Instagram में Swipe Reply कैसे करते है ( 2 तरीके )

0
instagram message ka swipe reply kaise kare

इंस्टाग्राम में चैट वाले बहुत सारे फ़ीचर्स को जोड़ा गया है, इनमेसे ही एक फीचर के बारे में बताने वाला हु, Instagram Swipe Reply कैसे करे इसके बारे में बताऊंगा, मैसेज प्राप्त होने के बाद उसका रिप्लाई सभी करते है, लेकिन आपको अगर कोई एक साथ बहुत सारे Messages भेजता है जिसमे बहुत सारे सवाल होते है, और आप ऐसे ही रिप्लाई कर देते है तो उसे आपने कौनसे सवाल का क्या जवाब दिया है नही पता चलता है,

इसलिये जायदातर सोशल मैसेजिंग ऐप्प में Particular Message का Reply करने वाला फीचर मिलता है, इससे जब आप किसी को रिप्लाई करते है तो उस पर्सन का Message भी रिप्लाई के साथ मे दिखाई देता है, और इसी तरह ही Instagram Swipe Reply फीचर भी काम करता है, इसमे आप किसी के Question के साथ ही उसका Answer भी लिख सकते है, इससे चैट भी बेहतर तरीके से होती है।

Instagram पर Swipe Reply कैसे करे 2023

Contents

इंस्टाग्राम पर जिसके मैसेज का स्वाइप रिप्लाई करना चाहते है उसकी चैट को ओपन करने के बाद मैसेज को राइट साइड में स्वाइप करे फिर वो टेक्स्ट चैट के साथ दिखने लगेगा और अपना रिप्लाई लिखकर सेंड कर सकते है।

Instagram Swipe Reply फीचर के द्वारा आप उन मैसेज का रिप्लाई कर सकते है जो आपको महत्वपूर्ण लगते है, बहुत से लोग चैट करते समय कुछ भी Message कर देते है और यह जाएदा जरूरी नही रहते है, इसलिये आप किसी Specific Message का Reply करने के लिए इस फीचर का उपयोग कर सकते है, इस फीचर के द्वारा चैटिंग भी जल्दी कर सकते है, जिस तरह से WhatsApp Messenger में इस फीचर का यूज़ करते है उसी तरह ही इंस्टाग्राम में भी कर सकते है।

अगर Instagram Swipe Reply वाला फीचर ऐप्प में नही दिखा रहा है, तो इस ऑप्शन को इनेबल करने का तरीका भी जानेंगे।

Instagram Message का Swipe Reply कैसे करे

  • इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करने के बाद राइट साइड में Message Icon पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको अपनी चैट दिख जाएगी, अपने उस Friend की Chat को ओपन करे, जिसके मैसेज का Swipe Reply करना चाहते है।
instagram message ka swipe reply karne ka tarika
  • फिर आप जिस भी मैसेज का स्वाइप रिप्लाई करना चाहते है, उसे क्लिक करके राइट की तरफ करे।
instagram par swipe reply kaise kare
  • और फिर टेक्स्ट लिखने के बाद Send आइकॉन पर क्लिक करदे।
  • Instagram पर स्वाइप रिप्लाई करने का दूसरा तरीका भी बहुत सरल है, इसके लिए आपको Chat को ओपन करना है, और जिस भी Specific Message का Swipe Reply करना चाहते है, उस मैसेज पर long Press करना है।
tap on reply option
  • इसके बाद आपको Emoji, Reply, Forward, Copy आदि ऑप्शन दिखने लगेंगे, इमोजी के द्वारा कोई भी इमोजी को ऐड कर सकते है, लेकिन इन ऑप्शन मेसे Reply वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आप अपना रिप्लाई लिख सकते है, और Send पर क्लिक करदे।

