Jio 5G कैसे Activate करे ( जिओ सिम 5G Network में कैसे लाये )

0
jio 5g activate kaise kare in hindi

जिओ सिम अभी 5G Network भी सपोर्ट करने लगा है, पहले आप सिर्फ 4G Speed से ही इंटरनेट का उपयोग कर पाते थे, लेकिन स्पीड भी जाएदा नही मिलती थी लेकिन अभी आप 5G Speed से इंटरनेट चला सकते है, JIO 5G कैसे एक्टिवेट करे इसके बारे में सीखेंगे, जिओ सिम पहले 4g Mobile के लिए ही लांच हुआ था, और इसमे फ्री डाटा भी प्रदान किया गया था, और अभी जिओ ने अपनी नयी सर्विस को भी लांच कर दिया है, इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपका डिवाइस भी 5G होना चाहिए,

अगर आपका डिवाइस सिर्फ 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है तो आपको डिवाइस को बदलना होगा, जिओ सिम में आपको पोर्ट वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, और नई सिम को आर्डर भी कर सकते है, यह अपनी नयी सर्विसेज को लांच करता रहता है, इसमे यूज़र्स को कई सारे फीचर भी मिलते है, जिओ ने अपनी 5G सर्विस को बहुत सी सिटीज में लांच कर दिया है, अगर आप देखना चाहते है कि आपके सिटी में भी यह नेटवर्क उपलब्ध है तो इसका तरीका भी बताऊंगा।

इन्हे भी पढ़े

Jio 5G कैसे Activate करे ( जिओ सिम को एक्टिवेट कैसे करे )

Contents

Jio 5G को एक्टिवेट करने के मोबाइल सेटिंग में 5G Network को इनेबल करना होता है, अगर आपका डिवाइस इस नेटवर्क को सपोर्ट करता है तो आप जिओ 4G सिम के नेटवर्क ऑटोमेटिकली बढ़ जाते है, आपको अपनी सिम को अपग्रेड कराने की जरूरत नही होगी, सिर्फ आपको मोबाइल को अपग्रेड करना होगा।

अभी बहुत सारे नए मोबाइल 5G network को सपोर्ट करते है, जिओ की तरह ही Airtel 5G sim भी उपलब्ध है, अगर अपनी सिम को अपग्रेड करना चाहते है तो आपको उसे पोर्ट नही करना होगा और न ही आपको नया जिओ सिम खरीदना होगा, आपको सिर्फ Network Setting में बदलाव करना होगा।

My Jio App में यूज़र्स को Jio 5G का 61 रुपए वाला प्लान देखने को मिलता है, इसमे आपको 6 GB Unlimited Data मिलता है, अभी सिर्फ यही प्लान ऐप्प में देखने को मिलता है और कोई दूसरा प्लान इसमे उपलब्ध नही है, जब आप 6GB डाटा का पूरा उपयोग करलेंगे तो Net Speed भी कम हो जाएगी, इसके बाद आपको 64KBPS की Net Speed मिलेगी।

Jio 5G कैसे Activate करे

  • अपने मोबाइल Jio Sim का Data Enable करे, अगर आप WiFi से नेट यूज़ कर रहे है या अपनी किसी दूसरी सिम से इंटरनेट यूज़ कर रहे है तो आपको WiFi को ऑफ करने के बाद मोबाइल डाटा में जिओ सिम को सेलेक्ट करना होगा।
jio 5g activate kaise kare
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल में My jio App को ओपन करना है और फिर यहा पर Mobile पर क्लिक करे।
jio 5g activate
  • Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको आपका रिचार्ज प्लान और बैलैंस दिखने लगेगा, इसके नीचे Jio True नाम से ऑप्शन दिखेगा, यहाँ पर कुछ ऑप्शन दिखेगें जिनमेसे आपको पहले नंबर पर Check 5G वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको Welcome Offer, Handset Software Version आदि के बारे में बताया जाएगा, यानि कि यहाँ पर आप आप देख सकते है कि आपका Mobile 5G network सपोर्ट करता है या नही करता है और यहां पर आपके मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपग्रेड है या नही इसे भी सेलेक्ट कर सकते है।
  • अगर आपका डिवाइस 5G Network को Support करता है और अभी भी आपके सिम में 4G signal आ रहे है तो आपको मोबाइल की सेटिंग में जाना है।
tap on mobile network option
  • अपनी Phone की Setting में जाने के बाद Mobile Network पर क्लिक करना है।
select sim card
  • Mobile Network पर क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर Sim 1 और Sim 2 वाले ऑप्शन दिखेगें, जिनमेसे जो भी आपकी Jio Sim है उसपर क्लिक कर देना है।
jio 5g network kaise laye
  • फिर यहाँ पर आपको Jio Sim Number, WiFi Calling आदि ऑप्शन मेसे preferred Network Type पर क्लिक कर देना है, यहाँ पर 4G / 3G / 2G ( Auto) सेलेक्ट होगा, जिसमे आपको 5G / 4G / 3G / 2G ( Auto ) सेलेक्ट कर देना है।
  • इस नेटवर्क को सेलेक्ट करने के बाद आपके डिवाइस में यह सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी, और आपको यही नेटवर्क भी दिखने लगेंगे।

Mobile 5G Sim Support करता है नही कैसे चेक करे

वैसे Mobile की Specifications check करके आप Network को देख सकते है कि कोई फोन 5G सपोर्ट करता है या नही, लेकिन अगर आप My Jio App में देखना चाहते है तो इसमे भी आपको सभी फोन के Network Check करने का ऑप्शन मिल जाता है, इसमे आप किसी भी Mobile का Model select कर सकते है।

tap on 5g device check option
  • My Jio App को ओपन करने के बाद Mobile पर क्लिक करना होगा, यहाँ पर आपको 5G Device check वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • Select Brand में जिस भी कंपनी का आपका मोबाइल है जैसे Vivo, Apple, Oppo, Realme, Samsung आदि उसे सेलेक्ट कर सकते है।
  • Select Model – इसमे आपको अपने मोबाइल का मोडल सेलेक्ट करना होगा।

Note – अगर आप अपने किसी डिवाइस का Model पता करना चाहते है तो आपको Phone Setting में जाने के बाद About पर क्लिक करना होगा, अगर आपको About वाला ऑप्शन नही Show कर रहा तो Search Box में इसे लिखकर सर्च भी कर सकते है, और यहाँ पर आपको Device Name में अपने phone model दिखने लगेगा।

  • Brand और Model को सेलेक्ट करने के बाद आपको Check Compatibility पर क्लिक कर देना है।
  • फिर यहाँ पर आपको दिख जाएगा कि आपका Device 5G Ready है या नही।

अगर आप इस नेटवर्क के बारे के सब कुछ जानना चाहते है तो Know More About True 5G पर क्लिक करके जान सकते है, इसमे आपको Coverage Check करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि आप अगर जानना चाहते है कि आपकी सिटी या एरिया में 5G Network की Availability है या नही तो इसे भी चेक कर सकते है।

FAQs –

1. JIO 4G को 5G में कैसे बदले ?

Jio 5G Network के लिए आपको अपनी सिम को पोर्ट नही करनी है, सिर्फ फोन सेटिंग में Preferred Network Type में 5G नेटवर्क को सेलेक्ट होगा।

2. जिओ 5G नेटवर्क कितनी सिटी में उपलब्ध है ?

यह जिओ नेटवर्क अभी 257 सिटीज और 30 स्टेट में उपलब्ध है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Jio 5G कैसे Activate करे इसका तरीका सीख गए होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर साझा करे और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here