासंफर आदि काम भी कर सकते है,
Jio Payment Bank से यूज़र्स मोबाइल रिचार्ज, इलेक्ट्रीसिटी बिल पेमेंट आदि बहुत से काम कर सकते है, और इसमे यूज़र्स को send money, pay at shop आदज ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके मनी ट्रांसफर, और किसी भी शॉप में पेमेंट कर सकते है जिओ अकाउंट को ओपन करने के बाद में Upi id से पेमेंट भी कर सकते है और Qr कोड से पेमेंट करने के लिए भी ऑप्शन इसमे मिल जाता है।
जिओ बैंक वाले ऑप्शन में जाकर आप अपनी प्रोफाइल और पासबुक देख सकते है
पासबुक में अपने द्वारा किये गए ट्रांसक्शन चेक कर सकते है, यानी अपने द्वारा किये गए लेनदेन की पासबुक में देख सकते है इसके अलावा यहाँ होमपेज पर भी बैलेंस शो करता है कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है और ऐड मनी वाला ऑप्शन भी यूज़र्स को मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके अपने पेमेंट बैंक में मनी ऐड कर सकते है।
Jio Banks Services In Hindi
पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करना सरल होता है और ये बहुत सी सुबिधाये भी यूज़र्स को प्रदान करती है इसके अलावा ये पेपरलेस प्रोसेस होती है जिसके लिए किसी भी प्रकार की डॉक्यूमेंट की कॉपी देने की आवश्कयता नही होती है, Jio Payment bank में भी कोई भी पर्सन जिसकी उम्र 18 वर्ष से जाएदा है और भारतीय नागरिक है jio bank में अकाउंट ओपन कर सकता है लेकिन क्या जिओ यूज़र्स ही यानि जिनके पास जिओ का सिम है केवल वही लोग इसके बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है तो ऐसा नही है
non jio users भी jio bank में अकाउंट ओपन कर सकते है और ये बिल्कुल फ्री होता है जिसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, इसके अलावा ये पूरी तरह से सुरक्षित होता है यानि कि खाता बनाते समय आपसे mPin एंटर करने के लिए कहा जाता है और इसी mPin का यूज़ करके आप भुगतान कर सकते है ये mPin जो 4 डिजिट का होता है आपके अकॉउंट को सिक्योर बनाता है, बहुत से बैंक के अप्प्स में भी यूज़र्स को mPin वाला ऑप्शन मिल जाता है, jio payment bank में अकाउंट खोलने का एक फायदा ये भी है
इसमे मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नही होती है यानी कि आप जितनी मनी ऐड करते है उतनी ही withdraw भी कर सकते है जैसा कि आप जानते ही होंगे की बहुत सी बैंक में यूज़र्स को 1000, 2000 रुपए का मिनिमम बैलेंस रखना होता है लेकिन जिओ पेमेंट बैंक में ऐसा नही है आप अपने सभी पैसों को कभी भी निकाल सकते है और इससे आपका अकाउंट भी क्लोज नही होता है बल्कि अकाउंट ओपन रहता है,
ये एक साधारण बैंक की तरह ही है जिसका यूज़ करके किसी भी Bank Account में पैसे भेज सकते है और किसी भी अकाउंट से पैसे अपने खाते में प्राप्त भी कर सकते है, फर्क सिर्फ इतना है की इसमे सभी प्रोसेस ऑनलाइन होती है और पूरी तरह से कागजरहित प्रकिया होती है, पेमेंट बैंक में यूज़र्स को जाएदा ब्याज दर मिलती है, इनमे यूज़र्स को 4 से 8% तक की ब्याज दर मिल सकती है जो की दूसरी बैंकों की तुलना में कही जाएदा है इसलिए बहुत से लोग इनका यूज़ करते है।
Required Documents to Open Jio Bank Account
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए वैसे तो किसी भी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है, और जैसा कि मैंने बताया कि 18 वर्ष से जाएदा का कोई भी भारतीय नागरिक जिओ बैंक में अकाउंट ओपन करा सकता है और ये पेपरलेस प्रक्रिया होती है, यानि की आपको अपनी किसी भी डॉक्यूमेंट जैसे इनकम प्रूफ, वोटर आईडी कार्ड आदि की कॉपी नही देनी होती है, आपको सिर्फ ऑनलाइन अपने आधार कार्ड और पेनकार्ड को वेरीफाई कराना होता है, यानि की आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड और पेनकार्ड से पेमेंट बैंक खाता खोल सकते है।।
- Aadhar Card
- pancard
Jio Payment Bank Account Open Kaise Kare ?