Instagram पर Swipe Reply Option कैसे लाये 2 तरीके

आपके इंस्टाग्राम चैट में Swipe Reply वाला ऑप्शन नही दिखा रहा है, तो इसका कारण मैसेंजर का अपडेट न होना भी हो सकता है, क्योकि सारे नए फीचर अपडेट वर्शन में ही मिलते है, इसलिए आपने इंस्टाग्राम ऐप्प को अपडेट नही किया है तो आपको इसे अपडेट करना होगा।

1. Instagram Messenger को Update करे

  • मोबाइल में Google Play Store को Open करे।
  • Serach bar पर क्लिक करने के बाद सर्च में Instagram लिखकर सर्च करे।
  • इसके बाद इंस्टाग्राम अप्प दिखने लगेगा, इसके आगे Update वाले ऑप्शन क्लिक करदे।

2. Instagram Vanish Mode Off करे

इंस्टाग्राम पर Vanish Mode को On करने से बाद आपके द्वारा भेजे Messages, Image, Video आदि कुछ समय के बाद ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाते है, और जब आप चैट में Vanish Mode को Enable करते है तो इससे आपको Swipe Reply वाला ऑप्शन नही दिखाई देता है, इसलिये इस मोड को ऑफ कर सकते है।

  1. अपनी Instagram Chat में जाने के बाद आपको यहाँ पर Swipe Up to Turn off Vanish Mode लिखा दिखेगा।
  2. आपको स्क्रीन पर कही पर क्लिक करके Swipe Up करना है।
  3. इससे Vanish Mode Off हो जाएगा, और आपको Swipe Reply वाला ऑप्शन दिखने लगेगा।

Instagram पर Message फीचर को अपडेट करना सीखें

इंस्टाग्राम अकाउंट में मैसेज फीचर अपडेट नही है तो आपको इमोजी, रिप्लाई, थीम आदि बहुत सारे ऑप्शन नही मिलते है, इसलिए इन मैसेजिंग फीचर को प्राप्त करने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज फीचर को अपडेट करना होता है, और इस फीचर को एक्टिवेट करने के बारे में मैंने पोस्ट पहले से की है, इस पोस्ट को यहाँ से पढ़ सकते है।

जब आप मैसेजिंग फीचर को अपडेट करलेंगे, तो आपको चैट थीम बदलने वाले ऑप्शन भी मिलेंगे, और Call Notification Mute करने और Vanish Mode को Enable करने वाला ऑप्शन भी दिख जाएगा, और Swipe Reply कर पाएंगे।

FAQs –

1.Instagram पर Messenger फीचर क्या है ?

पहले इंस्टाग्राम पर चैट वाला अलग आइकॉन दिखता था, लेकिन अभी मैसेंजर आइकॉन दिखता है, यानि जिन फीचर को आप मैसेंजर में उपयोग कर सकते थे, जैसे Theme, Emoji, Colors आदि को अभी इंस्टाग्राम ऐप्प में भी उपयोग किया जा सकता है, अगर आपने अपने फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है, तो आप इस मैसेंजर से फेसबुक फ्रेंड्स के साथ भी चैट कर सकते है।

2.इंस्टाग्राम पर Swipe Reply कैसे हटाये ?

अगर स्वाइप रिप्लाई वाले फीचर का यूज़ नही करना चाहते है, या इस फीचर को डिसेबल करना चाहते है तो इंस्टाग्राम में Swipe Reply को हटाने के लिए कोई ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन आप अगर Vanish Mode को ऑन करके चैट करते है, तो यह फीचर डिसेबल हो जाता है, इसलिए आप अपनी चैट में Vanish Mode को Activate कर सकते है,

इस मोड को एक्टिवेट करने से आपकी सारी चैट कुछ समय बाद Automatically Disappear हो जाएगी, इससे उस चैट के सारे मैसेज डिलीट हो जाते है, इसलिए आप अपनी चैट को डिलीट नही करना चाहते है, यानी एक बार मैसेज सीन करने के बाद वो Message Disappear न हो तो आपको Vanish Mode को एक्टिवेट नही करना चाहिए।

दोस्तो Instagram में Swipe Reply कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही तो रही तो इसे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here