Jio Cloud App क्या है ? जिओ क्लाउड में डाटा का बैकअप कैसे ले

0
jio cloud app kya hai in hindi

जिओ यूज़र्स के लिए क्लाउड ऐप्प प्रदान करता है, यह एक Online Cloud Storage है, जिसमे सभी प्रकार के डाटा को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है, Jio Cloud App है और इसमे बैकअप कैसे ले इसके बारे में सीखेंगे, इसमे ऑटो बैकअप लेने के लिए विकल्प मिल जाता है, वैसे तो बहुत सारे लोकप्रिय क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन इस ऐप्प में भी बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है,

Jio के इस ऐप्प में आप जो भी डाटा स्टोर करते है उसे किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है, डेस्कटॉप में भी जिओ क्लाउड स्टोरेज का उपयोग कर सकते है, और इसमें फाइल्स को भी स्टोर कर सकते है, इस ऐप्प को ऑफलाइन भी उपयोग कर सकते है, यानी की आपके डिवाइस में नेट कनेक्ट नही है तो बिना नेट के के भी इस ऐप्प में स्टोर डाटा को देख सकते है।

Jio Cloud App क्या है ? जिओ क्लाउड में डाटा का बैकअप कैसे करे

Contents

जिओ क्लाउड ऐप्प एक ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है जहाँ पर फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो, कांटेक्ट और मैसेज को ऑनलाइन स्टोर कर सकते है, इसमे यूज़र्स 15GB तक की फ्री स्टोरेज मिल जाती है।

Jio Cloud App से Images, Videos, Documents, Songs आदि डाटा को Online Store करने से Mobile Storage का कम उपयोग होता है, क्योकि जिस भी डाटा को आप जिओ क्लाउड में स्टोर करते है तो इसके सर्वर पर स्टोर होता है और इससे मोबाइल स्टोरेज या Sd Card Storage में सेव नही होता है, बहुत सारे लोग अपने फोटो, वीडियो, फाइल्स आदि को ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज में सेव करते है क्योकि इसके बहुत सारे फायदे है।

Mobile से सारा डाटा डिलीट होने पर भी आपके ऑनलाइन स्टोर Data Files Delete नही होता है, और इसे आप सिर्फ डेस्कटॉप से नही बल्कि मोबाइल से भी एक्सेस कर सकते है, और ऑनलाइन डाटा को कही से भी किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते है।

Jio Cloud App Storage में आपको Auto Backup लेने की सुविधा मिल जाती है, यानि कि इसमे नयी फाइल्स का बैकअप ऑटोमेटिकली ले सकते है इसके लिए आपको बैकअप सेटिंग करनी होती है, जैसे कि आप जिस भी नए Image, Video और Audio को डाउनलोड करते है वो ऑटोमेटिकली Jio Cloud Storage में सेव हो जाता है।

jio cloud ki puri jankari hindi me

Jio Cloud App कैसे Use करे

  • अपने फोन में प्लेस्टोर से Jio Cloud App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
  • इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, और इसमे Sign In वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • यहाँ पर Enter Jio Number & Verified Email वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे आपको अपना Jio Number लिखना है, इसके बाद Send Otp पर क्लिक करे।
  • फिर आपके नंबर पर ओटीपी कोड आएगा, उस कोड को एंटर कर देना है, और Lets Go पर क्लिक करे।
  • इसमे आपको Photos, Videos, Document, Contact आदि का जिसका भी बैकअप लेना चाहते है उसे सिलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, Photos में High Quality और Original Quality वाले विकल्प मेसे किसी भी विकल्प को चुन सकते है, और Video, Document आदि पर क्लिक करके इनमे Backup को Enable कर सकते है, और Continue पर क्लिक करना है।
  • Auto Backup लेने के लिए Wi-Fi + Celluler और WiFi Only यह 2 ऑप्शन दिखेगें, अगर सिम कार्ड और वाईफाई के इंटरनेट डाटा से बैकअप लेना चाहते है तो पहले ऑप्शन को चुन सकते है और आप सिर्फ वाईफाई के इंटरनेट से ही Data Backup लेना चाहते है तो WiFi Only विकल्प को चुन सकते है, और Continue करदे।
  • इसके बाद यह ऐप्प परमिशन लेगा, Grant Permission पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
  • Jio Cloud App का होमपेज दिखने लगेगा, और कुछ ऑप्शन भी दिखेगें।