जिओ बैंक में खाता कैसे खोले, ये बहुत ही सरल प्रोसेस है क्योकि इसके लिए आपको न ही ऑफ़लाइन जिओ की स्टोर पर जाना होगा, बल्कि अपने मोबाइल से ही Jio Payment Bank Account ओपन कर सकते है इनके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में my jio अप्प का अप्प गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करले, अगर आपके मोबाइल में पहले से अप्प है तो उसे ओपन करे ।
- फिर यहां पर आपको home, mobile, fiber, UPI जैसे कुछ ऑप्शन शो होंगे, इनको स्क्रॉल करने पर यहापर bank वाला एक ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
- Bank वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में welcome to jio Payment Bank ऐसा लिखा दिखेगा यहाँ पर get started वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- Get started पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर डिवाइस वेरिफिकेशन वाला एक ऑप्शन शो करेगा, यहाँ से आप अपनी किसी भी सिम को सेलेक्ट कर सकते है अगर जिओ सिम यूज़र्स है तो इसे ही सेलेक्ट कर सकते है और आपके जिस भी सिम कार्ड स्लॉट में वो सिम है उसके आगे वाले आइकॉन पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते है सिम को सेलेक्ट करने के बाद में proceed पर क्लिक करदे।।
Important – आप अपनी सिम सेलेक्ट करे जिसमे बैलेंस ही क्योकि आप जो भी सिम सेलेक्ट करेगे उस सिम से एक मैसेज सेंड होगा इसलिये जो भी सिम चुन रहे है उसमें sms balance भी होना चाहिए, क्योकि अगर उसमे बैलेंस नही होगा तो मैसेज भी सेंड नही होगा।
- उसके बाद डिवाइस वेरिफिकेशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगा इसमे कुछ समय लग सकता है इसमे आपका मोबाइल नंबर ऑटोमटिकॉली वेरीफाई होता है इसलिए आपकी सिम से मैसेज सेंड होगा।
- डिवाइस वेरिफिकेशन प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपसे mPin सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा,यहाँ पर आप enter mPin में 4 डिजिट का mPin डाल सकते है, ध्यान रहे यहाँ पर आप जो mPin एंटर करेगे उसे याद करले क्योकि भुगतान करते टाइम आपसे इसी एमपिन को एंटर करने के लिए कहा जायेगा confirm mPin दुबारा वही पिन नंबर एंटर करके कन्फर्म करे, अगर फिंगरप्रिंट का यूज़ करके अपने अकाउंट को सिक्योर करना चाहते है तो इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है, और फिंगरप्रिंट नही यूज़ करना चाहते है तो इस ऑप्शन को जैसा का वैसा ही रहने दे इसमें कोई भी बदलाव न करे और proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- mPin को सेटअप करने के बाद जिओ बैंक वाला पेज ओपन हो जाएगा और यहाँ पर Join Now वाला एक ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
इसके बाद आपको Video Kyc वाला मैसेज शो होगा, ये एक प्रकार ही kyc process रहती है जिसमे आपको वीडियो कॉल किया जाता है और वीडियो कॉल पर अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड या पेनकार्ड को दिखाकर अपनी kyc process को कम्पलीट कर सकते है।
Jio Payment Bank Account Ke Fayde ( Benefits )
1. Easy Account Opening Process
जिओ पेमेंट बैंक में खाता खोलना बहुत सरल है इसके लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नही होती है और कही से भी अपने मोबाइल से Jio Bank में खाता खोल सकते है, इसमे न ही किसी फॉर्म को भरना होता है और न ही किसी डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होती है और कोई भी पर्सन इसमे आसानी से अकाउंट ओपन कर सकता है और न ही इसके लिए अलग से कोई अप्प को डाउनलोड करना होगा बल्कि my jio app में ही यूजर्स को Bank वाला ऑप्शन मिल जाता है।
2. Zero Balance Account
Jio Payment Bank में कोई भी जीरो बैलेंस से अकाउंट ओपन कर सकता है यानि कि फ्री में खाता खोल सकते है और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होगा और जीरो बैलेंस अकाउंट की सबसे अच्छी बात ये होती है कि इसमे मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नही होती है और इसलिए इस अकाउंट से आप अपने सभी पैसों को एक साथ मे withdraw कर सकते है दूसरी बैंक की तरह इसमे मिनिमम बैलेंस नही रखना होगा।
3. Paperless Process to Account Opening
जैसा कि मैने बताया कि अकाउंट ओपन करने के लिये किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नही होती है इसमे खाता खोलना एक कागजरहित प्रक्रिया है जिसमे किसी भी डॉक्यूमेंट की प्रतिलिपि नही देनी होती है, सिर्फ आपको Kyc Verification करना होता है जो कि ऑनलाइन भी कर सकते है, इसमे आप अपने मोबाइल से ही वीडियो kyc के द्वारा अपने आधार कार्ड और पेनकार्ड को वेरीफाई कराकर अकाउंट ओपन क सकते है।
4. Hight Interest Rate
साधारण बैंक की तुलना में JIo Payment Bank में जाएदा ब्याज दर मिलती है, ये अलग बात है कि इसमे मैक्सिमम बैलेंस रखने के लिए एक सीमा होती है जबकि दूसरी बैंक में कितने भी पैसे जमा किये जा सकते है, इसमें यूज़र्स को 5% ब्याज दर मिलती है जो कि दूसरे बैंक की तुलना में कई जाएदा है, ब्याज दर को ऐसे समझ सकते है कि आप अपने खाते में जितने पैसे जमा करते है उनपर आपको एक साल में कितना ब्याज मिलेगा।
5. Bills Payment & Mobile Recharge
इसमें Mobile recharge और बिल पेमेंट करने के लिये ओशन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी किसी भी सिम में रिचार्ज तो कर ही सकते है साथ मे इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट भी इसके द्वारा कर सकते है, और अपने बैंक अकाउंट से UPI id भी बना सकते है जिसका इस्तेमाल करके किसी को भी सेकंड में पैसे भेज सकते है और पैसे प्राप्त भी कर सकते है।
Conclusion –
Jio Payment Bank Account Kaise Khole, पेटम और एयरटेल ने अपने पेमेंट बैंक की सर्विस पहले से प्रदान की हुई है और अभी जिओ ने भी ये सर्विस स्टार्ट करदी है जिसके लिये किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, इसके लिए आपको न ही किसी अप्प को मोबाइल में डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी कम यूज़ होती है और कोई भी आसानी से अपने मोबाइल में ही अकाउंट ओपन कर सकता है।
- Promo Code / Coupon Code क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
- VI App क्या है इससे वोडाफोन और आईडिया में रिचार्ज कैसे करे
दोस्तो Jio Payment Bank Kya Hai In Hindi इसके बारे में सीख ही गये होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने फ्रेंड के साथ मे सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।