Jio Caller Tune कैसे लगाये और सेट करे ( Set Free JIOTUNE )

0
jio caller tune kaise lagaye in hindi

अगर आप जिओ यूजर है, Jio Caller Tune Kaise Lagaye या फ्री जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करे ये जानना चाहते है तो यहाँ में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु,

जिओ अपने उपयोगकर्ताओं को फ्री कॉलर ट्यून सर्विस की सुबिधा प्रदान करता है, आप अपने पसंद के किसी भी हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, गुजराती, तेलुगु, मराठी, भोजपुरी आदि किसी भी सांग को भी सेट कर सकते है,

Jio Caller Tune लगाने के लिए कोई पैसा नही देना होता, और फ्री में अपने नंबर पर अपने पसंद के किसी भी गाने को Caller Tune में सेट कर सकते है।

Jio Caller Tune कैसे लगाए ( फ्री जिओ कॉलर ट्यून सेट करने के 5 तरीके )

Contents

Free Jio Caller Tune Set करने के 5 तरीके बताये है, जिनमेसे किसी भी मेथड का उपयोग कर सकते है।

1. JioSaavn से Jio Caller Tune कैसे लगाए ( नया तरीका )

  • अपने फ़ोन में Play store से Jiosaavn App को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
tap on phone number option
  • इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद Open करेंगे तो यहां पर Phone Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
enter phone number and log in jiosaavn
  • इसके बाद What’s Your Number में अपना 10 अंक का Jio Number लिखे, और Log In पर क्लिक करे।
jio caller tune set karne ka tarika
  • फिर आपके नंबर पर एक Code आएगा, उस कोड को Enter Code वाले बॉक्स में लिखना है, और Log In पर क्लिक करदे। ( अगर आपके नंबर पर कोड नही आया है तो Resend वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कोड प्राप्त कर सकते है )
set language in jiosaavn app
  • अभी Display Language select करने में लिए कहा जायेगा, जिस भी भाषा में JioSaavn App को यूज़ करना चाहते है, उस भाषा को सिलेक्ट कर सकते है, यहां पर English या Hindi किसी भी भाषा को अपने अनुसार सिलेक्ट करे और Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा, की आप किस Language के Song को सुनना चाहते है, यहाँ पर Hindi, English, Punjabi और जिस भी भाषा के Song के आपको सुनने है उन language को सिलेक्ट करे, और Done करदे।
jio caller tune lagane ka tarika
  • अभी आपको New Releases, Trending Now, Bollywood, Top Album आदि अलग अलग कैटेगरी में Song दिखने लगेंगे।
  • इनमेसे भी किसी भी Song को Caller Tune के लिए चुन सकते है या आप अपने पसंद का गाने के कॉलर ट्यून को Search करना चाहते है तो Search पर क्लिक करे।
jio caller tune kaise lagaye
  • और सर्च में किसी भी गाने का नाम लिख सकते है, इसके बाद बाद आपका सर्च किया हुआ Song दिखने लगेगा, इस Song को Jio Caller Tune पर Set करने के लिए गाने के आगे थ्री डॉट पर क्लिक करे, और Jiotune & Ringtone पर क्लिक करदे।
jio sim me caller tune kaise lagaye
  • अभी गाने का Caller Tune दिखने लगेगा, और Play Icon पर क्लिक करके इसे सुन भी सकते है, इसके बाद इसे अपने Jio Number पर सेट करने के लिए Set Jiotune पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद कुछ ही सेकंड में जिओ की तरफ से कॉलर ट्यून वाला मैसेज प्राप्त हो जाएगा, और आपके नंबर पर Caller Tune Service शुरू हो जाएगी, और इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी Monthly या Yearly चार्ज भी नही देना होगा।

Important – Jiosaavn में सभी गानो को Jio Caller Tune पर Set नही कर सकते क्योकि इसमे बहुत से गाने ऐसे होते है जिनके लिए कॉलर ट्यून ही उपलब्ध नही होती है, तो आप जिओ में सिर्फ उन गानो की कॉलर ट्यून लगा सकते है जिनके लिए JioTune उपलब्ध है।