Jio Cloud App में Data Backup कैसे करे

  • जिओ क्लाउड ऐप्प में फाइल्स को अपलोड कर सकते है और Board में भी Save कर सकते है, यानी कि इसमे आप अलग अलग Boards बनाकर अपनी फाइल्स को सेव कर सकते है।
  • Jio Cloud App में + Icon पर क्लिक करना है, इसके बाद Gallery, Capture Photo, Capture Video, Device Storage, Scanned Document आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, अगर आप फोटो का बैकअप लेना चाहते है तो Gallery पर क्लिक करे और डॉक्यूमेंट के लिए स्कैन डॉक्यूमेंट को चुन सकते है, और Video, Songs आदि दूसरी फ़ाइल का बैकअप लेने के लिए Device Storage पर क्लिक करके उस फ़ाइल को सिलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद वो File Upload होना स्टार्ट हो जाएगी, और कुछ ही मिनट जिओ क्लाउड ऐप्प में दिखने लगेंगी।
  • इस ऐप्प में किसी Photo, Video Files पर क्लिक करने पर Copy, Delete, Move आदि ऑप्शन मिलते है, इन ऑप्शन से फ़ाइल को दूसरे फोल्डर में कॉपी और मूव कर सकते है, इसके साथ ही अगर जिओ क्लाउड में स्टोर किसी भी फ़ाइल को अपने मोबाइल स्टोरेज में लाना चाहते है तो उस फ़ाइल पर क्लिक करके डाउनलोड पर क्लिक कर सकते है, फिर वो Photo या Files फोन स्टोरेज में दिखने लगेगी।

Jio Cloud के फ़ीचर्स –

Auto Upload – जिओ क्लाउड ऐप्प में यूज़र्स को ऑटो अपलोड की सुविधा मिलती है, इसमे आप Photos, Videos, Audio, Document, Contacts को ऑटोमेटिकली अपलोड कर सकते है।
Secured Share – इसमें आपको Private Share वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिससे की आप Members को ऐड करने के बाद उनके साथ Image, Video आदि डाटा को साझा कर सकते है, यहाँ पर Share Link और Send Files Directly ऑप्शन भी मिल जाते है।
Advanced Search – जिओ क्लाउड में सर्च बार भी मिल जाता है, इससे आप Name, Date और Location से भी सर्च कर सकते है।
App Lock – इस Jio Cloud ऐप्प में लॉक लगाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, यानि की आपको किसी दूसरे ऐप्प लॉकर का उपयोग नही करना होता है, बल्कि इसी ऐप्प में मिलने वाले लॉक ऑप्शन से अपने डाटा को सिक्योर कर सकते है।
Document Scanner – इस ऐप्प में डॉक्यूमेंट स्कैनर भी मिल जाता है, जिससे कि अपनी किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते है।
Contacts Backup – इसमें आप कांटेक्ट का बैकअप ले सकते है, और आपको कांटेक्ट का बैकअप लेने के लिए दूसरी ऐप्प का उपयोग नही करना होता है।
Offline Mode – इस ऐप्प को ऑफलाइन भी उपयोग कर सकते है, यानी बिना नेट के भी फ़ाइल को देख सकते है और ऑडियो सुनने के लिए म्यूजिक प्लेयर भी इसमें मिल जाता है।

FAQs –

जिओ क्लाउड का मतलब क्या है ?

यह जिओ द्वारा ऑनलाइन डाटा को स्टोर करने के लिए प्रदान किया जाने वाला प्लेटफार्म है, जिसमे 5GB से 50GB तक की स्टोरेज लिमिट मिल जाती है।

जिओ क्लाउड की लिमिट कैसे बढाये ?

इस ऐप्प में आपको 5GB तक की फ्री स्टोरेज मिलती है और इस स्टोरेज को बढ़ाने के लिए Jio Cloud App में मिलने वाले Refer & Earn फीचर का उपयोग कर सकते है, इस ऐप्प को Refer करके Storage Limit को बढ़ा सकते है।

Jio Cloud App क्या है और इसमे डाटा बैकअप कैसे करे इस जानकारी को साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here