2. SMS भेजकर Jio Caller Tune कैसे लगाए

  1. अपने मोबाइल में Messages App को ओपन करे Start Chat पर क्लिक करे।
  2. To वाले ऑप्शन में 56789 नंबर को लिखे
  3. और Text में JT लिखे और Send पर क्लिक करदे। ( अपनी जिओ सिम से ही मैसेज को भेजना है )
  4. Song Search करने के लिए 3 कैटेगरी दिखेगी, Bollywood, Regional, International आदि,
  5. जिस भी कैटेगरी की Jio Caller Tune को set करना है उस कैटेगरी को चुने, कोई हिंदी गाने वाली कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आप 1 लिखकर Send कर सकते है।
  6. Song Of The Day, Popular Song वाले विकल्प दिखेगे,अपनी पसंद के Song को Search करना चाहते है तो यहा पर Text में आपको Song के 3 Word को लिखना है, और Send पर क्लिक करे।
  7. आपको यहाँ उन शब्दो से संबंधित 10 Song के नाम दिखने लगेंगे,
  8. जिनमेसे आप जिस भी Song को अपनी Jio Caller Tune बनाना चाहते है वो सांग जितने भी नंबर पर दिख रहा है, उस Number को लिखकर सेंड करदे।
  9. इसके बाद आपको बताया जाएगा, की आपने Caller Tune के लिए Song Select कर लिया है,
  10. इसे All Caller पर Set करने के लिए 1 लिखकर Send करे।

3. MyJio App से JIO में Caller Tune Set करने का नया तरीका

  • MyJio App को ओपन करने के बाद मेनू को स्क्रोल करने पर Music वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद JioTunes पर क्लिक करदे।
  • फिर यहाँ पर बहुत सारे Songs की Jio Caller Tune दिखने लगेंगे, यहा पर Trending jioTune मेसे जो भी गाना अच्छा लग रहा है उसपर क्लिक करे और फिर उस गाने के सारे जिओ ट्यून दिखने लगेंगे, जिसे कॉलर ट्यून पर लगाना चाहते है उसे सिलेक्ट करे और Set Jiotune वाले विकल्प पर क्लिक करदे।

4. Jio Phone में कॉलर ट्यून कैसे लगाए ( टोल फ्री नंबर से )

  1. अपने Jio Phone में Caller Tune लगाने के लिए अपने जियो फ़ोन से 56789 इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करे
  2. इसके बाद आपको यहां पर कॉलर ट्यून पर सेट करने के लिए गाने भी बताए जाते है, यहाँ पर Top और Trending Song सुन सकते है,
  3. और उन्हें अपने नंबर पर सेट कर सकते है।

यह IVR के द्वारा कॉलर ट्यून लगाने वाला तरीका सबसे सरल है क्योकि इसमे न ही आपको अपने डिवाइस में कोई भी ऐप्प इनस्टॉल करना होता है, और न ही मोबाइल से मैसेज करना होता है, बल्कि आप सिर्फ कॉल करके ही कुछ ही सेकंड में अपने नंबर पर अपने पसंद का Jio Caller Tune लगा सकते है।

5. दूसरे नंबर की JioTune Copy कैसे करे ?

  • सबसे पहले Phone Dialer में जाये और जिस भी पर्सन की Jiotune को Copy करना चाहते है, उसका नंबर Dialer में लिखकर कॉल करे।
  • कॉल लगने के बाद जब आपको Jio Caller Tune सुनाई देने लगे तब मोबाइल के Dialer में * इस सिंबल को दबाए।
  • इसके बाद आपके नंबर पर मैसेज आएगा, और वही कॉलर ट्यून का नाम दिखेगा, जो आपने कॉपी करना चाहते है और आपसे कंफर्म करने के लिए पूछा जाएगा, आपको Y टाइप करके Send कर देना है।

इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपके Number पर Jiotune Set हो जाएगा

दोस्तो Jio Caller Tune Kaise Lagaye इसके 5 तरिको के बारे में इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताई गई है, इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी अपने दोस्तो के साथ साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here